Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

3 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

इस बार लोग तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते : विधायक

चंपारण : ढाका विधानसभा के घोड़ासहन स्थित एसबीएन पैलेस में आज राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कमिटी का विस्तार ढाका विधायक फैसल रहमान की मौजूदगी में हुई। इस दौरान नव पदस्थापित सदस्यों को प्रमाण पत्र तथा माला पहना कर विधायक ने स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कहा कि हमने इलाके का विकास पूरी ईमानदारी के साथ किया है। साथ ही हिंदू एवं मुस्लिम भाईचारे को भी बढ़ावा दिया। मैने कभी समाज को बांटने की राजनीति नहीं की।

बिहार की जनता दृढ़ संकल्पित है और इस बार लोग प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। कार्यक्रम का संचालन गोपाल प्रसाद यादव ने किया जबकि अध्यक्षता राम अयोध्या प्रसाद ने की।

मौके पर घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष महंत गोपाल दास, देवेंद्र पटेल, भैरव प्रसाद यादव, नामचीन यादव, बृजमोहन सेन राम विनय यादव, हीरालाल प्रसाद यादव, कैप्टन अजय कुमार, किरण जयसवाल अमित कुमार यादव राम सागर यादव, यादव संतोष, गजेंद्र यादव, अरुण, रत्नेश तिवारी, श्यामानंद प्रसाद कुशवाहा मुन्ना सिंह, विनोद दास विद्याराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजन दत्त द्विवेदी

सुगम व अच्छी सड़क से चतुर्दिक विकास की रफ्तार होगी और तेज़ : गरिमादेवी

  • गुरुवार को ₹81.36 लाख से अधिक राशि से डबल लेन पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद की सड़कों के नवनिर्माण के प्रस्ताव को नगर परिषद की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने दी। उन्होंने गुरुवार को ₹81.36 लाख से अधिक राशि से डबल लेन पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास नगर पार्षद कैसर जहाँ के साथ संयुक्त रूप से किया।

योजना के नोटिस बोर्ड का अनावरण करने के बाद गरिमादेवी सिकारिया ने उपर्युक्त बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि इनसे सम्बंधित योजनाओं के तहत नौतन, बैरिया प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य पहली प्राथमिकता होगी। इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड संख्या 15 अंतर्गत इंदिरा चौक से संतघाट रोड के नवनिर्माण वाली 81 लाख 36 हजार 312 रुपये की योजना का कार्यारम्भ किया। नप सभापति ने कहा कि क्षेत्र संख्या-15 की नगर पार्षद कैसर जहाँ व उनके पति तंजीर आलम अर्से से इस कार्य के लिये लगातार प्रयत्नशील रहे हैं। इसके साथ ही नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि जिला मुख्यालय व नगर परिषद क्षेत्र को विभिन्न प्रखण्डों से जोड़ने वाली लिंक सड़कों का जीर्णोद्धार पहली प्राथमिकता होगी, क्योंकि सुगम व अच्छी सड़क से चतुर्दिक विकास की रफ्तार होगी तेज़।

ग्रामीण क्षेत्र का चतुर्दिक विकास तेजी से होना शुरू हो जायेगा। वार्ड पार्षद कैसर जहाँ ने कहा कि चौड़ी पीसीसी सड़क के साथ ही इंदिरा चौक से संतघाट जाने वाली सड़क में संत घाट चौक से समसुद्दीन मियां के घर तक चौड़ी सड़क, सड़क के दोनों तरफ पेबर ब्लॉक एवं जल निकासी के लिये नाले का निर्माण भी कराये जाने की शुरुआत के लिये सभापति गरिमादेवी सिकारिया, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय सहित समस्त नगर परिषद बोर्ड की शुक्रगुजार हूं।

नप के ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीसीसी सड़क निर्माण की इसके सहित सभी योजनाओं को स्वीकृति व कार्य आवंटित करने का कार्य ई. टेंडरिंग के विहित प्रावधानों के तहत किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि तनजीर आलम उर्फ भट्टू, पूर्व पार्षद अभिषेक पांडेय, संवेदक प्रशांत कुमार, नॉलेज खान, सोहराब आलम, रिजवान शाहिद, मोहम्मद कैफ, अकबर जमा मुख्य रूप से शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में एक की मौत, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

  • विरोध में आक्रोशित लोगों ने की आगजनी

चंपारण : कोटवा, थाना क्षेत्र के मच्छरगवां पंचायत स्थित फतुहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षो के बीच हिंसक संघर्ष हुई। इस घटना में एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घटना का कारण दो पट्टीदारों के बीच हिस्सेदारी को लेकर पहले से चल आ रहा विवाद बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह उक्त जमीन को लेकर दोनों पक्षों के शम्भू राय और रामदेव राय के बीच नोक झोंक शुरू हुई। देखते ही देखते लाठी डंडे बरसने लगे और इसी बीच सर में चोट लगने से पचास वर्षीय शम्भू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही इस खुनी संघर्ष में रामचंद्र यादव, दरोगा यादव, नारायण यादव सहित आधादर्जन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने आगजनी भी की। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया है। मामले में मुख्य आरोपी रामदेव यादव, लालू यादव समेत 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल है। सभी आरोपी घर को छोड़ फरार हैं।

दीपक पांडेय

केंद्रीय विश्वविद्यालय को अब तक कुल 130 एकड़ भूमि प्राप्त हो गई, एक भव्य विश्विद्यालय के निर्माण का सपना होगा पूरा : राधामोहन सिंह

चंपारण : आज मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्विविद्यालय, मोतिहारी के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को अब तक कुल 130 एकड़ भूमि प्राप्त हो गई है। जिससे एक भव्य विश्विद्यालय के निर्माण का सपना अब पूरा हो सकेगा।
बताया कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण 300 एकड़ भूमि में होना है।

प्रथम चरण में 28 एकड़ जमीन केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। 102 एकड़ जमीन जिसका मुआवजा बेतिया राज और प्राइवेट लोगों के बीच विवाद के कारण वर्षों से लंबित था। उस जमीन की राशि सरकार ने कोषागार में जमा कर दिया है और आज से 102 एकड़ जमीन की दाखिल खारिज की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सांसद श्री सिंह ने विश्विद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने दीवार एवं कैम्पस में जाने के मार्ग के लिए सांसद निधि से 50 लाख की इनरेस्ट की राशि इस काम के लिए निर्गत की है। कैंपस में सोलर लाइट लगवाने की व्यवस्था भी की है। मौके पर विश्विविद्यालय के कुलपति, ओएसडी, निदेशक, अंचलाधिकारी एवं भाजपा महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थिय थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

बेरोजगारी और गरीबी दूर करेगी यूडीए की सरकार : माला ठाकुर

चंपारण : जनता दल राष्ट्रवादी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष माला ठाकुर ने आज अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अहिरौलिया पंचायत में जनसंवाद अभियान चलाया। लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों सरकार की विकास विरोधी कार्य नीति नें देश एवं खासकर बिहार राज्य के किसानों एवं जवानों को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां ये दोनों बेबस हो गए हैं।

किसान और जवान से ही देश और समाज उन्नति के शिखर तक जा सकता है। लेकिन, किसान को उनके उत्पादन का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, वहीं जवान बेरोजगारी की आग में झूलस कर अन्य प्रदेशों में पलायन को विवश हैं। वैश्विक बीमारी के बीच सूबे में गरीबी और बेरोजगारी का जो खाका है वह सबों के सामने आ गया है। अब विकसीत बिहार बनाने के लिए जनता की नजर अब तीसरे फ्रंट पर टिकी है। बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के लिए रोजगार की जरूरत है, जो हमारी यूडीए सरकार देगी। मौके पर पाॅम हाॅस्पीटल के संचालक डा. पुष्कर कुमार सिंह, अशोक सिंह, प्रेमरंजन उर्फ गब्बर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

राजन दत्त द्विवेदी

भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर वाल्मीकिनगर में 77 वीं नारायणी गंडक की हुई महाआरती

चंपारण : बगहा, भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर के बेलवा घाट परिसर में आज भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर 77 वीं नारायणी गंड की महाआरती की गई। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के निदेशक डीआनंद एवं समाजसेवी संगीत आनंद, थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद, चंपापुर गनौली के पंचायत प्रतिनिधि चंदन सिंह , थरुहट के कैमरामैन शुभम नीरज, अभिषेक पांडे, निरंजन सिंह एवं नायिका कुमारी संगीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया। अभिनेता श्री आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन तथा प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के निमित्त यह आयोजन किया जाता है। समाजसेवी श्री संगीत ने कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति नदियों के किनारे ही विकसित हुई है। नदियां जीवनदायिनी है।

होम लाल प्रसाद ने कहा कि 6 नवंबर 2014 से हर महीने की पूर्णिमा तिथि को इस महाआरती कार्यक्रम का आयोजन जारी है। जिसके माध्यम से नवोदित कलाकारों को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। कोरोना काल के चलते मंचीय कार्यक्रम स्थगित है। बगैर साज बाज के भी गायिका चांदनी कुमारी, भाग्यश्री कुमारी और कुमारी संगीता ने समवेत स्वर में देवी पचरा प्रस्तुत करके अपनी आस्था को व्यक्त किया। श्री डी. आनंद ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी निर्देशों का पालन करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। वाल्मीकिनगर के माननीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा स्वरांजलि सेवा संस्थान को सहयोग प्रदान करने एवं नवोदित कलाकारों को समय-समय पर सम्मानित करने हेतु स्थानीय विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में हम सभी भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। भीड़ भाड़ में जाने से बचें। ज्यादा जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उपस्थित सभी कलाकारों ने मास्क लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। सादे समारोह में नारायणी गंडकी महा आरती की गई।राजेश यादव एवं यादव जी डेयरी उद्योग के सौजन्य से महाप्रसाद का इंतजाम किया गया। पंडित अनिरुद्ध दूबे ने कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर कन्हैया पांडे, भोला कुमार, स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजली आनंद ,भोला कुमार ,अनमोल कुमार, आस्था कुमारी , के साथ-साथ वर्चुअल माध्यम से कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश गुरु वशिष्ट जी महाराज, अश्वमेध पीठाधीश्वर उपेंद्र पाराशर जी मौजूद रहे। 51 कुंडिय महा आरती दीपों से कोविड-19 के खात्मे की कामना की गई । प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

पीपरा विधान सभा सीट को लेकर जदयू व भाजपा की राजनीति गरमाई

  • पूर्व मंत्री अवधेश ने कहा यहां जदयू का ही है हक, सीएम करेंगे फैसला

चंपारण : पूर्वी चंपारण के पीपरा विधानसभा सीट को लेकर राजनीति यहा गरमा गई है। जहां इस सीट के लिए भाजपा ने पहले से ही अपने सिटिंग उम्मीदवार को फिर मैदान में उतारने की घोषणा कर चुकी है, वहीं इस सीट से पूर्व में सीट जीत कर मंत्री तक का सफर तय कर चुके अवधेश कुमार कुशवाहा इस सीट पर जद यू सीट का हक बताते हुए ताल ठोकते आज नजर आए।

उन्होंने चकिया के एक होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए के सीट शेयरिंग पर राष्ट्रीय स्तर के नेता मिलकर तय करेंगें, जो सभी को मान्य होगा। फिर भी पीपरा विधान सभा पर जदयू का हक मजबूती से बनता है। यह जदयू कार्यकर्ताओं की मांग भी है। कार्यकर्ताओं की मांग को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दी जाएगी। बैठक में पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने आगामी सात सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल सम्मेलन की तैयारी पर दिशा-निर्देश दिया।

कहा कि एनडीए के सभी घटक दल के नेताओ को सीट के बारे में सोच समझकर बयान देने पर विचार करना चाहिए। कहा कि विधान सभा के हर पंचायत के सभी बूथों पर सभी प्रकोष्ट के अध्यक्ष, सचिव, बूथ अध्यक्ष व सचिव को मिलाकर 52 सदस्यीय कमिटी गठित कर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने पंचायत स्तर के सभी प्रकोष्ट के अध्यक्ष, सचिव, बुथ अध्य्क्ष व सचिव को नीतीश कुमार के कार्यकाल की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा, महिला प्रकोष्ट की प्रखंड अध्यक्ष निर्मला देवी ने संयुक्त रूप से कई महिलाओं को महिला प्रकोष्ट के पंचायत अध्यक्ष का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन कुशवाहा ने की जबकि संचालन लवकिशोर निषाद ने किया। कार्यक्रम के अंत मे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में राज्य परिषद सदस्य कृष्णार्जुन कुशवाहा,नगर निकाय प्रकोष्ट के महासचिव प्रभु नारायण सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ पासवान, नगर अध्यक्ष संजय मोदी, लखन पटेल, सुनील यादव, सत्यनरायण प्रसाद, बिंदेश्वरी यादव सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर रवि नारायण बिंदिया, टुन्ना पाठक, मुन्ना शर्मा, रामबाबू साह, नीतीश कुमार गिरी सहित सभी प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव व कार्यकर्ता शामिल थे।

राजन दत्त द्विवेदी

स्वच्छता अभियान को दृष्टि देने वाले खुद बने दृष्टि विहीन, प्रखंड व अंचल कार्यालय के समीप लगा गंदगी का अंबार

चंपारण : संग्रामपुर, साफ-सफाई पर लाखों लाख खर्च करके लोगों के बीच जागरूकता का पाठ पढाने वाले अपने अगल बगल स्वच्छता का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। जिससे फनके अगल बगल ही गंदगी की अंबार दिख रही है पर शायद यह उन्हें नजर ही नहीं आ रहा हैं। जिसका उदाहरण प्रखण्ड कार्यलय सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के अगल बगल देखा जा सकता हैं।

जहां प्रत्येक दिन वरीय व कनीय पदाधिकारियो का प्रत्येक दिन आना जाना हैं। एक तरफ यहीं पदाधिकारी और कर्मचारी गावों में जा जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हैं और इन्ही लोगो के कार्यालय के अासपास गंदगी की अम्बार पड़ी है। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ सुरेश पासवान ने बताया कि कार्यालय के अगल बगल की गंदगी को साफ करवाने का कार्य एक दो दिन में हो जाएगा।

प्रधान सचिव ने किया बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण

चंपारण : बेतिया, बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के आगमन को लेकर आज सारी व्यवस्था धरातल पर नजर आई। समूचे कालेज से लेकर सदर अस्पताल के सभी वार्ड को साफ-सफाई कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया। वहीं प्रधान सचिव ने आइसोलेशन वार्ड का गहन निरीक्षण किया तथा कालेज के प्राचार्य विनोद प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी सहित सभी चिकित्सक उपस्थित रहे।

इस दौरान प्राचार्य एवं अधीक्षक को आइसोलेशन वार्ड के कमी को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। आउटसोर्सिंग के कार्यरत दर्जनों कर्मियों ने कालेज प्रशासन से मानदेय भुगतान करने की लिखित शिकायत की। कर्मचारियों की लिखित शिकायत पर प्रधान सचिव भड़क उठे तथा कालेज प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मियों को विभागीय स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाएं एवं मानदेय की राशि अगले माह से भुगतान करें अन्यथा एजेंसी का इकरारनामा रद्द कर, दूसरे एजेंसी को दे दी जाएगी।

श्री प्रत्यय ने मरीजो से पूछा आप कितने दिनों से यहां भर्ती हैं, क्या-क्या सुविधाएं अस्पताल प्रबंधन दे रही है तो इसपर कोरोना पाॅजेटिव व्यक्ति ने बताया कि मैं यहां 07 दिनों से भर्ती हूं, अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं ठीक है। समय-समय पर खाना-पानी, दवाई मिलता है। साफ-सफाई भी दिनभर में दो-तीन बार होता है। मुझे यहां किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। डाॅक्टर और नर्स लोग बराबर चेक करने के लिए आते हैं। प्रधान सचिव ने आईसोलशन केन्द्र में भर्ती अन्य मरीजों से बारी-बारी से अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधान सचिव ने जीएमसीएच के सभी फ्लोर पर संचालित विभिन्न सेक्सन का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी, पीपीई किट्स चेंजिग रूम, आॅक्सीजन लाईनिंग, आईसीयू, रिसेप्शन काउंटर आदि में जाकर संबंधित डाॅक्टरों एवं कर्मियों से जानकारी प्राप्त किया।

मेडिकल बाॅयो वेस्ट तथा साॅलिड वेस्ट को प्राॅपर तरीके से डिस्पोजल कराने का निदेश दिया। कोरोना पाॅजेटिव मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संदर्भ में पूछताछ की। निरीक्षण के क्रम में कहा कि आईसोलेशन केन्द्र में मरीजों को दी जा रही सभी सुविधाएं संतोषजनक है। इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि कोराना पाॅजेटिव मरीजों की देखरेख में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहें। उन्हें सरकार की उपलब्ध करायी जा रही सभी सुविधाएं ससमय मुहैया करायी जाय। उपस्थित सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि 50 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति जो भी कोरोना पाॅजिटिव हैं उनका विशेष तौर पर ख्याल रखा जाय। उनका नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच होना चाहिए। 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज तथा गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार बेहतर तरीके से चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराएं। प्रधान सचिव ने जिला वासियों से अनुरोध किया कि कोविड-19 महामारी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए सावधान रहते हुए 02 गज की दूरी का पालन कर मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है।

उन्होंने कहा कि जबतक कोविड-19 से बचाव को वैक्सीन नहीं आ जाता है, तबतक हमसभी के लिए एक गंभीर चुनौती है। कोरोना से डरना नहीं है, इसका डटकर मुकाबला करना है। सरकार के निदेश के आलोक में नियमित जिला प्रशासन कार्रवाई कर उसकी समीक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्यस्तर पर कोविड-19 की रोकथाम को सभी तैयारियां कर ली गयी है। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में डेथ रेट कम है। रिकवरी रेट काफी अच्छा है, लगातार कोशिश की जा रही है कि कोरोना पाॅजेटिव व्यक्तियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को संजीवन एप लाॅंच किया गया है। यह एप अत्यंत ही उपयोगी है।

उन्होंने रास्ते में भी विभिन्न जगहों पर इसका फ्लेक्स देखा है। कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता हैं। कोविड-19 से संबंधित सभी तरह की जानकारियां इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने डाॅक्टर्स की कमी बताया है। डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति को तत्परतापूर्वक कार्य जारी है तथा शीघ्र ही डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी। सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष मंत्रालय होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना पाॅजेटिव मरीजों को विशेष प्रकार का काढ़ा तैयार किया है। इस काढ़ा को होम आईसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रशासन।

मौके पर निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति प्रदीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरूण कुमार सिन्हा सहित अस्पताल प्रबंधन के पदाधिकारी, चिकित्सक उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

पँचायत के विकास कार्य मे बाधक बनने के आरोप में नए वार्ड सचिव का चुनाव संपन्न

  • रामनगर बनकट पंचायत के वार्ड संख्या 8 का मामला

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखंड के रामनगर बनकट पंचायत स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को (सामाजिक दूरी) सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए वार्ड नंबर 8 में नए वार्ड सचिव का चुनाव संपन्न हुआ। इसके लिए वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य आयशा खातून ने की। इस चयन सभा मे विकास कार्य मे बाधक बने वार्ड सचिव आलोक कुमार को हटाकर सर्वसम्मति से हटा दिया गया। उसके बाद वार्ड सचिव के पद पर प्रेमचंद्र कुमार ठाकुर का चयन किया गया।

इस संदर्भ में वार्ड सदस्य आयशा खातून ने बताया कि पूर्व वार्ड सचिव आलोक कुमार वार्ड के विकास कार्य मे बाधा उत्पन्न करते रहे, आये दिन हमेशा झगड़ा झंझट पर उतारू रहे। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया को पूर्व में सूचना दी जा चुकी है। इस बैठक का संचालन, पर्यवेक्षण पंचायत सचिव तथा पंचायती राज पदाधिकारी मझौलिया के प्रतिनिधि के समक्ष किया गया। इसके पूर्व बिहार सरकार के नियमावली के आलोक में विभागीय पत्रांक उप/मु. म. नि. योजना 19-4-2016 प.रा. 27-3-2018 के अनुसार वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन जो 2 वर्ष के लिए किया गया। जिसका अवधि 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। जिसकी सूचना वार्ड के सभी जनता एवं सदस्य को वार्ड सभा के माध्यम से विगत 23 अगस्त 2020 को दिया जा चुका है। उसी आलोक में भवन में सोसल डिस्टेंस का पालन कर बैठक कर बुधवार को नए वार्ड सचिव पद पर प्रेमचंद कुमार ठाकुर का चयन किया गया।

पंचायत की वार्ड सदस्य आयशा खातून ने इस चयन की लिखित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा को देने की बात कही है। नव चयनित वार्ड सचिव प्रेमचंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड नंबर 8 का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन अपने वार्ड में करेंगे । विकास से वंचित जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। इस अवसर पर सदस्य अयूब अंसारी, गुली मियां, पंच छठिया देवी, ग्रामीण जनता मुकेश कुमार, असर्फी ठाकुर, अनुज ठाकुर, अंकित कुमार गिरी, मनोज गिरि उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा