इनरव्हील क्लब ने डांडिया रास का किया आयोजन
सारण : छपरा इनरव्हील सारण के सदस्यो ने नवरात्र के अवसर पर स्थानीय होटल ब्लू स्टार में डांडिया रास का आयोजन किया। सबसे पहले अतिथी के रूप मे आये हुए रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष रो.राकेश कुमार और रो.राजेश कुमार ने कल्ब की अध्यक्ष अनु जायसवाल और सचिव अनीता राज के साथ दीप प्रज्वलित किया।
क्लब के अध्यक्ष और सचिव, उपाध्यक्ष रूपा गुप्ता, कामिनी जायसवाल रीना गुप्ता, राजनी गुप्ता एवं सभी सद्स्य ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना और आरती की। सभी सदस्यो ने डांडिया रास गरबा का आनन्द माता के भजन पर खूब डांडिया और गरबा नाच कर किया। इनलोगों डांडिया गरबा करने सभी ने एक दूसरे के साथ दिया।
बच्चे और बच्चियों ने भी खूब डांडिया पर नृत्य किया। ऐसा लग रहा था की गुजरात के गरबा जैसा महौल छपरा में आ गया हैं। इस डांडिया कार्यक्रम में गुड्डी जायसवाल, अंजू फैशन, मंजु गुप्ता, अंकिता जायसवाल, ममता अग्रवाल, आदीती, विजेता, किरण, अनुष्का के साथ सभी सदस्यो ने इस कार्यक्रम में काफी सहयोग किया और इस डांडिया रास गरबा को सफल बनाया।
नगर निगम को काशी बाजार नाले की समस्या का निराकरण का आदेश
सारण : छपरा लोकशिकायत निवारण के अपर समाहर्ता के यहाँ नगर आयुक्त के खिलाफ ज़िलाधिकारी के आदेश पर बिहार प्रदेश जदयू नेता डॉ विशाल सिंह राठौर द्वारा स्थानीय काशी बाजार में बिगत 10 वर्षो से नाला में जमी पड़ी गन्दगी की सफाई नहीं कराने के खिलाफ मामला दायर किया गया था उसमे साफ तौर पर कहा गया था कि अतिशीघ्र नालो की सफाई नहीं की गयी तो बारिश के मौसम में हज़ारों घरों में पानी घुस जायेगी और आने वाला दशहरा पूजा में आमजनमानस को और भी तकलीफ होगा। मगर नगर आयुक्त द्वारा इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण ये मामला ज़िलाधिकारी सारण के निर्देश पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण के यहाँ हुयी। नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मचारियों को आदेश दिया की कल यानी 4 अक्टूबर, 19 को जाकर अमुख जगह की जाँच करें और इसका निराकरण करे। पुनः इस मामले में 16 अक्टूबर, 19 को सुनावई के लिये तिथि निधारित कि गई है।
टेबलेट से लैस हाईटेक हुई एएनएम
सारण : एएनएम भी अब तकनीक से लैस होंगी। इनके हाथों में टेबलेट होगा और वह इसे चलाती नज़र आएँगी। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करने वाली एएनएम को हाईटेक किया गया है। इसके लिए जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहे सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत एएनएम को टैब दिया गया है। जिले में 15 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे है। जिसमें से 12 एएनएम ने टैब की खरीदारी कर ली है। दो एएनएम के द्वारा अभी खरीदारी नहीं की गयी है। जबकि शहरी क्षेत्र के एएनएम को टैब देने की योजना नहीं है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि इस टेबलेट में एनसीडी सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्य किया जाना है। जिसमें कैंसर ब्लड प्रेशर शुगर मानसिक रोगी तथा हाइपरटेंशन आदि का विवरण होगा। जबकि आईडीएसपी सॉफ्टवेयर में कुष्ठ रोगी, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू आदि रोगों का विवरण उपलब्ध रहेगा।
इन स्थानों पर चल रहा है हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर
जिले के 15 स्थानों पर जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोला गया है, जहां मरीजों को जांच तथा इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से नयागांव, गोराईपुर, गोल्डिंगंज, बड़ा तेलपा, मासूमगंज, मोहब्बत नाथ के मठिया, मोहम्मदपुर, दाउदपुर, हंसराजपुर, दरीहारा, भेल्दी, कोरैया बसंत, छपिया, खुदाई बाग, नौडीहा आदि शामिल है।
अब नहीं करना होगा रजिस्टर मेन्टेन
स्वास्थ्य योजनाओं की गाँव में क्या-क्या प्रगति हो रही है इसकी एक रिपोर्ट एएनएम बनाती है इस पूरी रिपोर्ट को एक रजिस्टर में दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है ।अब ऐसा कुछ नहीं होगा। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अब सारी जानकारी स्क्रीन पर उपलब्ध रहेगी। टेबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
हर जानकारी होगी टेबलेट में दर्ज
यह योजना काफी सुखदाई होगी जो ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर उनका फैमिली फोल्डर रहेगा। जन आरोग्य प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में उसके पोषक क्षेत्र के परिवारों की फैमिली फोल्डर तैयार की जाएगी और रखा जायेगा।
आशा बनाएंगी फेमिली हेल्थ फोल्डर
समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाना है। सभी परिवारों के लिए फेमिली हेल्थ फोल्डर विकसित किया जाएगा, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक (कम्युनिटी बेस्ड असेसमेंट चेकलिस्ट) फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जाएगा।
एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण :
एएनएम को टैब में किस तरह से मरीजों की रिपोर्ट को अपलोड करना है, इसका प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर सह जिला स्वास्थ्य समिति के एमएनई भानू शर्मा के द्वारा सभी एएनएम को एनसीडी एप के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि अगर परिवार में किसी को उच्च रक्तचाप, मधुमेह, यक्ष्मा (टीबी) या कैंसर हुआ है, तो उस घर के युवकों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी। प्रशिक्षित आशा को एक सी-बैक फॉर्मेट दिया जायेगा, जिसे वे भरेंगी।
सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पटना बाढ़ पीड़ितो के लिए भेजा फ़ूड पैकेट
सारण : छपरा के काशी बाजार मुहल्ला में पूर्व प्राचार्य इंदु सिंह के आवास पर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, महिला एवं विद्यार्थियों द्वारा पटना में बहादुर पुर, राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग के झुग्गी झोपड़ी में बाढ से तबाही झेल रहे लोगो के लिए खाद्य सामग्री पैकेट जिसमें 600 चिउरा का पैकेट, 300 पैकेट सत्तू का पैकेट, 50 कतुन ब्रेड, 35 कातून बिस्कुट, 25 कैरेट सौम्मया दूध, 50 पेटी पानी, तैयार करके छपरा के बच्चे जो पटना में पढ़ते है वही बच्चे लेकर गए। इसमें सहयोग करने वाले धन्नू सिंह, जानकी शरण, डेजी सिंह, संदीप आप्टिकल, सतेयानन्नद सिंह, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, बबीता सिंह, राधा, प्रिंस, आर्यन आदि लोग के सहयोग किया गया है।
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सारण : छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के शेखपुरा दरगाह गांव में मजार के लिए चंदा वसूली के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी बबलू शाह की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इसपर परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा बाजार में शव को रख कर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम व बीडीओ विभु विवेक ने काफ़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।
एबीवीपी ने छात्रों की समस्या पर की प्रेस वार्ता
सारण : छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद्, जय प्रकाश विशवविद्यालय इकाई द्वारा विशवविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप कार्यालय में पत्रकार वार्ता किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विशवविद्यालय संयोजक रितेश रंजन ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र- 2019-20 में नामांकन कि प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा बंद कर दिया गया। लेकिन इस वर्ष इंटरमीडिएट में सारण प्रमंडल से लगभग एक लाख छात्र/छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं। लगभग 64 हजार विधार्थी स्नातक प्रथम खंड के लिए आवेदन दिए हैं, इस प्रक्रिया में मात्र 22 हजार विधार्थियों का नामांकन हुआ और 42 हजार विधार्थी नामांकन से वंचित रह गए हैं वहीं विशवविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष स्नातक के नामांकन में जो प्रक्रिया BSEB द्वारा अपनाई गई और स्पोर्ट प्रक्रिया के आधार पर नामांकन लिया गया ठीक उसी तर्ज पर आवेदन किए गए सभी विधार्थियों का नामांकन लिया जाए। राज्य सरकार द्वारा भी प्रस्तावित है कि किसी भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा। लेकिन विशवविद्यालय प्रशासन विधार्थियों को रिक्त सिट रहने के उपरांत भी उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। जो विधार्थी परिषद इस मुद्दों पर कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अभाविप द्वारा पूर्व से इस मुद्दों को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष उठा कर अवगत कराया गया। किन्तु इस संदर्भ में विशवविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं करना उनकी दिवालिया मानसिकता को दर्शाती है। उन्हें छात्र-छात्राओं के भविष्य से कोई मतलब नहीं हैं। जिला संयोजक बंशीधर कुमार ने कहा कि अभाविप इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से विशवविद्यालय प्रशासन से यह मांग करती है कि रिक्त सिटों पर अतिशिघ्र छात्रहित में नामांकन ली जाए। अन्यथा अभाविप विशवविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
गला रेत युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
सारण : छपरा शहर के मुफसिल थाना क्षेत्र के प्रभूनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी से एक युवक की लाश मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई है। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बताया कि मृतक का गला रेत कर हत्या किया गया है जो डेरनी गांव निवासी संतोष कुमार साव मजदूरी का काम करता था के रूप में पहचान हुई है वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए जांच में जुटी।
बुजुर्गों के अनुभव से नई पीढ़ी को सीखने की जरूरत
सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 10 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। बुधवार को रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बुजुर्गों को समाज के सभी वर्गों से सम्मान देने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गों के अनुभव से नई पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ वीके सिन्हा ने कहा कि बुजुर्ग किसी भी परिवार की नींव होते हैं जिनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेवारी होती है लेकिन आज समाज में बुजुर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं जो समाज के लिए काफी घातक है। वही रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की आज सभी मोहल्लों में बुजुर्गों को सम्मान देकर युवा पीढ़ी को भटकने से रोका जा सकता है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करना रोटरी क्लब के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसका अनुकरण अन्य संगठनों को भी करना चाहिए ताकि बुजुर्ग समाज में खुद को उपेक्षित नहीं महसूस करें। वही गांधी जयंती को लेकर प्रो. एचके वर्मा, और माही सिंह ने बापू के जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में दिनेंद्र प्रसाद सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह इफ्तिखार अली गिरीश नंदन सिंह, प्रो. इंदु भूषण सिंह,
रामदास राय, जमुना प्रसाद, गोदावरी देवी, राम रघुवीर प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह,शामिल है। इस मौके पर गांधी जयंती को लेकर लोगों ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
मंच का संचालन प्रो. मृदुल शरण ने किया जबकि स्वागत पुनीत कुमार ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन दीप्ति सहाय ने किया। इस मौके पर हिमांशु कुमार, सुमेश कुमार, सुशील शर्मा, वीणा शरण, आशा शरण, सुरेश प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बाढ़ पीड़ितों ने मुआवज़े को ले किया प्रदर्शन
सारण : छपरा जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ के बाहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुरा के बाढ पीड़ित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए राहत मुआवजा की मांग की। वहीं मौके पर पीड़ितों ने कहा कि गांव में पानी लगने से शहर से संपर्क टूटगया है। खाने-पीने से लेकर सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर जूझने के बाद सरकारी सहायता व मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर आवेदन देकर मांग की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए। जिसमें सूरज महतो, लालमति देवी, वीरेंद्र महतो, रितु महतो, रघुनंदन महतो, रतन महतो, विक्की महतो, फूला देवी, रिंकू देवी, बबीता देवी, चिंता देवी सहीत अन्य लोग मौजूद रहे।
एसपी ने किया तरैया थाना का औचक निरीक्षक
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने जिले के तरैया थाना का औचक निरीक्षण किया मौके पर अधिकारियों को संबंधित डाटा अपडेट करने तथा लंबित कंडो का निरीक्षण कर संपादन करने को कहा साथ ही मौके पर उन्होंने भवन का अवलोकन भी किया।
मंडल कारा में बना मुलाकातियों के लिए नया कक्ष का हुआ उद्घाटन
सारण : छपरा मंडल कारा परिसर में मुलाकातयों के लिए जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए कक्ष का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन पांडे ने की जिससे मुलाकातों के लिए कुछ सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिसमें 9 खिड़कियां बनाई गई है। वही मौके पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कैदियों की संख्या 12 सौ से अधिक होने के कारण निर्धारित समय में मुलाकात नहीं हो सकती थी अब उन कैदियों के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगा जिनके परिजन मिलने आते हैं। वही इस अवसर पर सीजीएम नूर सुल्ताना अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ने शुरू की निःशुल्क बस सेवा
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने त्योहारों से पूर्व घर लौट रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से निशुल्क बस सेवा प्रारंभ की, जो कि छपरा जंक्शन से रात 11 बजे खुलकर बस स्टैंड होते हुए कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गडखा, भेल्दी, सोनहो, अमनौर, मढौरा, खैरा होते हुए पुनः छपरा पहुंचेगी और पूरी रात को 11 बजे यात्रियों को लेकर निर्धारित रूट पर सेवा देगी। जिस बस में पांच फोर्स भी मौजूद रहेंगे।