Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

3 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

सौर ऊर्जा के उपयोग को मिले प्रोत्साहन : राजेश भारती

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजा भारत में जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर राजेश कुमार भारती की अध्यक्षता में सौर ऊर्जा उपयोग प्रोत्साहन एवं ऊर्जा संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

शिक्षाविद राजेश कुमार भारती ने कहा कि इस कड़ी में प्रथम दिवस 3 मार्च को आयोजित की जा रहीं है। इस दिन सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत पर बल देते हुए विषय वस्तु पर परिचर्चा की गई है, परंतु  हर माह ‘ जल जीवन हरियाली दिवस’  मनाया जाएगा जिसके तहत अलग अलग विषयों पर बच्चों तथा विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा।

सौर ऊर्जा, सूर्य से प्राप्त ऊष्मा को विद्युत शक्ति में बदलने से प्राप्त होती है। इस विधि का उपयोग घरेलू कार्यों में किया जाता है। दूसरी विधि है- प्रकाश विद्युत। विश्व के अनेक स्थानों में सूर्य का प्रकाश कम होता है। अतः वहाँ सोलर पैनल कारगर नहीं हो सकते।

आजकल सौर ऊर्जा से पानी गर्म करने वाला उपकरण देश में व्यापक रूप से इस्तेमाल होता है। अनेक संस्थानों, होटलों, भवन निर्माताओं ने सोलर वाटर हीटर का उपयोग करना शुरू कर दिया है और इससे न केवल बिजली की बचत हो रही है बल्कि उपभोक्ताओं के पैसे भी बच रहे हैं।

बच्चों ने रखे अपने विचार :

कार्यक्रम के प्रथम में 45 मिनट तक प्रतिभागियों को जल- जीवन- हरियाली दिवस पर विचार रखने का अवसर दिये गये। फिर चयनित विषय पर परिचर्चा में शामिल बच्चों को सम्मानित किया गया।

चर्चा में बच्चों ने बताया कि देश के गाँवों में अनाज सुखाने और खाद्य संरक्षण के लिए सनातन काल से सूर्य के ताप का इस्तेमाल होता आ रहा है। जरूरत है एक ऐसी तकनीक की जो इस सौर ताप को संग्रहित कर उसको जब चाहे तब उपयोग में लाने लायक बना दे। छोटे पैमाने पर बिजली पैदा करने के लिए सौर ऊर्जा एक आदर्श स्रोत है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सौर ऊर्जा काफी कारगर साबित हो सकती है।

अनेक राज्यों के कई गाँवों में सड़कों पर रात्रिकालीन प्रकाश के लिए सौर ऊर्जा के उपकरणों और लालटेनों का उपयोग धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। महानगरों में चौराहों पर यातायात संकेतकों के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होने लगा है।

प्रधानाध्यापक राजेश रंजन ने बताया कि सौर ऊर्जा के उपयोग  में पूँजी लागत शुरू में तो काफी होती है, पर विद्युत पोषण में ” ह्रास की कोई सम्भावना के न होने और इसके परिचालन में कोई खर्च न होने की वजह से यह कुल मिलाकर सस्ती ही पड़ती है वायुमण्डल की स्वच्छता बनी रहती है, सो अलग से।

कार्यक्रम को शिक्षक यशवंत कुमार  तथा टोला सेवक रेणु कुमारी के अलावे कई गणमान्य लोगो ने संबोधित किया। छात्रा पूनम कुमारी के द्वारा हरियाली गीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुई।

अवैध शराब बेचते महिला समेत तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव के टोला नयानगर मुसहरी में अवैध शराब बेचते हुए एक महिला व एक पुरुष को पुलिस ने सोमवार की देर शाम में गिरफ्तार किया है।

महिला सुगिया देवी के पास सफेद रंग के बोरे में रखें 22 पीस पाउच देसी महुआ शराब तथा दूसरा व्यक्ति नसीम मांझी के हाथ में एक हरा रंग का बोतल में करीब 1 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। जो कुल मिलाकर करीब 12 लीटर देसी महुआ शराब है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि  कोशला टोला नया नगर मुसहरी एक महिला और एक पुरुष के द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर  पहुंची पुलिस ने महिला को पकड़ना चाहा तो वह भागने लगी जिसके बाद दोनों की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला अपना नाम सुगिया देवी और पुरुष अपना नाम नसीम मांझी बताया है।

रिश्ते में दोनों नसीम मांझी की चाची सुगिया देवी है। दूसरी ओर बनगंगा के समीप एक टोटो चालक लल्लू कुमार उर्फ भूषण चौधरी शराब पीकर विधि व्यवस्था भंग कर रहा था। जिसे पुलिस ने टोटो समेत गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव का है।उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरपीएफ ने अवैध टिकट बनाने के धंधे का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

nawada newsनवादा : नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गेट के बाहर रेल पुलिस ने अवैध रूप से टिकट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्टेशन गेट पर निगार टूर एंड ट्रेवल्स दुकान पर आज छापेमारी की।

बताया जा रहा है की संचालक पर्सनल आईडी पर टिकट बुकिंग कर रेल को चूना लगा रहा था। आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि संचालक को आईआरसीटीसी की ओर से आईडी दी गई है। इसके बावजूद पर्सनल आईडी से रेल टिकट बनाई जा रही थी। दो नए टिकट समेत कई पुराने टिकट बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा दो लैपटॉप, प्रिंटर भी जब्त किए गए हैं। बताते चलें किउल से आए अधिकारी ने यह छापेमारी की है। छापेमारी के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। दुकान में इसी तरह का टिकट गलत आईडी बनाकर बिक्री किया जाता रहा है।

मुखिया पद के उम्मीदवारों को मिला प्रतीक चिंह

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के पंचायत उपचुनाव में नारदीगंज के विभिन्न पंचायत की मुखिया पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। इस प्रखंड में तीन पंचायत में मुखिया पद पर उपचुनाव होना है। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने दिया।

उन्होंने कहा तीनों पंचायत में मुखिया पद के 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिंह उपलब्ध करा दिया गया है।

कहुआरा पंचायत से सर्वाधिक 12 उम्मीदवार मुखिया है। जिसमें मुखिया पद के उम्मीदवार अरुण सिंह को मोतियों का माला, दिनेश कुमार को ब्लैक बोर्ड, धर्मेंद्र कुमार को कलम दवात, मणिलाल चौधरी को ईंट, महेंद्र सिंह को पुल, रविराज को बैगन,रीता देवी को ब्रश, रेणु कुमारी को चिमनी, देवेंद्र प्रसाद को कैमरा, संगीता कुमारी को मोमबत्तियां, संजीव को कार, श्रवण कुमार को कैरमबोर्ड दिया गया है।

ओडो पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार कालो देवी को मोतियों का माला, चिंता देवी को ब्लैक बोर्ड, धारो देवी को कलम दवात मिला।

हंडिया पंचायत की मुखिया उम्मीदवार उषा देवी को मोतियों का माला, प्रद्युम्न साव ब्लैक बोर्ड,संदीप कुमार चंदेला को कलम दवात के रूप में प्रतीक चिन्ह आवंटित किया है। चुनाव चिन्ह मिलते ही उम्मीदवार का जन संपर्क अभियान में तेजी आ गया है। पंचायत उपचुनाव के लिए 18 मार्च 2020 को मतदान होना है।

सवारी गाड़ी व ट्रक की टक्कर में पांच घायल, दो की हालत नाजुक

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग-31 रजौली थाना क्षेत्र के होरिला मोड़ के पास ट्रक और सवारी गाड़ी की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर सतीश चंद्र ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। एक महिला व एक समेत दो को युवक को चिताजनक हालत में सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है। रेफर किए गए युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी मिलते एएसआइ काशीनाथ झा दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घायलों में बाला बीघा गांव की शारदा देवी, लेंगुरा गांव की रेणु देवी, मनहर गांव की दिलीप राजवंशी, खनवां निवासी मुकेश सिंह व एक अज्ञात युवक शामिल है।

डॉक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि रेणु देवी सहित रेफर किए घायल युवक की हालत नाजुक है। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई है। रेणु देवी आशा कार्यकर्ता बताई गई हैं।

रेणु ने बताया कि उसका प्रशिक्षण अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था। प्रशिक्षण में भाग लेकर रजौली बाइपास में सवारी गाड़ी में बैठकर अपने घर जा रही थी। तभी अचानक रजौली की ओर से ही आ रहा गिट्टी लदा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारा। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को लेकर चालक नवादा की ओर ही भागने में सफल रहा।

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

नवादा  : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक मोड़ के पास देर शाम नवादा की ओर से आ रहे ट्रक ने रजौली की ओर से जा रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर सतीश चंद्र ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसआइ विक्रमा राम दल बल के साथ पहुंचे और घायल के परिजनों को सूचना दी। युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरूखी का राहुल कुमार बताया गया है। उसकी बाइक बीआर 27 के 8407 भी क्षतिग्रस्त हो गया।

खेत में मिली पुस्तकें

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के बस्तीबिगहा गांव स्थित खेत में किताबों का बंडल पाया गया। ग्रामीणों को सुबह में फेंके गए कितवाब पर नजर पड़ी। सरकारी किताब को खेत में फेंका देखकर ग्रामीण भौंचक रह गए। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए।

इस दौरान युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह, जदयू प्रखंड सचिव उपेन्द्र रजक, इंद्रदेव प्रसाद महतो आदि ने सूचना मीडियाकर्मियों को दी।

जब मामले की जानकारी देने के लिए बीइओ से संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला। खेत में पाया गया किताब उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्तीबिगहा का बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बंडल में पहली से आठवीं कक्षा तक की पुस्तकें है। बताया गया कि विद्यालय का खिड़की व किवाड़ कई महीनों से टूटा हुआ था। विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने ध्यान नहीं दिया।

स्कूल के छात्र उज्ज्वल कुमार, संतु कुमार ने कहा विद्यालय में सरकारी किताबें आती है, लेकिन वितरण नहीं होता है। करीब 10 बजे के आसपास में प्रभारी वीणा कुमारी पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया। प्रभारी ने कहा मैं पांच दिनों से अवकाश पर थी।

जानकारी है कि शनिवार तक विद्यालय में पठन-पाठन भी हुआ। उस दिन तक सब कुछ ठीक था। विद्यालय का खिड़की व किबाड़ टूटा है। रात को किसी ने बंडल चुराकर खेत में फेंक दिया। यह किताब पिछले कई साल से यूं ही विद्यालय के भंडार कक्ष में पड़ा था। घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गयी है।

हिसुआ में विश्व शांति चौक पर उपद्रवियों का तांडव

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के विश्वशांति चौक पर देर शाम 50-60 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया। चौक के साथ ही राजगीर रोड, नरहट रोड व मछली पट्टी में रहे दुकानदारों व राहगीरों की लाठी-डंडे से पिटाई की गई।

उपद्रवियों के हमले के बाद दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें छोड़ भाग खड़े हुए। गुंडागर्दी हद तब पार कर गई जब नगर पंचायत में नाला बना रहे ठेकेदार चितरंजन कुमार शर्मा ऊर्फ चीतो सिंह एवं उनके पुत्र छोटू को असमाजिक तत्वों ने अकारण हमला कर दिया। पिटाई के दौरान ठेकेदार के पास रहे करीब पांच लाख रुपये व चेन छीन लिया। घटना में ब्रह्मपिचाश मोहल्ला निवासी मोहित कुमार उसके गुर्गों की संलिप्ता बताई जा रही है।

ठेकेदार ने बताया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो वे लोग हत्या कर देते। उपद्रवियों पर काबू पाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

चीतो सिंह के बयान पर मोहित कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

घटना के पीछे रहे कारणों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। स्थिति तनावपूर्ण बताई गई है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

क्या है मामला

बताया जाता है बगोदर गांव के किसी कारू डॉन नामक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा बाजार के कुछ युवकों ने मारपीट किया था। जिसके बाद उसके समर्थक लाठी-डंडे लिए पहुंचे और हिसुआ बाजार में स्टेट बैंक से लेकर मछली बाजार तक जो मिला उसकी पिटाई करने लगे। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस घटना से अंजान ठेकेदार चीतो सिंह ब्रह्मपिचाश मोहल्ला अपने कार्यस्थल पर पहुंचे जहां नाला निर्माण हो रहा था। जहां उनके साथ कुछ युवकों ने हमला कर दिया तथा पास में रहे रुपये व चेन छीन लिया।

घटनास्थल पर पुलिस तैनात

उपद्रव के बाद विश्व शांतिचौक व आसपास के इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई गई है। संभव है कि इस घटना की और भी प्राथमिकी दर्ज हो। फिलहाल पुलिस स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है।

चोरी की ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व शराब के साथ मां-बेटा गिरफ्तार

 नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने असमा गांव में छापामारी कर चोरी की दो ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व 90 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ मां-बेटा को गिरफ्तार किया है। इस बावत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि असमा गांव में व्यापक पैमाने पर होली त्यौहार लेकर अंग्रेजी शराब का भंडारण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सियाराम सिंह के घर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। इस क्रम में घर के एक कमरे में छिपाकर रखे गए इम्पीरियल ब्लू नौ कार्टून अंग्रेजी शराब कुल 90 लीटर बरामद होते ही जब्त कर लिया।

इसी क्रम में घर के बाहर लगे दो ट्रैक्टरों व एक मोटरसाईकल  की जांच के क्रम में दोनों के चोरी की निकलते ही जब्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर की चोरी बरबीघा से की गयी है जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है। दूसरे ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल का पता लगाया जा रहा है।

इस क्रम में मौके पर मौजूद  मां शोभा देवी व पुत्र संतोष सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ किया गया है । पुलिस को मिली इस बङी सफलता से कारोबारियों में हङकंप कायम हो गया है।

दुर्घटना में घायल युवक की मौत

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर रजौली थाना क्षेत्र में  सोमवार की शाम हुई दुर्घटना में घायल मुकेश सिंह की मौत देर रात इलाज के दौरान रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में हो गई। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।

गंभीर स्थिति होने के बाद भी युवक को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल नहीं भेजा गया। स्वजनों को उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी नहीं थी। मंगलवार की सुबह मौत की सूचना के बाद स्वजन पहुंचे। अस्पताल पहुंचे स्वजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

बता दें कि ट्रक के सवारी गाड़ी में धक्का मारने से पांच लोग घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। मुकेश के कोई स्वजन नहीं पहुंचे थे, इस कारण वह वहीं तड़पता रहा और रात में मौत हो गई।

बीईओ के अनुपस्थित रहने से एमडीएम में हो रहा घालमेल

नवादा : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के बाद से सिरदला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी की अनुपस्थित रहने से शिक्षा विभाग का बी आर सी बन्द पङा  है। जिसके कारण बी आर सी का कामकाज ठप हो गया है।

सूत्रों की मानें तो नियमित शिक्षक जिन्होंने  विद्यालय खोल रखा है बहुत कम छात्र उपस्थित हो रहे  हैं ।जबकि एम डी एम् संचालित कर सभी वर्ग के छात्रों की उपस्थिति पंजी पर एक या दो शिक्षक मिलकर उपस्थिति बनाकर सरकारी एमडीएम का घालमेल कर रहे हैं। ऐसे में एमडीएम के चावल व अन्य सामानों की बंदरबाट हो रही है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को करें जागरूक : डीएम

नवादा : समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस अब तक विश्व के 46 देशों में फैल चुका है। डीएम ने कहा कि इस खतरनाक बीमारी के प्रकोप से बचने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुश्तैदी से कार्य योजना बनाकर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलायें।उनहोंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो मानव, पशु दोनों में सर्दी, जुकाम से संबंधित बीमारी के संक्रमण होता है। इसके मुख्य लक्षण अचानक बुखार आना, सांस लेने में परेशानी, खांसी, दस्त, उल्टी, निमोनियां आदि हैं।

इस संक्रमण के कारण निमोनियां गंभीर रूप धारण कर लेता है और गुर्दा खराब हो जाता है, जिसके कारण मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है। इस तरह के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी अविलम्ब नजदीकी चिकित्सीय संस्थान को दें। जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैठक में जानकारी दी गयी कि इसकी पीपीई कीट इंसोलेशन वार्ड दवा की उपलब्धता की गयी है।

कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए जिला परिवहन विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, जीविका आदि विभागों द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता लाने में सहयोग करने का निर्देश दिया।

मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ जीतेन्द्र नाथ, डीएसओ डाॅ विमल प्रसाद, डीआईओ डाॅ अशोक, जिला षिक्षा पदाधिकारी संजय चैधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, जीविका समूह के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लिपिक की मृत्यु पर कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

नवादा : समाहरणालय में कार्यरत अनिल कुमार लिपिक जिला सामान्य शाखा,  समाहरणालय नवादा का लम्बी बीमारी की वजह से निधन होने  के उपरांत जिलाधिकारी के अगुआई में समाहरणालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना किया गया।

मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि स्व.अनिल कुमार एक कर्मठ एवं एक योग्य कर्मी थे। समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से स्व.अनिल कुमार की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा गया । इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना कर उनकी मृत आत्मा की शांति क़ो लेकर 02 मीनट का मौन रखा गया। डीएम यशपाल मीना ने कहा इस दुख की घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें।

जल संरक्षण सबका कर्तव्य : डीएम

नवादा : जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर नगर मध्य विद्यालय, नवादा के प्रांगण में जिला पदाधिकारी, यष पाल मीणा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गयी। बिहार सरकार के द्वारा जल जीवन हरियाली दिवस महीने के प्रथम मंगलवार को यह कार्यक्रम सभी शिक्षण केन्द्रों पर आयोजित की जानी है। इसी के तहत जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उन्होंने स्कूल में उपस्थित सभी बच्चों को नसीहत दी कि सभी बच्चे अपने-अपने घर जाकर एक-एक पौधा निश्चित रूप से लगायेंगे। सभी बच्चे जल का कम उपयोग कर जल बचायेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता के पास एक खुला पत्र लिखेंगे, जिसका संबंध जल जीवन हरियाली से होगा और उस पत्र पर अपने माता-पिता या अविभावक का हस्ताक्षर प्राप्त कर स्कूल में उपलब्ध करायेंगे।

उन्होंने बताया कि वे राजस्थान के निवासी हैं। वहां हजार फीट नीचे तक उनके यहां पानी नहीं मिलता है और इस स्थल पर तो पचास फीट नीचे में पानी उपलब्ध है। भविष्य के लिए इसे हर हाल में सुरक्षित रखना हमसब की जिम्मेवारी है। उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे, जिनका जबाव बच्चों द्वारा दिया गया।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा अपना खुद का कलम बच्चों को देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा देते हुए कहा कि वे अपने माता-पिता का आदर करेंगे। विद्यालय में अनुशासन बनाये रखेंगे तथा इसका सख्ती से पालन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शरारती बच्चे को दण्डित किया जायेगा।

वे विद्यालय परिसर में संचालित डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों से भी मिले। उनकों मिलने वाले सभी प्रोत्साहन का लाभ ससमय देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने विद्यालय के प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि वे बच्चों का ग्रोथ लिस्ट तैयार करें ताकि कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनकी कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पाठ्यक्रम सुचारू रूप से संचालित करें।

इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकगण, छात्र/छात्रा आदि उपस्थित थे।

महिला के साथ मारपीट कर रुपए छीने

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेस्कौर थाना क्षेत्र के पवई गांव में सुदमिया देवी के साथ मारपीट कर एक हजार रुपया छीन लिया।

घटना के बाद पीड़ित महिला ने सिरदला थाना में गांव के ही कामेशर चौधरी, पपु चौधरी,शंकर चौधरी, मनोज चौधरी, राबिया देवी,पूजा देवी, नीलम कुमारी पवई निवासी को अभियुक्त बनाया  है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताया गया है।

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कई जख्मी

 नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के तारण गांव में सोमवार की देर संध्या करीब सात बजे जमीनी विवाद व गेहूं पटवन को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना कि सूचना पर सिरदला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

घटना के बाद सरिता देवी ने थाना में आवेदन देकर मनी यादव, गौतम यादव के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया है जबकि  घायल मनी यादव ने सरिता देवी और उनकी पुत्री के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।