इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर वन संरक्षण पर संगोष्ठी
मधुबनी : जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की सफलता एवं जनभागीदारी बढ़ाने हेतु इण्डो-नेपाल सीमा पर स्थित डीबी कालेज, जयनगर में वन संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर नन्द कुमार, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर विमलेंदु मिश्रा एवं पंचायत प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर विमलेंदू मिश्रा ने कहा कि, जल और हरियाली के अभाव में मानव जीवन संकट से जुझता नजर आ रहा है। अतः हम सभी को संकट से बचाव के क्रम में जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाना होगा।
इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो० डाॅ० नंद कुमार ने कहा कि, ” मानव जीवन मुख्यतः जल और हरियाली पर ही आधारित है। अतः प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि बिहार के विकास के लिए, अपने गांव, नगर में जल और पेड पौधों को संरक्षित करें, जिससे बिहार का विकास संभव होगा।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सहायक प्रोफेसर डॉ मो० मिनहाजुद्दीन ने कहा कि जल और हरियाली के अभाव में सभ्य समाज और संस्कृति के संरक्षण की कल्पना करना असम्भव है।
इस दौरान जल जीवन हरियाली योजना के सन्दर्भ में उपस्थित शिक्षाविद व छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार रखे और कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्धता भी जताई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य डॉ नंद कुमार, डॉ विमलेंदू मिश्र, डॉ संजय कुमार पासवान, डॉ संजय कुमार, अवध बिहारी यादव, डॉ आनंद कुँवर, डॉ कुमार सोनू शंकर, डॉ रमन कुमार ठाकुर, डॉ सुनील कुमार सुमन, डॉ मो. मिनहाजुद्दीन, डॉ मो० मुन्ना, डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह, ओम कुमार सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, प्रभात झा, बब्लू सिंह, ललन यादव सहित दर्जनों शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
नियोजित शिक्षकों की बीआसी कार्यलय पर धरना जारी
मधुबनी : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति इकाई जयनगर के बैनर तले 15 पंचायतों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर जयनगर बीआरसी कार्यालय परिसर में आज भी धरना प्रदर्शन जारी रखा।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 15 पंचायतों के जयनगर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने धरना प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति के नेताओं ने एक स्वर से सभी नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं से अपनी चट्टानी एकता को बरकरार रखने एवं आंदोलन को मजबूती से भाग लेने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि जब तक बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं करती, तब तक विद्यालयों में ताला इसी तरह से लटका रहेगा।
इस मौके पर जानकारी देते हुए राजकिशोर यादव ने बताया कि अभी तक सरकार हमलोगों के राज्य प्रतिनिधि को बात करने तक का न्योता नहीं भेजा है और न ही किसी तरह से कोई पहल कर रही है। यह निंदनीय है। हमलोगों के धरने पर स्कूल में तालाबंदी कर यहां रहने से बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है।
आपको बता दें कि सरकारी विद्यालयों में ओढ़ने वाले अधिकांश गरीब, निम्न या मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे होते हैं, ऐसे में इस तरह विद्यलयों में तालाबंदी कर शिक्षक-शिक्षिकायें के हड़ताल पर जाने से उनके भविष्य के साथ क्रूर मजाक हो रहा है।
वहीं, न तो सरकार पहल कर रही है और न ही शिक्षक अपनी हड़ताल स्थगित करने के मूड में हैं। इस धरना मे पांडव यादव, धनिक लाल यादव, मनोज कुमार प्रभाकर, संजय कुमार, राजकिशोर यादव, विनोद यादव, विनीता कुमारी, किशोर कुमार पाल, दिगबर कुमार, जोगिंदर म्हारा, अंकित कुमार, लोकेश कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी।
जल-जीवन-हरियाली दिवस पर की गई परिचर्चा
मधुबनी : जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को ले आज मंगलवार को मधुबनी डीआरडीए सभागार में मधुबनी जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में संबंधित सभी अधिकारियों के साथ परिचर्चा की गई।
इस परिचर्चा में जल एवं हरियाली का हमारे जीवन में क्या महत्व है, उसके बारे में परिचर्चा आयोजित की गई। इस सभा को संवोधित करते हुए डीएम डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि आज हमारे वातावरण को काफी नुकसान हो गया है। पेड़ लगा कर एवं जल को संरक्षित कर इसको समृद्ध बनाया जा सकता है। जैसा कि देखा जा रहा है कि अभी से 05 साल पहले इस बॉर्डर के इलाकों में ऐसी या कूलर की कोई आवश्यकता नही होती थी, पर आज ये सब हमारे जीवन मे बहुत जरूरी हो गए है। खिड़की दरवाजों को पहले धूप और हवा के लिए उपयोग किया जाता था, पर आजकल मकानों में इसकी वो उपयोगिता नहीं रह गयी है। आधुनिकरण का ऐसा प्रभाव हुआ है, की लोग काफी कॉम्पैक्ट लाइफस्टाइल जीने लगे हैं। ऐसे में वातावरण एवं पर्यावरण दूषित और नुकसान हो रहा है। इसलिए हम सभी को चाहिए कि पर्यावरण को बचाये और इसको समृद्ध करें। इस मौके पर लगभग 100 की संख्या में संवंधित अधिकारी, पदाधिकारी मौजूद थे।
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर पर बीएमपी ने सरकार पर बोला हमला
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने आज मंगलवार को अपनी 05 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की। इस धरना का संचालन जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने किया।
इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा कि हमारी मांग है की केंद्र सरकार ने जनता को विश्वास में लेकर सीएए, एनआरसी, एनपीआर केंद्र सरकार वापस ले, और जनता को विश्वास दिलाये कि हम इसे लागू नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और माननीय प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री मंत्री जी इस प्रेस कांफ्रेंस में यह कहे कि एनपीआर पूरे देश में लागू नहीं किया जाएगा। ताकि पूरे देश में माहौल खड़ा हो रहा है, वह खत्म हो जाए। यह नागरिकता देने का कानून है, तो एनपीआर के माध्यम से ले कैसे रह है?
एक तरफ सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं को, पाकिस्तान के हिंदुओं को एवं अफगानिस्तान के हिंदुओं को बसाने की बात कह रही है, लेकिन सच कुछ और ही है। आसाम के अंदर जो नागरिकता देने वाला कानून है, उससे नागरिकता वापस लेने का काम कर रही है। इसलिए जनता में बेचैनी है। जनता को बेचने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
इस मौके पर भारतीय मित्र पारी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि बिहार के मिथिला इस्तिथ लोहाट चीनी मिल, रैयाम चीनी मिल, सकरी चीनी मिल बंद करवा दी है। वहीं, पंडौल इस्तिथ सुता फैक्ट्री, ग्लूकोज़ फैक्ट्री बंद हो चुका है। सरकार उंसको चालू करने का कोई बात नही कर रही है। इससे बिहार में बेरोजगारी भी बढ़ी है और पलायन भी।
यह बाढ़ पीड़ित इलाका है, ओर बजट में भी इसको रोकबे की कोई बात या व्यवस्था नही की गई है। वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा की केंद्र सरकार मुस्लिम समाज से भेदभाव का रवैया अपना रही है। दिल्ली दंगों में मुसलमानों को जानबूझकर फसाया जा रहा है। ये कहा है रहा है कि मुसलमानों ने दंगा कराया है, पर सच तो यह है कि कपिल मिश्रा, रागिनी तिवारी, अनुराग ठाकुर एवं वारिस पठान इस दंगे के जिम्मेदार है, उनको अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि सभी लोगों को विश्वास में लेके देश चलाये।
इस मौके पर रामलखन महतो, मालिक यादव, योगेन्द्र यादव, अरुण भंडारी, नवीन भंडारी, रामावतार भंडारी, महिष राम, चांद बाबू, मो० अलार्म सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने थानाध्यक्ष को सौपी मांग पत्र
मधुबनी : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र-रात्रि प्रहरी ने अपनी मांगों को बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव को सौपी। उनका कहना है कि वह प्रत्येक त्योहार एवं आपदा की स्थिति में सहयोग प्रदान करते है। प्रशासन विधी व्यवस्था में सहयोग प्रदान करते है। साथ ही इस कार्य के दौरान ग्राम रक्षा दल का दैनिक एवं साप्तहिक उपस्थिति भी दर्ज होती है। परन्तु इस कार्य के एवज में ग्राम रक्षा दल को कोई सुविधा एवं किसी प्रकार की सहयोग प्रदान नहीं किया जाता है। शराबबंदी व मानव श्रृंखला, पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह रोकथाम में भी ग्राम रक्षा दल से कार्य लिया जाता है। इसीलीए अपनी मांगों को लेकर प्रांतीय महामंत्री विजय कुमार साह के नेतृत्व में बासोपट्टी रामजानकी कॉलेज के प्रांगण में बैठक आयोजन किया गया और बैठक में निर्णय लेते हुए अपनी मांगों का मांग पत्र तैयार कर बासोपट्टी थानाध्यक्ष इंदल यादव को सौंपा।
मांग पत्र में मानदेय स्थायीकरण, ग्रामीण पुलिस या अन्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति में प्राथमिकता, जीवन सुरक्षा बीमा, मौसमी वस्त्र, सर्दी व अन्य राज्य की तरह सुविधा को शामिल किया गया है।
मौके पर राजा गुप्ता, रामदयाल साह,अशोक पासवान, गोविंद मंडल ,नरेश पासवान,रामशरण राम, बिरेन्द्र राम, पवन पासवान समेत दो दर्जन ग्राम रक्षा दल सदस्य मौजूद थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता से जदयू में उत्साह : प्रफुल्ल ठाकुर
मधुबनी : जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर जदयू ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा इसे ऐतिहासिक करार दिया है।जदयू के वरिष्ठ नेता व अलीनगर दरभंगा के संगठन प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने एक मार्च को संपन्न हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को पूरी तरह से सफल तथा उत्साहवर्धक करार देते हुए कहा है, कि बिहार के सभी 72 हजार बूथ अध्यक्ष व सचिव के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने 2005 से अभी तक के जदयू के शासनकाल की उपलब्धियों को बिस्तार से प्रस्तुत कर आम बिहारबासियो के बीच अपनी मनसा स्पष्ट कर दिया है कि बिहार का सर्वांगीण विकास जदयू का मुख्य एजेंडा है।
जदयू नेता ने सीएम नीतिश कुमार के विजन तथा मिशन को शासन का एक उच्च मापदंड करार देते हुए कहा कि अपराध भ्रष्टाचार तथा सांप्रदायिकता से समझौता किए वगैर बिहार में बिकास कार्यो के साथ साथ सामाजिक परिवर्तन तथा जल जीवन हरियाली अभियान अनवरत रूप से चलते रहेगे।
श्री ठाकुर ने कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं के समक्ष रखे गये मिशन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है, बिहार का बिकास और कार्यकर्ताओं का मिशन है। संगठन के माध्यम से सीएम के विजन को मजबूती प्रदान करना।
जदयू नेता ने इस कार्यक्रम की सफलता पर विरोधियों की बयानबाज़ी को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि जदयू संगठन का ग्रासरूट पर मजबूत होना तथा नीतिश कुमार की बढती स्वीकार्यता तथा लोकप्रियता से विरोधियों मे अस्तित्व बचाने की चुनौती स्पष्ट हो गयी है, जो राजद कांग्रेस जैसी बिपक्षी दलों के नेताओं के हताशा का परिचायक है।
सुमित राउत