Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

buxar news
बक्सर बिहार अपडेट

3 मार्च : बक्सर की मुख्य खबरे

घर से युवती का शव बरामद, परिजन फ़रार

बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गाव से पुलिस ने एक नाबालिग़ लड़की का शव बरामद की है। पुलिस ने बतया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गला दबाकर हत्या की लगती है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है।

घर के सभी सदस्य घटना के बाद से फरार बताये जा रहे है। आज मंगलवार की सुबह कृष्णाब्रह्म पुलिस को सुचना मिली की सोवा गाव के गुरु दयाल सिंह के घर में एक नाबालिग़ लड़की की लाश पड़ी है।

पुलिस मौके पर पहुँच घर के मुख्य दरवाजा तोड़ घर के अन्दर प्रवेश की जहां  अर्धनग्न अवस्था में युवती की लाश बरामद हुई। पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

थानाधय्क्ष मनोरंजन राय ने बताया कि सोवा गाव के गुरुदयाल सिंह की पुत्री अनामिका कुमारी (16वर्ष) काल्पनिक नाम, के रूप में पहचान की गयी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह ख़ुलासा हो पाएगा की यह हत्या थी या आत्महत्या।

शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत

बक्सर : दंगौली गाव में सोमवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी। इस अगलगी में एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी।

जिस घर में आग लगी उस घर में पाच बच्चे सो रहे थे, झोपड़ी में आग लगते ही परिजनों ने बच्चों को किसी तरह बहार निकालने लगे पर वह चार बच्चों  को ही बाहर निकाल पाए एक बच्चा झोपडी में ही छूट गया।

परिजन इधर-उधर सामान सहजने में जुट गए, इसी बीच वह बालक आग में पूरी तरह से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए पिएचसी ले जाया गया, जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

किशोर की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गई। मृत बच्चे की पहचान सुदामा यादव का पुत्र यादव(12वर्ष) के रूप में हुई है,  पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर कार्रवाई में जुट गयी है।

बालक अपने माता-पिता का एकलौता संतान था, सुदामा यादव स्वयं पाच भाई है, सुदामा दुबई में प्राइवेट नौकरी करता है, मुरार थाना पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

पत्रकारों ने जमकर खेली होली, उडाये गुलाल

बक्सर : गिले शिकवे भुलाकर जिले के पत्रकारों ने आज मंगलवार को चौधरी मैरेज हौल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। पत्रकारों ने एक दुसरे साथी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी।

इस मौके पर पत्रकारों ने ढोलक, झाल-मजीरे की थप पर खूब थिरके, होली मिलन समारोह के मौके पर पत्रकारों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी मजा लिया। इस होली मिलन समारोह में जिले के अनुमंडल, प्रखंड, से भी पत्रकार शामिल हुए, तथा शहर के प्रबुध्जन, समाज सेवी भी उपस्थित रहे।

बक्सर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्या की अध्यक्षता में इस कार्यकर्म का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन करते है, पत्रकारों की होली मिलन समारोह विगत कई वर्षों से मनाई जा रही है, होली मिलन समारोह में बबलू उपाध्य, रवि कुमार मिश्र, प्रह्लाद शर्मा, श्रीमान पाण्डेय, आशुतोष कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, गोलू सिंह, श्रीकांत दुबे, विनोद कुमार, कपीन्द्र, सुंदर लाल, अरविन्द तिवारी, गिरधारी अग्रवाल व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

शेषनाथ पाण्डेय