कैंसर पीड़ित मरीज को मुख्यमंत्री चिकित्सीय कोष से दी गई सहायता राशि
सारण : सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से सुफल पांडेय के पुत्र राम प्रवेश पांडेय, जो रूपगंज के रहनेवाले है, को आज बुधवार को कैंसर रोग के इलाज के लिए 60,000 रुपया की सहायता राशि स्वीकृति कराया गया। आज स्वीकृति पत्र भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उनके परिजन को भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान एवं भाजपा कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह के द्वारा दिय गया।
पीड़ित राम प्रवेश पांडेय के परिवार में पत्नी के अलावा 3 छोटी बच्ची एवं एक छोटा बेटा है। पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है, पीड़ित की पत्नी ने कहा कि सांसद से हम इसके पहले भी मदद मिला है। सांसद कंट्रोल रूम से भी मदद मिलता रहता है। पीड़ित के पत्नी को जैसे ही स्वीकृति पत्र दिया गया वह रोने लगी। पीड़ित का इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में चल रहा है।
एसडीएम ने दर्जनों क्वारंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण
सारण : अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा द्वारा दर्जन भर क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया जिसमे एकमा प्रखंड अन्तर्गत भृगु प्रभा सेंट्रल स्कूल, नया भवन एकमा एवं मध्य विद्यालय हन्सराजपुर, बनियापुर प्रखंड अन्तर्गत उच्च विद्यालय कोल्हुआ, रा0 कन्या उच्च विद्यालय बनियापुर, रा0 मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नारायण टोला, एकमा तथा सदर प्रखंड अन्तर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर रह रहे लोगो से खाना पीना आदी कर बारे में पूछताछ किया गया। सभी कर द्वारा सबकुछ बहुत अच्छा होने की बात कही गई। सदर प्रखंड अन्तर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज में एक जून को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वहां रह रहे बाकी लोगो में भय का माहौल देखा गया, जिसपे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तुरंत मैडिकल टीम बुलाकर सबकी जांच कराई गई। साथ ही पॉजिटिव मरीज के कक्ष में रह रहे अन्य चार लोगो का सेम्पल लेने हेतू सिविल सर्जन महोदय को निदेश दिया गया।
कंटेंमेंट जोन, बफर जोन व ग्रीन जोन में शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जारी किया दिशा निर्देश
सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। ऐसी परिस्थिति में भी शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर विभाग चिंतित है। कोरोना महामारी में शिशुओं के लिए जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे एसएनएससीयू एवं एनआरसी की सुविधा पहले की तरह प्रदान की जाएगी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार पत्र लिखकर सभी जिले के सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों के संचालित करने के लिए प्रावधान व मार्गदर्शन दिये गयें हैं। जिसमें कंटेंमेंट जोन तथा बफर जोन व ग्रीन जोन में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।
बीमार नवजात शिशु की देखभाल, डिस्चार्ज शिशु का फॉलो-अप तथा फैमली पार्टीसिपेट्री केयर कराना:
कॉनटेनमेंट जोजन तथा बफर जोन में बीमार नवजात शिशु को नजदीक के एसएनसीयू में चिकित्सकीय सुविधा प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक एसएनसीयू(स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में प्रवेश द्वार के पास ट्राइजिंग के लिए एक रेडिंयट वार्मर भी उपलब्ध कराया जायेगा। कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के लिए स्टेप डाउन/ फैमली पार्टीसिपेट्री केयर कमरे को दो रेडियण्ट वार्मार के साथ तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. एसएनसीयू में फैमली पार्टीसिपेट्री केयर को वर्तमान परिस्थितियों स्थगित रखा जायेगा। बफर जोन से बाहर यानी ग्रीन जोन में सामान्य दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सेवाओं को जारी रखा जायेगा।
कोविड-19 पॉजिटिव नवजात किया जायेगा पटना रेफर:
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि कोविड-19 के पॉजिटिव नवजात को स्थिरीकरण करने के उपरांत राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा-निर्देश के आलोक में कोविड-19 के मरीजों के लिए चिन्हित संस्थानों एनएमसीएच, एएनएमएमसीएच एवं जेएलएनएमसीएच तथा नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उचित व्यवस्था के साथ रेफर किया जायेगा।
एसएनसीयू से डिस्चार्ज शिशुओं का फॉलो-अप:
पत्र के अनुसार एसएनसीयू से डिस्चार्ज नवजात शिशुओं के संबंध में उनक माता या देखभालकर्ता के साथ एसएनसीयू के डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा फैसलिटी फॉलो-अप तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा सामुदायिक फॉलोअप दूरभाष के माध्यम से सुनिश्चित किया जायेगा. सिर्फ गंभीर नवजातों को हीं उचित वाहन के माध्यम से एसएनसीयू में भर्ती कराया जायेगा।
घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता करेंगे पूछताछ:
कोविड-19 के बचाव के उद्देश्य से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण के दौरान ही शिशुओं के स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक पूछताछ की जायेगी और आवश्यक सेवा के लिए सुविधाएं प्रदान की जायेगी।
गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल:
कॉनटेंनमेंट व बफर जोन में नवजात शिशुओं को दूरभाष के माध्यम से नियमित गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल की सुविधा मिलेगी। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित फॉलोअप किया जायेगा। साथ हीं कोविड-19 कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण के दौरान शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित आवश्यक पूछताछ की जायेगी और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। ग्रीन जोन में एचबीएनसी भ्रमण पूर्ववत दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।
पोषण पुनर्वास केंद्र पर जटिलयुक्त अतिगंभीर कुपोषित बच्चों का प्रबंधन:
कॉनटेंनमेंट और बफर जोन में कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सकीय जटिलता वाले अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। कुपोषित बच्चों के उचित रेफरल की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 102 एंबुलेंस सेवा मुफ्त में उपलब्ध करायी जायेगी। एनआरसी(पोषण पुनर्वास केंद्र) से डिस्चार्ज बच्चों को नियमित रूप से दूरभाष के माध्यम से फॉलोअप किया जायेगा। ग्रीन जोन में यह सेवा पूर्ववत संचालित
किया जायेगा।
स्तनपान को बढ़ावा:
जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि माँ एवं नवजात शिशु को यथासंभव एक साथ रखा जाये तथा कोविड-19 के बावजूद जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करना सुनिश्चित किया जाये। शिशुओं को हर बार स्तनपान कराते समय माँ द्वारा मास्क का प्रयोग एंव हाथ की स्वच्छता का पालन सुनिश्चित किया जाये।
आदेश गुप्ता को दिल्ली की कामान दिए जाने पर वैश्य महासभा ने जताई ख़ुशी
सारण : वैश्य पुत्र आदेश गुप्ता को दिल्ली भाजपा की कमान सौंपने पर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा में काफ़ी ख़ुशी देखि जा रही है। महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा विगत दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की अनपेक्षित हार के बाद नए सामाजिक समीकरण बनाते हुए मनोज तिवारी की जगह पर वैश्य पुत्र आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा की ओर से खुशी जाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि बदले परिवेश में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साहेब ने वैश्यों पर भरोसा करके दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बनाकर समूचे वैश्य समाज को जो सम्मान देने का काम किया है उससे समूचा वैश्य समाज हर्षित है। महासभा के उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज के गुरसहायगंज के रहने वाले आदेश गुप्ता ने अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत महज 3 साल पहले करते हुए भी दिल्ली में मंडल अध्यक्ष के पद से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद तक का सफर बड़े ही रोमांचकारी तरीके से तय किया है। इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
महासभा के महासचिव छठोलाल प्रसाद ने अपनी खुशी को प्रदर्शित करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी कई जिम्मेदारियों को संभालते हुए इस पद पर पहुंचना आदेश गुप्ता की काबिलियत को दर्शाता है। इनके कुशल नेतृत्व में दिल्लीवासियों का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ेगा तथा इनके मार्गदर्शन में दिल्ली भाजपा का भविष्य उज्जवल होगा मुझे पूरा विश्वास है।
उन्हें बधाई देने वालों में वीरेंद्र साह मुखिया, डॉ हरिओम प्रसाद, छठी लाल प्रसाद , विद्यासागर विद्यार्थी, अजय प्रसाद एलआईसी, संतोष कुमार शर्मा, डॉ इंद्रकांत बबलू, डॉ सुनील प्रसाद, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी,कन्हैया कुमार, राजेश कुमार बम, चंदन प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता डीओ एलआई सी, राम नारायण साह, ललन कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्णा शर्मा , संजीत कुमार नंची, राजकुमार गुप्ता, शंभू गुप्ता, गुड्डू कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, निखिल कुमार , जनार्दन प्रसाद, जयचंद प्रसाद ,महेश प्रसाद, रवि रंजन गुप्ता, विंध्याचल प्रसाद, शिक्षक बृज बिहारी प्रसाद, सुशील कुमार, राजेश प्रसाद, पिकु कुमार गुप्ता, सत्यम गुप्ता, संतोष कुमार, विष्णु गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, बबलू गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, पी के गुप्ता, राणा प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, शीला साह, मोहन कुमार, शैलेश साह, दिनेश साह, ललन शाह, अजीत कुमार गुप्ता, ज्ञान प्रसाद गुप्ता ,अशोक प्रसाद गुप्ता, बिंदेश्वर प्रसाद, शिव कुमार गुप्ता, लल्लन प्रसाद, मुन्नालाल गुप्ता आदि प्रमुख हैं।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि होने पर एरिया को किया गया सील
सारण : नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित हास्पिटल चौक के समीप एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना के बाद डीएम द्वारा हॉस्पिटल चौक इलाके को मंगलवार को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। छपरा निगम क्षेत्रान्तर्गत हॉस्पिटल चौक के पास एक व्यक्ति को कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान हॉस्पिटल चौक के पूरब नई बाजार, पश्चिम में राणा प्रताप नगर, दक्षिण में बहुरिया कोठी और उत्तर में पीर बाबा की मजार के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घेषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है। इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है। जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है। इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने आज मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
कुवंर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने क्वारंटाइन केंद्रों का किया दौरा
सारण : कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने एकमा प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक क्वारंटाइन सेंटर का जायज़ा लिया। इस दैरान अंचला अधिकारी पर लूट खसोट का आरोप लगाया ।बताते चलें कि कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने एकमा प्रखंड के रसूलपुर गौसपुर पाण्डेय छपरा गौसपुर हंसराजपुर भुइली तथा एकमा मे बने सभी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सेंटर पर रहे सभी प्रवासियों को साबुन मास्क सेंटाईजर आदि का वितरण कर सभी प्रवासियों को सोशल डिसटेंसिग का पालन के साथ साफ-सफाई रखने की बात कही ।उन्होंने मीडियाकर्मियों से बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बने कोरोनाटाईन सेंटर पर घोर अनियमितता का भरमार है। कई जगह पर समय से खाना तक नहीं दिया जा रहा है। तो कहीं महिलाओं एवं बच्चों को वस्त्र त नहीं दिया गया है। जहां इसकी शिकायत स्वामी ने जिलाधिकारी से कर कार्रवाई करने की बात कही ।इस मौके पर डॉ अभिषेक कुमार सुनील सिंह कामरेड अरूण कुमार वीरेंद्र यादव विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन वाहन लूटेरों को दबोचा
सारण : पुलिस ने तीन वाहन लुटेरों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया जिसमें से दो वैशाली जिले तथा एक सारण जिले के दरियापुर का रहने वाला बताया जा रहा है जिसके पास से एक हाइवा ट्रक तथा तीन कट्टा जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया जो डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगाही के पास से हुई। जिसकी सूचना एसपी हर किशोर राय ने दी उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में वैशाली गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का आलोक कुमार तथा राजा कुमार पंकज कुमार सिंह दरियापुर का रहने वाला है। दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जहां पुलिस पूछताछ कर जाच मे जुटी।
जदयू नेत्री ने उठाएंगी माँ को मुखाग्नि देनेवाली बेटी के शिक्षा का ख़र्च
सारण : गुल्लक के पैसे इकठ्ठा कर अपनी मां का दाह संस्कार करने वाली चार बहनों की सहायता के जिला जदयू महिला मोर्चा की अध्यक्षा माधवी सिंह ने बच्चियों की साहस की प्रशंसा की। उन्होंने मुखाग्नि देने वाली पुत्री नेहा की शिक्षा-दीक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। उन्होंने बच्चियों को तत्काल 51 सौ रुपये नकद प्रदान किया तथा श्राद्ध संस्कार के लिए राशन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। मौके पर जदयू नेत्री नीतू सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्णा सिंह, पहलवान राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्षेत्र को बनाया गया कंटेनमेंट ज़ोन
सारण : नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 43 आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित कोरेंटाइन कैम्प में आवासित एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित कोरेंटाइन कैम्प के उत्तर में रेलवे लाइन, पश्चिम मेंं सड़क, दक्षिण में भिखारी ठाकुर चौक और पूरब में बड़ा तेलपा तक के क्षेत्र को मंगलवार को कंटेन्मेंट जोन घेषित किया गया है।
कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निर्देशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है। जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है। इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने आज मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में मनाया गया हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव
सारण : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रजनी सुधाकर का मार्गदर्शन मिला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक विजय, जिला प्रचारक चंदन, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार राय, हिंदू जागरण मंच के युवा वाहिनी के जिला संयोजक अनुज कुमार, छपरा ग्रामीण के संयोजक धीरज व अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे सभी लोगों ने शिवाजी के आदर्शों को अपने में समाहित करने का संकल्प लिया।