3 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

करंट लगने से किसान की मौत

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव में बुधवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई।

मृतक रामप्रवेश सिंह उसी गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वे खेत में धान का बिचड़ा बोने का काम कर रहे थे। तभी खेत से होकर गुजरी जर्जर हाइटेंशन तार टूटकर नीचे गिर गई। खेत में काम कर रहे रामप्रवेश तार की चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।

swatva

परिजनों ने सावधानी पूर्वक तार से उन्हें अलग कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके विलाप से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे ग्रामीण भी मर्माहत दिखे।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों का जर्जर तार के प्रति ध्यान आकृष्ट कर उसे बदलने की मांग की गई थी। लेकिन अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली।

गौरतलब है कि एक दिन पहले वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में कालीचरण महतो की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके अलाव भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करंट से मौत की कई घटना हो चुकी है। बावजूद जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है।

आयुक्त ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त मगध प्रमंडल, गया श्री पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में नवादा जिलान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्पूर्ण स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। आयुक्त के आगमन पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रषासन केसभी पदाधिकारी मुस्तैद दिखे। सबसे पहले समाहरणालय परिसर में उन्हें गॉडऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात् बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी। सर्वप्रथम उन्हें नवादा जिले के भौगौलिक स्थिति से अवगत कराया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने शिक्षा विभाग को कहा कि जिले के सभी उत्क्रमित विद्यालय को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें। जहां जमीन उपलब्ध है, उस विद्यालय को तुरंत उत्क्रमित करने का निर्देश दिया गया। माइनिंग विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश देते। हुए कहा कि माइनिंग की किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने सख्त निर्देष देते हुए पुलिस अधीक्षक से कहा कि अवैध खनन पर रोक सख्ती से लगाते हुए कठोरतम कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि उपर से नवादा जिले को देखने पर यहॉ सिर्फ पत्थर और खाली जमीन दिखाई पड़ता है। हरियाली दिखाई ही नहीं पड़ती है। यहॉ पेंड़-पौधे नहीं हैं, भू-गर्भ जल नहीं है, अवैध खनन का रोक नहीं लगने पर जल शक्ति को बढ़ाया नहीं जा सकता है। उन्होंने डीएम कौशल कुमार को कमिटि बनाने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को माईनिंग से संबंधित ओवर लोडिंग पर नियमानुसार। फाइन लगाने को कहा। बालू माफिया के धंधे का कमर तोड़ना होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचे रहने से ही सांस लेने के लिए प्राण वायु एवं पीने योग्य पानी भविष्य में मिल सकेगा। बालू रेट ज्यादा लेने वाले एजेंसी पर। शिकंजा कसने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सड़क एवं रेलवे, यातायात की भी समीक्षा की। उन्होंने खराब सड़क की मरम्मति हेतु मेंटेनेंस की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सड़क की स्थिति जहां भी पायी जाती है, सभी पदाधिकारी व्हाट्सऐप ग्रूप बनाकर इसकी शिकायत करें एवं शिघ्र निष्पादित भी करें। कृषि विभाग के साथ समीक्षा के क्रम में उन्होंने वर्षा की स्थिति को जाना।

कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 7600 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा डाला गया है। वर्तमान में वर्षा अच्छी हो रही है। वर्षा के अलावा सिंचाई के साधन पम्प सेट, नलकूप, ट्यूवबेल, आहर, पइन, जलाशय के माध्यम से सिंचाई को दुरूस्त रखने का निर्देष दिया। यहां के मुख्य फसल धान, गेंहूं, मक्का का पैदावार बढ़ाने संबंधी सभी उपायों को मजबूती से सुदृढ़ करने का निर्देष दिया।

पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नवादा जिले के ककोलत जलप्रपात, गोनावां जी जैन मंदिर, नारद संग्रहालय, सेखोदेवरा आश्रम जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को।और अधिक विकसित करने पर बल दिया गया ताकि इस जिले के पर्यटन स्थल को बढ़ावादे सके। उन्होंने जिले के विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने पर भी विषेष चर्चा की।

उत्पाद विभाग के समीक्षा में पाया गया कि जिले में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत 650 गाडि़यां जप्त की गयी है। लगभग 98 प्रतिषत शराब विनिष्टिकरन किया जा चुका है। उन्होंने अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारीतेज करने को कहा साथ ही परिवहन पदाधिकारी को निर्देष दिया कि जप्त गाड़ी का निलामी शीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गयाकि इस वर्ष साढ़े पांच लाख पौधे लगाये जायेंगे, जिसमें पौधे का सुरक्षा का प्रबंध, बांस गैबियम, पटवन टैंकर द्वारा, सुरक्षा मजदूर की भी व्यवस्था की गयीहै ताकि हर बृक्ष को सींचा जा सके।

आयुक्त महोदय को बताया गया कि माइका माइनिंग अबरक का अवैध खनन में 40 गाडि़यां जप्त की गयी है। गिरफ्तारियां भी की जा चुकी है। जिले के सपहीं एवं सवैया टांड़ जैसे क्षेत्र अवैध खनन।से प्रभावित हैं।

उन्होंने डीआरडीए से संबंधित ओडीएफ, हर घर नल काजल, प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की। हर घर नल का जल से संबंधित कार्य पीएचईडी के द्वारा दिसम्बर तक हर हाल में पूरा करने का आश्वासन दिया गया।वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सेविका एवं सहायिका काचयन पूरे निष्पक्षता पूर्वक करने का कार्य प्रगति पर है। उन्हें बताया गया कि पोषाहार का वितरण जून माह तक पूरा कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ द्वारा बताया गया कि महामारी से बचने के लिए सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है। सदर अस्पताल के वार्डां में बेड विस्तार किया गया है।

अन्त में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यां एवं कर्त्तव्यों को सही से पालन करने का र्निर्देश देते हुए कहा कि प्रमंडलीय स्तर एवं जिला स्तर पर प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

बैठक समापन के दौरान डीएम कौशल कुमार द्वारा आयुक्त।महोदय के दिये गए निर्देषों का अक्षरशः पालन करने और उनके बताये गएमार्गां पर चलने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में डीएम कौषल कुमार, एसपीहरि प्रसाथ, उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ के साथ-साथ सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालकअभियंता आदि उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने शराब के साथ धंधेबाज को पकड़कर पुलिस को सौंपा

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार से सटे रहीमपुर गांव के युवकों ने एक शराब तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। तस्कर के पास से 10-10 लीटर का पांच पॉलीथिन में रहा शराब बरामद हुआ।

बताया जाता है कि एक व्यक्ति बाइक से रहीमपुर के रास्ते पचरूखी की ओर जा रहा था। रहीमपुर गांव के युवकों को उसपर संदेह हुआ। तब युवकों ने मोटरसाइकिल रोकवाकर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उस व्यक्ति के पास से 10-10 लीटर का पांच पॉलीथिन महुआ शराब पाया गया। शराब पाए जाने के बाद ग्रामीण युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने में विलंब हुआ तो भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कौशल पांडेय कुछ युवकों के साथ तस्कर को लिए थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उसके बाद थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने शराब के साथ रहे धंधेबाज को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पकड़ा गया युवक प्रमोद यादव पिता देवकी यादव साकिन मोहकमा थाना रजौली का बताया गया गया है।

इधर, थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि अगर इसी तरह से प्रत्येक गांव में ग्रामीण जागरूक हो जाएं तो शराबबंदी पूरी तरह से सफल हो जाएगी।

बता दें इन दिनों थाना क्षेत्र में शराबबंदी का असर नहीं दिख रहा है। अकबरपुर, फतेहपुर, पचरुखी चौधरी टोला, अकबरपुर हाट चौधरी टोला ,पकरी गांव सहित अन्य चौक चौराहे पर अब आसानी से शराब उपलब्ध हो रही है। थाने में पूर्व में कार्यरत रहे एसपीओ की बड़ी भूमिका ऐसे धंधे में है।

छात्रों ने अधिक राशि लेने पर बीआरसी में जड़ा ताला, घंटों किया हंगामा

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विधालयों में टीसी और नामांकन के नाम पर लूट खसोट का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। लगातार दूसरे दिन इंटर विद्यालय अकबरपुर और प्रोजेक्ट साधो लाल कन्या इंटर विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने बीआरसी पहुंचकर ताला जड़ दिया और घंटों हंगामा किया। राहुल कुमार, राजू कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, अंजली कुमारी, प्रिया कुमारी आदि छात्राओं ने बताया कि दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बड़े पैमाने पर दशवीं कक्षा के फार्म भरने के नाम पर उगाही की जा रही हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि हमलोगों को पूर्व की छात्रवृति और पोशाक की राशि भी नही मिला हैं।

उनलोगों कहा कि अगर इन लोगों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती हैं तो दो दिनों बाद प्रखंड मुख्यालय पर अनशन किया जायेगा। इस दौरान छात्र काफी उग्र थे।

वहीं  भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कौशल पांडेय ने हंगामा कर रहे छात्रों के साथ घंटों रहकर उनकी समस्या सुनी। इधर हंगामा की खबर सुनते ही बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी वहां पहुंचे और छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और उनलोगों को आश्वासन दिया कि अधिक राशि लेने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी

करंट लगने से एक की मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के हाजीपुर गांव में सुबह ग्रामीण 55 वर्षीय कालीचरण मोची की मौत विधुत तार के स्पर्श बाद इलाज़ के दौरान हो गई है। मौत की सूचना बाद संबंधित व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण इसे बिजली विभाग की लापरवाही मान रहे हैं। मृतक की पुत्री सरिता देवी ने बताई की मेरे पिताजी  सुबह चार बजे के करीब घर से शौच जाने के लिए निकले थे।

मकनपुर फीडर से गांव आई बिजली के 11 हज़ार केबीए तार के पोल का स्टेक के संपर्क में आ कर झुलसने लगे। किसी ग्रामीण ने घटना को देखा और सावधानी पूर्वक तार से कालीचरण को अलग किया। जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया। घटना बाद मृतक के परिजनों का रोरो बुरा हाल हो रहा था।

ग्रामीण सह पूर्व मुखिया सुंदर प्रसाद ने बताया कि मृतक को पुत्र नहीं था इसलिए अपनी संपत्ति पुत्री सरिता को दे दिया था।

शव के पास नाती संतोष कुमार, अन्तोष कुमार ,बाल्मीकि दास तथा सरिता देवी के कारुणिक क्रंदन से गांव का बातावरण बोझिल हो रहा था। बाद में गांव स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया।

गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कस्बा पचरूखी गांव में छापामारी कर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस बावत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि कस्बा पचरूखी गांव में गांजा की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में नियत गुड्डू तिवारी के घर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया । इस बावत ड्रग निकोटिव ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बता दें कस्बा पचरूखी गांव में अवैध शराब व गांजा का व्यापार धङल्ले से किया जा रहा है। शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार जारी छापामारी अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। लेकिन गांजा बरामदगी की यह पहली घटना है। वैसे कई सार्वजनिक स्थानों पर गांजा पीते आसानी से लोगों को देखा जा सकता है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा बिक्रेताओ के बीच हङकंप कायम हुआ है।

बिजली को ले टूटा सब्र का बांध, सड़क जाम

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मोती बीघा गांव में पिछले 72 घंटे से बिजली नहीं होने की मार झेल रहे ग्रामीणों का सब्र आज सुबह जवाब दे गया। इस भीषण गर्मी में बिजली की मार झेल रहे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये।

लोगों ने नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क को जामकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण रूबी देवी, बंसती देवी, संगीता देवी, संतोष कुमार, अनिल मांझी, सुजित कुमार, जितेंद्र मांझी, भोला मांझी, संजय मांझी आदि ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है।

लोगों का आरोप है कि थोड़ी भी तेज हवा चलते ही बिजली विभाग की ओर से बिजली काट दिया जा रहा है। वहीं शिकायत करने पर विभाग का कोई कर्मचारी उनकी बात नहीं सुनता है। बिजली नहीं रहने से उन्हें इस भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला के बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि विभाग की तो लापरवाही ऐसा कभी देखने को मिली ही नहीं थी बिजली विभाग की बिल्कुल ही लापरवाही है। जिसके कारण जगह जगह पर विभाग के खिलाफ सड़क जाम किया जाता है। आखिर या कब तक सुधरेंगे इसका तो कोई पता ही नहीं चलता है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ पर नजायज वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस इलाके से इन्हें नाजायज पैसा नहीं मिलता है वहां ये लाइन काट देते हैं। वहीं इस बावत जब बिजली एसडीओ से बात करने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

गोरखधंधे क़ो ले की गयी छापेमारी में सामग्री जब्त

नवादा : जिले के राजमार्ग-31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप बकसंडा पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एएसपी अभियान कुमार आलोक द्वारा छापेमारी कर दूध काटने वाले गिरोह का खुलासा किया है। वैसे अंधेरे का फायदा उठा कर धंधेबाज फरार हो गया, लेकिन ट्रक, पिकअप, गैलन अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है।

बताते चले का राजमार्ग संख्या-31 पर कई अन्य चीजे जैसे लोहा, दूध, गैस, कोयला इत्यादि  क़ो धंधेबाज ट्रक ड्राइवर की मदद से चोरी करते हैं। जिससे चालकों को उपरी आमदनी तो होती है लेकिन जीएसटी का जमकर नुकसान हो रहा है। ऐसे में काले धंधे को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

अब जब छापामारी हुई है तो अधिकारियों की पोल खुल रही है। बावजूद ऐसे लोगों पर अंकुश लग भी सकेगा इसकी संभावना दूर-दूर तक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here