3 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

स्कूल द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिमरिया पश्चिमी और लक्ष्मी चंद साहू सिमरिया जहाज घाट प्राथमिक विद्यालय के द्वारा आज मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया। इस अवसर पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष सहित शिक्षक श्याम देव सिंह, मुन्ना गिरी, मनोहर चंद्र गुप्ता, जफरुद्दीन अंसारी, विनय दुबे, कामेश्वर प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।

कब्र से शव को निकाल किया गया पोस्टमार्टम

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र चांदपुरा गांव निवासी सगीरूल हक, लकी बेगम, नुरैन अली, उमर अली के बहन को चचेरा भाई ने आग में जलाकर हत्या कर दी जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। साक्ष्य छुपाने के इरादे से मृतका के पति, बेटे तथा बहु ने उसके शव को दफना दिया। जिस पर मृतका के भाई ने कोर्ट का सहारा लेते हुए जांच कराने की मांग की। कोर्ट ने इसुआपुर थाना कांड संख्या 48/19 के आलोक में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कब्र से लाश को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद शव को मायके वाले को सुपुर्द कर दी गई।

swatva

अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार की हत्या

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र के पकवालिया रामदास चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी रामबाबू राय के पुत्र अकलू राय अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पहचान करते हुए पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। तथा संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

हार्ट अटैक के कारण जवान की हुई मौत

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के भंवरी ग्राम निवासी, सेना के जवान हरिशंकर सिंह का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताया जाता है कि 2007 में 34 से पंजाब बटालियन के मेडिकल कोर में कार्यरत शहीद की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। गांव में सेना की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

नगर निगम ने हथुआ मार्केट परिसर को अतिक्रमण मुक्ति के लिए कार्रवाई की

सारण : छपरा नगर निगम अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय ने हथुआ मार्केट परिसर में अवैध रूप से लगा रहे दुकानदारों को पूर्व सूचना दिए जाने के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण से मुक्त करने का अल्टीमेटम दिया। वही नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला। उन्होंने यह भी बताया कि हथुआ मार्केट की अद्यतन सूची निकाली गई है। दुकानों की जांच की जाएगी और सही नहीं मिलने पर दुकान खाली कराई जाएगी तथा संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चाकू मार एक को किया  घायल

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूम गंज में दो पक्षों के भिड़ंत में चाकूबाजी  हुई जिसमें   लालबाबू बहेलिया घायल हो गए। उनको स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने चाकू के जख्म को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पुलिस ने फर्द बयान लेने के बाद जांच में जुट गई है।

प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर मिलने पर छात्रों ने जताया आक्रोश

सारण : राजेंद्र कॉलेज छपरा में छात्रों ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर मिलने से फेल हुए छात्रों ने राजेंद्र कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला जलाकर आक्रोश जताया। छात्र बताते है कि प्रैक्टिकल के लिए पैसा मांगा गया था जो छात्र पैसा दिए हैं उनको प्रैक्टिकल में नंबर दिया गया है और जो छात्र पैसा नहीं दिए हैं उनको फेल कर दिया गया है। जिसके कारण लिखित परीक्षा में अच्छा अंक मिलाने के बावजूद छात्रों फेल हो गए है। वही छात्रों का आक्रोश देखते हुए भगवान बजार पुलिस मैके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

रिटायर्ड जवान से अपराधियों ने पैसा छीना

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित बैंक से 50 हजार रुपए लेकर घर जा रहे बीएमपी के रिटायर्ड जवान से अपराधियों ने पैसा छीन कर कचहरी के रास्ते भाग निकले। वहीं घटना के बाद जवान ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड स्थित नूर नगर मिश्रा के समीप एक ऑटो के पलटने से घटनास्थल पर ही दुबौलिया गांव निवासी भुवाली महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन अन्य यात्री घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और टेंपो को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दीया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here