3 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

0

सोशल मीडिया पर झूठ फैला रही भाकपा : जदयू

बेगुसराय : जदयू ने आज बेगूसराय में जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, जदयू कोषाध्यक्ष सह कॉपरेटिव बैक चैयरमैन नरेंद्र सिंह धनकु ने एक प्रेसवार्ता कर भाकपा द्वारा सोशल मीडिया के गलत एवं भ्रामक उपयोग पर कड़ी नाराजगी जताई। भूमिपाल राय ने कहा कि कल बेगूसराय में शोसल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलाई जा रही खबर जदयू नेता जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाकपा  उम्मीदवार के लिए वोट माँग रहे है जो कि सरासर गलत है। जदयू नेता एवं कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार से जुड़े हुए हैं पार्टी एवं गठबंधन धर्म का पालन करते रहे है। मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार हमारे पंचायत मोहनपुर में घूम रहे थे उसी दरमियान वह हमारे घर पर पहुंचे वोट मांगने के लिए हम मिथिला वासी है, अतिथि सत्कार करना हमारा धर्म है हमने चाय पानी से उनको स्वागत किया जो कि हमारी मिथिला की संस्कृति रही है हम समता पार्टी से ही जनता दलयू में है और जनता दल यू गठबंधन धर्म निभाना जानते है। हमारे उम्मीदवार गिरिराज सिंह हैं उनसे हमारा 20 वर्षों का पुराना रिश्ता भी है और गठबंधन के उम्मीदवार भी हैं हम उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे वोट मांगेंगे सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो चलाया जा रहा है इससे हमारी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में है गठबंधन धर्म का पालन करते हुए गिरिराज सिंह के लिए तन-मन -धन से पार्टी में काम करते रहेंगे और उनको बेगूसराय से चुनाव जीता कर दिल्ली पहुंचाने का काम करेंगे। प्रेस वार्ता में उपस्थित जदयू प्रवक्ता अरुण महतो, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम  विनय सिंह, भाजपा आईटी सेल के संयोजक राम कल्याण सिंह, जदयू मीडिया सेल के रजनीश पांडे, रामनुराज सिंह, सत्येंद्र शर्मा, पप्पू, पांडव कुमार, ललन कुमार, मुकेश राय, अरविंद पटेल उपस्थित रहे।

राम कल्याण सिंह

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here