सोनपुर मेले में फैशन शो का होगा आयोजन
सारण : छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड में चल रहे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है। आगामी एक दिसंबर को सोनपुर मेले में शाम 5 बजे से बॉम्बे जिम, छपरा एवं आई एन आई एफ डी पटना के प्रयत्नों से ‘डिजाइनरस् डे’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर आधुनिक फैशन के साथ पारंपरिक व लोक वस्त्रों के फैशन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस संबंध में बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार एवं आई एन आई एफ डी की निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने बताया कि इस फैशन शो के माध्यम से बिहार की संस्कृति, पारंपरिक परिधानों के साथ भागलपुरी सिल्क व कपड़ों पर उकेरी जाने वाली मधुबनी कला को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में फैशन के क्षेत्र में काम कर रहे राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन फैशन डिजाइनर व मॉडल भी शामिल होंगे।
सारण जिला प्रशासन भी इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में काफी सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
नवनिर्मित सड़क व नाले का विधायक ने किया उद्घाटन
सारण : छपरा शहर के वार्ड-29 के साहेबगंज में स्वo भोला साह के बर्तन दुकान से होकर राजेश श्रीवास्तव के घर तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण वह कराने के लिए प्रयास करेंगे, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है।
विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक वह पहुँचाने का निरंतर प्रयास करते रहते है, जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ सड़क ख़राब होने से 2 या 3 फ़ीट पानी लग जाता था लोगो को काफी कठिनाई होती थी आने जाने वाले राहगीरों को जलजमाव से काफी दिक्कत होती थी,लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई।
केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का उनका प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया की इस गली का निर्माण होगा ये हम सब ने सोचा भी नहीं था लेकिन माननीय विधायक जी की दूरगामी सोच का ये नतीजा है की आज हम सभी अच्छी सड़क पर चल रहे है.इस दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विनीता राय,भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह,राजेश फैशन,वार्ड पार्षद दयानन्द प्रसाद उर्फ़ पपू चौहान,राजू कुमार,कृष्णा ,धीरज कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।
नेहरु युवा केंद्र का प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताबदियारा जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट में चल रहे नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आज समापन। इस प्रशिक्षण शिविर में वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण जिले के सैकड़ों युवा प्रशिक्षण ले रहे थे प्रशिक्षण के दौरान युवाओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नेहरू युवा केंद्र से जोड़ना और युवा युवतियों की क्लब बनाना समय-समय पर भारत सरकार के द्वारा निर्देश अनुसार जागरूकता अभियान चलाना इस प्रशिक्षण में हम लोग सीखे हैं वही प्रशिक्षण दे रहे नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल सतनारायण नारायण यादव जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट के प्रबंधक अशोक सिंह ने अपने शब्दों से संबोधन किया वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता आशुतोष कुमार एवं पूर्व एन वाई वी कुश पंडित धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।
अगलगी में हजारों की संपति हुई खाक
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत निवासी विश्वनाथ चौधरी का पुत्र कामेश्वर चौधरी के घर देर रात अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जब आग लगी तो सभी परिवार गहरे नींद में सो रहे थे। अचानक नींद टूटा तो एक दूसरे को जगा कर किसी तरह जान बचाकर सब लोग घर से बाहर निकले।
निकलने के बाद आग बुझाने का घंटों काफी मशक्कत किया गया लेकिन आग बुझ नहीं पाया, इस खबर के सूचना जब आसपास के लोगों को मिली तो जनप्रतिनिधि मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
मिशन इंद्रधनुष 2.0 के लिए निकाली जागरूकता रैली
सारण : छपरा सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर से एएनएम स्कूल छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार व डीआईओ डॉ. वीके चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदर अस्पताल से निकलकर डाक बंगला रोड, थाना चौक, नगरपालिका चौक, श्रीनंदन पथ रोड,बस स्टैंड दरोगा राय चौक होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हो गया।
इस दौरान छात्राओं के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नारे लगाये गये। पांच साल सात बार, छूटे ना टीका एक भी बार जैसे नारे लगाये गये। इस अवसर पर डीआई डॉ. वीके चौधरी ने कहा कि अब नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसके लिए सघन मिशन इंद्र्धनुष-2.0 की शुरुआत होगी।
सघन मिशन इंद्र्धनुष के तहत चार चरणों में नियमित प्रतिरक्षण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, रवि कुमार, सुबोध व एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं शामिल थी।
जिले के छह प्रखंडों में चलेगा अभियान :
डीआईओ डॉ. वीके चौधरी ने बताया जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा।
बैनर पोस्टर के माध्यम से होगा प्रचार-प्रसार :
यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने कहा सभी चिकित्साकर्मी फिल्ड विजिट कर समन्वय स्थापित करेंगे। गांव मुखिया, जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित करना है। साथ प्रचार-प्रसार के लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन डूबे युवक का शव बरामद
सारण : छपरा पानापुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन कोंध मथुराधाम घाट पर गंडक नदी में डूबे युवक का शव शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रामपुररुद्र 161 घाट से बरामद हुआ। मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन 12 नवंबर की सुबह तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया दियारा निवासी शिवशंकर साह (24 वर्ष) की मथुराधाम घाट पर नदी में डूब जाने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लगातार 72 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था लेकिन शव बरामद नही हो सका था। सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव घटनास्थल पर पहुँचे एवं आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया।
सड़क हादसे में युवक की मौत
सारण : छपरा शहर के दलदली बाजार मोहल्ला निवासी रामचंद्र शाह के पुत्र अनिल कुमार साह (45 वर्ष) व्यवसाय के सिलसिले में सोनपुर जा रहा था जहां अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दिघवारा हराजी मोड़ के समीप टोल टैक्स के पास गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। वही उपचार के दौरान मौत हो गई। जहां मौके पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दी तथा घटना के संबंध में अवतार नगर पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात ट्रक से धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस अज्ञात ट्रक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ड्यूटी से गायब स्वास्थ्यकर्मियो के रुकेंगे वेतन
सारण : छपरा स्वास्थ्य विभाग में हो रही लापरवाही पर आए दिन स्थानीय लोगों के द्वारा आला अधिकारियों को फोन व पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है। वही जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीसीएलआर को सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए निर्देश दिया है।
जहां मौके पर निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर संजीव कुमार ने पाया कि ओपीडी में एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पाए गए। कर्मी भी गायब मिले जहां निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट देने के बाद जिलाधिकारी ने कर्मियों के वेतन रोकने तथा डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की बात कही।
स्वीडिस दंपति ने एक बच्ची को लिया गोद
सारण : छपरा स्वीडन से आए एक दंपत्ति ने छपरा प्रभुनाथ नगर स्थित विशिष्ट दत्तक केंद्र से ढाई वर्ष की एक बालिका गरिमा को गोद लिया। बताया जाता है कि भारतीय नियमों के अनुसार गोद लेने की प्रक्रिया पूरा करने के बाद यह दंपत्ति छपरा पहुंचे जहां आईसीडीएस डीपीओ बंदना पांडे तथा सामाजिक सुरक्षा के सहायक निर्देशक राकेश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी समीर कुमार, शिशिर कुमार और विशिष्ट दत्तक केंद्र के समन्वयक श्वेता कुमारी के उपस्थिति में सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद बच्चे को गोद दिया गया। जहां दंपति ने केंद्र को आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
शिक्षा के माध्यम से कुरीतियों को दूर कर रहा फेस ऑफ़ फीचर
सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ने मानवता का परिचय देते हुए शहर के प्रभुनाथ नगर कदम चौक स्थित दलित बस्ती में युवाओं के टीम फेस अफ फीचर के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियान में सहयोग करते हुए केंद्र को क्लब प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा के अध्यक्षता में एसी मेंबर गायत्री आर्यानी ने आई डब्ल्यू डिस्ट्रिक्ट 325 चैप्टर नंबर 5040 सत्र् 2019- 20 मे इनरव्हील स्कूल का स्थापना फीता काटकर की तथा उन्होंने बतौर ऐसी मेंबर यह कहा कि इसके अंदर में पढ़ने वाले बच्चों को अगले 3 साल तक क्लब की तरफ से हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी साथ। ही उन्होंने शिक्षा के अलख जगाने वाले युवाओ के संगठन फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने बताया कि समाज में एक शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। जिसका नीव इन छोटे बच्चों में संगठन के द्वारा दिया जा रहा है।
वही मौके पर प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा ने बताया कि स्टेट प्रेसिडेंट सरिता प्रसाद के थीम पर काम करते हुए हम लोगों ने शिक्षा के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा शिक्षित समाज बनाने के प्रयास में एक पहल इनरव्हील स्कूल छपरा के माध्यम से शुरू कर रहे हैं जहां लगभग 100 से अधिक बच्चों के बीच बैठने के लिए दरी तथा बच्चों को पढ़ाने के लिए वाइट बोर्ड दो कुर्सी कॉपी पेंसिल रब्बर जैसे कुछ सामग्री का वितरण किया गया साथ ही इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के द्वारा बच्चों के लिए बिस्किट तथा टॉफी का भी वितरण किया गया जहां खुशनुमा माहौल में बच्चे उत्साह पूर्वक शिक्षा ले सकें वहीं इस मौके पर क्लब के सदस्य अल्का जैन ने फेस आफ फ्यूचर तथा प्रेसिडेंट अनुराधा सिन्हा को धन्यवाद दिया। क्लब के द्वारा कई कार्य किए जाते हैं जिसमें सबसे उत्तम यह कार्य जो कि समाज के लिए एक अच्छे छात्र का भविष्य उज्जवल होगा जिसके कारण एक अच्छे और शिक्षित समाज का निर्माण होगा जिससे नए राष्ट्र का भी निर्माण हो सकता है वही मौके पर क्लब के सदस्य कांति पांडे मधुलिका तिवारी ने भी उत्साह पूर्वक इस विद्यालय के उद्घाटन वह बच्चों के उत्साह हो देखते हुए खुशी जाहिर की जबकि युवाओं के टीम फीस ऑफ़ फीचर के सदस्य मंटू कुमार यादव रचना पर्वत महावीर राहुल मीना सहित कई सदस्यों ने क्लब के द्वारा दिए जा रहे योगदानों को सराहा तथा भविष्य में भी इस दलित बस्ती के छात्रों के लिए मूलभूत जरूरतों के आपूर्ति के लिए क्लब से अपेक्षा जताई और साथ ही शिक्षा के माध्यम से समाज में होने परिवर्तन में बहुमूल्य समय देकर सुधारने की बात कही जहां क्लब के सदस्यों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा शिक्षा ले रहे छात्रों के अभिभावकों ने ऐसा फ्यूचर इंडिया तथा इनरव्हील क्लब को धन्यवाद दिया।
छात्र नेता ने महाविद्यालय पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
सारण : छपरा आरएसए नेता सह काउंसिल मेंबर, छात्र संघ, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय ने राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में स्नातक तृतीय खंड एवं द्वितीय खण्ड नामांकन में छात्राओं तथा एससी एसटी के छात्रों का मिसलेनियस के नाम पर 200 , नामांकन फॉर्म के नाम पर 100 अवैध तरीके से छात्र छात्राओं से वसूलने का आरोप लगाया है। जबकि नामांकन ऑनलाइन हो रहा है तो नामांकन फार्म के नाम पर अलग से अवैध वसूली कैसे किया जा रहा है? वही मिसलेनियस फी स्नातक प्रथम खंड में केवल लेना है। फिर कैसे स्नातक द्वितीय खंड एवं तृतीय खंड में नामांकन के समय दूबारा मिसलेनियस फी लिया जा रहा है? इसी मामले को लेकर संगठन ने रामजयपाल महाविद्यालय में आंदोलन किया था, तो वहां के तत्कालीन प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया।
ऐसे ही राजेंद्र महाविद्यालय के प्रिंसिपल कर रहे हैं तो विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा करवाई नही हो रहा है। मिसलेनियस के नाम पर छात्र-छात्राओं से दोबरा एक भी रुपया नहीं वसूला जा सकता। राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है की नामांकन फ्री ऑफ कॉस्ट होगा। इसके वावजूद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन किया जा रहा है।किसी भी कीमत पर आर एस ए छात्र संगठन छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन बर्दाश्त नहीं करेगी।
वही डॉक्टर पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय छपरा में छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन का सारी हदें पार कर दी गई है। वहां सभी कोटि के छात्र-छात्राओं से नामांकन के नाम पर 25 00₹ लिया जा रहा है। वहीं विकास कोष के नाम पर ₹225 अलग से लिया जा रहा है ।जबकि नामांकन में साइंस संकाय में पंद्रह सौ रुपया, कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय मैं ₹1400लेना है। इसके लिए संघटन ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरुण कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, अपर्णा रस्तोगी, बिटू कुमार सिंह ,मनीष कुमार,आशुतोष कुमार आदि थे।
रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा युवक गिरफ्तार
सारण : छपरा प्रमुसुआ, रेसुब, गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी ऋषि पांडे महोदय तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल छपरा एसपी. मिश्र महोदय के निर्देशन में आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक कमलेश सिंह, हेका मरजाद सिंह हेका कुमार प्रियरंजन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा जंक्शन व उपनिरीक्षक सीआईबी छपरा जयसिंह व हेका सुधीर राय के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ब्लॉक रोड एकमा स्थित किशु फोटो स्टेट एंड डिजिटल स्टूडियो, रेलवे आरक्षण, इंटरनेट सेवा नामक दुकान के संचालक शशि भूषण पांडे का पुत्र चंदन कुमार पांडे (32 वर्ष) बरेजा निवासी को आरक्षित 03 अदद तत्काल ई-टिकट लाइव रुपया-7834, एडवांस आरक्षित ई टिकट 02 अदद रुपया-3498 अर्थात लाइव ई-टिकट किमती रुपया-11332, उपयोग किया हुआ 24अदद तत्काल-जनरल आरक्षित ई-टिकट रुपया-68273 के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
मौके से अभियुक्त का भाई अमर कुमार पांडे पता उपरोक्त जिस की संलिप्तता भी सामने आई है मौके पर नहीं मिला। फरार घोषित किया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट 200 से 300 रुपए अधिक लेकर टिकट बनाता है। दुकान से एक अदद लैपटॉप, एक अदद डेक्सटॉप, दो अदद प्रिंटर, एक मोबाइल तथा नगद रुपया- 8900/ भी जप्त किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा वर्ष/2017 से लाखों रुपए का ई टिकट अवैध रूप से बनाया गया है। उक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-1585/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम चंदन कुमार पांडे आदि दिनांक 28.11.19 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक कमलेश सिंह, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है।
जदयू खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष को किया सम्मानित
सारण : छपरा गङखा प्रखंड कार्यालय में सारण जिला जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनाब इम्तियाज परवेज के नेतृत्व में प्रदेश जदयू खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा का फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सारण जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनाब इम्तियाज परवेज ने कहा कि बेशक विजय शर्मा के पास संगठन का लंबा अनुभव है। सारण जिलाजदयू खेल प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष मृत्युंजय हिमांशु ने संबोधित करते हुए कहा कि विजय कुमार शर्मा पार्टी के सशक्त सैनिक है इनके नेतृत्व में जदयू मजबूत होगी।
संबोधित करने वालों में प्रदेश जदयू युवा सचिव मोहम्मद काजु दीन, भानु प्रताप सिंह, सुभम बाबु, कुसुम रानी, शंभु मांझी, एवं अन्य उपस्थित रहे।
गढ्ढे में डूबने से बच्चे की हुई मौत
सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा पंचायत के शेख साबित के पुत्र शेख सालिक खेत में धान काटने के बाद बोझा लेकर घर आ रहा था। जहां रास्ते में गड्ढे में लगे पानी में गिर गया तथा बोझा से दब गया जिसके कारण दम घुटने से मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय बाजार पर डॉक्टर से दिखाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।