29 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

माँ एवं बच्चों के लू से बचाव के लिए सहयोग करेगा आईसीडीएस

सारण : गर्मी के महीनों की शुरुआत होते ही हीट स्ट्रोक यानी लू का खतरा बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने भी स्वास्थ्य चुनौतियाँ बढ़ा रखी है. ऐसे दौर में लोगों के लिए कोरोना संक्रमण के साथ लू से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अधिक सतर्क होने की जरूरत है. इस दिशा में आईसीडीएस के निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर 6 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को लू के प्रकोप से बचाने के संबंध में विस्तार से दिशानिर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि पिछले वर्ष में अनियमित वर्षा के कारण राज्य के अधिकांश जिलों के प्रखंडों में सुखाड़ की स्थिति रही है. जिससे इस साल अधिक नमी की संभावना होगी एवं परिणाम स्वरुप गर्म हवाओं/ लू चलने की संभावना अधिक होगी. लू से सतर्क रहने की जरूरत तो सभी को है, लेकिन विशेषकर 6 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को इससे अधिक खतरा है. इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने के लिए परिवार, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. साथ ही लू से बचाव के लिए की जाने वाली कार्रवाई के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

परिवार स्तर पर लोगों को सचेत रहने की है जरूरत:

पत्र में बताया गया है कि लू से बच्चों को बचाने में परिवार के लोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर अकते हैं. इसके लिए बच्चों को घर से बाहर निकलने न दें. यदि अति आवश्यक कार्य हो तो बच्चों के मुँह एवं नाक को ठीक प्रकार से मास्क, रुमाल या छोटे गमछे से लपेट कर घर के बड़े लोगों की निगरानी में ही निकलने दें. बच्चों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी देते रहें. यथासंभव हो सके तो पानी में ग्लूकोज मिलाकर बच्चों के दें. बच्चों को हल्का भोजन दें. दिन में थोड़े-थोड़े कई बार खाना दें एवं ध्यान रखें कि खाना ताजा हो. लू लग जाने से तौलिया/ गमछा ठन्डे पानी में भिगों कर शरीर को बार-बार पोछें एवं आम का पन्ना, सत्तू का घोल एवं नारियल का पानी दें. ओआरएस का घोल एवं ग्लूकोज का नियमित सेवन करने से लू में बचाव होता है. यदि घर में ओआरएस का घोल नहीं हो तो इसके विकल्प के रूप में नामक एवं चीनी का घोल बनाकर लू/ डायरिया पीड़ित को दें.

swatva

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलेगी बचाव की जानकारी:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि टेकहोम राशन के लिए जब भी महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाएं आये तो सेविका उन्हें लू से बचाव की जानकारी दें. साथ ही गृह भ्रमण के दौरान भी गर्भवती एवं धात्री माताएं को खुद से लू बचने के सलाह दें. साथ ही वे घर पर अपने बच्चों का कैसे बेहतर ध्यान रखकर उन्हें लू से बचा सकती है, इसकी भी जानकारी दें. महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा लू लगने के लक्षण, उसके कुप्रभाव एवं प्राथमिक उपचार के विषय में लोगों को जानकारी देते समय कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन करने की बात कही गयी है. यह बताया गया है कि जानकारी देते समय सामाजिक दूरी का ख्याल रखें या मोबाइल से जानकारी दें.

प्रशासन के स्तर पर भी लू से बचाव को लेकर होगी कार्रवाई:

लू पीड़ितों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमंडलीय अस्पतालों में जरुरत के हिसाब से पीड़ित को भर्ती कराया जा सके. राज्य में आये जिन प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया गया है, उन्हें भी लू के विषय में जागरूक करने की बात कही गयी है. साथ ही राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पाउडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ नियमित टीकाकरण सह आरोग्य दिवस

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच मातृ शिशु स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नियमित टीकाकरण सह आरोग्य दिवस की फिर से शुरू किया है। आरोग्य दिवस पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के साथ साथ आयरन व कैल्शियम की गोली भी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को पूर्ति किया जा सके। आयरन एक जरुरी पोषक तत्व है, जो ऑक्सीजन को पूरे शरीर में पहुंचाने में रक्त कोशिकाओं की मदद करता है। केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान आपको शिशु के विकास को सहारा देने के लिए और अधिक आयरन की जरुरत होती है। यदि आपको पर्याप्त आयरन न मिले तो आपके हीमोग्लोबिन का स्तर घट जाएगा और इससे आपको आयरन की कमी यानी एनीमिया हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोग्य दिवस व टीकाकरण स्थल पर आने वाले गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली उपलब्ध कराई जा रही है।

गर्भधारण के 3 माह बाद दी जाती है आयरन व कैल्शियम की गोली:

केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमितेश कुमार ने बताया कि गर्भधारण के 3 माह पूरे होने के साथ ही महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोली दी जाती है। 6 माह तक प्रतिदिन एक एक गोली का सेवन करना होता है। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क 180 आयरन तथा 180 कैल्शियम की गोली उपलब्ध कराई जा रही है। जिस महिला का हीमोग्लोबिन 7 ग्राम से कम होता है उसे सुबह शाम आयरन की गोली लेनी होती है। जिसका नॉर्मल होता है उसे सिर्फ एक टाइम आयरन की गोली लेनी होती है.

आशा कर रही आमंत्रित:

आरोग्य दिवस पर टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं को शिशुओं को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता को दी गयी है। आशा कार्यकर्ता घर जाकर लाभार्थियों को टीकाकरण स्थल पर आने के लिए आमंत्रित करती है तथा समय व स्थान की जानकारी देती है। साथ ही लाभार्थियों व उनके परिजनों को टीकाकरण स्थल पर आते समय मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।

आयरन की कमी के लक्षण:

o कमजोरी होना
o बहुत ज्यादा थकान होना
o सांस लेने में समस्या होना
o नाखूनों, आखों या होठों का पीला होना

आयरन की गोली खाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें:

• कभी खाली पेट न खाएं
• गोली को चबा कर न खाएं
• गोली खाने के साथ एक गिलास पानी जरूर पिएं
• बीमार होने पर गोली खाना बंद न करें
• कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें

सारण, सिवान, एवं गोपालगंज जिला के दिव्‍यांगजनों की समस्‍याओं का ऑनलाइन किया गया निपटारा

सारण : कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डलवार के तहत आज दिनांक 29 मई 2020 (शुक्रवार) को सुवह 11:00 बजे से अन्तिम निटारा तक सारण प्रमण्‍डल (सारण (छपरा), सिवान, एवं गोपालगंज जिला) के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया एवं उनकी समस्‍याओं का ऑनलाइन निटारा किया गया। दिव्‍यांगजनों के ज्‍यादातर समस्‍याएं पेंशन से संबंधित, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, कोविड-19 राहत से संबंधित, आवास से संबंधित आदि से था।

आज के ऑनलाइन लोक अदालत में सारण प्रमण्‍डल (सारण (छपरा), सिवान, एवं गोपालगंज जिला) एवं अन्‍य जिलों के 210 दिव्‍यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्‍हाट्सअप/ईमेल) के माध्‍यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों का संबंधित जिलों के सहायक निदेशक एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्‍द से जल्‍द समस्‍यों का समाधान करने को कहा गया। आज सभी दिव्‍यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्‍याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे।

आज ऑनलाइन लोक अदालत में सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, गोपालगंज, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सारण, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, सिवान, तीनों जीलों के बुनियाद केन्‍द्र, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ डॉ० देवेश, डी.पी.ओ., रंधीर कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्‍यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे।

जदयू के प्रदेश सचिव ने मजदूरों के परिजनों से मिला दी आर्थिक सहायता

सारण : इसुआपुर प्रखंड के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत होने के बाद उनके परिजनों से जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मुलाकात की और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। ये तीनों प्रवासी मजदूर इसुआपुर प्रखंड में टेढ़ा के निवासी हैं। इसमें शैलेंद्र कुमार राम और रामप्रवेश राम अंकलेश्व में हो गई थी जबकि दिल्ली से लौटे तारकेश्वर महतो की तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई। शैंलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इन सभी की मौत अत्यंत दुखद है। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

उन्होने कहा कि इन सभी प्रवासी मजदूरों के परिवार के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है और हम राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। आज ही हमने पारिवारिक लाभ की राशि दिलाने के साथ विधवा पेंशन और बिहार शताब्दी व प्रवासी मजदूर योजना के तहत राशि दिलाने के लिए जिला प्रशासन से बात की है। शीघ्र ही सभी के परिजनों को यह राशि उपलब्ध होगी। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। लाखों प्रवासी कोरोना संकट के कारण बिहार लौट रहे हैं और बिहार सरकार उन सभी की मदद के लिए तैयार है। बिहार सरकार ने प्रवासियों को मदद दिलाने के मामले में दूसरे राज्यों से कहीं बेहतर काम किया है, जल्दी निर्णय लिया है। प्रवासियों की मदद के लिए एप लांच किया और अब लौटे प्रवासियों को उनके कौशल अनुसार काम देने के लिए स्किल सर्वे हो रहे हैं। हम सभी प्रवासियों के साथ खड़े हैं। उन्होंनें कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हर आपदा के कुप्रभावों को अपनी दूरदर्शिता से कम किया है। कोरोना के कारण आई आपदा की चुनौतियों को भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार अवसर में बदलने के लिए तैयार है।

जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

सारण : कोरोना महामारी के बीच इसुआपुर प्रखंड के मुखिया संगम बाबा लगातार राहत कार्यों में लगे हुये हैं और जरुरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर खाद्य सामग्री में कच्चा राशन-सब्जी का पैकेट घर-घर पहुंचा रहे हें वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भागवतपुर, नेवारी दलित टोला, चैनपुर गलिमापुर के मुसहर बस्ती व पचरौर पंचायत के टिकमपुर गाँवों में हजारों लोगों को खाद्य सामग्री में चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, आलू, प्याज, चीनी का पैकेट वितरण किया । मौके पर विभिन्न गाँवों के नेवारी में मनोज राम, राकेश राम, रामचन्द्र राम, मेघनाथ राम, अमीत राम भागवतपुर में सत्येंद्र गिरि, उमेश गिरि, सोनू ठाकुर, लालबाबू गिरि, संजय राय, अवधेश सिंह, उदय सिंह, रमण बाबा, सिकन्दर गिरि, अनिल गिरि, रविन्द्र गिरि पचरौर में राजेश सिंह, मनोज सिंह, राजन सिंह, मंटु राम प्रदीप राम, शकिल मियां, पानमोहम्मद, मैनूद्दीन मियां, चैनपुर गलिमापुर में राजेश यादव, मिथिलेश गुप्ता, रौशन पंडित, विशाल यादव, शिवकुमार यादव, विकास यादव, अमीत यादव, आलोक यादव, तारकेश्वर यादव मौजूद थे।

डीएम ने अधिकारियों को क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों का डाटा अपलोड करने का दिया निर्देश

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्वारंटीन केन्द्रों में रह रहे एवं होम क्वारंटीन में भेजे गये प्रवासियों से संबंधित विवरणी, खाता संख्या, आधार संख्या आदि की प्रविष्टि कोविड-19 पोर्टल एवं आपदा संपूर्ति पोर्टल (बिहार प्रवासी मजदूर निष्क्रमण सहायता) पर शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा में पाया गया कि अभी तक उन पोर्टलों पर करायी गयी प्रविष्टि कम है जिस पर जिलाधिकारी ने खेद प्रकट किया और निदेश दिया गया कि व्याक्तिगत अभिरूचि लेते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्वारंटीन केन्द्रों पर रह रहे एवं होम क्वारंटीन के लिए भेजे गये प्रवासियों से संबंधित डाटा निश्चित रूप से अपने कार्यपालक सहायकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वे लोग उसे पोर्टल पर अपलोड कर सकें।

जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री विशेष सहयता अंतर्गत विभिन्न क्वारंटीन केन्दों पर रह रहे बिहार के बाहर से रेलवे या अन्य साधनों के द्वारा आए प्रवासी मजदूरों को सहायता राशि के रूप में रेल किराया तथा मो0 500/- (पाँच सौ) रूपये सहायता राशि जोड़कर देय राशि कम से कम मो0 1000-/ (एक हजार) रूपये दिए जाने का निदेश प्राप्त है।

बिहार के मज़दूर सबसे ज्यादा झेल रहे कोरोना की मार

सारण : नोबल कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में सर्वाधिक मजदूर यदि किसी राज्य के सड़कों पर हैं, तो वे राज्य बिहार और उत्तर प्रदेश से ही हैं । इसके पीछे सबसे बड़ा कारण हमारे प्रदेश में शिक्षा का अभाव होना है, हमारे अशिक्षित नागरिक अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के बारे में सोचते कम है, उन्हें बाहर भेज उनसे दो पैसे कमाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं । यही कारण है कि हमारे यहां युवा 18- 20 वर्ष की उम्र में प्रदेश से बाहर किसी दूसरे प्रदेश में मजदूर बनकर कुछ पैसे कमाने के लिए चले जाते हैं और फिर संपूर्ण जीवन में मजदूर बनकर ही रह जाते हैं । और फिर शायद एक सुंदर भविष्य की सपना सजाए इस दुनिया से भी चले जाते हैं।

यदि हम अपने बच्चों को शिक्षित बनाते हैं, उन्हें कार्य कौशल बनाते हैं तथा उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं, तो आने वाले वक्त में निश्चित तौर से हमारे बच्चे अपने पैरों पर मजबूती से खड़े होंगे और अपने परिवार को भी सुदृढ़ कर पाएंगे । मुझे लगता है कि जब हम और हमारा परिवार सुदृढ़ होगा तभी हम अपने राष्ट्र को भी सुदृढ़ कर सकते हैं अतः शिक्षित बनें ; विकसित बनें कि इस अभियान में हम प्रदेश के तमाम पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने का निरंतर प्रयास करेंगे । आप सब इस अभियान में संपूर्ण उत्साह के साथ लगे हैं, इसके लिए आप सब को साधुवाद ! लोकडौन खत्म होने के बाद हम एक बैठक कर आगे की कार्य -रेखा पर चर्चा करेंगे और इसे समाज के अंतिम पायदान तक भी पहुंचाने का प्रयास करेंगे ।

भूमि विवाद को ले झड़प, दर्जनों घायल

सारण : थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला गांव में गुरुवार को सुबह दो पक्ष में गैरमजूरवा जमीन पर वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों तरफ से कुदाल, रॉड, लाठी से हुई जमकर मारपीट में महिलाए भी घायल हुए।

देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ कुख़्यात अपराधी गिरफ़्तार

सारण : रिविलगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र के गोदना मटिया के समीप से अंतर जिला गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को देसी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका बैजू टोला निवासी विकास कुमार उर्फ टाइगर है.उसके द्वारा 14 मई 2018 को राजेंद्र कॉलेज कैंपस में कॉलेज के कर्मचारी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ला निवासी शिव विनय राय की अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी.उस समय उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि उसे गोदना मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला मोबाइल सिम सहित बरामद किया गया है बताया जाता है कि 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी साथ ही 20 फरवरी को पटना जिला के बहादुरपुर थाना अंतर्गत क्वूआरटी टीम पर भी फायरिंग किया गया था. जिसके बाद वहां की पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है जहाँ कई पुलिस के जवान तथा अधिकारी लोग थे।

कोरोना वायरस से हुई मृत्यु पर डीएम ने आश्रित पत्नी को दिए चार लाख

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा के द्वारा मढ़ौरा प्रखंड ग्राम में कोरोना वायरस से हुई मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पत्नी को अनुदान के तहत 4 लाख का चेक प्रदान किया गया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 17 मई को सियालदह से निजी वाहन से अपने घर आए और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि तबीयत सियालदह में खराब हुई थी.जिसके बाद उसे छपरा फिर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसके बाद उसने पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था,जहां उनका सैंपल जांच कराया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आया. 21 मई को उनकी मृत्यु पीएमसीएच में हुई थी. सारण में कोरोनावायरस से पहली मौत के बाद मृतक के आश्रित पत्नी को आपदा राहत के तरफ से चार लाख का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर एसडीओ मढ़ौरा तथा कई अन्य उपस्थित रहे।

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

सारण : भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील सिंह के आवास पर नवनियुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने सम्मानित किया जिसमें प्रदेश प्रवक्ता अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष बब्लू मिश्रा, नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जीतू शामिल थे. इस अवसर पर चन्द्रसेन कुंअर, रामजी चौहान, दीपक प्रजापति, पंकज सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here