29 मई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

कठिन परिस्थितियों के बावज़ूद मोदी सरकार सफल : राधामोहन सिंह

  • 30 मई को मोदी सरकार 2.0 का एक साल हो रहा पूरा

चंपारण : रेलवे स्टैडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यकारिणी सदस्यों एवं 03 बजे दिन में शक्ति केन्द्रों के प्रमुखों एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि 30 मई को मोदी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। इस दिन सभी युवा मोर्चा अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में रिक्शा चालक, ठेला वाले एवं छोटे-छोटे गरीब दुकानदारों के बीच मास्क वितरण का कार्य करें।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फेसबुक लाइव के साथ रविवार, 31 मई को 11 बजे दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात भी अवश्य सुनें।

श्री सिंह ने कहा कि कोरोना से जंग में मोदी सरकार जुटी हुई है। कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने कई फैसले लिए। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों की मदद के लिए 20 लाख करोड़ रुपयों के आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े दावा करते हैं कि कठिन परिस्थितियां होने के बावजूद भी मोदी सरकार देश में कोरोना के कहर की गति को रोकने में काफी हद तक सफल रही।

swatva

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रति लाख जनसंख्या पर वैश्विक औसत जहां 62 है वहीं भारत में यह औसत 7.9 है। यही नहीं भारत में कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु दर भी वैश्विक औसत 4.2 के मुकाबले 0.2 प्रति लाख व्यक्ति है। कोविड- 19 की रिकवरी दर भी सुधर कर अब 41 फीसदी तक हो चुकी है। कोरोना काल में तमाम कड़े निर्णय लेने और उसके प्रभावी तरीके से लागू करवाने में सफलता हासिल करने की वजह से मोदी सरकार की विश्व भर में काफी प्रशंसा हुई। विश्व के तमाम नेता मोदी सरकार के साथ-साथ पीएम मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

पुलिया निर्माण में अनियमितता देख बिफरे विधायक

  • अभियंता को पत्र लिखकर जांच कर उचित कार्रवाई करने की दी हिदायत

चंपारण : नौतन, प्रखंड के मॉडल स्कूल गहीरी से दक्षिण तेल्हुआ होते हुए तेल्हुआ पोखरा तक सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है । सड़क निर्माण के क्रम में बीच मे हो रहे पुलिया निर्माण मे अनियमितता को लेकर विधायक ने कडा कदम उठाया है। विधायक नारायण प्रसाद साह ने बताया कि ग्रामीणों से बार बार शिकायत मिल रही थी कि बनाए गए पुलिया के गुणवत्ता का मानक प्राक्कलन के अनुसार नहीं है।

ग्रामीणों ने नवनिर्मित पुलिया के पास खड़े होकर अपना विरोध जताया था। ग्रामीणो की शिकायत के बाद विधायक ने उक्त स्थल पर जाकर पुलिया का निरिक्षण किया।निरिक्षण के बाद उक्त पुलिया के गुणवत्ता मे कमी पाई गईं ।विधायक ने पुलिया की जांच के लिए विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कारवाई की बात कही है।

प्रदीप दुबे

बुढी गंडक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

  • खेलते-खेलते बच्चे फिसल कर चले गए नदी के गहरे पानी

चंपारण : सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के मधुमालती गांव के समीप शुक्रवार को बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मधुमालती में कंचन महतो का छह वर्षीय पुत्र देवी लाल कुमार और नन्दलाल महतो का सात वर्षीय पुत्र ललित कुमार आज गांव के समीप सिकरहना नदी की ओर खेलते- खेलते चले गए। जहां दोनों बच्चे गहरे पानी में फिसल कर चले गए और देखते ही देखते दोनों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे को नदी में डूबते देख लोग चिल्लाए और गांव वालों को खबर दी।

खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण नदी के पास पहुंचे और दोनों बच्चों को नदी से निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एक मृत बालक ललित अपने ननिहाल विश्वनाथ महतो के घर आया था। सरपंच पति अरविंद यादव व चंदन कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

राजन दत्त द्विवेदी

एक साथ तीन पुत्रियों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

  • इलाके में कौतूहल का बना विषय, देखने को उमड़ी भीड़

पश्चिमी चंपारण : बेतिया, जिला के नरकटियागंज अनुमण्डल अन्तर्गत लौरिया रेफरल अस्पताल में एक महिला ने तीन पुत्रियों को जन्म दिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि नवलपुर थाना के चौबे टोला निवासी रामाशंकर राय की चौबीस वर्षीय पत्नी शोभा देवी ने दूसरे प्रसव के लिए लौरिया अस्पताल में भर्ती हुई। उसी क्रम में पहली पुत्री 9.02 बजे, दुसरी पुत्री 9.18 बजे, तीसरी पुत्री 9.38 बजे को जन्म दिया।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जच्चा एवं बच्चा दोनों पूर्ण स्वस्थ हैं। नवजात कन्या शिशुओं को बीसीजी, पोलियो एवं हेपेटाईटिस का टीका देकर शाम पांच बजे अस्पताल से घर भेज दिया गया है। प्रसव कक्ष में एएनएम मंजुमणी लाल, वार्ड अटेंडेंट विनीत, ओटी प्रभारी विजय कुमार, अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

  • मोबाइल पर बात करने के दौरान हुई घटना

चंपारण : सुगौली-रक्सौल रेलमार्ग पर शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव के श्यामलाल प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक रेल लाइन के किनारे मोबाइल से बात कर रहा था। इसी बीच रक्सौल की ओर से आ रही एक मालगाड़ी ज्यों ही उसके करीब पहुंची तो युवक रेल ट्रैक पर कूद पड़ा और मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की।

राजन दत्त द्विवेदी

नहीं रहे गीतों के राजकुमार पंडित अश्विनी कुमार आंसू , शोक की लहर

  • फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज ” चम्पारण सत्याग्रह ” के लिए किए थे गीत की रचना

चंपारण : बिहार के गीतों के राजकुमार,भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कवि, प्रखर साहित्य शिल्पी पंडित अश्विनी कुमार आंसू का देहावसान हो गया है। पूर्वी चम्पारण के सुगांव निवासी पंडित आंसू जिला परिषद मोतिहारी से अवकाश प्राप्त प्रधान सहायक थे।

हाल ही में पंडित अश्विनी कुमार आंसू युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज ” चम्पारण सत्याग्रह ” के लिए गीत की रचना किए थे। फ़िल्मकार सह पत्रकार डा. राजेश अस्थाना ने कहा कि वे निःशब्द हैं। पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह, वरीय रंगकर्मी प्रसाद रत्नेश्वर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विनय उपाध्याय, वरीय पत्रकार नरेंद्र झा, राजन द्विवेदी, विनोद सिंह, कैलाश गुप्ता ने पंडित आंसू के निधन को व्यक्तिगत व अपूरणीय क्षति बताया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और स्वर्ग में स्थान दें तथा उनके परिजनों, शुभचिन्तकों को इस अपार दुख को झेलने की शक्ति दें । उनका निधन चम्पारण के साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here