Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

29 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

पुलिस की छापेमारी में बीयर बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बक्सर : नगर थाने की पुलिस ने शहर के मल्लाह टोली में शुक्रवार को छापेमारी कर घर में छिपाकर रखे पाच पेटी बीयर बरामद की। जिसे घर में चौकी के निचे छिपाकर रखा गया था, पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार की है, पुलिस सभी बियर के बोतलों को जप्त कर थाने ले गयी, इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष रंजित कुमार ने बताया की गुप्त सुचना पर यह करवाई हुयी है, अभी जप्त बोतलों की गिनती होनी बाकि है, गिरफ्तार व्यक्ति को थाने लाया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है, शुक्रवार की अहले सुबह हुई पुलिस की इस करवाई मुहल्ले में खलबली मच गयी, वैसे शहर में पीपी रोड, नालबंद टोली सहित कुछ और जगहों पर भी शराब बेचने का सिलसिला जारी है।

फौजी की मौत से गांव में मातम

बक्सर : पिलिया बीमारी की चपेट में आने के कारण बक्सर जिला निवासी फौजी अनिल गोस्वामी (32 वर्ष) की सरकारी अस्पताल लखनऊ में मौत हो गयी। बिहार 10, बटालियन के अनिल मध्य परदेस में पोस्टेड थे, एक सप्ताह पूर्व उनकी तबियत बिगड़ी, पहले उन्हें पास के आर्मी अस्प्ता में दाखिल कराया गया, ज्यादा तबियत ख़राब होने पर एयर एम्बुलेंस से लखनऊ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहा उनकी 26, मई की रात देहांत हो गया, परिजनों ने बताया की सबकुछ इतना जल्दी हुआ की किसी को कुछ करने का मौका ही नही मिला, दो वर्ष पूर्व अनिल की शादी सिमरी प्रखंड के ढकाइच गाव में हुयी थी, अनिल की असामयिक निधन से मैके और ससुराल दोनों गाव में मातम पसरा है।

पुलिस ने ज़ब्त शराब को किया विनष्ट

बक्सर : डीएम से आदेश मिलने के बाद ब्रहमपुर पुलिस ने विभिन्न कांड में जप्त देसी तथा अंग्रेजी शराब को थाने परिसर में जेसीबी चलवा कर विनष्ट कर दिया, मौके पर मजिस्ट्रेट कृष्ण कन्हैया कुमार मौजूद रहे, एसएचओ बैजनाथ चौधरी ने बताया की ब्रहमपुर थाना क्षेत्र के आठ कांड में शराब विभिन्न जगहो से पुलिस ने जप्त किया था, कुल 850, लिटर शराब को मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में जेसीबी चलवा कर विनष्ट कर दिया, जिस्मेसी और विदेशी शराब शामिल है।

एक साथ तीन घरों से दो लाख की हुई चोरी

बक्सर : मुफसिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया गाव में एक ही रात चोरो ने तीन घरो में चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोरो ने इस घटना में लगभग दो लाख रुपए के सामान उड़ा ले गए।

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी की वजह से गृह स्वामी छत पर सो रहे थे, तभी चोरो ने इस घटना का अंजाम दिया। चोरी की घटना गुरुवार की रात की है, सुबह में ग्रामीणों की सुचना पर गाव से बाहर बगीचे में कुछ कागजात, टूटी हुयी अटैची तथा बिखरा हुआ सामान बरामद की गई। पीडितो ने इसकी सूचना मुफसिल पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुचकर पुलिस छानबीन की।

सूचना के अनुसार मदन राम ठेकादारी का काम करता है, उनके घर से 30 हजार के गहने 30 हजार नगद एवं बीस हजार मूल्य की कीमती सामान व् कपडे ले भागे। पड़ोस के दुलारचंद राम के घर से छह हजार नगद व् कीमती समान, एवं सियाराम के घर से एक साईकिल लेकर चलते बने, ये सभी पीड़ित गर्मी के कारण छत पर सो रहे थे, तभी चोरो ने घटना को अंजाम दिया। घरवालो को इसकी जानकारी सुबह में मिली ग्रामीणों का कहना है, हाल के दिनों में चोरो ने एक ही रात चार घरो में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है, जिसका थाने में शिकायत दर्ज है, जिसमे फतेलाल यादव, बैजनाथ पाण्डेय, वशिष्ठ राम, काशीनाथ राम, के घर से लगभग दो लाख से अधिक की चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नही की, जिससे चोरो का हौसला बढ़ा हुआ है, तभी तो बदमाशो ने एक साथ फिर तिन घरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, पीडितो की माने तो चोरो ने 12, बजे से तिन बजे के मध्य, घटना को अंजाम दिया है।

शेषनाथ पांडेय