कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकार तत्पर
- लोगों को मिल रही सरकारी योजनाओं का लाभ
बाढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों की बचाव के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। विशेषकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं ही आला अधिकारियों के साथ ताबड़-तोड़ बैठक करके कोरोना संक्रमण से बचाव एवं अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों को हर सभव सुविधायें मुहैय्या कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। यह बातें बाढ़ विधान सभा से प्रत्याशी रह चुके जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया।
किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ और राहत पहुंचाने के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही बार-बार आलाअधिकारियों के बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। सुशासन की सरकार में पूरी पारदर्शिता से सरकारी सभी सुविधाओं का लाभ हर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश भी मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने अपने सभी संबधित आलाअधिकारियों को दिया है।
मुख्यमंत्री श्रीकुमार के कार्यकाल में सात निश्चय योजनाओं का लाभ भी राज्य के हर वर्ग के लोगों को मिला है। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकुमार ने कहा कि विरोधियों का काम सिर्फ विरोध करना है। विरोधियों से सुशासन की सरकार या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे कार्यों की सराहना किये जाने की उम्मीद रखना ही बेकार है।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट