29 मई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ़्तार

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों को बड़हरा थाना की पुलिस ने बबुरा पुल के पास बने चेक पोस्ट पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में महकमपुर बारा गांव निवासी लालदास राय व अनिल राय हैं।

बड़हरा थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपितों के आने की सूचना मिली। इस आधार पर वाहन चेकिंग लगा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दोनों को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

swatva

इस मामले में पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपित फौजी और उसके पिता सहित अन्य आरोपितों को जेल भेज दिया है। बता दें कि महकमपुर बारा गांव में 4 मई को दो सगे भाइयों त्रिलोकी यादव व हरिशंकर यादव की गोली माल हत्या कर दी गई थी। उस मामले में 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

आश्वासन के बाद भी नहीं मिला ट्रांसफॉर्मर, तो उग्र ग्रामीणों ने किया हंगामा

आरा : प्रखंड अंतर्गत गड़हनी गाँव में बागर मोड़ के पास पासी मुहल्ला के उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने को ले बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बता दे कि इस मुहल्ला में क़रीब दो सौ उपभोक्ता हैं। जबकि, ट्रांसफार्मर 100 केवीए का लगा है, जो बिल्कुल फ़ेल हो चुका है लोड नही ले रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलवाने को ले बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।

वही पिछले वर्ष हम सभी उपभोक्ताओं ने सड़क जाम की थी जिस पर जेई व एसडीओ ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर बदल जायेगा। लेकिन एक वर्ष बीत गया पर ट्रांसफार्मर नही बदला गया और अब जे ई बोल रहे है कि इसी से काम चलाइये। इस ट्रांसफार्मर पर चार आटा मिल दो वेल्डिंग मशीन व एक आरा मशीन चलता है और ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुका है।

ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के चलते सभी उपभोक्ता रात में छत पर सोते है। आज इससे बाध्य होकर सड़क पर हंगामा करना पड़ा यदि कल तक नही बदला गया तो सड़क जाम कर आंदोलन करनें पर बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, भिखारी राम,अरविंद कुमार,प्रकाश पासवान,उत्तम कुमार,प्रकाश यादव,मो रमीज़,अलाउदीन,जोति चौधरी, भोला यादव सहित सैकड़ो उपभोक्ता उपस्थित थे।

दहेज़ को ले विवाहिता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

आरा : सिकरहटा थाना पुलिस ने विवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाए जाने के मामले में तीन आरोपियों को धर दबोचा। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिन्हें पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस करीब 11 महीने से तलाश कर रही थी।

सिकरहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार पनवारी गांव निवासी देवर सुरेन्द्र राम राजवंशी, ससुर कामेश्वर राजवंशी और सास निर्मला राजवंशी को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि रोहतास जिले के नोखा निवासी ललीता की शादी साल 2018 में पनवारी गांव निवासी हरेन्द्र राजवंशी के साथ हुई थी। 22 जून 2019 को सिकरहटा थाना के पनवारी गांव में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाए जाने के मामले को लेकर एफआइआर दर्ज कराई गयी थी।

मृतक की मां शोभा कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने के बाद गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी पति हरेन्द्र को पूर्व में जेल भेज दिया गया है।

फेसबुक पर पोस्ट को ले चाकू घोप किया छात्र को जख़्मी

आरा : आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में गुरुवार की शाम को एक छात्र की पिटाई किए जाने के बाद चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायल 20 वर्षीय छात्र रोहित कुमार आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव निवासी त्रिपुरारी शरण तिवारी का पुत्र बताया जा है। उसके बायें हाथ में चाकू के जख्म का निशान पाया गया है। घटना के मूल में फेसबुक पर फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर उपजे विवाद की बात बताई जाती है।

बताया जा रहा कि लक्षणपुर गांव निवासी रोहित कुमार गुरुवार को अपने घर पर था। आरोप है कि गांव का एक लड़का अपने दोस्त के साथ उसके घर पर आया हुआ था। इसके बाद उसे धोखे से बुलाकर ले गए। पहले लाठी-डंडे से पीटा गया। बाद में चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया। इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

घायल के अनुसार उसके नाम से कोई फेसबुक चलाता है। इस दौरान फेसबुक से एक लड़की का पुराना फोटो वायरल कर दिया गया था। इसे लेकर वाद-विवाद चला आ रहा था।जबकि पोस्ट से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

जिले में 15 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की मृत्यु

आरा : बिहार में कोरोना महामारी का बढ़ता संक्रमण तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद इतनी तेजी से बढ़ रही है कि सूबे में करीब 3275 से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट भोजपुर जिले से सामने आई है। इस नए अपडेट के मुताबिक भोजपुर में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है।

भोजपुर जिले के एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी ने जिले में 15 पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि की है। इसके साथ ही आज देर शाम जिले में एक मौत की भी पुष्टि की गई। भोजपुर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बड़हरा प्रखंड के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की उम्र 26 साल बताई जा रही है। जो हाल ही में 25 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई से लौटा था। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद इनकी तबियत खराब हो गई थी। इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। गुरूवार को पटना आइजीआइएमएस से इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

महिला का कोरोना जांच आया पॉजिटिव, गांव में हड़कंप

आरा : गढहनी प्रखंड के बड़ौरा गांव में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद दहशत में रह रहे ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ विभाग की टीम तथा प्रशासन तत्परता से जुट गए है। वैसे बताया जाता है कि बड़ौरा गांव में जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव का मामला प्रकाश में आया है उसके बारे में बताया जाता है कि महिला कैंसर की मरीज है तथा अपने बीमारी के इलाज के लिए पीएमसीएच, महावीर कैंसर संस्थान, एनएमसीएच सहित अस्पतालों में जांच कराने को गई है तथा यह कोरोना वायरस किसके संपर्क में आने से हुआ इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पता लगाने में जुट गया है।

बताया जाता है कि बड़ौरा गांव में वरीय उप समाहर्ता जयंत जयसवाल व बीडीओ तेज बहादुर सुमन के साथ स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कोरोना के चपेट में आयी महिला के घर तथा मुख्यमार्ग की घेराबंदी कर दी है तथा चौकसी बरतते हुए इनके परिवार के 8 सदस्यों को आरा सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। परिजनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा जैसा कि स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here