पारिवारिक कलह से तंग आ युवक ने की आत्महत्या
सारण : जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा (20 वर्ष) ने आज रविवार को परिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव का पोस्ट मार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक कलह का लग रहा है पर पुलिस इसके हरेक पहलुओं पर जाँच कर रही है। पुलिस ने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे कुछ कहा जा सकता है।
कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे मुखिया
सारण : कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब पंचायती राज भी पुरजोर सहयोग कर रहा है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पंचायत के मुखिया निभा रहे हैं। मुखिया घर -घर जाकर लोगों को नोवेल कोरोनावायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं तथा इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं । साथ हीं मुखिया द्वारा लोगों के बीच जरूरी सामानों का भी वितरण किया जा रहा है। इससे बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है। सरकार के निर्देश पर मुखिया कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जंग में पुरजोर तरीके से सहयोग कर रहे हैं। मुखिया को जिम्मेदारी दी गई है कि उनके पंचायत या गांव में बिहार के बाहर से आने वाले परदेसियों की सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की टीम को देंगे तथा उनका स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।
अपने क्षेत्र में युद्धस्तर पर चला रहे जागरूकता अभियान:
कोरोना से बचाव को लेकर पंचायत के गांवों में युद्धस्तर पर जनजागरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पंचायत में कोरोना के संक्रमण से एक भी नागरिक संक्रमित नहीं हों इसका ख्याल रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, साफ़-सफाई, लाॅक डाउन का पालन का पाठ पंचायत वासियों को जनजागरूकता कार्यक्रम के जरिए पढ़ाया जा रहा है। पंचायत के लोगों में मास्क का वितरण जहां किया गया है, वहीं साबुन का वितरण करने की तैयारी की जा रही है। पंचायत के गांवों की सड़कों पर लाॅक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अति आवश्यकता पड़ने पर ही पंचायत के गांवों से लोगों को बाहर निकलने दिया जा रहा है और फिर हाथ, मुंह, नाक, कान की पूरी साफ़-सफाई के बाद ही उन्हें फिर वापस गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। दूसरे राज्यों सेे गांवों में प्रवेश करने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है।रेखा मिश्रा, मुखिया, मोहब्बत परसा पंचायत, रिविलगंज
लॉक डाउन का हर व्यक्ति पालन करें नही तो पंचायत स्तर पर कार्रवाई :
अगर कहीं कोई बिना कार्य के डॉक डाउन में घर से बाहर घुमते दिखाई देगा। तो ग्राम स्तर पर वैसे व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर घोषित लॉक डाउन का हर व्यक्ति पालन करें नही तो पंचायत स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इस महामारी के समय में सरकार हमारी भलाई के लिए ही लॉकडाउन की घोषणा की है। पंचायत में वैसे लोग से आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे परिवार को मदद किया जा रहा है। लेकिन इसके लिए किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की जरूरत नही है। वैसे सभी लोगों के घर पर ही आसानी से सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जबतक कोरोना का संक्रमण खत्म नही होता आप सभी पंचायत वासी अपने घरों से बाहर नही निकले आपके हर सुविधा पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, संगम बाबा, मुखिया, डटरापुरसौली, इसुआपुर
छपरा पहुंचे इटली के युवक को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
कोरोना को हराने के लिए संकल्पित:
कोरोना को हराने के लिए ग्राम पंचायत राज संकल्पित है। तमाम पंचायत प्रतिनिधियों व आमजनता के साथ कोरोना के प्रति सजग, सतर्क व जागरूक रहने के लिए एक बैठक भी संपन्न हुई है। कोरोना बीमारी जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए पंचायत के लोगों को लाॅक डाउन का पालन करने को कहा गया है। सोशल डिस्टेंस के प्रति पंचायत वासियों को विस्तृत रूप से बताया जा रहा है। यदि कोई धोखे से दूसरे राज्यों से पंचायत के गांवों में प्रवेश कर भी गए तो उन्हें या तो मेडिकल आइसोलेशन में रखा जाएगा या फिर उनके घर में ही उस घर के किसी दूसरे लोगों से संपर्क किए बगैर आइसोलेशन में रखा जाएगा। पंचायत वासियों को यह बात खुले तौर पर बताई गई है कि सिवाय आइसोलेशन के इस रोग की कोई दवा व इलाज नहीं है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर लाॅक डाउन में अपने-अपने घरों में ही रहें है, मिथिलेश कुमार यादव, मुखिया, केतुका लच्छी पंचायत, मकेर
कोरोना से जंग जीतने के लिए रहें सतर्क:
कोरोना वायरस के संक्रमण पर जीत हासिल करने के लिए हमें खुद सतर्क रहना पड़ेगा। कोरोना वायरस का संक्रमण हारे इसके लिए हमें लाॅक डाउन का पालन करना होगा। पंचायत के लोग लाॅक डाउन का पालन बखूबी कर रहे हैं। पंचायत के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। पंचायत की महान आमजनता लाॅक डाउन का पालन करते हुए जनता कर्फ्यू के दिन से ही अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। पंचायत के लोगों में मास्क का वितरण किया गया है, सुमित रंजन सिंह, मुखिया, नौतन पंचायत, अमनौर
जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर बनाया आइसोलेशन वार्ड
सारण : देश भर में फैल रहे करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले में लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती के साथ बॉर्डर पर ही सभी का करोना टेस्ट कराया जिसके बाद 14 दिनों तक के लिए आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया जो कि यूपी और बिहार के बॉर्डर मांझी में दलन सिंह उच्च विद्यालय परिसर में 200 लोगों का रहने खाने पीने तथा आइसोलेशन की व्यवस्था की गई जहां देर शाम जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सदर एसडीओ सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बल तथा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।
जाँच के बाद बंगाल से पहुंचे मजदूरों को उनके गांव भेजा गया
सारण : विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के बचाव के लिए देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया है। राज्य सरकार के द्वारा कई विशेष पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है इसी क्रम में प्रवासी मजदूरों को फंसे होने के समस्या को लेकर राज्य सरकार ने कई सेवाएं शुरू की जहां बंगाल से जिले के लगभग 90 मजदूर ट्रक से देर शाम छपरा पहुंचे।
जहां जिला प्रशासन ने सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच सभी का सदर अस्पताल में करोना टेस्ट कराया जहां किसी भी मजदूर की प्रारंभीक पुष्टि नहीं हो पाई वही 2 दिन से भूखे प्यासे मजदूरों को जिला प्रशासन के द्वारा बिस्कुट पानी व कई तरह की व्यवस्थाएं की गई जहां देर शाम से शुरू हुआ जांच मध्य रात्रि तक चला जिसके बाद जिला प्रशासन के कुछ एंबुलेंस के माध्यम से सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया।
रोटरी क्लब ने जरुरतमंदो के बीच बांटे खाद्य सामग्री व मास्क
सारण : रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में मौना पंचायत भवन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभी से अपील की हैं अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें, अपनी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं। बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें। कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में चुड़ा, मीठा, नमक, भुजा, पावरोटी, बिस्कुट, लाइफ़बॉय साबुन, माचिस, मास्क आदि का पैकेट सौ परिवारों के बीच रोटरी क्लब सारण तथा मुहल्लेवासियों के सहयोग से वितरित किया गया।
इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सतीश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सेंगर, पुर्व वार्ड पार्षद डाॅक्टर संतोष शर्मा, डाॅक्टर ओमप्रकाश, राजू जी, हरिनारायण, मनोज वर्मा, सवालिया जी, चंदन कुमार, सुनील कुमार ब्याहुत, गणेश जी आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
सिर्फ़ अमीरों के लिए काम कर रही सरकार : राजद
सारण : युवा राजद तरैया प्रखंड अध्यक्ष शशि रंजन यादव के आवास पर युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि विदेश में रहने वाले रईस परिवार के बच्चे जिनको सरकार प्लेन से भारत लाई है और भारत में रहने वाले विद्यार्थी, गरीब, मजदूर और सामान्य वर्ग के परिवार जिसके लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते बड़े शहरों से अपने गांव की ओर पलायन कर रहे हैं गरीबों कामगारों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है।
लॉक डाउन के बाद मुंबई से गुजरात पैदल जा रहे हैं चार मजदूरों की सड़क हादसे में मौत के बाद और दिल्ली से मुरैना पैदल जा रहे एक मजदूर की भूख और प्रयास से मौत हो जाता है मृतक शख्स का नाम रणबीर है जो मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला था और दिल्ली में काम कर रहा था रणबीर दिल्ली में कमाने आए थे लेकिन लॉक डाउन के बाद जब उनके सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है।
सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को पीटा
सारण : नगर थाना क्षेत्र के दलदली बाजार नारायण पैलेस के समीप किराना दुकान पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए व ईटा पत्थर चला कर दुकानदार संतोष को घायल किए जाने तथा दुकान में तोड़फोड़ की मामला सामने आई है बताया जाता है कि बीते रात कुछ युवकों ने दुकान पर सिगरेट के लिए पहुंचे जहां सिगरेट नहीं होने पर दुकानदार ने हाथ खड़ा कर दिया वही सुबह में फिर उसी असामाजिक तत्वों ने दुकान पर पहुंचे और तू तुम्ही में के बीच जमकर उत्पात मचाया तथा ईटा पत्थर चलाएं जहाँ घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ और नगर थाने के पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची जहां सभी ईटा पत्थर चलाने वाले भाग निकले पुलिस जांच में जुटी।
नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही सरकार
सारण : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 34 वे दिन माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आरके महाजन के द्वारा एक पत्र निर्गत किया गया। जिसमें निर्देश दिया गया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रकार के शिक्षक नियमित एवं नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान अविलंब कर दिया जाए। बड़े ही हास्यास्पद स्थिति सारण जिला की है। एक तरफ आरके महाजन का पत्र निर्गत होता है तो दूसरी तरफ सारण जिला में नगर पंचायत के वेतन भुगतान हेतु राशि उपलब्ध नहीं है राशि के लिए सरकार को पत्र के माध्यम से डीपीओ स्थापना सारण के द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित राशि की मांग की गई मगर आज तक नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए नगर पंचायत सारण का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ और दूसरी तरफ आरके महाजन का पत्र जारी होता है की वेतन भुगतान जनवरी तक नियोजित शिक्षकों का कर दिया जाए। दूसरी तरफ सरकार से कई बार नियोजित शिक्षक गुहार लगा चुके हैं कि हम सभी हड़ताली शिक्षकों का वेतन भुगतान जितने दिनों तक हम सभी ने कार्य किया है उतने दिनों तक का वेतन कर दिया जाए। लेकिन सरकार वेतन भुगतान करने में आनाकानी करते आ रही है मालूम हो कि पूरे भारत में कोरोना वायरस से महामारी के प्रकोप के कारण माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है।
इस स्थिति में सभी राज्यों के सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने की भी बात माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा कही गई, लेकिन बिहार सरकार के द्वारा केवल जनवरी माह तक वेतन भुगतान करने का आदेश देकर नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपनाने का कार्य किया गया ।जबकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश भर के तमाम नियोजित शिक्षक अपने स्तर से जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं इस विकट परिस्थिति में अपने परिवार का भरण पोषण कर्ज लेकर कर रहे हैं। कई दिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण नियोजित शिक्षकों के परिवार की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने सरकार से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की हैं कि इस संकट की घड़ी में नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान कार्य अवधि तक का करने का आदेश जारी किया जाए। साथ ही साथ जिन जिलों में वेतन भुगतान के लिए आवंटन नहीं है उन जिलों को भी त्वरित आवंटन प्रदान किया जाए जिससे कि उनका वेतन भुगतान सुनिश्चित हो सके।
आरपीएफ ने जरुरतमंदो को खिलाया खाना
सारण : रेलवे सुरक्षा बल छपरा के सदस्यों के सहयोग से मेस में खाना बनवाकर इस महामारी की घड़ी में छपरा शहर के हॉस्पिटल चौक, बस स्टैंड, गुदरी बाजार, भगवान बाजार,साढा ढाला इत्यादि स्थानों पर भूखे जरूरतमंद यहां तक कि दूसरे प्रदेश से पैदल यात्रा कर अपने घर आ रहे कुल 51 व्यक्तियों को खाना तथा पानी उपलब्ध कराया गया।