महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 7 जनवरी से
- टुर्नामेंट में 16 टीमें लेगी भाग
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को महादेव मोड़ स्थित यादव सेवा संस्थान में महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई । अध्यक्षता इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य बालकृष्ण प्रसाद ने किया।
टूर्नामेंट के आयोजक सह समाजसेवी संजय यादव ने कहा कि टूर्नामेंट 20-20 ओवर का टेनिस बॉल से इंटर विद्यालय के मैदान में खेला जाएगा। जिसमे कुल 16 टीमें भाग लेगी। नामांकन 29 दिसंबर से शुरू होगा और नामांकन की अंतिम तिथि 04 जनवरी है।
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में एक बाइक व द्वितीय पुरस्कार 21000 रुपया ट्रॉफी के साथ दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का आकर्षक ट्राफी दिया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमो के लिए ड्रेस अनिवार्य कियागया है ।नामंकन के लिए सोलंकी रेडीमेड रजौली या 9939173645,7250423126,7979096860 पर सम्पर्क करें।
इस बैठक में विनय सिंह, अवधेश यादव, महेंद्र यादव, शकील खान, मुसाफिर चौधरी, रामरतन गिरी, बबलू यादव पैक्स अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2 जनवरी तक निजी व सरकारी बंद
नवादा : जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने आगामी 02 जनवरी तक निजी व सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन स्थगित कर दिया है। इससे संबंधित आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के पत्रांक 1370 दिनांक 29 दिसंबर के आलोक में जारी किया है।
आदेश के तहत स्कूलों में टीचर रहेंगे मौजूद। जिला में शीतलहर का प्रकोप जारी है। ठंड के तल्ख तेवर देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों के अवकाश बढ़ा दिया हैं।
जिला प्रशासन ने 1से क्लास 8वीं तक के सभी स्कूलों के लिए 2 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटे कंबल
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिंदू- मुस्लिम एकता एवं भाईचारा की मिशाल पेश करते हुए गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। सामजिक कार्यकर्ता संतोष लाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 80 गरीबों को कंबल उपलब्ध करायी गयी। कंबल मिलते ही जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर सुकून के भाव दिखे। कंबल वितरण में सामाजिक कार्यकर्ता मो. इनाम आलम, मकसूद आलम, शहादत आलम, गुड्डू पांडे, बबन आलम ,संतोष लाल, शिव दानी प्रसाद, इंद्रदेव पांडे ने अपना सहयोग दिया।
डे नाइट क्रिकेट का आयोजन 10 को
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड में आगामी 10 जनवरी को मां सरस्वती क्रिकेट क्लब दादपुर के द्वारा डे नाइट क्रिकेट का आयोजन जाएगा। मैच आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय दादपुर के मैदान में खेला जाएगा। मैच में भाग लेने वाले इच्छुक क्लबों के लिए प्रवेश शुल्क 11 सौ रुपए रखा गया है। मैच 12 -12 ओवर का होगा। खेल संध्या 5:00 बजे से खेला जाएगा।
अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृता किया जाएगा ।बाहर से आए हुए खिलाड़ीयो को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।
आयोजनकर्ता सोनू कुमार ने बताया कि मैच का उद्घाटन जिला परिषद् सदस्य राजकिशोर दांगी एवं पुरस्कार वितरण नवादा लोकसभा के वर्तमान सांसद चंदन सिंह के द्वारा किया जायेगा।
गोविंदपुर के लोगों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का पानी
नवादा : जिले के गोविंदपुर पीएचडी जलापूर्ति योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। करोड़ों रूपयों से बना जलमिनार से कुछ ही घर तक पानी मिल पा रहा है बाकी लोग पानी के लिए तरस रहे है। गोविंदपुर उपर बाजार में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर उच्च प्रवाही जल मीनार बनाया गया है।
बताया जाता है कि नलकूप पाइप लाइन से वर्ष 2010 में जलापूर्ति आरंभ की गयी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतना बड़ा जल मीनार बन तो गया लेकिन कुछ घरों तक सुलभ हो सकी है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में से एक है हर घर नल योजना है फिर भी विभाग द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है।
गोविंदपुर बाजार निवासी संजय कुमार जर्मन ने इसकी शिकायत लोक शिकायत निवारण के तहत जिला लोक शिकायत में परिवाद दायर कर सभी घरों में पानी पहुंचाने की गुहार लगायी है।
विभाग द्वारा आदेश भी दिया गया बावजूद पीएचडी विभाग गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता के द्वारा गलत तथ्य देकर लोगों व विभाग को गुमराह किया जा रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में 60 लाभुकों ने पानी का कनेक्शन लेने के लिए दो सौ रूपया देकर रसीद कटवाने के बावजूद आज तक लोगों को कनेक्सन नहीं मिल पाया। लोग पीएचडी विभाग का चक्कर लगाकर थक गया है। साथ ही यह भी बताया कि मई 2017 में लोक शिकायत निवारण के तहत लोक शिकायत में पीएचडी के विरूद्ध परिवाद दायर किया गया था इसमें पीएचडी द्वारा बताया गया था कि 55 लाभुकों को कनेक्सन देकर उसे जलापूर्ति किया जा रहा है।
जबकि सच्चाई यह है कि वर्तमान में मात्र 15 से 20 घरों में ही जलापूर्ति का लाभ मिल पा रहा है। पीएचडी द्वारा गुमराह किए जाने के पश्चात पुनः प्रथम अपील आयुक्त कार्यालय मगध प्रमंडल गया के पास जाने कि बात कही। साथ ही कहा कि अगर आयुक्त मगध प्रमंडल के द्वारा निराकरण नहीं किया गया तो इस बात को द्धितीय अपील द्वारा पीएचडी पटना के समझ अपील दायर कराई जाएगी।
बोलेरो ने थाना वाहन में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी
नवादा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां कौआकोल प्रखंड के जोरवाडीह गांव के पास गायत्री इंटर बालिका कॉलेज के निकट एक तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। इन तीन गाड़ियों में थाना का वाहन भी शामिल है।
घटना में जहां झरझरिया निवासी एक चालक गंभीर रुप से घायल हो गय़ा। वहीं थाना के वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।
घटना के संबंध में बताया गया है कि देर रात पुलिस गस्ती कर रही थी उसी दौरान अचानक बोलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि संयोग अच्छा था की उन्हें गंभीर चोटे नहीं आई।
घटना के पीछे बोलेरो चालक का नशे की हालत में होना बताया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कौवाकोल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि एक बोलेरो चालक नशे की हालत में तेज रफ्तार में थाना गाड़ी सहित झरझरिया वाहन में टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी पलटी मार दी।
घटना के बाद आनन-फानन में झरझरिया चालक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बोलेरो चालक अशोक कुमार नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। जिसकी वजह से यह घटना हुई। ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
ट्रैक्टर ने दो महिला को रौंदा, एक की मौत, एक जख्मी
नवादा : जिले नगर थाना क्षेत्र के नवादा-जमुई पथ पर कोनियापर स्थित आषाढी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो महिला को रौंद दिया। जिससे एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई ,जिसे इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया। घटना व जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर तथा सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि का लाभ दिलाने का आश्वासन दे सड़क को जाम से मुक्त करा वाहनों का परिचालन शुरू कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आषाढी गांव निवासी रामजन्म यादव उर्फ बुट्टा यादव की पत्नी सुनरवा देवी उर्फ मालती देवी (46 वर्ष) तथा मृतका की गोतनी अनिल यादव की पत्नी जयमंती देवी अपने किसी संबंधी के यहां श्राद्ध कार्य में अनेला बारा गांव गई थी। रविवार की सुबह श्राद्ध कार्य से वापस अपने घर लौट रही थी। तभी कोनिया पर स्थित आषाढी मोड़ के समीप दोनों गोतनी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। जिससे एक गोतनी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकी दूसरा गोतनी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
नये साल में घर बनाना होगा महंगा, 600 रुपए प्रति टेलर बढ़ेंगे बालू के दाम
नवादा : नये साल में लोगों को बालू के नये नियमानुसार किये गये टेंडर के आधार पर लोगों को प्रति ट्रैक्टर 600 रूपये अधिक राशि खर्च करने होंगे। इस नई व्यवस्था से लोगों को नये साल में घर बनाना थोड़ा मंहगा साबित हो जायेगा।
सरकार ने आदेश जारी कर 10 माह के लिए पुराने संवेदक जय माता दी को नदियों से बालू उठाव कर बेचने का जिम्मा दिया है। यह आदेश अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। इसके एवज में सरकार ने पुराने संवेदक जय माता दी को पुराने निर्धारित दर से 50 प्रतिशत अधिक राजस्व पर बालू उठाव का आदेश दिया है।यही वजह है कि बालू के दरों में बढ़ोत्तरी हुई है।
बताया जाता है कि नये बालू टेंडर के तहत प्रति नदी के हिसाब से टेंडर किया गया है। जिसमें कुल सात नदियों के लिए किया गया टेंडर में तीन गुणा बढ़ोत्तरी होने से यह मंहगा हुआ है।
नये संवेदकों को बगैर पर्यावरण प्रमाण पत्र के बालू उठाव करने का आदेश नहीं है। यह आदेश पूरे देश में लागू है। इस पर्यावरण प्रमाण पत्र के लिए सरकार ने अनुमानित दस माह तक का समय दिया है, इसमें यदि बीच में नये संवेदकों को पर्यावरण प्रामण पत्र मिल जाता है तो पुराने संवेदक को उस समय बालू उठाव का काम बंद कर देना होगा। इस दौरान पुराने संवेदक से लिए गये आग्रिम राशि को बचे हुए समय के अनुसार लौटा देगी। वैसे सरकार ने आम नागरिकों की सुविधाओ का ध्यान में रखते हुए पुराने संवेदक को यह जिम्मा दिया गया है।
गौरतलब हो कि इस बार जिले के कुल सात नदियों का टेंडर 65 करोड़ 40 लाख में हुआ है, जबकि 2019 तक कुल नदियों का टेंडर 19 करोड़ ही था। इस वर्ष विभाग को 46।37 करोड़ का अतिरिक्त लाभ मिला है।
क्या है सरकार का आदेश :
खान एवं भूतत्व विभाग बिहार पटना के विशेष सचिव अरूण प्रकाश ने 27 दिसम्बर को पत्रांक संख्या 4949 के माध्यम से सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि विभागीय अधिसूचना संख्या 4948ध एम के तहत आदेश जारी किया है। जिसमें बिहार खनिज (समानुदान, अवैध, खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 नियमावली 2019 के नियम-77(2) के तहत 31 दिसम्बर 2019 को समाप्त होने के बाद पुराने संवेदक को 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए विस्तार किया गया है। इसके लिए पुराने संवेदक को चार किस्तों में राजस्व जमा करने का तिथि निर्धारित किया गया है।
जिसमें 31 दिसम्बर को पहला किस्त, 31 जनवरी को दूसरा किस्त, 29 फरवरी को तीसरा किस्त तथा 20 मार्च तक चौथा किस्त जमा करने का आदेश दिया गया है। इन सब के अलावा पुराने बंदोबस्तधारी से निर्धारित प्रपत्र में एकरारनामा भी कराना है। साथ ही बंदोबस्तधारी से लिया जाने वाला किस्त के साथ अन्य मदों में नियमानुसार डीएमएफ, जीएसटी तथा इनकम टैक्स आदि राशि का भी भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में यह भी दर्शाया गया है कि इस प्रस्ताव में मंत्रीपरिषद की स्वीकृति प्राप्त है।
कहते हैं पुराने संवेदक :
सरकार के आदेशानुसार खनन एवं भूतत्व विभाग ने पुराने संवेदक को 31 अक्टूबर 2020 तक यानि 10 माह तक के लिए बालू उठाव में विस्तार किया है।
नये संवेदकों द्वारा जब तक पर्यावरण प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया जाता है तब तक के लिए सरकार ने आम नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए यह व्यवस्था की है। इसके लिए 50 प्रतिशत राजस्व में बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके हिसाब से प्रत्येक ट्रैक्टर बालू का कीमत लगभग 600 रूपये बढ़ जायेंगे।
कहते हैं अधिकारी :
विभाग ने पर्यावरण प्रमाण पत्र को ले आदेश जारी कर पुराने संवेदक को बालू का कारोबार करने का जिम्मा दिया है। इसके लिए 50 प्रतिशत अधिक राजस्व जमा देना है। जब तक नये संवेदक को पर्यावरण प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता है, तब तक पुराने संवेदक के माध्यम से बालू की आपूर्ति जनहित में कराया जाता रहेगा। जिस दिन नये संवेदक को पर्यावरण प्रमाण पत्र मिल जायेगा, उस समय से नये संवेदक काम करना शुरू कर देंगे। चार किस्त में नये दर से पुराने संवेदक को राजस्व जमा करना है।
इस बीच यदि नये संवेदक को पर्यावरणीय प्रमाण पत्र मिल जाता है तो शेष जमा राशि को काटकर विभाग पुराने संवेदक को लौटा देगी।
दो स्थानों पर पुल निर्माण की स्वीकृति
नवादा : हिसुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता को विधायक ने दो पुलों का तोहफा दिया है। दो स्थानों पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। पुल निर्माण के बाद लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
मंझवे से दर्शन नाला स्टेट हाईवे पर नौ माइल जलालपुर के पास तिलैया नदी एवं 14 माइल नरहट के पास धनार्जय नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा बजरा-गोनर बिगहा पथ निर्माण की भी स्वीकृति मिली है।
विधायक अनिल सिंह ने बताया कि धनार्जय नदी पर बनने वाले पुल एवं बजरा से गोनर बिगहा रोड निर्माण से संबंधित निविदा प्रक्रिया भी हो चुकी है। तिलैया नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए शीघ्र ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वोटरों किए गए वायदे को पूरा करने का प्रयास जारी है। शेष बचे एक-दो कार्यों को भी जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। इस दिशा में प्रयास जारी है।
विधायक प्रतिनिधि बिगन सिंह ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। विधायक जात की नहीं बल्कि जमात की राजनीति में विश्वास करते हैं। क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने के हिमायती हैं। दो जगहों पर पुल निर्माण और पथ निर्माण से संबंधित fbcयदा मिलेगा। आवागमन की परेशानी नहीं रहेगी।
गायत्री महायज्ञ को ले शहर में निकाली गई कलश यात्रा
नवादा : न्यू एरिया मोहल्ला स्थित गायत्री शक्ति पीठ में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू हो गया। इससे पहले सुबह में शहर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें जिसमें 351 महिलाओं ने कलश धारण किया शहर का भ्रमण किया। इसके बाद वापस यज्ञ स्थल पहुंचे और कलश को स्थापित किया। इस दौरान माहौल भक्तिमय बना रहा। देवी-देवताओं के जयघोष गूंजते रहे।
शाम में शांतिकुंज से आई हुई टोली ने प्रवचन के माध्यम से अपना संदेश सुनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कई कार्यकर्ता भागीदारी निभा रहे हैं। कैलाश प्रसाद सिंह, मनोज राय, माधुरी शर्मा, ललित नारायण, रागिनी देवी, प्रमिला देवी, माधुरी शर्मा, वीणा मिश्रा, मनोरमा देवी, रविद्र सिंह, अनिल कुमार भदोरिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के राम इकबाल शर्मा बच्चों के साथ वहां पहुंचे।
मौके पर रजनीश कुमार, पवन कुमार, रवि कुमार, विपुल कुमार, प्रिस राज, गुलशन कुमार, सूर्य प्रताप, दीपक कुमार, नागमणि कुमार, कन्हैया, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार से 148 लीटर शराब बरामद, चालक फरार
नवादा : जिला पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। देर रात इंटर विद्यालय रोह स्थित मैदान से एक कार से 300 एमएल के 470 पीस देसी शराब बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या जेएच 10 एल 8248 से कारोबारी शराब उतार रहा था। उसी दौरान जब पुलिस को देखा तो अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।
चालक के भागने के बाद पुलिस दल ने गाड़ी की तलाशी ली। जिस दौरान गाड़ी से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की। पुलिस शराब एवं कार को जब्त कर थाना ले आई।
एएसआइ नीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी एक कार से शराब उतार रहा है। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कार्रवाई करते हुए सदल बल इंटर विद्यालय रोह के पास पहुंचकर पुलिस ने उक्त गाड़ी जब्त की तथा उसमें रखे देशी शराब को भी बरामद कर ली।
गेहूं का बीज अंकुरित नहीं होने से किसान परेशान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के प्राणचक गांव में किसान कुमार मनीष देव की खेत में गेहूं का बीज सही से अंकुरित नहीं हुआ है। खेत में गेहूं का पौधा नहीं उगा हुआ पाकर किसान मायूस हैं।
युवा किसान ने बताया कि गांव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जीरोटीलेज से गेहूं की खेती कराई गई। तब जिला कृषि पदाधिकारी की देखरेख में जीरोटीलेज तकनीक से गेहूं की बुआई कराई गई। जब बीज लगाया जा रहा था तब अधिकारी की ओर से कहा गया था कि 10-12 दिनों में बीज अंकुरित हो जाएगा। पौधे बेहतर होंगे। लेकिन दो से तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी उनके खेत में पौधे नहीं दिख रहे हैं।
खाद व दवा नहीं दिए जाने की शिकायत
किसान की मानें तो उसने विभागीय नियमानुसार 2580 रुपये देकर गेहूं के बीच लिए थे। इसके साथ ही खरपतरवार नाशी दवा भी देने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक खाद व दवा नहीं दी गई। गेहूं के जो बीज दिए गए वह भी अंकुरित नहीं हुआ। उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। किसान का आरोप है कि जो बीज दिए गए वह घटिया किस्म के थे। किसान ने गांव में सूक्ष्म सिचाई योजना के तहत लगाए गए स्प्रिंकलर पाइप को भी विभाग द्वारा हटा लिए जाने की शिकायत की।
प्रखंड के कृषि समन्वयक शितेष रंजन ने कहा कि किसान मनीष देव जी के एक-दो प्लॉट में गेहूं का बीज नहीं अंकुरित होने की शिकायत मिली है। डीलर के यहां से नियमानुसार बीज दिया गया था। उन्होंने कहा कि बाकी दूसरे किसानों के खेत में बीज का अंकुरण ठीकठाक हुआ है। स्प्रिंकलर का पाइप हटा लिए जाने के सवाल पर समन्वयक ने कहा कि योजना के अनुसार पाइप किसान को खुद से लगाना है। पाइप लगाने पर विभाग लाभुक किसान को 80 फीसदी का अनुदान देती है। जीरोटीलेज से गेहूं की खेती में भी शत प्रतिशत अनुदान देय है। शुरू में किसान को पैसा खुद से लगाना होता है। बाद में सब्सिडी की राशि मिल जाती है।
गौरतलब है कि प्राणचक वही गांव है जहां 18 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार का जल-जीवन, हरियाली यात्रा को लेकर आगमन हुआ था।