29 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कुलपति ने अतिथि शिक्षकों की समस्या निदान का दिया आश्वासन

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नियुक्त अतिथि शिक्षकों की समस्या को लेकर रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल कुमार सिंह तथा सुधांशु शर्मा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह से मिलकर समस्याओं के निदान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस पर कुलपति ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आश्वासन दिया की समस्याओं का यथाशीघ्र निदान किया जाएगा।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कई छात्रों का हुआ चयन

सारण : छपरा खेल एवं युवा कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता के जिला स्तरीय आयोजन के दूसरे दिन राजेंद्र स्टेडियम में कबड्डी ताइक्वांडो तथा पहलवानी जैसे खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों के बच्चो ने हिस्सा लिया तथा अपने अपने खेलों में प्रदर्शन की। कुछ बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेल के लिए किया गया।

swatva

जिसमें मधु कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, रिंकू कुमारी, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, लब्ली कुमारी तथा बालक वर्ग में रोहित कुमार, अमन कुमार, कुंदन कुमार यादव, विजय मिश्रा, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार यादव, अजय कुमार यादव, सचिन कुमार का चयन किया गया। वही मौके पर जिले के कई फिजिकल टीचर सुजीत कुमार, पंकज कुमार चौहान, रंजीत कुमार, श्याम देव सिंह, राजेंद्र राम, किशोर कुमार, मृत्युंजय सिंह, राजेश प्रजापति, सूरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार, सुरेश रजक आदि ने खेल को सफल बनाने में अपनी सहयोग दी। जिसकी जानकारी जिला खेल पदाधिकारी ने दी।

नियोजित शिक्षको ने सचिव को लिखा पत्र, जताया आक्रोश

सारण : छपरा नियोजित शिक्षकों ने प्रधान सचिव को एक पत्र लिख अपना आक्रोश जाहिर किया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने नियोजित शिक्षको द्वारा दिए गए रिव्यु पेटिशन को ख़ारिज कर दिया। रिव्यु पेटिशन ख़ारिज होने पर नियोजित शिक्षको का गुस्सा फूट पड़ा है।

नियोजित शिक्षको का कहना है कि इतने कम वेतन पर कैसे काम होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की यह कैसा सम्मान है डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के देश में जंहा आधा पेट खाकर शिक्षक को बच्चों को पढ़ना पड़ रहा है। नियोजित शिक्षकों एवं नियमित शिक्षकों से आग्रह किया कि 5 तारीख को एकजुटता का परिचय देते हुए विद्यालय में पहुंच काम करें। इसमें मुख्य रूप से संजय राय, संजय यादव, अभय सिंह, राजू सिंह, हवलदार माजी, अशोक यादव, निजाम अहमद, विनोद यादव, नरेंद्र यादव, राजू सिंह, राहुल रंजन, रणजीत सिंह, प्रमोद सिंह, रमेश कुमार, अनुज यादव, हवलदार माझी, पंकज प्रकाश सिंह, निजामुद्दीन अंसारी, रविंद्र ठाकुर, इमरान अंसारी, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, राजेश कौशिक, मंटू सिंह, इंद्रजीत महतो, विश्वजीत सिंह, चंदेल सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

विद्यार्थियों की संख्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर सुविध नदारथ

सारण : छपरा राज्य सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ो का अनुदान शिक्षण संस्थानों को देने का दावा करती है। जेपीयू से संबध महाविद्यालयो का हाल खस्ता है जहां छात्रों को पढ़ने के लिए क्लास रूम तक की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसको लेकर आये दिन छात्रों को कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है। यहां तक छात्राओं की भी अनदेखी की जाती है, यहां न तो कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद है न ही कोई रात्रि प्रहरी भगवान भरोसे चलता है सबकुछ। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस कॉलेज की स्थापना के 51 वर्ष पूरे हो गए है। लेकिन, अबतक यहाँ छात्राओं के लिए एक कॉमन रूम तक नही बन पाया है। छात्रों के लिए यहां शुद्ध पीने का पानी की भी अबतक व्यवस्था नही हो पाई है। कालेज प्रशासन की माने तो कई बार सम्बन्धित अधिकारियो को पत्र के माध्यम से संसाधनों की कमी के बारे में लिखित भी दिया जा चुका है। लेकिन, जेपीयू के वीसी के तरफ से अबतक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया जिससे छात्रों एवं अभिवाहको में काफी रोष है। कालेज के प्रिंसिपल डॉ केपी श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज से सम्बंधित सभी कमियो को पत्र के माध्यम से जेपीयू के कुलपति महोदय एवं  राजभवन को भी सूचना देदी गई है लेकिन अबतक सम्बन्धित विभाग के द्वारा इस ओर कोई विचार नही किया गया।

जबकि इस कॉलेज में छात्र संघठनो के द्वारा छात्र छात्रों को नियमित क्लास करने केलिए के जागरूकता कार्यक्रम चलो कैम्पस की ओर चलाया गया जिसके तहत कालेज में क्लास करने के लिए  छात्र छात्राओं की 70प्रर्तिशत बढ़ोतरी हो गई लेकिन छात्रों के लिए क्लास रूम की कमी के कारण यहां पढ़ाई नहीं हो पाती है कई ऐसे विषय भी है जिनकी पढ़ाई इस कॉलेज में अभी तक नहीं हो रही है, जबकि इस कॉलेज में बेहतर शिक्षा की उम्मीद लेकर कालेज के आसपास के दर्जनों गांवों से छात्र छात्राये पढ़ने आते है जिनके उम्मीद पर कालेज खड़ा नही उतर पाता।

ग्रीन इंडिया मिशन के तहत नदियों के किनारे होगा पौधारोपण

सारण : छपरा सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी। अपनी सोच के तहत सारणवासियों को स्वच्छ पर्यावरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के ग्रीन इंडिया मिशन के तहत उन्होंने एक दीर्घकालिक योजना का प्रस्ताव लाया है। योजना को भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत पूरा किया जायेगा। प्रस्तावित योजना के तहत नदियों के किनारे वृक्षारोपण, स्थानीय लोगों को वैकल्पिक एवं वन आधारित आजीविका के साधन उपलब्ध कराना एवं उनकी क्षमता विकास किया जाना प्रस्तावित है। विदित हो कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फॉर क्लाइमेट चेंज् के 8 मिशनों में से एक नेशनल मिशन फॉर ए ग्रीन इंडिया है। मिशन के अन्तर्गत संवहनीय विकास के अतिआवश्यक पहलुओं, जलवायु परिवर्तन के खतरों के मद्देनजर अर्थव्यवस्था एवं प्राकृतिक संसाधनों के बीच निकट संबंध को पहचानते हुए देश के प्राकृतिक जैविक संसाधनों के विस्तारण, प्रकार एवं गुणवत्ता को खतरे से बचाने का प्रयास है।

श्री रुडी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन में जलस्तर घटना या पर्यावरण में कार्बन डाईऑक्साईड की अधीकता ही केवल नहीं होती है बल्कि पर्यावरण के विरूद्ध कार्य करने से कई तरह के रोग भी उत्पन्न होते है। ये रोग कभी कभी जानलेवा भी साबित होते है। इसलिए स्वस्थ पर्यावरण हीं स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करता है। राज्य की राजधानी पटना के निकट गंगा, गंडक एवं घाघरा नदी से घिरा सारण एक समतल एवं उपजाऊ जिला है। ग्रीन इंडिया मिशन के तहत सारण का पर्यावरण स्वच्छ होगा तो इससे पटना की आबोहवा भी स्वस्थ होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सारण में इकोसिस्टम सर्विसेस इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत सेवाओं को बेहतर बनाये जाने के साथ ही ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का विस्तार किया जायेगा। श्री रुडी ने बताया कि ग्रीन इंडिया मिशन के तहत नदियों के किनारे वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओपन एरिया में पौधरोपण, भूमि संरक्षण, शहरी और अर्द्ध शहरी क्षेत्र में एग्रो फारेस्टी, गोबर गैस लगाने आदि कार्य किये जाने हैं।

ट्रक ने एम्बुलेंस में मारी टक्कर, चालक घायल

सारण : छपरा अनियंत्रित ट्रक ने एक एम्बुलेंस में टक्कर मार दी जिससे एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो कर गढ़े में गिर गई। एम्बुलेंस चालक घायल इस दुर्घटना में घायल हो गया है। एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं थे।

यह सड़क दुर्घटना छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर संजय लाइन होटल के बगल में घाटी। घटना भेल्दी थाना क्षेत्र की है। चालक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने गरखा सीएचसी लाया। जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। घायल एम्बुलेंस चालक बुटन राय के पुत्र कुणाल राय(32 वर्ष) चानचख थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी है। जो गरखा सीएचसी में राजीव प्रताप रूढ़ी के फंड से दिये गये एम्बुलेंस चलते है।

आरपीएफ बैरक में भजन कीर्तन का आयोजन

सारण : छपरा जंक्शन के समीप आरपीएफ बैरक में बरसों से जन्माष्टमी के अवसर पर आरपीएफ मेला लगता रहा है पर इस वर्ष मेला नहीं लगा। लेकिन, जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा धूमधाम से की गई। वही छठे दिन छठियार के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय तथा पंडित राजेश मिश्र के द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर रेडियो स्टेशन के कलाकार शिल्पी मिश्रा तथा राजू मिश्रा ने हारमोनियम पर संगत कर दर्शकों के बीच मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वही इस अवसर पर अन्य कलाकारों में प्रिया रानी, असगर अंसारी, प्रिंस पांडे, नंदिनी ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सहयोगी के रूप में अजीत ने भरपूर सहयोग किया, जो कि स्थानीय मैरिज पैलेस के संचालक है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे तथा सांस्कृतिक संध्या व भजन का आनंद लिया।

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी में वुशू का हुआ आयोजन

सारण : छपरा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर होने वाले आयोजन की तैयारी में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में वुशू का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों के अमनौर उच्च विद्यालय, राम जंगल सिंह कॉलेज, होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल, आरएसके ग्लोबल स्कूल, शिवा अकादमी के सैकड़ों बच्चों में रोहन कुमार, राजा कुमार, विशाल कुमार, राहुल कुमार सिंह, मुकेश कुमार, हिमांशु दुबे, प्रभात कुमार, बबलू कुमार, सपना कुमारी, पल्लवी राज, प्रियंका कुमारी, विशाल कुमार, सुप्रिया कुमारी ने खेल में अपना प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह आयोजन संयोजक किशोर कुणाल, विनय पंडित और वरुण कुमार के निर्देशन में संपन्न कराया गया।

केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक

सारण : छपरा बस स्टैंड स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने की। वहीं बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा खेलकूद के आयोजनों को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई साथ ही विद्यालय समिति के द्वारा विद्यालय के लिए भूमि तथा भवन उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। अध्यक्ष ने इस दिशा में कार्य करने की बात कही। वही इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, भानु शर्मा, अवध किशोर सिंह, पंडित राम प्रकाश मिश्रा सहित कई समिति के सदस्यों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

सिचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम ने किया प्रखंडो का दौरा

सारण :  जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिले के कई प्रखंडों का दौरा किया। जहां किसानों के खेती की सिंचाई के लिए बिजली, नलकूपों तथा नहरों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। वही एकमा प्रखंड के रसूलपुर नहर का जायजा लिया। मौके पर मौजूद वीडियो कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया वेद प्रकाश सिंह, भोला सिंह, गणेशा, विजय कुमार उपाध्याय, डॉ परशुराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

जेपीयू में जल्द शुरू होगी भोजपुरी की पढ़ाई

सारण : छपरा भोजपुरी की उम्दा कलाकार व गायिका अनुभूति शांडिल्य उर्फ तीस्ता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर छपरा शहर स्थित एकता भवन में आयोजित समारोह में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने तीस्ता को श्रद्धांजलि देते हुए विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई पर जोर देने की बात कही। इसी सत्र में जयप्रकाश नारायण की जन्म तिथि से पहले ही सीनेट व सिंडिकेट में पास करा कर राजभवन से अनुशंसा के बाद शुरू कराने की बात कही। उन्होंने बताया की उनकी तीस्ता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भोजपुरी की पढ़ाई प्रारंभ होगा।

ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल बना सबको किया आश्चर्यचकित

सारण : छपरा स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के दो छात्र गौरव पाण्डेय और दिव्यांशु राज ने शहर के विशेश्वर सेमिनरी इंटर स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की दो दिवसीय कार्यशाला में विज्ञान के शिक्षक श्री अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। दोनों छत्रों ने इनोवेटिव आईडिया पर आधारित ऑब्स्टकल सेंसर व्हीकल का निर्माण कर जिला भर से आये अतिथियों,  मेंटर्स और प्रतिभागियों को आश्चर्यचकित कर दिया। इनकी परियोजना की प्रशंसा सभी ने मुक्त कंठ से की। प्रतियोगिता के अंत में दोनों छात्र वैज्ञानिकों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रातःकालीन सभा मे विद्यालय के निदेशक और सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने दोनों छत्रों को सम्मानित किया और समस्त विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने की अपील की।

अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली

सारण : छपरा जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंधवार उत्तर टोला गांव में अज्ञात अपराधियों ने देर रात एक युवक को गोली मार दी। परिजनों ने घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।  वही बताया जाता है कि घायल युवक राजन सिंह स्वर्गीय रामायण सिंह का पुत्र है, जो बाजार से घर लौट रहा था इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई।

अंगदान व रक्तदान कर तीस्ता को दी श्रद्धांजलि

सारण : छपरा जिला अंतर्गत रिवीलगंज निवासी व टीवी कलाकार भोजपुरी के जानी मानी हस्ती उदय नारायण सिंह के पुत्री अनुभूति शांडिया उर्फ तीस्ता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिन पूर्व से ही कार्यक्रमों का दौर प्रारंभ रहा।  लोगों ने श्रद्धांजलि के रूप में पौधारोपण किया। दूसरे दिन सुबह सवेरे शहर के दरोगा राय चौक से नगरपालिका चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसके बाद कार्यक्रमों का दौर प्रारंभ हुआ। वहीं शहर के एकता भवन के प्रथम सत्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां शहर के व जिले से बाहर के नामचीन हस्तियों ने तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह रहे। वही इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए एक पुस्तक तीस्ता एक अनुभूति का विमोचन किया गया।

जहां इस अवसर पर शहर के डॉक्टर दांपत्य राजीव रंजन सिंह तथा डॉक्टर विजया रानी सिंह, सीपीएस के डायरेक्टर डॉक्टर हरेंद्र सिंह, जयराम सिंह सहित कलाकार तथा कवि उपस्थित रहे। वहीं पुण्यतिथि पर जयप्रभा ब्लड बैंक के द्वार ब्लड डोनेशन कैंप तथा अंगदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सहानुभूति को श्रद्धांजलि के रूप में संपूर्ण दो व्यक्तियों ने संपूर्ण आंग दान की। लगभग दर्जनों ने आंख दान किया। वही लगभग दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने ब्लड दान किया। तीस्ता के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के तीसरे सत्र में जिला और राज्य के बाहर से आए कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति तीस्ता को समर्पित की। जिसमें अजीत, आनंद, रामेश्वर गोप, भोजपुरी प्रेमी आईपीएस ग्रुप गुप्ता सहित कलाकारों ने अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि दी। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीस्ता को श्रद्धांजलि दी जिसमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी, पद्मभूषण शारदा सिन्हा, चंदन तिवारी जैसे कलाकार शामिल रहे।

इस आयोजन में वहीं देर रात महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिघ्रवाल स्थानीय नेता सत्य प्रकाश राय, जी मीडिया के स्थानीय रिपोर्टर राकेश कुमार सिंह, सुहेल अहमद हाशमी सहित सैकड़ों लोगों ने सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here