Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

29 अगस्त : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

शतरंज खेल एकाग्रता तथा बुद्धिमत्ता का परिचायक : डॉ मुश्ताक अहमद

दरभंगा : शतरंज खेल एकाग्रता और बुद्धिमत्ता का परिचायक है। यह खेल व्यक्तित्व में स्थिरता, गंभीरता तथा संजीदगी का संचार करता है। शतरंज के खेल से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।यह हममें सोच समझकर निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य  डॉ मुश्ताक अहमद ने  24 से 26 अगस्त के बीच आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा।उन्होंने सभी प्रतिभागियों का अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए तथा खेल पदाधिकारी को उक्त आयोजन का दायित्व देने के लिए धन्यवाद करते हुए प्रतिभागियों से कहा कि खेल में भागीदारी महत्वपूर्ण होती है।

मुख्य अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफेसर ए के झा ने कहा कि खेल आज रोजी रोजगार का महत्वपूर्ण साधन है।खेल में जीतने हेतु दावा से दुआ ज्यादा असरदार होता है। खेल विकास का एक सशक्त माध्यम है।खेल को हमें प्रोफेशनलिज्म के रूप में लेकर सालों भर अभ्यास करना चाहिए।उन्होंने बताया कि शतरंज खेल की शुरुआत 500 BC पूर्व में ही हुआ था। खेल में प्रशिक्षण की अधिक जरूरत होती है।उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से शतरंज प्रशिक्षण हेतु सी एम कॉलेज दरभंगा को केंद्र बनाया जाएगा।

उक्त शतरंज प्रतियोगिता में 18 महाविद्यालयों के 78 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।अंतर महाविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता में नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय,लहरियासराय की अदिति कुमारी-प्रथम,सी एम साइंस कॉलेज,दरभंगा की काजल मिश्रा-द्वितीय तथा नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय,लहेरियासराय की प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि पुरुष प्रतियोगिता में सी एम कॉलेज,दरभंगा के भूपनाथ- प्रथम,एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय के किशन कुमार- द्वितीय तथा एम के कॉलेज, लहेरियासराय के अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में डॉ एएस झा, मो एमआई खान, सुनीता झा तथा राजीव कुमार झा शामिल थे।समापन समारोह में डॉ आर एन चौरसिया,प्रो अमृत कुमार झा, डॉ अशोक कुमार पोद्दार, प्रो विकास कुमार,डॉ शशांक शुक्ला, पीटीआई श्याम किशोर मंडल, सृष्टि चौधरी, प्रतुल कुमार, विपिन कुमार सिंह, प्रहर्ष पुलक, कमलेश कुमार चौधरी, गंगा कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के डोली प्रबंधक तथा पीटीआई सहित प्रतिभागी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ एकता श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर यादवेंद्र सिंह ने किया।

वैदिक गणित का स्वरूप एवं उसकी प्रासंगिकता पर राष्ट्रीय सेमिनार

दरभंगा : सीएम कॉलेज, दरभंगा के गणित एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 30 अगस्त, 2019 को वैदिक गणित का स्वरूप एवं उसकी प्रासंगिकता. विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में पूर्वाह्न 10:00 बजे किया जा रहा है। सेमिनार से संबंधित तैयारी की समीक्षा हेतु आज प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसमें गणित विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार झा,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया,डॉ अनुपम कुमार सिंह,प्रो संजीव कुमार आदि ने भाग लिया।

आयोजन सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि सेमिनार में मुख्य रूप से गणित,वेद,संस्कृत तथा इतिहास के प्राध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी भाग ले सकते हैं,जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।सेमिनार के संयोजक डॉ विजय कुमार झा ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय गणित विभागाध्यक्ष प्रो नवीन कुमार अग्रवाल करेंगे।इस अवसर पर संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो देवनारायण झा मुख्य अतिथि के रूप में तथा मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे,जबकि महाविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो इन्दिरा झा मुख्य वक्ता होंगी।

एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा सीएम महाविद्यालय इकाई मे सदस्यता अभियान एवं एमएलएसएम महाविद्यालय इकाई मे सदस्यता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय प्रभारी शिवेन्द्र नाथ जी के नेतृत्व मे चलाया गया।

वही महाविद्यालय प्रभारी शिवेन्द्र जी छात्रओ को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता किसी भी संगठन का महापर्व अभियान है, खासकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र जीवन मे जुड़कर कार्य करने से न केवल व्यक्तित्व का निर्माण होता है बल्कि छात्रों में अपने समाजिक व राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित होती है, हम आप छात्रों से कहना चाहती हूँ, इस महापर्व में सदस्यता ग्रहण कर अभाविप जैसे संगठन से जुड़िये साथ ही आम छात्रों को भी इस एकलौती गैरराजनीतिक छात्र संगठन से जुड़कर अपने व्यक्तित्व व समाज के प्रति आने वाले दिनों में नए कृतिमान स्थापित कर सके, आज मैं जहाँ हूँ वह संगठन के संस्कारों के कारण हूँ।

वही सदस्यता जिला प्रभारी चैतन्य झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष अगस्त में सदस्यता अभियान की शुरुआत करती है। जिसके माध्यम से कैंपस में आने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रवाद के विचार से जोड़कर उसकी समस्याओं का निदान करने का काम किया जाता है,साथ ही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ, रचनात्मक कार्य एवं कैम्पस में छात्रों के व्यक्तित्व विकाश के लिए सेमिनार आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

वही महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव संदीप कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से जुड़ने से छात्र-छात्राओं को ना केवल महाविद्यालय या जिले भर मे परिषद सहयोग करता है,अपितु विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते उन्हें किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में देश के अन्य स्थानों पर भी हर संभव मदद करता है। जिसके बल पर विद्यार्थी परिषद आज के समय मे सबसे बड़ी छात्र संगठन है। विभिन्न स्तर के शैक्षणिक संस्थान में विभिन्न आयामों के नाम से कार्य करता है।

वही इस सदस्यता अभियान मे अंजली कुमारी, दीपक कुमार झा, श्रीकांत कुमार, नितेश कुमार , सुरज कुमार,राहुल शर्मा, शशी कुमार, गणेश गुप्ता, रिशभ राज इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुरारी ठाकुर