28 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

डीएम ने किया पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक

नवादा : सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में नवादा जिला के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त पर्याप्त मात्रा में डीजल, पेट्रोल ईंधन का भंडारण करना अति आवश्यक है।

सुरक्षित डीजल, पेट्रोल ईंधन का भंडारण के लिए पेट्रॉल पम्प के मालिकों को सेल्स मैनेजर के साथ बैठक करने का निर्देश दिया तथा तेल की गुणवत्ता को परख कर डीजल, पेट्रोल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वाहन कोषांग के हस्ताक्षर पर ही कूपन के आधार पर निर्बाध रूप से डीजल, पेट्रोल आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

swatva

बिना कूपन का तेल आपूर्ति नहीं करने का उन्होंने निर्देश दिया।पेट्रोल पम्प के मालिकों को रिजर्व में भी तेल रखने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास तथा सभी पेट्रोल पम्प के मालिक उपस्थित थे।

डीएम ने रद्द किया अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश

नवादा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के आलोक में नवादा जिला में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 प्रथम चरण में दिनांक 28.09.2020 को मतदान सम्पन्न कराया जायेगा।

जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जिले के सभी प्रशासनिक, विभागीय, तकनीकी एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों/कर्मचारियों का सभी प्रकार का अवकाश रद्द करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारी/कर्मचारी को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है ताकि चुनाव कार्य में व्यवधान उत्पन्न न हो। विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी से पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

इस आदेश का उल्लंघन करने वाले सभी प्रशासनिक, विभागीय,तकनीकी एवं पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के सुसंगत प्रावधानों के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।

सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर चौक पर सोमवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल डाला जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी अधेड़ व्यक्ति शेखपुरा जिले के लालू नगर निवासी डंक माँझी का पुत्र भजन माँझी है । वह अपनी बेटी की ससुराल शाहपुर गांव से घर लौट रहा था ।

पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी अधेड़ को इलाज हेतु पीएचसी बौरी में दाखिल कराया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । रास्ते मे उसकी मौत हो गयी । घटना के बाद परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया ।
संवाद प्रेषण तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु नही भेजा गया था ।

कांग्रेस नेता के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा के युवा नेता सह संभावित कांग्रेस प्रत्याशी व बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के पर पौत्र निशांत सिन्हा के विरुद्ध चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई गई है।

अंचल अधिकारी उदय प्रसाद के द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बाघी बरडीहा वारिसलीगंज एसएच 83 पथ स्थित मिल्की गांव में मस्जिद के मुख्य सड़क किनारे बिजली पोल पर कांग्रेस नेता निशांत सिन्हा का पोस्टर लगा हुआ पाया गया।

बता दें एक दिन पहले ही भाजपा जिला अध्यक्ष और विधान पार्षद के संभावित प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज हो चुकी है।

मगही वेबीनार में दिवंगत साहित्यकारों को दी गई श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में विश्व मगही परिषद के द्वारा रविवार को लॉकडाउन के दौरान पांचवा मगही वेबीनार आयोजित कर मगही के विकास और विस्तार पर चर्चा की गई साथ ही दिवंगत साहित्यकारों व कवियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

विश्व मगही परिषद के अध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय में मगही के विभागाध्यक्ष भरत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वेवीनार का संचालन प्रो नागेंद्र नारायण सिन्हा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदी मगही के वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने नवादा जिले के साहित्यकार जयनाथपति के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जयनाथपति मगही के प्रथम उपन्यासकार एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। 1928 से 1935 के बीच फूल बहादुर, सुनीता और गदहनित उपन्यास लिख कर समाज की समस्याओं को उजागर किया। इसी प्रकार मगही के फक्कड़ कवि मथुरा प्रसाद नवीन और मगही कोकिल कहे जाने वाले कवि जयराम सिंह की कविता के कुछ महत्वपूर्ण पंक्तियों को पढ़कर सुनाया। जिसमें कवि नवीन के कुछ चर्चित पंक्ति ,अजी मिश्र जी पतरा देखो कहिया तक सरकार चलत। महज एक कुर्सी के खातिर कहिया तक तकरार चलत।

जबकि कवि जयराम के श्रृंगाररस की कुछ कविता आज भी मगह वासियों के बीच काफी लोकप्रिय है।कभी मिथलेश ने मगध के नटराज केसरी नंदन और दारू ग्रुप के संदर्भ में कहा कि दोनों जनकवि और गीतकार थे। लक्ष्मण प्रसाद ने कहानीकार तारकेश्वर भारती पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में अमेरिका से अनिल कुमार, रिंकू कुमार ,नेपाल से वीर बहादुर सिंह, दिल्ली चंडीगढ़ से लक्ष्मण प्रसाद, दिलीप कुमार ,रामकृष्ण प्रिय, नूतन, दिलीप वर्मा ,पूनम कुमारी आदि वेबीनार का हिस्सा बनकर कार्यक्रम को संबोधित किया।

अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की डूबने से हुई मौत

नवादा : जिले में अलग-अलग जगहों पर आहर व नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसमें से एक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घटना के बाद मृत परिजनों के घर मातम पसर गया है।

किसान की मौत:

पहली घटना नरहट थानाक्षेत्र के अकरी ग्राम की है जहां 50 वर्षीय किसान की आहर में डूबने से मौत हो गई. अकरी ग्राम निवासी किसान नंदू चौधरी कृषि कार्य कर लौट रहे थे। रास्ते में आहर में हाथ-पैर धोने के दौरान पैर फिसलने से उनकी मौत हो गई।

किशोर की मौत :

दूसरी घटना नारदीगंज प्रखंड के बरियो गांव में घटित हुई। जहां 16 वर्षीय बच्चे की पंचाने नदी में डूबने से मौत हो गई। इस बच्चे की पहचान बरियो गांव के नीतीश कुमार उर्फ फंटूश महतो के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। फंटूश महतो का पुत्र अंकित कुमार अन्य चार बच्चों के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान नहाने के क्रम में सभी डूबने लगे। हालांकि तीन बच्चों की जान किसी तरह बच गई, लेकिन अंकित गहरे पानी में चला गया।

बुजुर्ग की मौत:

तीसरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के शकरा ग्राम के चिलौंदा में घटित हुई है, जहां लगभग 70 वर्षीय वृद्ध की आहर में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हिसुआ पुलिस को फोन कर सूचना दी कि आहर में एक वृद्ध का शव है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वर्षों से फरार चल रहे सहोदर भाई गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे सहोदर भाईयों को गिरफ्तार किया है । दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष कमलदेव प्रसाद ने बताया कि काशीचुंआ गांव के स्व गुरू सहाय राजवंशी के पुत्र कुलदीप राजवंशी व उगर राजवंशी के विरुद्ध न्यायालय ने स्थायी लाल वारंट जारी कर रखा था । दोनों सहोदर भाई वर्षों से फरार चल रहे थे । दोनों के घर पर होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार ने छापामारी कर दोनों को बङे ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आहर में डूबने से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के देवरा गांव में आहर में डूबने से 22वर्षीय युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि छोटेलाल राजवंशी का 22 वर्षीय पुत्र राम जन्म राजवंशी आहर के पास गाय चरा रहा था । गाय के पानी में चले जाने के बाद उसे निकालने गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया । आसपास किसी के नहीं रहने के कारण उसकी मौत हो गयी ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । जवान लङके की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। इस प्रकार जिले में अबतक चार लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है ।

शराब की पार्टी कर रहे 7 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : बिहार में शराबबंदी के लाख दावों के बीच नवादा में शराब पार्टी करते 7 लोग पकड़े गए हैं। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अकौनडीह के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि शराब की पार्टी मनाये जाने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है जिसमें एक हत्या का आरोपी भी है जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविंदर चौधरी, संजय कुमार, राजीव कुमार,राजू कुमार, जितेश कुमार, नवीन कुमार,एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार कर उत्पादन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । मौके पर एक विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है।

घर पास से स्कार्पियो की चोरी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरैना नहर पर निवासी मुंद्रिका सिंह के घर के सामने से रविवार की मध्य रात्रि स्कार्पियो की चोरी कर लो गयी । सूचना थाने को दी गयी है ।

वाहन मालिक मुंद्रिका सिंह ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि स्कॉर्पियो मॉडल एस 2 गाडी नंम्बर B R -27 E/ 8375 अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वाहन मालिक मुंद्रिका सिंह के आवेदन के आलोक में मुफसिल थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

भारी मात्रा में केन बियर व अंग्रेजी शराब बरामद

नवादा : उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के पास से बाइक से ले जाये जा रहे भारी मात्रा में केन बियर व अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह से गोविन्दपुर के रास्ते रोह की ओर दो मोटरसाइकिल से शराब की बङी खेप आने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में कुंज के पास वाहन जांच आरंभ की गयी । इस क्रम में दो बाईक पर नजर पङते ही सवार को रूकने का इशारा किया लेकिन दोनों वाहन छोङ फरार हो गया ।

जांच के क्रम में दोनों बाईकों से भारी मात्रा में केन बियर व अंग्रेजी शराब ब्लू इम्पीरियल के बोतल बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

दलितों के घर घुसकर दबंगों ने किया मारपीट, महिला समेत आधा दर्जन जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

  • आक्रोशितों ने किया थाने का घेराव, मामला दर्ज

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के पचाढ़ा ग्राम के मुसहरी टोला में दलितों के घर में घुसकर गांव के हीं दबंग लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट कर महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया । आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की अहले सुबह हिसुआ थाने पर पहुंचकर थाने का घेराव करते हुए न्याय की गुहार लगाया है । घटना में महिला समेत कई लोग जख्मी हुए ।

बताया जाता है कि पचाढ़ा मुसहरी के रामोतार राजवंशी के यहां उनके नाती का छठी कार्यक्रम चल रहा था, जिसके खुशी में लोग नाच गा रहे थे। दबंग लोगों को नागवार गुजरा और महादलित परिवारों के घर घुसकर मारपीट करने लगे ।

बताया जाता है कि उक्त सभी लोग भी महादलित के घर निमंत्रण में आए हुए थे । पहले तो खाने को लेकर विवाद किया फिर नाच गान का विरोध कर मारपीट किया । जिसमें रामोतार राजवंशी ,इंद्रदेव रविदास, पातो देवी,जनार्दन रविदास समेत कई महिलाओं के साथ मारपीट किया गया है । पीड़ित लोगों ने हिसुआ थाना को रविवार की रात्रि में फोन कर सूचना दिया ।

सूचना मिलते हीं हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल पुलिस भेजकर मामले की जांच करा मामला को शांत कराने का प्रयास किया । सोमवार की सुबह लगभग 50 से अधिक महिला-पुरुष हिसुआ थाने पहुंचकर थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष के समक्ष आरोपियों के विरुद्ध करवाई करने की मांग करने लगे ।

थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित लोगों से लिखित रूप से आवेदन ले मामले की जांच आरंभ की है। रामोतार राजवंशी ने थाने में दिए लिखित आवेदन में पचाढ़ा गांव के पप्पू सिंह, सुनील सिंह, जीतो सिंह, पुनीत सिंह, भोली सिंह, सूलो सिंह एवं बटोरन सिंह के बेटा को अभियुक्त बनाया है ।

गौशाला में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन , कारोबारी फरार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आमीपुर गांव के गौशाला में चल रही शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन किया है।  मौके से देशी शराब (चैंपियन ) पैकिंग मशीन , 34 लीटर कच्चा स्प्रिट , चैंपियन देसी शराब की 9540 पीस खाली बोतल , 15,000 पीस देसी शराब की स्टिकर और भारी मात्रा में देसी शराब की रैपर बरामद किया । कारोबारी फरार होने में सफल रहा । उत्पाद विभाग की टीम कारोबारी की तलाश में जुटी है । उपरोक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने दी है ।

शराब माफियाओं ने ली दिहाड़ी मजदूर की जान,जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जोगिमारण पंचायत अंतर्गत सतगीर गांव के दक्षिणी छोर से सटे बरवा गांव में रविवार की दोपहर बाद लगभग 3 बजेशराब माफिया ने 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर रजौली थाने के विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष एसआई कमलेश कुमार एवं अनुसंधान थानाध्यक्ष एसआई मनीष कुमार, एसआई फूलन सिंह घटना के कारणों की तहकीकात करने घटनास्थल पर पहुंचे। यह घटना शराब माफियाओं के शराब निर्माण करने वाले स्थल से कुछ ही दूरी पर घटी है।

मृतक जोगिया मारण पंचायत की सतगीर गांव निवासी चांदो रविदास के पुत्र सकिन्दर रविदास है।जो रविवार की दोपहर जंगल से लकड़ी लाने के लिए अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। इसी दरम्यान रास्ते में शराब निर्माण होने वाली भट्ठियों को देख वह अपनी पत्नी से कहा कि थोड़ी सी शराब पी लेता हूं ,फिर आगे चलूंगा । जब वह शराब माफियाओं के पास पहुंचा तो वे लोग शराब तो नहीं दिए लेकिन युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी नेबताया कि वहां रहे बरवा सकिन्द्र यादव व उसके अन्य सहयोगियों ने पहले शराब मांगने की बात पर भट्टी में जल रही जंगली लकड़ी से पीटा और उसके बाद चिल्लाने के बाद अन्य सहयोगियों ने उसे पकड़ ली एवं गर्दन दबाकर हत्या कर दिया।वहीं अन्य लोगों ने भी पकड़ कर रखा हुआ था जिसके कारण मैं अपने पति को नहीं बचा सकी। मृतक की पत्नी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस हत्याकांड से गांव में भय का माहौल बना हुआ है । मृतक के भाई उपेंद्र रविदास ने बताया कि यहां रोजाना अवैध शराब का निर्माण व बिक्री का कारोबार होता है। घटनास्थल पर दर्जनों महुआ शराब निर्माण की भट्ठियां सक्रिय है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से शव बरामद कर थाना लाया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों के आवेदन पर कानूनी कार्रवाईी की जाएगी।

डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में किये जा रहे कार्यां की समीक्षा की गयी।

इस कोषांग के तहत वीएसटी/वीवीटी/ एसएसटी एवं फ्लाइंग स्क्वाड/एमसीएमसी तथा एक्सफर्नीचर मॉनिटरिंग कन्ट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर कार्य कर रहे हैं। समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टीमों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्वाचन व्यय का सम्यक अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उड़न दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों के साथ निर्वाचन संबंधी किये जा रहे कार्यां की समीक्षा की गयी। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर एसएसटी एवं एफएसटी द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी अवैध गतिविधियां यथा- पैसा वितरण, निगेटिव स्पीच, अल्कोहल वितरण आदि की शिकायत प्राप्त होने पर उडन दस्ता दल द्वारा अविलम्ब मौके पर पहुंच कर संदिग्ध वस्तुओ को जप्त कर शिकायतकर्त्ता के कथनानुसार कार्रवाई की जाएगी। सारी गतिविधि का वीडियो रिकॉर्डिंग होना अनिवार्य होगा। ज्यादा दूरी की वजहसे अगर उडन दस्ता दल को लोकेशन पर पहुंचने में देर होती है तो वे तुरंत नजदीकी पुलिस एवं स्थैतिक निगरानी दल से संपर्क कर उन्हें मौके पर पहुंचने को कहेंगे।

दर्ज किए गए शिकायत/एफ0आई0आर0 की कॉपी उडन दस्ता दल जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधिक्षक एवं एसिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑवजर्वरषको भेजना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, सहायक राज्यकर आयुक्त मनीष कुमार गुप्ता, डीआईओ एनआइसी राजीव कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

पोस्टल वैलेट के लिए एक से पांच तक करें आवेदन

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में पीडब्लूडीएस हेतु जिला स्तरीय गठित कमिटि (डीएमसीएई)की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार विधान सभा आमनिर्वाचन 2020 में सुगम एवं समावेशी निर्वाचन के तहत पीडब्लूडीएस, 80वर्ष से अधिक आयु वाले, कोविड पोजिटिव मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में है, वैसे मतदाता को मतदान की सुविधा के लिए पोस्टल वैलेट की व्यवस्था की गयी है। इच्छुक मतदाता पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु पपत्र12(घ) दिनांक 01 अक्टूवर से 05 अक्टूवर तक निश्चित रूप से अपने संबंधित विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के यहां जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि चिन्हित पीडब्लूडीएस, 80वर्ष से अधिक आयु वाले एवं कोविड पोजिटिव मतदाता को घर-घर जाकर बीएलओ प्रपत्र 12(घ) मुहैया करायेंगे ताकि इच्छुक मतदाता फार्म भरकर 01अक्टूवर से 05 अक्टूवर तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को निश्चित समय परफॉर्म भरकर जमा कर सकें।

प्राप्त फॉर्म के आधार पर पोस्टल वैलेट के माध्यम से मतदान दल द्वारा निर्धारित समय एवं स्थल पर पूरी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जायेगा। इच्छुक मतदाता के लिए यह एक वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है।मतदाता अगर चाहें तो मतदान केन्द्र पर भी जाकर अपना मतदान कर सकते हैं।

मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री निवास, जिला आईकॉन पीडब्लूडीएस विनय कुमार सिंहा, निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रियंका सिंहा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीसीओ शहनवाज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ईशा गुप्ता,मॉनेटरिंग इभुलेशन जीविका सीपी सिंह, एनजीओ दिशाएं स्वयं सेवी संस्था नरेन्द्र सिंहा आदि उपस्थित थे।

डीएम ने लिया वज्रगृह आदि का जायजा

नवादा : रविकर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान वे बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु गांधी इंटर विद्यालय, श्रम संसाधन विभाग,जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट भवन) एवं कन्हाई लाल साहु महाविद्यालय का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बज्र गृह, मतगणना केन्द्र एवं डिस्पैच सेंटर के कार्य को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान वे अतिथि गृह पहुंचे। अतिथि गृह में निर्वाचन कार्य से जुड़े ऑब्जर्बर को ठहरने की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऑब्जर्बर के ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाय। किसी प्रकार की कमी न रहे।

मौके पर अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी महतो, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद कन्हैया कुमार,कार्यपालक अभियंता भवन योगेन्द्र नाथ दुबे, डीपीओ सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here