Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

28 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल को बुद्ध प्रतिमा की गई भेट

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि लालजी टंडन के द्वारा अधिभाषण प्रस्तुति के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह व कुलसचिव तथा अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई, जो कि ज्ञान अध्यात्म व शांति का प्रतीक माना जाता है। वही इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि को कुलगुरु जयप्रकाश नारायण के द्वारा वर्ष 1975 में संपूर्ण क्रांति की लड़ाई के दौरान लिखी गई कविता का विमोचन करते हुए प्रतीक चिन्ह के रूप में कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को विश्वविद्यालय के द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

डीएम ने बैठक कर अधिकारियो को दिए कई निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में अंचल अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले के सभी तटबंधो को एक सप्ताह में निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा साथ ही उन्होंने नावो का रजीस्टेशन कराने व नावो पर बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। वही स्लूईस गेट का भी निरीक्षण के उपरांत रिपोर्ट करने को कहा। सभी अंचलाधिकारी यों को ऑनलाइन दाखिल खारिज प्रक्रिया में औसत से कम हो रहे कार्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। वही मौके पर जून माह के प्रथम सप्ताह तक 150 चापाकल समस्या ग्रस्त वार्डों में गढ़वाली का निर्देश दिया जबकि विकलांगों के लिए वितरण करने वाली प्राइस साइकिल 15 जून के बाद अनुमंडल कार्यालय से देने का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जबकि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत पंचायतों से प्रखंड मुख्यालय तक सुगम परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए दी परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। वही वृद्धा पेंशन योजना के तहत एक जून से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया तथा 15 जून तक सभी कार्यों को संपादित कर जून माह के अंत तक पेंशन की राशि लाभुकों के खाता में उपलब्ध कराने की बात कही। वह इस अवसर पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार उप विकास आयुक्त सुहास भगत अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिले के सभी विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थीत रहे।

जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ चौथा दीक्षांत समारोह

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में अध्यक्षता कर रहे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने बताया कि भारतीय परिवेश तथा मालवीय टोपी भारतीय संस्कृति का पहचान दिलाती है, इसका इस देश की मिट्टी से संबंध है जब देश आजाद नहीं हुआ था उस समय से ही इसका प्रचलन हमारे पूर्वज करते आ रहे हैं। इसलिए गाउन के जगह पर अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक मालवीय टोपी हुई हम लोगों को हिला दित करता है। वहीं उन्होंने इस अवसर पर डिजिटाइजेशन को को लेकर कार्यालयों में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाने से समय की बचत के साथ साथ धन की बचत तथा छात्रों शिक्षकों को सहूलियत प्रदान होती है। वही एक जिक्र में उन्होंने यह भी कहा कि अब शिक्षकों की दौड़ने की जरूरत नहीं है जिस दिन सेवानिवृत्ति होगी उसके दूसरे दिन ही सभी का हिसाब किताब घर उसको मिलने वाला धनराशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। वही मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा के सुधार में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में छात्रों को शिक्षकों को प्रत्यक्ष लाभ दिखेगा।

मोटरसाइकिल सवार को बचाने में कार पलटी

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला गांव के समीप सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में एक कार पलट गई और पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में घायल कार चालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेजवाई जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

डीएम ने प्रतिदिन 10 बोरिंग करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार कक्ष में भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी वीडियो तथा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पेयजल समस्या से निपटने के लिए कई योजनाओं पर बात हुई। जहां जिलाधिकारी ने जल-नल कार्यों की शिथिलता को देखते हुए प्रतिदिन कम से कम 10 बोरिंग रोज कराने का निर्देश दिया  ताकी सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। जल संकट से निजात मिल सके वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही जल नल योजना भी लक्ष्य को पूरा कर सकेगा जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए वही इस अवसर पर डीडीसी एडीएम सहित कई बड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शारीरिक शोषण से तंग आकार महिला ने पीएम से लगाई गुहार

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकाहा गांव निवासी रंजीत मिश्रा की पत्नी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि उनके पति, देवर तथा ससुराल के कई लोगों ने मिलकर उनका शारीरिक शोषण की तथा प्रताड़ित किया। जिसको लेकर महिला ने जिलाधिकारी, सीएम और पीएम से भी न्याय के लिए गुहार लगाई। बताया जाता है कि रंजीत की मुलाकात उसकी पत्नी से बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर छपरा गांव में नानी के यहां से हुई। जिसके बाद दोनों का प्यार बढ़ गया और दोनों की शादी हो गयी। शादी के बाद पारिवारिक कलह को लेकर पति के साथ वह मढौरा रहने लगी जहां छोटा देवर ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए अपना शिकार बना। वहीं दूसरा देवर भी मौके का फायदा उठाया जबकि अन्य संबंधियों से शिकायत करने पर उसने भी उसका शारीरिक शोषण किया। वहीं इन सारी परिस्थितियों को झेलने के बाद महिला ने महिला हेल्पलाइन का सहयोग लेते हुए महिला आयोग से शिकायत की। यहाँ न्याय नहीं मिलने पर अब वह सीएम, पीएम तथा डीएम से न्याय का गुहार लगा रही।

देशी कट्टे के साथ एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार

सारण : छपरा ईशुवापुर थाना क्षेत्र के निपनिया गांव से अपाची बाइक सवार सत्येंद्र कुमार को अवैध रूप से रखे एक देशी कट्टे तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। गिरफ्तार सत्येंद्र ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वैश्य टोला निवासी स्वर्गीय जगदीश सिंह के पुत्र राजा कुमार बताया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

स्कॉर्पियो ने वृद्ध को मारी टक्कर, घायल

सारण : छपरा मढौरा से आ रही स्कॉर्पियो ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गढ़ देवी के समीप रहने वाले हरेंद्र शाह के रूप में हुई है। घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा था जंहा डॉक्टर ने उनके बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना जाने की सलाह दी। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई ताकि वो आकर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाए।

विद्यालय में अनियमितता पर ग्रामीणों ने वीडियो को सौपा ज्ञापन

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेथैड़ा में ग्रामीणों ने विद्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में हो रही अनियमितता की जानकारी दी। एक सप्ताह पूर्व के आश्वासन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिए गए समय के अनुसार कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने हंगामा मचाया। जहां छात्रों को मिल रही पोशाक योजना छात्रवृति योजना तथा एमडीएम के तहत दोपहर का भोजन नहीं मिलने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत की थी। वहीं हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर लिखित ज्ञापन प्राप्त किया तथा दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सदर अस्पताल के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। प्रसूति कक्ष में 2 दिन पूर्व प्राप्त हुई शिकायत के बाद विभाग पर विशेष निगरानी राखी जा रही है, वही मौके पर सदर अस्पताल के ओपीडी तथा यक्ष्मा का भी औचक निरीक्षण हुआ। जहां कर्मचारी और डॉक्टर के अनुपस्थिति को देख सिविल सर्जन भड़क उठे, वही हाजिरी पंजी मंगा और मौके पर मरीजों की शिकायतें भी सुनी तथा अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।

स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान की हुई शुरुआत

सारण : छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा हाल ही में शुरू किए गए ‘ऐंजल पैड बैंक’ ने किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया व जरूरतमंदो के बीच सेनेटरी पैड का वितरण माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सारण के मढ़ौरा के आटा गाँव मे किया गया। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान की शुरुआत शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, सुनीता देवी, रौशनी, नवीन,  द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शहर की महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने आटा गाँव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपनी बेटियों को माहवारी स्वच्छता के बारे में बात करनी होगी। माहवारी स्वच्छता अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यक्रमो में शुरू से सहयोगी रौशनी ने कहा कि मढ़ौरा के आटा गाँव मे किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से निश्चित परिवर्तन होगा। किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए।

ऐंजल पैड बैंक गाँव मे बेटियों को माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने की करेगी कोशिश कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड बैंक ने मढ़ौरा के आटा गाँव को चुना, संस्था की सदस्या निरंतर ऐसे गाँव का चयन करेंगी जहाँ जरुरतमंदो को मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जायेगा। गाँव-गाँव से बेटियों को इस अभियान में जोड़ा जायेगा।

संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके खास दिनों में होने वाली परेशानियों को जागरूकता के माध्यम से दूर करने की कोशिश करेगी। ऐंजल पैड बैंक द्वारा अभी आटा गाँव मे तीन महीने लगातार मुफ्त में सेनेटरी पैड बाटा जायगा। गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाने की कोशिश की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जायका के नवीन कुमार, नीलम देवी, निक्की, प्रिया, सीखा, निशा, जुली, ज्योति, नेह, रानी, अंशु, अनिता, शिल्पी, सीता धंर्मेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।