Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

28 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

पदाधिकारियों को रोज आना होगा कार्यालय

दरभंगा : कोरोना संकट के समय संस्कृत विश्वविद्यालय का काम -काज बाधित न हो इसके लिए तमाम अधिकारियों के साथ साथ प्रशाखा पदाधिकारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय आना आवश्यक कर दिया गया है। वहीं कुछ मामलों में शेष कर्मियों को थोड़ी राहत दी गयी है। यह व्यवस्था बुधवार से लागू हो चुकी है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति प्रो0 राजेश सिंह ने संकट काल मे भी उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने के लिए ऐसा फैसला लिया है।

वीसी का मानना है कि सुरक्षात्मक उपाय अपना कर जब अधिकारी व प्रशाखा पदाधिकारी अपने अपने चैम्बर में मौजूद रहेंगे तो सारे कार्य ससमय निपट जाएंगे और कोई परेशानी नहीं होगी। नई व्यवस्था में स्पष्ट आदेश हुआ है कि जिस शाखा में तीन से अधिक कर्मी कार्यरत हैं तो वहां के प्रशाखा पदाधिकारी अपने अधीन के कर्मियों की उपस्थिति वैकल्पिक दिवसों में सुनिश्चित करेंगे। ठीक इसके विपरीत, जिस शाखा में तीन अथवा तीन से कम कर्मी पदस्थापित रहेंगे तो ऐसी स्थिति में वहां के सभी कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक कार्य दिवस में अनिवार्य होगी। कुलसचिव नवीन कुमार द्वारा जारी इस आशय के कार्यालय आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन कर्मियों का आवास रेड जॉन – कंटेन्मेंट जॉन में अवस्थित है वे इसकी सूचना कार्यालय को देंगे।

मुरारी ठाकुर