सभी बूथों पर जिलाध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराया मास्क व सैनिटाइज़र
चंपारण : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना के द्वारा आज गुरुवार को जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के बूथों के लिए 15-15 मास्क और सेनेटाइजर की एक एक बोतल सुपुर्द किया गया। उक्त सामग्री मोतिहारी सांसद ,रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा उपलब्ध करायी गई है। सभी बूथ अध्यक्षों को अपने संदेश-पत्र में सांसद श्री सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए बधाई दी है कि राजनीति से हट कर समाज के विभिन्न वर्गों एवं कोरोना योद्धाओं की आप सभी ने सेवा की है।स्वाभाविक है यह पाठ हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सेवा,समर्पण एवं त्याग के आदर्शों से प्राप्त हुआ है।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि आगामी 31 मई को 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी मन की बात करेंगे।हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात सुनने के लिए देश के करोड़ों लोग प्रतीक्षा करते हैं।इस बार महीने का अंतिम रविवार 31मई है।इस दिन विशेष रूप से 11 बजे दिन में अपने-अपने बूथ पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात सप्त ऋषियों के साथ’ सुननी है।मन के बात सुनने के लिए सप्त ऋषियों के अतिरिक्त उस बूथ के सभी प्रमुख लोगों को भी उपस्थित रहना है।
उक्त सामग्री वितरण में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेन्द्र गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक शामिल थे। विधायक कल्याणपुर सचिंद्र प्रसाद सिंह, विधायक पिपरा श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष,किसान मोर्चा रामशरण यादव ने उक्त सामग्रियों को ग्रहण किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
क्वारंटाइन केंद्र के बहार पेड़ से लटका मिला प्रवासी मजदूर का शव
चंपारण : चकिया थाना क्षेत्र के शितलपर पंचायत के हताहरपुर टोला, वार्ड नं 15 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मजदूर का शव ने सेंटर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। इस बात की सूचना फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । मृतक मजदूर की पहचान शीतलपुर पंचायत के सिरसापट्टी टोला के वार्ड 11 निवासी अकलू राम के 38 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के पेड़ से लटके शव को पेड़ से उतारने की कोशिश की तो आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने डीएम एसपी को बुलाने एवं हत्या की साजिश बताते हुए कार्रवाई और आश्रित को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
आक्रोशित परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की आशंका व्यक्त कर रहे थे। बाद में कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, एसडीओ बृजेश कुमार व डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों व लोगों को सरकारी स्तर से योजना लाभ दिलाने एवं जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया । आश्वासन बाद परिजनों ने मृतक का शव पेड़ से उतारने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पर एसपी एनसी झा क्वारंटाइन सेंटर एवं घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही सेंटर में रह रहे लोगों से पूछताछ की। कहा मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
कोल्हपुर में पप्पू करता था बेल्डर का काम
पुत्र पप्पू की मौत से आहत पिता अकलू राम ने बताया कि वह महाराष्ट्र प्रदेश के कोल्हापुर में वेल्डर का काम करता था। बीते 17 मई को बस से तीन बजे सुबह घर पहुंचा था। कोरोना से बचाव को लेकर वह घर से बाहर गोवास पर ही रहा। सुबह होते ही वह इस क्वारंटाइन सेंटर पर 18 मई को चला गया। बताया कि परिवार में वही एक कमाने वाला मेरा पुत्र था। उसकी मौत से पूरे परिवार के भरण पोषण की समस्या आ खड़ी हुई है।
मृतक को तीन छोटे-छोटे पुत्र व एक बेटी है। इस घटना से आहत मृतक की पत्नी रीमा देवी, पुत्र राजा कुमार, सूरज कुमार, मुन्नू कुमार व पुत्री सिवनी कुमारी, मां पानमती देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर कल्याणपुर बीडीओ विनीत कुमार, चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसआई अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश शर्मा व पुलिस बल सहित पप्पू कुशवाहा, हरिशंकर जायसवाल, धूमन कुशवाहा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत
- महाराष्ट्र के पुणे से 25 मई को आया था यहां
चंपारण : पताही थाना क्षेत्र के देवापुर पंचायत स्थित लहसनिया उर्दू मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे 50 वर्षीय प्रवासी मजदूर मोहम्मद तैयब की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तैयब 25 मई को वह महाराष्ट्र के पूणे से आया था। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचल अधिकारी रोहित कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, चंद्रिका प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन प्रसाद, डॉ परवेज अलम, मुखिया प्रतिनिधि वेदानंद झा, सरपंच प्रतिनिधि नूरउल हक ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच होने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। अंचल अधिकारी और बीडीओ ने बताया कि परिजनों को तत्काल राहत स्वरूप एक लाख दिए जाएंगे।
भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ़्तार
- विशम्भरपुर दियरा क्षेत्र से छापेमारी के दौरान बरामद हुआ शराब
चंपारण : नौतन, थाना क्षेत्र के भगवान् पुर पंचायत के विशम्भरपुर दियरा से पुलिस ने गुरूवार की दोपहर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा मे विदेशी शराब को बरामद करने मे सफलता हासिल की है । साथ ही एक धंधेबाज को भी धर दबोचा है । पकडा गया धंधेबाज विशम्भरपुर गाँव का हरकेश सहनी बताया गया है। बरामद शराब मे रॉयल स्टाॅग के 750 एम एल के 31 बोतल, एट पीएम के 750 एम एल के 15 बोतल, मेगडौल के 375 एम एल के 22 बोतल और मेगडौल के ही 180 एम एल के 95 बोतल शामिल है। कुल उनहतर लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अनूज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार दोपहर को विशम्भरपुर दियरा मे जाल बिछाया ।धंधेबाज जैसे शराब की खेप लेकर आये पुलिस ने उनहतर लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस धंधेबाज से पूछताछ के बाद आगे कि कार्रवाई मे जुट गयी है ।
प्रदीप दुबे
कांग्रेस ने उठा ली गरीबों की सेवा की जिम्मेदारी
- कोरोना महामारी में भोजन खिलाने में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता
चंपारण : नौतन, देश में फैली कोरोना वायरस और लांकडाउन लागू होने से गरीब मजदूरों और किसानों की हालत दयनीय बनीं हुई है ।पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के दिशा-निर्देश के आलोक में गरीबों को निशुल्क भोजन कराने के दिशा में पार्टी ने जिम्मा उठाया है ।प्रखंड अध्यक्ष अबुलैश हसन और पार्टी के वरिष्ठ नेता नारद पांडेय के नेतृत्व में मंगलपुर, तेलुआ,डबरिया, वरदाहा, पूर्वी नौतन आदि पंचायत के महादलित टोला में कार्यकर्ताओं ने चावल, दाल सब्जी आदि का वितरण किया ।कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील किया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी अति आवश्यक है ।साथ ही बार बार साबून से हाथ धोने के बाद भोजन करने की बातें कहीं ।मौके पर रामअयोधया पासवान, दर्शन पासवान, यौगेदर यादव, आदि मौजूद रहे।
प्रदीप दुबे