Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

28 मार्च : वैशाली की मुख्य ख़बरें

वैशाली में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज, जाँच के लिए भेजा पटना

वैशाली : महुआ में कोरोना वायरस का आज शनिवार को पहला मरीज मिला है, इस संदिग्ध मरीज के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है। लोगो में एक दर का माहौल व्याप्त हो गया है। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी सूचना के अलोक में पहुंची मेडिकल विभाग की टीम ने युवक को जांच के लिए पटना भेज दिया है।

आदेश से बेपरवाह हो रही कालाबाज़ारी

वैशाली : कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चूका है, पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। इस लॉक डाउन के दौरान किसी को खाद्य सामग्री की कमी न हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। गरीब व जरुरतमंदो के लिए सरकार ने तीन महीने का राशन मुफ्त में देने की भी घोषणा कर दी है।
पर दूसरी तरफ़ खाद्यानो की कालाबाज़ारी जोरो पर है। इसका ताज़ा मामला भागवानपुर प्रखंड का है जहां डीलरों द्वारा खाद्यान बाटने के बजाय कालाबाज़ारी की जा रही है। प्रखंड के मियाँ बैरो पंचायत के हांसी केवल के डीलर छबिला पंडित की दुकान पर घटिया चावल दिए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया।

कालाबाज़ारी की सूचना पर पहुची भगवनपुर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने जन वितरण का सारा आनाज गांव के ही योगेन्द्र साह के पूत्र मनोज साह के हाथ बेच दिए जाने पर मानोज के घर में छापामार कर कलाबाज़ारी का 6 बोरा अनाज जब्त किया, साथ ही खरीददार एवं डीलर के नाती भूषण पंडित को गिरफ्तार कर लिया। गांव के लोगो ने बताया कि डीलर द्वारा हमेशा कालाबाजारी करता है। तय रेट से अधिक दर पर अनाज बेचता है, लोगो के विरोध पर डीलर ने स्पष्ट बताता है कि मुखिया, एमओ और एसडीओ को कमीशन देना पड़ता है इसलिए मुझे कालाबाज़ारी करना पड़ता है।

दिलीप कुमार सिंह