28 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

स्तनपान शिशु को देगा कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने की ताक़त

सारण : कोरोनावायरस संक्रमण की ख़बरें हर तरफ से आ रही है। इस बीच सभी का ध्यान इस संक्रमण से बचाव का अधिक हो चुका है, जो जरुरी भी है, लेकिन ऐसे में नवजात की देखभाल भी उतना ही जरुरी हो जाता है। कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में नवजात की सेहत ख़राब होने पर चुनौतियाँ बढ़ सकती है। इस लिहाज से नवजात को बीमार होने से बचाने की भी अधिक जरूरत है ताकि लोगों को अपने नवजात को दिखाने के लिए अस्पताल जाने की नौबत नहीं आए।

स्तनपान को रखें नियमित :

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि शिशु के लिए स्तनपान अमृत समान होता है। 6 माह तक केवल स्तनपान करने से शिशु कई गंभीर बीमारियों जैसे डायरिया एवं निमोनिया से बचा रहता है। साथ ही इससे शिशु के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है. कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नवजात देखभाल की जरूरत अधिक बढ़ जाती है. इसके लिए परिवार वालों को सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि नवजात को कोई भी संक्रमण ना हो सके।

swatva

इन बातों का रखें विशेष देखभाल :

• अधिक से अधिक बार बच्चे को स्तनपान कराएँ
• स्तनपान कराने से पहले माताएं अपनी स्वच्छता का ख्याल रखें. हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोकर एवं साफ़ कपडे पहनकर ही बच्चे को स्तनपान कराएँ
• घर के किसी सदस्य में सर्दी, खाँसी या बुखार के लक्षण हों तो बच्चे को स्पर्श ना करें
• नवजात को गर्मी के कारण स्नान नहीं कराएँ
• बच्चे को साफ़ कपडा ही पहनाएं
• बच्चे को घर से बाहर नहीं ले जाएँ

संक्रमण की स्थिति में माता बरतें सावधानी:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोवीड-19 से संक्रमित माताओं द्वारा स्तनपान कराने से संक्रमण का प्रसार बच्चे तक नहीं होता है. लेकिन इसके लिए संक्रमित माता को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
• बेहतर श्वसन स्वच्छता के साथ सुरक्षित रूप से स्तनपान करें
• अपनी नवजात शिशु की त्वचा को पकड़ कर रखें
• अपने बच्चे के साथ एक अलग कमरा साझा करें
• अपने बच्चे को छूने से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें
• स्पर्श करने वाले सभी सतहों की भी नियमित सफाई करें

बेहतर देखभाल कम करेगी आपकी चुनौती :

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. इसलिए यदि ऐसी स्थिति में आपके नवजात की सेहत बिगडती है तब समस्या बढ़ सकती है. इसके लिए जरुरी है कि नवजात की घर पर ही अच्छे से देखभाल की जाए. इसमें स्तनपान के साथ कंगारू मदर केयर एक प्रभावी उपाय हो सकता है. इससे नवजात में हाइपोथर्मिया की समस्या से भी निज़ात मिलेगा एवं कम वजन के बच्चों के वजन में भी वृद्धि होगी. यदि नवजात को डायरिया की भी समस्या होती है तब घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में नवजात को स्तनपान कराते रहना चाहिए. 6 माह से कम उम्र के बच्चों को ऊपर से पानी या किसी और पेय पदार्थ को देने से बचना चाहिए. यदि तब भी डायरिया प्रबंधन नहीं हो पाए, तब चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए.

डूबने से दो बच्चों की हुई मौत

सारण : गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज गांव में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक 5 वर्षीय बच्चा आफताब तथा 6 वर्षीय बच्चा फिरोज खान नहाने के क्रम में डूब गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। वहीं किसी तरह बच्चे को पड़ोसियों के द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया लेकिन लॉक डाउन के कारण कोई गाड़ी की सुविधा व कोई तरह की सुविधाएं नहीं होने के कारण दोनों बच्चे की मौत हो गई।

बाज़ार समिति में नहीं मिलेंगे खुदरा सामान

सारण : सब्जी एवं फल के थोक विक्रेताओं के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि लॉकडाउन के अवधि में सब्जी बाजार नहीं लगाने का निर्देश दिया । इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाय। थोक विक्रेताओं को जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि बाजार समिति में केवल खुदरा व्यापारी (रिटेलर) हीं सामान खरीदेंगे। किसी भी आमजन को बाजार समिति से समान उपलब्ध नहीं करायी जाय।

फुटकर विक्रेता ठेला और साइकिल पर मुहल्लें और वार्डो में घुमकर सब्जी की बिक्री करें। सभी थोक विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा निर्धारित दर पर हीं सब्जी एवं फलों की बिक्री की जाय। अधिक दाम पर बिक्री और मुनाफाखोरी का यह समय नहीं है और इसकी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस संकट की घड़ी में सभी लोग सेवा भाव से कार्य करें। कहीं भी भीड़ न लगायें। बाजार समिति में भी खुदरा व्यापारी बारी-बारी से समान खरीदें। जिलाधिकारी ने कहा कि गाडि़यों के परिवहन में परेषानी है तो अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाईल नं0- 9473191268, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मोबाईल नं0- 9473191269, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, मोबाईल नं0- 9572850833 एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मोबाईल नं0-9473191271 से सम्पर्क कर जिला स्तर या अन्तर्राज्जीय पास बनवा लें। व्यापारी अपने लिए भी पास बनवा ले ताकि आने-जाने एवं व्यवसायिक प्रक्रिया में परेशानी न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी थोक व्यापारी अपने रिटेलर से बात करें और उन्हें अधिक कीमत पर सामानों की बिक्री नहीं करने पर वाध्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सब्जी एवं फल का होम डिलीवरी भी शुरु करायें। इसके लिए डिलीवरी ब्वॉय का पास बनवा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकान को छोड़कर 6 बजे संध्या के बाद कोई भी दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए। इसे सुनिष्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी व्यवसायी को अगर कोई समस्या हो तो इन नम्बरों के अतिरिक्त निदेशक डीआरडीए,मोबाईल नं0-9431818419, अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाईल नं0- 8544426134 पर सम्पर्क करे।

सीएन गुप्ता ने की लोगों से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग की अपील

सारण : वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के तमाम जरुरी प्रयास कर रहे है। ऐसी स्थिति में हम सब की यह कर्तव्य और जिम्मेदारी बनती है कि इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर इससे लड़ने में सरकार के हर प्रयास का अपने स्तर से सहयोग दें।

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की विधायक निधि से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पैसा देने के प्रावधान की घोषणा होते ही अपने पूर्व में किए गए वादे के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री जी के आह्वाहन को मजबूत करते हुए अपने स्थानीय विधायक निधि से छपरा विधानसभा के लोगों के लिए 50 लाख की राशि विभिन्न सामग्री मास्क, सेनिटाइज़र, हैंड ग्लब्स, हैंड वाश थर्मल स्कैनर खरीदने एवं सदर अस्पताल की आधुनिकता सेवा बढ़ाने के लिए देने की घोषणा करता हूँ।

मेरी अपील है कि आइए हम सभी इस महामारी से एकजुट होकर निपटे। उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय मे हम सभी को एक होकर लड़ना है। राज्य सरकार व प्रधानमंत्री जी के लॉक डाउन का पालन करना है।उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि अपनी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। जहाँ तक हो सके लोग अपने घरों में रहे ये बहुत कठिन दौर है देश के लिए. विधायक ने कहा की चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ,मीडियाकर्मी, पुलिस का कार्य आज बहुत कठिन और ख़तरनाक है जो अपनी सेहत की चिंता किए बिना लगे है हमारी सेवा में, इसलिए हमारा कर्त्वय है की हम भी घरों में रहकर इनकी मदद करे.मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व व्यापी संकट का अंत होकर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here