पैक्स अध्यक्ष ने दिखाई दरियादिली, मुफ्त में लाभुकों क़ो दिए अनाज, मास्क व सेनेटाइजर
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय के पैक्स अध्यक्ष सह पंचायत मुखिया अखिलेश सिंह ने अपने क्षेत्र के लाभुकों के बीच मुफ्त में अनाज का वितरण किया तथा सभी लाभुकों एवं अन्य लोगों के बीच भी मास्क एवं सेनेटाईजर भी निःशुल्क वितरण किया।
पैक्स अध्यक्ष के यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय है । मुखिया द्वारा उठाए गए यह जनहितकारी कार्य से गरीब औऱ असहाय लोगों में खुशियां देखी जा रही है।
इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पत्रकारों क़ो कहा कि हमारा पंचायत काफी पिछड़ा है । यहां के ज्यादातर लोग दैनिक मजदूरी पर निर्भर है।
कोरोना बायरस की होने वाले महामारी के भय से पुरे देश लॉक डाऊन कर दिया गया है। जिससे इनके सारे कार्य ठप हो गए औऱ इन्हें घर में रहना पड़ रहा है। पंचायत के दर्जनों गरीब परिवारों ने मेरे पास आकर दुखड़ा सुनाया।
उन्होंने कहा मैंने गरीब जनता क़ो देखते हुए खरीदकर पैक्स भवन में लाए गए अनाज क़ो पंचायत की लाभुक जनता में मुफ्त देने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा सरकार ने अगले माह की अनाज क़ो मुफ्त देने की घोषणा किया है। वह अनाज भी अगले माह लाभुकों क़ो मुफ्त में हीं दिया जाएगा । उन्होंने कहा पंचायत के समाजसेवी चिंटू कुमार, अजीत कुमार, विजय राजवंशी के सहयोग से पंचायत के अजीत गढ़, नादगढ़, मुरहेता चक, ढोंगर बिगहा, सीतामढ़ी, लक्ष्मी पुर के 302 लाभुकों के बीच कुल 31 क्विंटल 10 केजी गेंहू तथा 46 क्विंटल 65 किलोग्राम चावल वितरण किया जा रहा है ।
इस दरम्यान लाभुक मंटू चौधरी , अलखसुंदर चौहान, चंचला कुमारी, भोला राजवंशी, सरोज देवी, राहुल कुमार, मनोज कुमार आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया है।
वारिसलीगंज में लॉकडाउन को ले जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
नवादा : पूरे देश में कोरोना के लेकर लॉकडाउन किया गया है।जिसमे बिहार के नवादा जिला में भी इसका असर दिखने को मिल रहा है। वारिसलीगंज में नवादा जिला प्रशासन के आदेश पर वारिसलीगंज नगर पंचायत में सामुदायिक रसोइया का व्यवस्था की गई है। वारिसलीगंज में लॉक डाउन नियमो का पालन किया जा रहा है या नहीं एवं सामुदायिक रसोइया की जो व्यवस्था की गई है वह सुचारू रूप से चालू है कि नही इसका निरीक्षण जिलाधिकारी यशपाल मीणा व सदर एसडीएम अनु कुमार ने किया।
सदर एसडीएम ने वारिसलीगंज प्रशासन को गैस की किल्लत की शिकायत का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। इसके बाद वारिसलीगंज बाजार का भी जायजा लिया।और सभी दुकानदार से सोशल डिस्टेंस बना कर ग्राहको को सामान मुहैया कराने को कहा। दवा विक्रेताओं को सुझाव दिया कि एक्सपायरी दवा नहीं दे। जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत वासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में रहें। घर से बाहर ना निकले।
करोना जैसे खतरनाक वायरस से निजात पाना चाहते हैं तो अपने अपने घरों में रहे एवं जरूरत पड़ने पर घर से निकले। क्योंकि सोशल डिस्टेंस ही इसका इलाज है। जितना सोशल डिस्टेंस बनाएंगे इतना जल्दी इस कोरोना से निजात पाएंगे। जिलाधिकारी के साथ एसडीएम,वारिसलीगंज थाना प्रभारी,अंचलाधिकारी,नगरपंचायत कार्यपालक मौजूद थे।
अर्द्धविक्षिप्त की कुंआ में डूबने से हुई मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के 44 वर्षीय बिंदा मांझी की शुक्रवार की देर शाम कुआं में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेजा है ।थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक की मौत कुआं में डूबने से हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति कम दिमाग और पागल जैसा किया करता था।थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
जेल के वार्डों में रखा जा रहा क्षमता से अधिक क़ैदी
नवादा : जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय ने मंडल कारा का निरीक्षण किया।
मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उनके साथ थे। इस दौरान जिला जज ने कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव ने बताया कि जेल के अंदर सही स्थान पर साबुन उपलब्ध है तथा पर्याप्त मात्रा में साबुन जेल प्रशासन के पास है। महिला वार्ड में कैदियों को साबुन दिया गया है। जेल के अंदर के अस्पताल के निरीक्षण में सभी दवा उपलब्ध पाया गया। इसके अलावा कोरोना का कीट भी अस्पताल में उपलब्ध मिला। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वार्ड संख्या- 7 एवं 8 में क्षमता से अधिक कैदियों को रखा जा रहा है।
कैदियों को अन्य वार्ड में रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कुछ वार्ड मरम्मत के लिए बंद पड़ा पाया गया। उन्होंने बताया कि महामारी को देखते हुए कैदियों को सही रूप से रखने का निर्देश दिया गया है तथा कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। गौरतलब हो कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कोरोना वायरस से कैदियों के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।
कुछ कैदियों को मिल सकता है पेरोल
नवादा : उच्चतम न्यायालय के आदेश पर विचाराधीन कैदियों की समीक्षा समिति की आवश्यक बैठक शुक्रवार को जिला जज के कक्ष में आयोजित हुई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार तथा कारा अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में जेल में बंद विचाराधीन कैदियों की स्थिति पर चर्चा की गई तथा उनके आचरण से संबंधित जानकारी ली गई। जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों के रख रखाव पर पदाधिकारीगण ने आपस में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को लेकर उच्चतम न्यायालय में दाखिल रीट का निष्पादन करते हुए उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्य में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश जारी किया है।
बैठक प्रत्येक सप्ताह करने का भी आदेश दिया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में राज्य स्तरीय कमेटी के निर्देश पर समय से पूर्व बैठक की गई। इस बैठक के आयोजन से जेल में बंद कुछ कैदियों को अस्थाई रूप से जेल से मुक्त होने की संभावना बढ़ी है।
बता दें समिति की बैठक पूर्व में प्रत्येक तीन माह पर होती थी।
नहाय-खाय के साथ चैती छठ का हुआ शुभारंभ
नवादा : लोकआस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ । इसे लेकर लोगों ने बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आवश्यक सामानों की खरीदारी की।
कोरोना के खौफ के बीच इस बार श्रद्धालुओं ने घर में ही पर्व मनाने की ठानी है और घर में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की योजना बनाई है। ताकि नदी, तालाब, सरोवरों पर भीड़ इकट्ठा न हो। इधर, पर्व को लेकर लोगों ने सूप-दउरा, आम की लकड़ियों आदि की खरीदारी की।
बाजार में बांस के सूप की कीमत 60 रुपये प्रति पीस और दउरा की कीमत 150 से 350 रुपये (साइज के अनुसार) प्रति पीस रही। वाहनों का परिचालन नहीं होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने नहीं पहुंचे। शहरी क्षेत्र के लोगों ने ही पूजा से संबंधित आवश्यक सामानों की खरीदारी की।
सुबह घरों में स्नान कर चार दिवसीय छठ पर्व का संकल्प के साथ अनुष्ठान आरंभ किया तथा कद्दू भात खाकर आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया ।
रविवार को लोहंडा, सोमवार को पहला व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जाएगा ।
छठ पर्व के बावजूद जिले के सूर्य मंदिरों में कोरोना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है । लोग घरों पर ही पान नहीं तो पान की डंडी की तर्ज पर पर्व का अनुष्ठान आरंभ किया है।
डाक विभाग ग्राहकों को घर पर ही सेवाएं देने को तैयार
नवादा : केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों को उनके घर पर सहयोग देने के लिए डाक विभाग पूरी तरह से तैयार है।
डाक अधीक्षक रंधीर कुमार ने बताया कि लॉकडाउन होने के बाद सरकार द्वारा डाक सेवाओं को अनिवार्य सेवा में शामिल किया गया है। डाकघर में काउंटर पर ग्राहकों को जमा रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इसके साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहकों को उनके घर पर जाकर रुपये भुगतान की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जुड़े ग्राहक घर बैठे रुपये की निकासी कर सकते हैं। इस सेवा के लिए नवादा सब डिवीजन के एसपीओएस धीरेंद्र कुमार धीरज का मोबाइल नंबर-9934128130 जारी किया गया है। इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर ग्राहक घर बैठे सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। और डाक कर्मी इस संकट में देश के साथ खड़े हैं। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को एक दूसरे दूरी बनाने एवं अपने परिवार के साथ घरों में रहने की अपील की।
सेलफोन पर युवा लूडो खेल कर बिता रहे हैं समय
नवादा : लॉकडाउन के बीच घरों में रह रहे लोग अलग-अलग तरीके में अपना समय बिता रहे हैं।
सदर प्रखंड गोनावां पंचायत के मोती बिगहा स्थित संतोष कुमार सिन्हा के घर में युवा सेलफोन पर ही लूडो खेलने में व्यस्त दिखे। अंशु कुमार, अभिनय कुमार छोटू, राजीव कुमार ने बताया कि घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। दुकान से लूडो नहीं मंगा सके, इसलिए सेलफोन पर ही लूडो खेलकर समय बिता रहे हैं।
युवाओं ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए घर में रहना ज्यादा बेहतर है। पूर्व में कभी कई दिनों तक लगातार घर पर 24 घंटे रहने की स्थिति नहीं आई। ऐसे में मन नहीं लग रहा लेकिन कोरोना को भगाने के लिए लॉकडाउन का तो पालन करना ही पड़ेगा। परिवार के सदस्यों के साथ ही समय बीत रहा है।
विभाग की उदासीनता व सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में सफ़ाई कर्मियों ने काम का किया बहिष्कार
नवादा : नगर परिषद के सभी सफाई कर्मियों ने नगर का सफाई करने से हाथ खड़े कर लिया है । शनिवार क़ो सभी सफाईकर्मी अपने विभिन्न मांगों क़ो लेकर सड़क पर उतर आए ।
बताया जाता है कि उनके स्वास्थ के प्रति विभागीय स्तर या प्रशासनिक स्तर किसी प्रकार का मदद नहीं मिल रही है। सफाई कर्मियों ने कहा हमारे पूर्व का बकाया राशि नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा हम कोरोना वायरस जैसे घातक महामारी का सामना करते हुए दिनरात सड़कों पर बगैर किसी प्रकार के सुरक्षा का काम कर रहे हैं । उसके बावजूद पुलिस द्वारा बेवजह मारपीट किया जाता है , जबकि नगर परिषद द्वारा हमलोगों से प्रतिदिन काम लिया जाता है।
हमलोगों क़ो न दस्ताना दिया जाता है औऱ न हीं जूते, वर्दी, साबुन या सेनेटाईजर औऱ न हीं किसी प्रकार का विशेष सुविधा । हम अपने औऱ अपने परिवार क़ो ऐसे में कैसे सुरक्षा कर सकते हैं ।
मजदूरों ने कहा हम पुरे नवादा नगर परिषद का गंदगी प्रतिदिन साफ करते हैं तो हमें विशेष सहायता मिलनी चाहिए या नहीं । हमलोग धूल , मिट्टी औऱ गंदगी के साथ -साथ नाली औऱ गटर आदि साफ करते है । ऐसे में बेगैर साधन -संसाधन के हम कैसे काम कर सकते हैं । बहरहाल सभी कर्मचारी अपनी मांगों क़ो लेकर प्रजातंत्र चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं ।
विभागीय स्तर औऱ प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है । इनके हाथ खड़े कर देने पर पुरे नगर परिषद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगना तय माना जा रहा है। समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी फैलते देर नहीं लगेगी ।
बेसहारों के लिए बनेगा कम्युनिटी किचन
नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने कहा है कि सभी पंचायतों के लिए कंटीजेंसी प्लान तैयार किया जा रहा है। गरीब, बेसहारा, दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए कम्युनिटी किचन शुरू करने की तैयारी चल रही है। शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कम्युनिटी किचन के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। ताकि जल्द ही इसे शुरू किया जा सके।
जिला प्रशासन लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है। किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से निबटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिले के इंट्री प्वाईंट पर बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जांच में किसी प्रकार की समस्या या शिकायत नहीं मिलने पर उन्हें घर भेजा जा रहा है। उन लोगों को पूरी तरह होम क्वारंटाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी गई है। जो होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा डीआरडीए सभागार से 40 कर्मी प्रतिदिन उन लोगों को फोन कर स्वास्थ्य संबंधी फीडबैक लेंगे। अगर पूछताछ में किसी में कोरोना के लक्षण की जानकारी मिलती है तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा और विशेष जांच के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा।
होम क्वारंटाइन वाले लोगों के घरों के बाहर पोस्टर भी चिपकाया जा रहा है, ताकि उन्हें खोजने में कोई परेशानी नहीं हो। डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक चार हजार लोग दूसरे देश, दूसरे राज्य या दूसरे जिलों से आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विदेशों से नवादा एरिया के 69 लोग स्वदेश लौटे हैं, इनमें 40 लोग नवादा आ गए हैं। इन सभी लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
डीएम ने बताया कि कोरोना जांच के लिए आठ मामले रेफर किए गए, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पीडीएस दुकानों से राशन लेने वक्त पॉस मशीन की भूमिका समाप्त
डीएम ने बताया कि सभी जनवितरण की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है। आपदा की इस घड़ी में पीडीएस दुकानों से राशन लेने के दौरान पॉश मशीनों की भूमिका समाप्त कर दी गई है। अंगूठा नहीं लगाना पड़ेगा।
जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित कराएं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन उपलब्ध कराएं। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर पीडीएस विक्रेता पर कार्रवाई करें।
परेशानी होने पर एसडीएम कार्यालय में संपर्क करें व्यापारी
डीएम ने कहा कि जिले में खाद्य सामग्री की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने खाद्य सामग्री विक्रेताओं से बैठक की गई थी। जिसमें उन लोगों ने बताया था कि जिस वाहन से माल आ रहा है, उसे दूसरे जिलों में रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो एसडीएम कार्यालय में संपर्क करें। जिसके बाद जिस जिले में वाहन को रोका गया है, वहां के जिला प्रशासन से संपर्क किया जाएगा और वाहन को मुक्त कराया जाएगा। अगर कोई व्यापारी या दवा विक्रेता माल लाने जा रहे हैं तो वे भी संपर्क करें। गाड़ी नंबर बताएं। उन्हें तुरंत पास बनाकर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्य सामग्री के दाम निर्धारित कर दिए गए हैं। इसके बावजूद कोई व्यापारी निर्धारित दर से अधिक कीमत पर सामान बेचता है तो उसकी शिकायत करें।
संक्रमण के तीसरे स्टेज में गुजर रहे हमलोग, घरों में ही रहें सभी : डीएम
नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि हमलोग कोरोना संक्रमण के तीसरे स्टेज से गुजर रहे हैं। समुदाय स्तर पर संक्रमण काफी खतरनाक है। इसलिए जिलेवासियों से अपील है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंस से ही इस महामारी से निपट सकते हैं। खुद जागरूक होकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। उन्होंने बताया कि कहा कि जिले में एमबीबीएस और आयुष चिकित्सक मिलाकर कुल 130 चिकित्सक हैं।
आइएमए के सचिव से बातचीत हुई है। तीन चिकित्सकों ने आपात सेवा के लिए अपना योगदान दिया है। अन्य निजी चिकित्सकों से भी आपदा की इस घड़ी में सहयोग की अपील है।
जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए हर संभव तैयारी कर रही है। इसमें सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है।
किराने के सामान की होम डिलीवरी सेवा शुरू हुई
नवादा : जिला प्रशासन के सहयोग से किराना सामानों की होम डिलीवरी सेवा शुरू हो गई है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर ने बताया कि आर्य परिवार स्टोर और सौम्या किराना स्टोर के माध्यम से होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। किराना का सामान लेने के लिए आर्य परिवार स्टोर के मोबाइल नंबर 9507007376 और सौम्या किराना स्टोर के मोबाइल नंबर 7018608517 पर संपर्क या व्हाट्सएप कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत पर घर बैठे किराना सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा।