Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 मार्च नवादा की मुख्य ख़बरें

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

 

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-खरांठ पथ पर दरियापुर बेसिक स्कूल के समीप पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक चला रहे युवक सुरेंद्र चौधरी की मौत हो गई। मृतक पकरीबरावां थाना के छतरवार गांव निवासी बसंत चौधरी का पुत्र था। वहीं इस घटना में बाइक सवार दूसरा युवक कौआकोल थाना क्षेत्र के बलुआ गाव निवासी विनोद चौधरी आंशिक रूप से जख्मी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजनों ने उन्हें रोक दिया।

इस दौरान करीब एक घंटे तक पथ पर आवागमन प्रभावित रहा। बाद में पुलिस ने समझा-बूझाकर शव को थाना ले आई। मृतक के साथ रहे उसके साला जख्मी विनोद ने बताया कि दोनों अपने एक रिश्तेदार के घर वारिसलीगंज की ओर जा रहे थे। रास्ते में दरियापुर बेसिक स्कूल के समीप पीछे से ओवरटेक करते हुए एक पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया और इसके बाद वारिसलीगंज की ओर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस व मृतक के परिजनों को सूचना दी। तब मृतक की पत्नी सुनीति देवी, पिता बसंत चौधरी समेत अन्य परिजन वहां पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

 

40 बूथों पर होगी लाइव वेबकास्टिंग

नवादा : जिले में लोकसभा चुनाव की लाइव वेबकास्टिग करने की तैयारी की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में तकरीबन 40 बूथों पर लाइव वेबकास्टिग की जाएगी। इसके साथ ही हरेक लोकसभा सभा में एक-एक ऐसे बूथ चिह्नित किया जा रहा है जहां पर महिला कर्मी ही मतदान की पूरी प्रक्रिया को हैंडल करेंगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में अनेकों बूथों को आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करने की तैयारी है। इसके लिए संबंधित कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किन बूथों को आदर्श केंद्र के रूप में चिह्नित किया जाना है इसके लिए तैयारी की जा रही है। आदर्श बूथों पर उत्सव सा नजारा देखने को मिलेगा।

19 पर फिर हुई सीसीए के तहत कार्रवाई

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक, नवादा से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव 2019 को सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था को ध्यानमें रखते हुए बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के धारा-03 कीउपधारा 03 (क) के अन्तर्गत निम्न आरोपी को लोक सभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए सीसीए के तहत कार्रवाई करने आदेश दिया गया है।

प्रमोद सिंह  ग्राम लिल्लो  थाना पकरीबरावां, मन्टू सिंह  ग्राम डुमरावां  थाना पकरीबरावां  गुड्डू यादव ग्राम हसनगंज  थाना पकरीबरावां, पवन सिंह उर्फ कैला, ग्राम कैसोरी थाना पकरीबरावां, षिवकुमार रविदास, ग्राम भलुआ, थानापकरीबरावां,  सुभाष कुमार, ग्राम दत्तरौल, थाना पकरीबरावां, कुन्दन सिंह उर्फ युगल सिंह, ग्राम केसोरी, थाना पकरीबरावां, रंजयसिंह, ग्राम असवां, थाना पकरीबरावां, विपिन सिंह, ग्राम देवधा, थानापकरीबरावां, रवि मांझी, ग्राम दरावां, थाना कौआकोल, केसवयादव, ग्राम मधुरापुर, थाना कौआकोल, धर्मराज यादव, ग्रामपरडि़या, थाना धमौल, महेष यादव, ग्राम मुरलाचक, थानावारिसलीगंज, युवाराज यादव ग्राम करमा टांड़ खटांगी, थाना सिरदला, विजय चौधरी, ग्राम मेढ़कुरी, थाना सिरदला, संजय चौहान, ग्रामबेलमान, थाना सिरदला, इन्द्रदेव राजवंषी ग्राम नदसेना, थानासीतामढ़ी, सुनील यादव, ग्राम अवदलपुर, थाना नारदीगंज, भोलायादव, ग्राम बेनीपुर, थाना कौआकोल, गोपाल यादव, ग्रामकेसोरिया, थाना नारदीगंज, अश्विनी कुमार यादव, ग्राम सरतकिया, थानाहिसुआ।

सभी को संबंधित थाना में प्रतिदिन सुबह शाम अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। संबंधित थाना को इसकी सूचना उपलब्ध करा दी गयी है।