Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

28 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी मीना अरुण को कानून का सम्मान करने की सहलाह

सारण : छपरा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजनीतिक सलाहकार छपरा निवासी कामेश्वर सिंह प्रभुनाथ नगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता कर पिछले दिनों हुए दरोगा व पुलिस के हत्याकांड में वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के नाम आने पर उन्होंने मीना अरुण को मौसेरी बहन बताते हुए प्रशासन को सहयोग करने तथा कानून का सम्मान करने की सलाह देते हुए पार्टी को सर्वोपरि बताया तथा उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के सम्मान को देखते हुए परिषद अध्यक्ष को अपने अगुवाई में मीडिया की  उपस्थिति में 26 अगस्त को समर्पण कराया तथा उन्होंने यह भी कहा कि किसी कांड में नाम आ जाने से अपराधी हो जाना जरूरी नहीं है। कानून का पालन करना तथा जिला प्रशासन का सहयोग करना सर्वोपरि है। वही इस अवसर पर सीपीएस स्कूल के निर्देशक डॉक्टर हरेंद्र सिंह, रमाकांत सिंह, सोलंकी अजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजीव सिंह सहित कई अन्य संबंधित सहयोगी व नेता उपस्थित रहे।

महिला के प्रति घरेलू हिंसा पर हुई चर्चा

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं महिला हेल्पलाइन छपरा के द्वारा मांझी प्रखंड के मेरौरी देवी हाई स्कूल के प्रांगण में ‘महिला सम्मान जागरूकता अभियान’ आयोजन महिला हेल्पलाइन छपरा के परियोजना प्रबंधक मधुबाला,  मेरौरी देवी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रभान पांडे, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, मांझी थाने के एएसआई गयूर अली असद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को महिला सशक्तिकरण से संबंधित जैसे घरेलू हिंसा, महिला स्वास्थ्य, लैंगिक असमानता, नारी शिक्षा, बाल विवाह, महिला सुरक्षा, दहेज प्रथा, साइबर सुरक्षा, सेनेटरी नैपकिन का उपयोग आदि पर महिला हेल्पलाइन छपरा के परियोजना प्रबंधक मधुबाला एवं टीम के सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपायों को बताया गया।

महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने महिला स्वास्थ्य एवं घरेलू हिंसा पर प्रकाश डाला, रचना पर्वत ने लड़कियां अपनी आत्मरक्षा कैसे करें उसके बारे में बताया गया।

निरूपमा ने सेनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं उसके फायदे के बारे में बताया गया तथा समाज में पीरियड्स से संबंधित लड़कियों एवं महिलाओं के मन में हुई भ्रांतियों को दूर किया गया ,सुषमा ने दहेज प्रथा एवं नारी शिक्षा पर तो सोनाली सिन्हा ने साइबर क्राइम के दुष्प्रभाव को बताया, तथा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों से अपील की।

मांझी थाना के एएसआई गयूर अली असद ने बच्चों एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बेटीयों  को यदि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह तुरंत भयमुक्त होकर पुलिस थाने में या महिला हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों में प्रिंस कुमार विवेक कुमार राहुल कुमार रितेश कुमार, अनुप्रिया सिंस सत्यानंद यादव महावीर कुमार, रितेश कुमार भजौना मांझी के निशुल्क शिक्षा केंद्र के केंद्र संचालक मनीष कुमार सिंह, छोटन कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक अर्जुन कुमार प्रमोद कुमार सुनील गुप्ता डॉ सुरेश कुमार अजय कुमार नसरुद्दीन अंसारी सुरेंद्र ठाकुर लीलावती देवी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के विगत वर्षों में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी  किया गया।

जरूरतमंद को रक्तदान कर बचाई जान

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के धनंजय ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान बचाया जान। रक्तदान करने के बाद धनंजय ने कहा कि रक्तदान कर बहुत ही अच्छा लगा सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए। मौके पर लियो क्लब अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव लियो आलोक गुप्ता, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो धनंजय कुमार, लियो प्रकाश लियो एसके सिंह एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार सहित क्लब के सचिव आलोक गुप्ता मोजूद रहे।

वृद्ध को धक्का मार भाग रहे अपराधियों ने बच्चे को मारी गोली

सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथवालिया गांव के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ मुनेश्वर नामक व्यक्ति को धक्का मार भागने लगे। इसी क्रम में मैथवालिया निवासी सनी कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने पैर में गोली मार दी। जिससे बुरी तरह से घायल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कालाजार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर

सारण : छपरा कालाजार को लेकर जिला अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है। जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर सिंथेटिक पाइराथाइराइड का छिड़काव किया जा रहा है। इसको लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। 27 अगस्त से यह अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 60 दिनों तक चलेगा इसके लिए टीम का गठन कर कार्य शुरू कर दिया गया है। अभियान को सफ़ल बनाने के लिए सभी स्वास्थ कर्मियों को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित भी किया गया है। सभी टीम लीडर को निर्देश दिया गया है कि कार्य का सप्ताहिक रिपोर्ट जिला मलेरिया कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इस अभियान का निगरानी सीधे स्टेट ऑफिस से किया जा रहा है। कालाजार रोग लिशमेनिया डोनी नामक रोगाणु के कारण होता है। जो बालू मक्खी काटने से फैलता है। साथ ही यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी प्रवेश कर जाता है। दो सप्ताह से अधिक बुखार व अन्य विपरीत लक्षण शरीर में महसूस होने पर अविलंब जांच कराना अति आवश्क है। सदर अस्पताल में इलाज का समुचित प्रबंध है। यहां मरीजों का एक ही दिन में इलाज कर दिया जाता है। बताया जाता है कि कालाजार का मक्खी नमी व अंधरे वाले स्थान पर ज्यादा फैलती है। प्रशिक्षित आशा के द्वारा मरीजों को चिन्हित किया जाएगा और नजदीक के पीएचसी तक लाने एवं उनका ठीक होने तक ख्याल रखने पर प्रति मरीज 600 प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। डॉ. दिलीप कुमार सिंहजिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। जिले में स्वास्थ्य टीम उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है। रोग के लक्षण मिलते ही सदर अस्पताल में जांच कराकर समुचित इलाज मरीज करा सकते हैं। अस्पताल में इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

शिकायत के बावजूद घटिया निर्माण से बाज नहीं आ रहा ठेकेदार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां रेलवे लाइन के उत्तर टोला वार्ड संख्या-24 में हो रहे नाले के घटिया कार्य को देखते हुए मोहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत कनीय अभियंता से की। जिस पर कनिय अभियंता ने ठेकेदार को डांट फटकार लगाई थी। इसके बावजूद भी ठेकेदार अपना मनमानी करते हुए नाला के निर्माण में घटिया काम करने से बाज नहीं आ रहा है। इस संबंध में दोबारा कनिय अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की पर कनीय अभियंता आज छपरा से बाहर होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

तीस्ता की पूण्यतिथि पर पौधारोपण का आयोजन

सारण : छपरा जिला अंतर्गत रिवीलगंज प्रखंड निवासी शिक्षक उदय नारायण सिंह की पुत्री तीस्ता शांडिल्य, भोजपुरी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। वीरगाथा से मशहूर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर रिवीलगंज के गौतम स्थान के समीप गोपाल दास मठिया के आस-पास दर्जनों पौधे लगाए गए। युवा क्रांति अध्यक्ष विजय राज, अरुण पुरोहित पिता के पिता उदय नारायण सिंह, उद्गम राधेश्याम गुप्ता, निशांत कुमार, मंजीत कुमार, शैलेश कुमार, दीपक, राजन श्रीवास्तव, रोशन कुमार, अभिषेक प्रभाकर, सूर्य प्रताप आदि ने हिस्सा लिया।

हरियाणा निर्मित 242 कार्टन शराब जब्त

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना ने गश्त के दौरान बाजार समिति के समीप से एक कंटेनर ट्रक की तलाशी के दौरान 242 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों धंधेबाज हरियाणा के शिवानी गांव निवासी विजेंद्र एवं शेट्टी सिंह बताए जाते है। जब्त शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी जा रही है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

गढ़देवा मंदिर के पास शराब बेच रहा युवक गिरफ्तार

सारण : छपरा जिला अंतर्गत खैरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटेढ़ा गढ़देवी मंदिर के समीप शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  गिरफ्तार युवक कालूपुर गांव निवासी रामदेव महतो का पुत्र हरेंद्र महतो बताया जाता है। बताया जाता है कि हरेंद्र महतो पिछले कई महीनो से चोरी छुपे शराब का कारोबार कर रहा था।

छापेमारी में एक नाव, 9 बालू लदे ट्रक और 18 मजदूर गिरफ्तार

सारण : छपरा जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग व डीएसपी सारण के नेतृत्व में मंगलवार की अहले सुबह डोरीगंज स्थित नदी के दो ठिकानो पर छापेमारी की गई। जिसमे डोरीगंज मुफस्सिल व अवतारनगर थानो की पुलिस बल समेत जिला पुलिस बल के भी जवान शामिल रहे। जिसके दौरान पुलिस के द्वारा तिवारी घाट से बालू लदी एक नाव समेत मौके से 18 मजदूर पकड़े गए। जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। वही दूसरी छापेमारी महाराजगंज घाट पर की गई जहाँ से पुलिस के द्वारा बालू लदी 9 ट्रके जब्त की गई। जिसके दौरान खदेड़कर पुलिस ने 5 ट्रको के चालको को धर दबोचा। जबकि चार अन्य चालक किसी तरह भागने में सफल रहे। इस संबंध में खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि डोरीगंज तिवारी घाट से एक नाव समेत 18 मजदूर तथा मुफस्सिल थानाक्षेत्र के महाराजगंज घाट से बालू लदी 9 ट्रको समेत 5 चालक गिरफ्तार किए गए। जिनके विरूद्ध दोनों थानो मे प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि तिवारी घाट से एक नाव समेत 18 गिरफ्तार बालू मजदूरो के खिलाफ खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है गिरफ्तार बालू मजदूर जेल भेज दिए गए।

दुष्कर्मी को तीन वर्ष की कैद और पांच हजार का अर्थदंड

सारण : छपरा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट उदय कुमार उपाध्याय ने छपरा महिला थाना कांड संख्या- 36/17 के पोक्सो वाद संख्या 21/17 में आरोपी थाना डोरीगंज के ग्राम-भैरोपुर निवासी आलोक भगत को अंदर दफा 376 भादवी(2)मे तीन वर्ष और पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाया है। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह एवं उनके सहायक अश्वनी कुमार तथा सूचक की ओर से अधिवक्ता हरिमोहन सिंह एवं रवि ने न्यायालय में अपना अपना पक्ष रखा। डोरीगंज थाना की ही पीड़िता की माँ ने दिनांक 15 जून 2017 को छपरा सदर अस्पताल में उसने अपना फर्द बयान में बतलाया था कि उसकी नाबालिक लड़की दरवाजे पर दोपहर तीन बजे खेल रही थी उसी समय आरोपी उसके पास आया और बोला कि तुम्हारे पिता मेरे दालान पर बैठे हुए हैं, तुमको बुला रहे हैं विश्वास में साथ चली गई जहां जाने पर आरोपी ने जबरदस्ती उसे झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी प्रकार वहां से भाग कर घर आकर अपने मां को सारी बात बतलाई माता और पिता दोनों मिलकर उसे महिला थाना में लाएं उसके बाद मेडिकल जांच छपरा सदर अस्पताल में कराया गया।