Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

28 अप्रैल : नवादा के प्रमुख समाचार

केजी रेलखंड पर ट्रेन से कटकर महिला की मौत

नवादा : किउल-गया रेलखंड पर गोसपुर गुमटी से करीब 200 मीटर पूरब ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। घटना आज सुबह हुई। हावड़ा से गया की ओर जा रही अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची शाहपुर ओपी की पुलिस ने रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत हालत में शव को बरामद किया।
घटना के बाद शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मगर कोई भी व्यक्ति मृतका की पहचान नहीं कर सका। जीआरपी के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई के पश्चात शाहपुर ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेज दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर ओपी प्रभारी नागमणि भाष्कर ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान महिला रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। महिला लाल रंग की साड़ी पहने थी। दुर्घटना में चेहरा बुरी तरह कुचल जाने के कारण स्थानीय लोग शव की शिनाख्त नहीं कर सके। पोस्टमार्टम के पश्चात पहचान के लिए 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा।

भदौनी में पेयजल संकट, सीएम को लिखा पत्र

नवादा : नवादा जिला मुख्यालय से सटा भदौनी जिले का सबसे बड़ा पंचायत है। यहां तकरीबन 40 हजार की आबादी है। इतनी बड़ी आबादी वाले पंचायत के अधिसंख्य इलाके में पेयजल संकट वर्षों से है। लेकिन विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। पंचायत की मुखिया आबदा आजमी पेयजल संकट के बाबत सीएम नीतीश कुमार से लेकर जल संसाधन मंत्री को लिखे गए पत्र की कॉपी दिखाती हैं।
उन्होंने कहा कि उनका पंचायत बहुत बड़ा है। पंचायत में अनेक ऐसे वार्ड हैं जहां पर पानी का घोर संकट है। इलाके में पानी का टंकी बन जाने से ज्यादातर चापाकल सूख चुके हैं। जिनके घरों में समरसेबुल लगा हुआ है वहां ही पानी मिल पाता है। जहां यह सुविधा नहीं है वहां पानी के लिए बड़ी परेशानी है।
पिछले साल लिखे पत्र में मुखिया ने कहा है कि शाह टोली, न्यू आजाद, रजा नगर, अली नगर, ईदगाह के पीछे, भदौनी पशुहाट, सुलतान पीर, कामाचक बेलदारी, लक्ष्मीपुर, न्यू मिल्लत कॉलनी, सुलेमान नगर में पानी का संकट है।
जानकारी के मुताबिक भदौनी पंचायत के कुल 15 वार्ड में से 12 वार्डों में पीएचईडी को सात निश्चय से नल-जल का पानी पहुंचाने की जवाबदेही दी गई है। जबकि शेष 3 वार्ड में पंचायत के माध्यम से नल-जल योजना पहुंचानी है। वार्ड संख्या 1, 2, 3 पंचायत के माध्यम से नल-जल का पानी पहुंचाना है।

मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने मुफस्सिल थाना के वरतपुर गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । इस क्रम में एक व्यक्ति गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । घटनास्थल से 230 पाउच देसी शराब, 30 पीस महुआ शराब व 250 किलो झारखंड उत्पाद विभाग का रेपर शराब बनाने का मशीन 2 पीस बरामद किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
उत्पाद अधिकारी सुरेश टुडु ने बताया कि बरतपुरा गांव में अबैध शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने छापामारी दल का गठन किया गया । इस क्रम में रुपलाल यादव के घर की गयी छापामारी में उक्त सामान के बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया ।
बता दें इसके एक वर्ष पूर्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने समाय गांव में छापामारी कर शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर संचालक पति’-पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस प्रकार यह दूसरा ऐसा मौका है जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है ।

दुष्कर्म के आरोपी के घर कुर्की

नवादा : नगर के महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी के घर को किया कुर्की। दुष्कर्म के आरोपी अकबरपुर थाना क्षेत्र के बलिया ग्रामीण राकेश कुमार घटना को अंजाम दे गांव से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास की। बावजूद पुलिस पकड़ से वह बाहर रहा। जिसके कारण पुलिस ने राकेश को फरार घोषित करते हुए न्यायालय से कुर्की वारंट के लिए अर्जी दिया।
न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किये जाने के बाद महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने रविवार को दल बल के साथ बलिया गांव पहुंच अकबरपुर पुलिस के सहयोग से प्राथमिकी संख्या 217/18 के नामजद अभियुक्त राकेश कुमार की संपत्ति जब्त कर ली।

आग लगने से तीन मवेशी जले, एक की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड के कोशला बागी गांव में बिजली के तार से चिंगारी गिरने से आग लग गई। जिससे सुरेश माँझी, अमिरक माँझी, गुडू मांझी, मदन मांझी का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में सुरेश मांझी का एक गाय बुरी तरह से जल गई जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक गाय और एक भैंस आंशिक रूप से जल गई। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बचा लिया गया।
शनिवार की दोपहर में कड़ाके की धूप और तेज पछुआ हवा के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। उसी तपती दोपहरी में बिजली की तार से चिंगारी गिरी और देखते ही देखते अग्निदेव अपना तांडव शुरु कर दिए। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ते ही जा रहा था। तब मुखिया अंबिका पासवान ने नारदीगंज थाने को इसकी सूचना दिया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने दमकल को घटना स्थल पर भेजा। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में इन्द्रदेव मांझी, संतोष कुमार, पुरषोत्तम कुमार, परदेसी माँझी तथा कारू माँझी समेत सभी ग्रामीण मौजूद थे ।