28 अप्रैल : छपरा के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रूडी के लिए मांगा वोट

सारण : सारण लोकसभा सीट पर 6 मई को होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सारण जिला के पारसा प्रखंड स्थित हाई स्कूल प्रांगण में पार्टी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में एक सभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाने के लिए रूडी को वोट करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जमकर तारीफ की। जबकि इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री डॉ प्रेम कुमार, लोकसभा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी सहित प्रमंडल के सभी एनडीए नेतागण मौजूद रहे।

तरैया में युवती से गैंगरेप, वीडियो वायरल किया

सारण : छपरा जिलांतर्गत तरैया थाना क्षेत्र के हरदास चौक के 4 मनचलों द्वारा एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। मनचलों ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी तथा वीडियो को वायरल कर दिया। पीड़िता के बयान पर तरैया पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही मंजूर आलम, सदाकत अंसारी, डूंगरी निवासी श्याम किशोर सिंह तथा सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

swatva

फसल चराने के विवाद में चाकूबाजी

सारण : छपरा जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के भखूरा भीटी गांव में फसल चराने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीण वकील राय को चाकू घोंप दिया गया। परिजनों द्वारा उसे इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा रेफर कर दिया।

अगलगी में अनाज व कपड़े राख

सारण : छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मंगल राय के घर में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से घर में रखा अनाज, कपड़ा तथा एक बकरी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने सरकारी सहायता के लिए जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी है।

 

छपरा जंक्शन पर दबोची गयी महिला चोर

सारण : बनारस मंडल के छपरा जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैसा और आभूषण से भरा बैग लेकर भाग रही महिला चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी गोपाल की पुत्री ममता बताई जाती है। वहीं जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया। जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला अपराधी का क्राइम का पुराना इतिहास रहा है। 2013 में तथा 2018 में इसी तरह के कई अपराधिक मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं जिसमें वह जेल की सजा काट चुकी है।

शॉर्ट—सर्किट लगी आग में झुलसकर बाप—बेटे की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत जनता बजार थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के शेख नौशाद तथा पुत्र शेख इमरान की मौत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में झुलसकर हो गई। बताया जाता है कि दोनों बाप बेटा खाना खाने के बाद दुकान में ही सोए हुए थे। बिजली के सामान बेचने की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दुकान के अंदर लगे ताले को खोलने के क्रम में ही लोहे के दरवाजे में बिजली का करंट व आग की लपट के कारण दोनों बाप बेटा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह डेड बॉडी निकलवाया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मलेरिया पदाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

सारण : मलेरिया व कालाजार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छपरा जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद कालाजार प्रभारी डॉ रविशंकर सिंह तथा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए विधि व्यवस्था में सुधार लाने तथा सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली क्षतिपूर्ती को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

लड़की ले गई दूल्हे के घर बारात, मंदिर में हुई शादी

सारण : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के फतेहपुर गांव के मदन प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार की तिथि और समय के अनुसार रिवीलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव निवासी वृजनंदन प्रसाद की पुत्री पार्वती से शादी के लिए आई बारात में द्वार पूजा के क्रम में बैंड पार्टी के लौंडे के नाच में फरमाइशी गाने को लेकर हुई मारपीट के बाद लड़के के भाई को पीटे जाने के बाद पूरे बराती दूल्हा के साथ बिना शादी किए लौट गई। जिसके बाद सगे संबंधियों की मध्यस्थता के बाद लड़का पक्ष के द्वारा लड़की के यहां बारात ले जाने से इंकार करने पर लड़की पक्ष के द्वारा बारात पहुंची जहां मांझी प्रखंड के फतेहपुर गांव के राम जानकी मंदिर में शादी कराई गई। वही पूर्व मुखिया बेबी सिंह, राहुल गुप्ता, सुभाष यादव, महेश यादव, सुनील सिंह सहित दुल्हन के द्वारा लाए गए बारात का साक्षी बने तथा दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिये ।

लियो क्लब के तीन युवाओं ने मरीजों को दिया रक्त

सारण : लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा लगातार चलाये जा रहे रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर तीन युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान किया। उक्त मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है। यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतु आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतु एक बहुत ही बेहतर संदेश है । वहीं लियो क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि इसके अनेक फायदे हैं, एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन या चार माह पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये । उन्होनें यह भी जानकारी दी कि लियो क्लब के सदस्यों ने पिछ्ले छ: माह में कई जरूरतमंद मरीजों को लगभग 50 युनिट से ऊपर रक्तदान कर चुके हैं ।
इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के ऊर्जावान अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, लियो प्रकाश कुमार, लियो अली अहमद, लियो संदीप कुमार, लियो सनी पठान, लियो सोनू सिंह, लियो आलोक गुप्ता, रक्तदाता निखिल, धीरज प्रिंस, दानिश के साथ छपरा ब्लड बैंक से धर्मवीर जी मौजुद थें । जिसकी जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

रोट्रेक्ट सारण सिटी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

सारण : रोट्रेक्ट सारण सिटी ने आज विनायक पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य आने वाले लीडर को प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅक्टर राकेश प्रसाद मंडल 3250 के कार्यकारी मंडलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका, मंडल सचिव एन संजीव ठाकुर, सहायक मंडलाध्यक्ष न्यू जेनरेशन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल, रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। मुख्य अतिथि पीडीजी डाॅक्टर राकेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करें। रोटरी साक्षरता मिशन द्वारा दिए गए टीच के पाँचों क्षेत्र पर अपना कार्य करें। अधिक से अधिक विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करें।
विशिष्ट अतिथि डीजीई गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंडल 3250 का सहयोग हमेशा आपको मिलेगा। आप समाजसेवा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करें। आप युवा हैं। आप कुछ भी कर गुजरने का जज्बा रखतें हैं, मैं हमेशा आपके साथ हूँ। विशिष्ट अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बिहार और झारखंड से आए अध्यक्षों तथा सचिवों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जिस प्रकार गाड़ी दो पहियों के अभाव में नहीं चल सकती है, उसी प्रकार इन दोनों पहियों—अध्यक्ष व सचिव के बिना क्लब कार्य नहीं कर सकते। अतः अध्यक्ष और सचिव में पति—पत्नी के जैसा सम्बन्ध होना चाहिए। सदस्यों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए सदस्यों का सबसे बड़ा योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि मंडल सचिव इलेक्ट संजीव ठाकुर ने नए सदस्यों को कैसे आकर्षित करें, तथा सदस्यों को बनाए रखने पर प्रकाश डाला। रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघल ने जज्बा के सफल आयोजन के लिए रोट्रेक्ट सारण सिटी को साधुवाद दिया। रोट्रेक्ट मंडलाध्क्ष इलेक्ट राहुल राजगढ़िया ने अपने सत्र के विजन को सबके सामने रखा और कहा कि मेरा सपना है मंडल 3250 में 2000 दो हजार से उपर रोट्रेक्टर बनें। इसके लिए सभी क्लबों को प्रेरित किया। इस अवसर पर पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा रोट्रेक्ट के साथ रोटेरियन काम करें जिससे रोट्रेक्टरों का हौसला बढ़ेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधान्शु कुमार कश्यप ने किया, संचालन निकुन्ज कुमार तथा अभिषेक श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल,इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल,लिपिका प्रित,निकुन्ज भजोरिया, शुभान्गनी,शुभम,मौशिका सिंह, सदाशिवम, प्रकृति, आयुश शाश्वत तथा बिहार—झारखंड के सैकड़ो रोट्रेक्टर उपस्थित हुए।

जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र व वज्रगृह का लिया जायजा

सारण : छपरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आज लोकसभा चुनाव मतगणना केंद्र तथा ब्रजगृह स्थल का निरीक्षण किया। सारण में चुनाव के लिए ईवीएम वीवीपैट को चुनाव से पहले सील करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहींं मौके पर उन्होंने काउंटिंग के लिए बनाए गए टेबुलों का निरीक्षण किया। वहां पर जल, बिजली और पंखा की भी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीआरडीए निर्देशक सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, जिला सूचना पदाधिकारी राम भगवान सिंह, डीडीसी सुहर्ष भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here