27 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

टेंपो दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड के रोह-सिउर पथ पर कटैया गांव के पास बुधवार की देर संध्या एक टेंपो पलट गया। जिसमें सवार मनियोचक गांव निवासी बलीराम यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि उसके साथ रहे एक अन्य व्यक्ति फरार है। जानकारी के अनुसार बीआर -27ई /4117 टेंपो सिउर के तरफ से रोह आ रही थी। तभी कटैया मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी। जिसमें दबने से बुरी तरह घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग वहां जमा हो गए। बाद में घटना की सूचना मोबाईल के आधार पर घर वालों को दी गई।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक टेम्पो लेकर गया था। उसके साथ उसी गॉंव का राजेश कुमार भी गया था। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक गोविन्दपुर टेम्पो से पैसेंजर लेकर गया था। लौटने वक्त घटना घटी।

swatva

मैट्रिक में ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं ने मचाया धमाल

नवादा : मैट्रिक की परीक्षा में जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने धमाल मचाया है। जिला स्तर पर टॉप फाइव में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का दबदबा रहा।  पहले स्थान पर रजौली प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली की छात्रा सिद्धी कुमारी ने 470 अंक लाकर बाजी मारी है। टॉप फाइव में यह एकमात्र छात्रा है।

कैसे सुलझाएगी पुलिस, एक बच्चे पर दो माताओं की दावेदारी की गुत्थी ?

वहीं दूसरे स्थान पर काशीचक प्रखंड के बिरनावां गांव निवासी व कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा का छात्र सौरव कुमार ने 467 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्रों ने बाजी मारी है। हिसुआ प्रखंड के डीएल इंटर विद्यालय हिसुआ के छात्र कौशल कुमार ने 464 और गोविदपुर प्रखंड के टीभी हाई स्कूल गोविदपुर के छात्र शिवम कुमार ने भी 464 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

चौथे स्थान पर कौआकोल प्रखंड के हाई स्कूल कौआकोल के छात्र राजन कुमार ने 463 अंक और पांचवें स्थान पर गांधी इंटर विद्यालय नवादा के छात्र गौरव कुमार ने 462 अंक प्राप्त किया है। जिला टॉपर को छोड़ अन्य टॉप फाइव में छात्रों ने अपना स्थान बनाया है। गौरतलब है कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 37 हजार 162 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था। जिसमें 18 हजार 348 छात्र और 18 हजार 824 छात्राएं शामिल हैं। छात्रों की तुलना में 476 अधिक छात्राओं ने आवेदन किया था। जिले के 28 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली गई थी।

टॉप फाइव में शामिल छात्र-छात्राओं की सूची :

प्रथम स्थान – प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली की छात्रा सिद्धी कुमारी – 470 अंक
द्वितीय स्थान – कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा का छात्र सौरव कुमार – 467 अंक
तृतीय स्थान – डीएल इंटर विद्यालय हिसुआ के छात्र कौशल कुमार – 464 अंक
तृतीय स्थान – टीभी हाई स्कूल गोविदपुर के छात्र शिवम कुमार – 464 अंक
चतुर्थ स्थान – हाई स्कूल कौआकोल के छात्र राजन कुमार – 463 अंक
पंचम स्थान – गांधी इंटर विद्यालय नवादा के छात्र गौरव कुमार – 462 अंक

एएसपी के हत्थे चढ़े तीन बालू माफिया, जेसीबी जब्त

नवादा : एएसपी अभियान कुमार आलोक ने अ‌र्द्ध् रात्री हिसुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी बाबा मंझवे के पीछे से बालू लोड करने के लिए लाया गया जेसीबी जब्त करते हुए तीन बालू माफिया को गिरफ्तार किया। बालू माफिया कटघरा निवासी विमल कुमार, लटावर निवासी कुन्दन कुमार एवं सतीश कुमार को पकड़ा । बालू माफिया पहाड़ी के पीछे बालू डंप कर ट्रक पर लादकर दूसरे जिले में भेजता था।

भनक मिलने पर एएसपी अभियान मंझवे पहाड़ी बाबा के पीछे पहुंच गए। पुलिस को आते देख कई बालू माफिया भागने में सफल रहे। वहीं विमल, कुन्दन एवं सतीश को एएसपी ने दबोच लिया। वहीं गश्ती कर रही पुलिस ने नरहट रोड स्थित रेलवे क्रॉसिग के समीप चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया।  मंझवे पहाड़ी के पीछे बालू चोरी का हब बन गया था। वहां से प्रतिदिन 10-12 ट्रक बालू को बाहर भेजा जाता था । बालू चोरी होने से प्रतिदिन सरकार का हजारों रूपये राजस्व की हानि हो रही थी।

जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा पहुंचा 26

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच लोगों के स्वस्थ होने की खबरें लगातार आ रही हैं। सदर अस्पताल के एंबुलेंस 102 का ईएमटी मनित कुमार और हिसुआ प्रखंड के हसनपुर तुंगी का सुनील यादव शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अबतक कुल 26 लोग कोरोना वारियर बनकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं। शेष 43 संक्रमित अभी आइसोलेशन वार्ड में हैं। यानि कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि अबतक 1285 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। जिसमें कुल 69 लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति और जिला स्तर पर आंकड़ों में आ रहे अंतर पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तीन लोगों ने दूसरे जिलों से अपना सैंपल दिया है और पता नवादा जिले का लिखवाया है। इसलिए राज्य स्वास्थ्य समिति उन तीनों की गिनती नवादा जिले में ही कर रहा है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित होने वालों में प्रवासियों की संख्या अधिक है। अबतक 994 प्रवासियों के सैंपल जांच कराए गए हैं। डीएम ने बताया कि प्रवासियों के नवादा पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। ट्रेनें लगातार नवादा आ रही हैं। ट्रेन पहुंचने के तीन-चार घंटे पूर्व ही जिला प्रशासन को जानकारी मिल रही है ।

पुलिस बल पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार

नवादा : जिला के रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में वर्ष 2017 में पुलिस बल पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ आरंभ की गयी है ।

जानकारी के अनुसार एएसपी अभियान कुमार आलोक को गुप्त सूचना मिली कि भानेखाप में पुलिस पर हमला का आरोपी छिपा है, जिसके बाद उन्होंने एसटीएफ को यह जिम्मेदारी दी थी। पुलिस बल पर हमला करने वाले आरोपी नक्सली इलाका भानेखाप से गिरफ्तार किया गया जंगल की इलाका में छुप कर बैठे थे।

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि मंसूर आलम पर  2017 में पुलिस बल पर हमला किया गया था जिसके आलोक में धारा 147/148/149/353/307/भादवि एवं 27 आर्म्स ऐक्ट तथा 18/19/20यू ए पीएक्ट के नामजद नक्सली मंसूर आलम को  गुप्त सूचना के आधार पर भानेखाप जंगल से गिरफ्तार किया गया। वहीं गया जिला बेला थाना कांड संख्या 38/16नक्सल केश हैं।  एएसपीअभियान ने लगातार नक्सली इलाकों में छापामारी अभियान चलाकर नक्सलियों की कमर तोड़ रखी है।

अवैध संबंध : रंगे हाथों पकडे जाने पर पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के सरायपर मोहल्ला के सुधीर राजवंशी की 30 वर्षीय पत्नी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया था, बेटी ने फांसी लगाते अपनी मां को देखा और हल्ला किया तो परिजन ने दौड़कर फांसी के फंदे से उतारकर आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर सीएससी में भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर रहने से डाक्टर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया। जब यहां भी हालात में सुधार नहीं हुआ तो उसे पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रिंकू देवी कि मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया ।

घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी के गांव के ही चंदन कुमार पिता विजय राजवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसके लेकर घर में हमेशा विवाद होता रहता था और रविवार को रिंकू देवी और चंदन कुमार को उसके पति ने एक साथ मौके पर देख लिया था इसी को लेकर रिंकू देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मृतक रिंकू देवी कि मां सारो देवी ने बताया कि नतनी ने मोबाइल पर गांव के ही चंदन राजवंशी पिता विजय राजवंशी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के कारण मेरी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दिया। शव गांव पहुचते ही मातम छा गया, शव को देखते ही मृतक के बच्चे और परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना कि सुचना मिलते ही स्थानीय मुखिया अफरोजा खातून ने पहुंच कर मृतक के परिजन को कवीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपए दाह संकार के लिए दिए।

तेज धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नया पुल पर देर रात्रि युवक से अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर छीन छोर किया । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि अंसार नगर मुहल्ले के मो मोइनुद्दीन का पुत्र मो शहंशाह देर रात बाजार से नया पुल के रास्ते घर वापस लौट रहा था । पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे रोका तथा पास में रहे नकदी व अन्य सामानों की मांग की। विरोध करने पर युवक को तेज़ धारदार हथियार से वार कर युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया ।पीड़ित युवक के पास में रहे कुछ रुपए व एक सोने का चैन लेकर उचक्के फरार होने में सफल रहा । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जाँच में पुलिस जुट गयी है ।

मास्क को आमदनी का जरिया बना रही महिलाएं

नवादा : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रोजगार की संभावनाएं कम हो गई है। खासकर महिलाओं के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में कर्मयोगी महिलाएं एक शिक्षक की प्रेरणा व सहयोग से मास्क का निर्माण कर अपने घर- गृहस्थी को पटरी पर लाने में जुट गई हैं।

महिलाएं कर रही मास्क निर्माण

कोरोना बचाव के लिए हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में कुंजैला गांव की मीरा देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, यशोदा देवी, किरण कुमारी, रिकू कुमारी आदि महिलाएं शिक्षक के प्रोत्साहन से मास्क निर्माण करने लगीं। प्रतिदिन दो से तीन सौ मास्क बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है।

शिक्षक का सहयोग सराहनीय

महिलाओं के द्वारा किए जा रहे मास्क निर्माण में स्थानीय शिक्षक अविनाश कुमार निराला की भूमिका खूब सराहनीय है। मास्क निर्माण के लिए जब महिलाएं तैयार हो गई तो स्थान का अभाव आड़े आ गया। एक साथ इतनी महिलाएं कहां बैठकर काम करती। तब शिक्षक ने नि:स्वार्थ भाव से बुद्ध स्मृति चौक कुंजैला के पास स्थित अपने नवनिर्मित भवन को ही उनलोगों के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं समय समय पर उन महिलाओं का हौसला भी बढ़ाते रहते हैं। इसी का परिणाम है कि उत्पादन से अधिक आर्डर भी मिलने लगे।

कई मुखिया का मिल रहा साथ

मास्क निर्माण के बाद इसकी बिक्री की समस्या थी। परंतु रोह प्रखंड के ग्राम पंचायत समरीगढ़ की मुखिया सुनीता देवी सबसे पहले आगे आईं। उन्होंने पांच हजार मास्क खरीदने का आर्डर देकर इन महिलाओं के सपनों की उड़ान को पंख लगा दी। इसके बाद मरूई और डुमरी पंचायत के मुखिया के अलावा कई लोगों ने न सिर्फ ऑडर दिया। बल्कि एडवांस भी दिया।

पति का भी मिल रहा सहयोग

मास्क के निर्माण में लगी महिलाओं को उनके पति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। कच्चे माल को बाजार से केंद्र तक पहुंचाने तथा तैयार माल को बाजार में ले जाकर बिक्री करने में भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके कारण मास्क निर्माण में लगी महिलाओं के हौसले बुलंद हैं।

हो रही अच्छी कमाई

मास्क निर्माण में लगी महिलाओं का कहना है कि प्रतिदिन दो से तीन सौ मास्क का निर्माण हो रहा है। ऐसे में एक महिला को प्रतिदिन डेढ़ से दो सौ रुपये कमाई हो जाती है।

स्थानीय मुखिया का नहीं मिल रहा साथ

मास्क निर्माण में लगी महिलाओं को कहना है कि दूसरे पंचायत के जनप्रतिनिधियों का साथ मिल रहा है। परंतु स्थानीय पंचायत के मुखिया का साथ नहीं मिल रहा है। जिसका दुख और मलाल है।

रजौली को नगर पंचायत व नवादा समेत हिसुआ व वारिसलीगंज का जल्द होगा विस्तार, सरकार को भेजा प्रस्ताव

नवादा : नवादा नगर परिषद के साथ ही हिसुआ व वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र का जल्द ही विस्तार होगा। इसके साथ ही रजौली को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा । सरकार की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा शहर के विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेज दिया गया है। जो प्रस्ताव है उसमें अकबरपुर प्रखंड की दो पंचायत फरहा व बड़ैल तथा नवादा सदर प्रखंड की भदौनी, गोनावां, ददौर, ननौरा, जमुआवां पटवासराय पंचायत की कई राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। ये सभी गांव नगर से सटे घनी आबादी के हैं।

नगर परिषद द्वारा तैयार प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को गत सप्ताह ही भेज दिया गया है। शहर विस्तारीकरण का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें उन्हीं गांवों को दायरे में लाया गया है जो शहर के आसपास के हैं और वहां की गैर कृषि योग्य भूमि 50 फीसद से कम है। नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। वैसे इस आशय का प्रस्ताव 2013 में भी नगर परिषद द्वारा नगर विकास विभाग को भेजा गया था, लेकिन तब गैर कृषि योग्य भूमि 75 फीसद से कम होने की बाध्यता के सरकार के नियम के कारण विस्तारीकरण का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था। नए नियम में 50 फीसद तक कृषि योग्य भूमि व 50 फीसद व्यवसायिक भूमि को अनिवार्य किया गया है।

कौन-कौन गांव होगा शामिल

अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का मस्तानगंज, फरहा, करनपुर (शांतिनगर), जलालपुर, बेला और महानंदपुर राजस्व गांव।
सदर प्रखंड का भदौनी, पिपराचक, गोंदापुर, बुधौल, लोहड़ा, देदौर,अकौना निजामत, अकौना मिन्हाय, केंदुआ,गोनावां, आनंदपुरा, सिधेश्वरपुर, साहेबचक, ननौरा गांव।

कितनी बढ़ेगी आबादी

2011 की जनगणना के मुताबिक नवादा नगर परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 98269 थी। विस्तारीकरण के दायरे में शामिल गांवों की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के मुताबिक करीब 88 हजार है। इस प्रकार करीब 1 लाख 86 हजार नगर परिषद की आबादी हो जाएगी।

बदलेगा नगर क्षेत्र का स्वरूप

जिला प्रशासन के प्रस्ताव का सरकार के स्तर से अनुमोदन होता है तो नवादा नगर परिषद का भुगोल पूरी तरह से बदल जाएगा। उत्तर दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर पटना की ओर से आने पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना शिव मंदिर के पास से नगर क्षेत्र शुरू होगा जो दक्षिण दिशा में अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा तक जाकर समाप्त होगा। इसी प्रकार गया रोड में शोभ मंदिर से बढ़कर दायरा महानंदपुर मोड़ यानी बियाडा प्रक्षेत्र तक चला जाएगा। पूरब दिशा जमुई रोड में कलियुगवा बांध तक नगर क्षेत्र होगा। पश्चिम दिशा में खरीदी बिगहा तक दायरा होगा।

अपग्रेड हो जाएगा नगर परिषद

नवादा नगर परिषद फिलहाल सी कटेगरी में है। नए परिसीमन के बाद ए कटेगरी में चला जाएगा।
वार्डों का परिसीमन भी नए सिरे से होगा। नया चुनाव 2022 में होना है। तब तक 2021 की जनगणना भी सामने आ सकती है। तब नगर परिषद की आबादी 2 लाख को पार कर जाएगी। जिसके बाद नगर परिषद को नगर निगम का भी दर्जा मिल सकता है। फिलहाल जो नियम है उसके अनुसार 2 लाख की आबादी वाले शहरी क्षेत्र को ही नगर निगम बनाया जा सकता है। वार्ड की संख्या भी बढ़ जाएगी। फिलहाल नगर परिषद नवादा में कुल 33 वार्ड है।

होंगे कई फायदे

नवादा नगर परिषद का विस्तार होने के बाद नागरिक सुविधाओं में विस्तार होगा। सरकार से ज्यादा राशि विकास मद में उपलब्ध होगी। खुद का राजस्व भी बढ़ेगा। ड्रेनेज, सिवरेज, पार्क आदि का निर्माण हो सकेगा। फिलहाल नगर परिषद के पास अपनी भूमि की काफी कमी है। ऐसे में कई कार्य संपादित नहीं हो पा रहा है। नगर परिषद का अपना कार्यालय भवन बनाने के लिए शहर में जमीन तक नहीं मिल रही है। जबकि राशि तीन-चार वर्षों से स्वीकृत है।

कहते हैं अधिकारी

सरकार के स्तर से अपग्रेडेशन का प्रस्ताव मांगा गया था। इसके मद्देनजर नवादा नगर परिषद क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। देवेंद्र कुमार सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

होगा अपग्रेड : वारिसलीगंज व हिसुआ नगर पंचायत भी होगा अपग्रेड

सरकार की मांग पर शहरी क्षेत्र को अपग्रेड करने का जो प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया है उसमें नगर पंचायत वारिसलीगंज व हिसुआ भी शामिल हैं। दोनों नगर पंचायतों के आसपास के कई गांवों को नगर क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। हिसुआ नगर पंचायत में बगोदर, उड़सा, छोटीपाली, बलियारी, नंदलालबिगहा, कहरिया, महमदपुर, बेलदरिया, नसरतपुरफलवरिया और गुरुचक गांव को शामिल किया गया हैं। वहीं, वारिसलीगंज में वासेचक, गोपालपुर, मालीचक, चैनपुरा, खानापुर, नेवाजगढ़ व चिरैया को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है। जो प्रस्ताव भेजा गया है वह स्वीकृत हुआ तो दोनों नगर पंचायत की आबादी 40 हजार को पार कर जाएगी। तब दोनों नगर पंचायत अपग्रेड होकर नगर परिषद हो जाएगा। रजौली होगा नया नगर पंचायत

जिले में एक नया नगर पंचायत सृजित होगा। रजौली अनुमंडल मुख्यालय को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि, करीब 10 वर्ष पूर्व भी रजौली को नगर पंचायत बनाने की दिशा में काम आगे बढ़ा था। अधिसूचना भी जारी हो गई थी। लेकिन, परिसीमन पर आपत्ति और मामला उच्च न्यायालय में चले जाने के कारण अस्तित्व में नहीं आ सका था ।

420 अंक ला अकबरपुर इंटर का बढाया मान

नवादा : जिले के अकबरपुर इंटर विद्यालय का छात्र मयंक राज ने मैट्रिक की परीक्षा के घोषित परिणाम में 420 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है । अपने बेटे की इस सफलता पर पिता अशोक साव और माता इन्द्रमणी देवी काफी गदगद दिखी और मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी।

मयंक के पिता अकबरपुर पचरूखी कोठी बाजार में समाज सेवी हैं । देर रात पुत्र के 420 अंक लाये जाने की जानकारी मिलते ही परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के शिक्षकों ने उसकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

पीएचसी में लू से बचाव को ले तैयारियों का सीएस ने लिया जायजा

  • दो बेड के वार्ड में लगाया एससी

नवादा : कोरोना संक्रमण के बाद आपदा प्रबंधन भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लू वार्ड का इंतजाम किया गया है। अस्पताल में लू एवं गर्मी से बचाव से संबंधित दवाइयां भी उपलब्ध करा दी गई है।

सिरदला पीएचसी अस्पताल में गर्म हवाएं एवं लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बुधवार को सीएस डां विमल प्रसाद सिंह, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद तथा सीओ ठुइया उरांव ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वहां लू एवं गर्मी के कारण मरीजों के लिए वार्ड की व्यवस्था के बारे में जानकारी हासिल की। वार्ड में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए इसकी जानकारी ली। संबंधित चिकित्सक को विशेष निर्देश दिए। सीएस ने कहा कि सभी को अलर्ट में रहना होगा। निरीक्षण के मौके पर सीएस, एसडीओ व अंचलाधिकारी को प्रभाारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्जुन चौधरी ने वार्ड दिखाते हुए वहां लू से बचाव के लिये रखी गई दवाइयां तथा व्यवस्था से अवगत कराया।

सिरदला अस्पताल में भीषण गर्मी के कारण आगे लू से होने वाले खतरों से निपटने के लिए अस्पताल में बेड कूलर और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। सीएस ने बताया कि साथ ही साथ और भी तैयारियां हो चुकी है। एसडीओ ने बताया कि अस्पताल में तत्काल दो एयर कंडीशन भी स्थापित किया जा रहा है ताकि लू लगे मरीजों को अधिक से अधिक राहत मिल सके। साथ हीं लोगों से यह अपील की जा रही है कि जहां तक संभव हो लोग कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले। खूब पानी पीए। जब भी बाहर जाएं तो हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने, धूप में चश्मे का इस्तेमाल करें साथ ही सिर को टोपी या गमछे से ढके।

घर में रहें बगैर काम के बाहर न निकलें, अधिक तापमान में ज्यादा शारीरिक श्रम न करें, हल्का भोजन करें साथ ही मौसमी तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा तथा संतरा आदि का सेवन करें।

डीएम ने पुनः जारी किया बीडीओ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस

  • बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई होना तय

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सिरदला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार के विरुद्ध पुनः अंतिम चेतावनी देते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब देने का आदेश जारी किया है।

बताते चले कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने बिचौलिए के बहकावे में आकर वगैर प्रमुख की अनुमति के ही योजना में हेराफेरी कर रुपया की निकासी किये जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके आलोक में प्रमुख प्रीति कुमारी ने माननीय उच्च न्यायालय पटना में बीडीओ के विरुद्ध याचिका दायर किया था। न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कराया । जांच में लगाये आरोप सत्य प्रतीत होने के बाद गठित टीम ने संयुक्त हस्ताक्षर से मामले को जिलाधिकारी को भेज दिया था।

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने प्रखण्ड नाजिर भीम प्रसाद मेहता एवम बीडीओ के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी बीडीओ व नाजिर के द्वारा कोई जवाब नही दिए जाने के बाद पुनः जिला पंचायती राज पदाधिकारी के ज्ञापांक 490/020 के तहत माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में हो रही देरी को देखते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश जारी किया है। स्पष्टीकरण का जवाब निर्धारित समय अवधि के भीतर नही मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। वहीं अनियमितता के मामले की

जानकारी के बाद ग्रामीण विकास विभाग पटना के ज्ञापांक 462158/020 के तहत विशेष सचिव राहुल रंजन महिवाल ने भी स्पष्टीकरण का नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। जवाब नही मिलने पर बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है। बताते चले कि इन दिनों सिरदला बीडीओ की मनमानी रवैये के कारण आम लोगो के साथ साथ जनप्रतिनिधियों में रोष देखा जा रहा है।

650 प्रवासी श्रमिकों को ले नवादा पहुंची स्पेशल ट्रेन, जांच-पड़ताल के बाद भेजा गया क्वारेंटाइन सेंटर

नवादा : लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसे श्रमिकों के बिहार आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में  आज एकबार फिर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन नवादा स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पहुंचते ही जिला प्रशासन के आलाधिकारियों एएसपी अभियान आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार बसंत्री आदि द्वारा इनकी आगवानी की गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन त्रिपुरा से चलकर नवादा स्टेशन  पहुंची। जिसमें नवादा और इसके  आसपास के 650 प्रवासी सवार थे। स्टेशन पर उतरते   ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए इनकी स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन कराया गया। फिर उसके बाद इन्हें पानी और भोजन का पैकेट दिया गया।

इसके बाद दूसरे जिले के प्रवासियों को विशेष वाहन से भेजा गया। जबकि नवादा जिले के प्रवासियों को होम क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। बता दें आज इस स्पेशल ट्रेन के नवादा पहुंचने से पहले स्टेशन को चारों तरफ से सील कर दिया गया था, ताकि ट्रेन से उतरकर कोई भी प्रवासी इधर-उधर बगैर रजिस्ट्रेशन व जांच के नहीं जा सकें।

श्रमिकों की जांच के लिए स्टेशन परिसर में मेडिकल काउंटर लगाया गया था। जहां थर्मल स्क्रीनिग कर उन प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। प्लेटफार्म  पर इनके स्वागत को ले रेड कार्पेट बिछाया गया था।

जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना

नवादा : ’’गर्म हवाएं लू’’ से संबंधित प्रचार रथ को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ नवादा जिले के सभी प्रखंडों में आज से प्रतिदिन पांच वाहनों द्वारा घूमेगी। जिसमें ऑडियों सिस्टम के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार ’’गर्म हवाएं लू’’ के बारे में प्रचार प्रसार कराया जायेगा। तेज धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं और इसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे शरीर पर पड़ता है जो कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि ’’गर्म हवाएं लू’’ से सुरक्षा के लिए जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें। पानी ज्यादा पीयें। हल्के रंग के ढीले ढ़ाले सूती वस्त्र पहन कर बाहर निकलें, भर पेट भोजन करके ही बाहर निकलें।

अधिक तापमान में ज्यादा श्रम न करें। हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे – तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिकाधिक सेवन करें। ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे जो शारीरिक ताप को बढ़ाते हैं, उसका सेवन न करें। घर में बने पेय पदार्थ जैसे- लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू पानी आदि का नियमित सेवन करें। अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें। चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा, तम्बाकू आदि मादक पदार्थ का सेवन न करें।

बच्चों को बन्द वाहनों में अकेला न छोड़ें। जानवरों को ज्यादा पानी पिलायें तथा छॉव में ही रखें। रात को घर में ताजी और ठंढ़ी हवा का व्यवस्था करें। अगर तबियत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। लू लगने पर लू लगे व्यक्ति को छॉव में लिटा दें, अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों तो उनको हटा दें अथवा ढ़ीला कर दें। ठंढ़े गीले कपड़े से शरीर पोछें या ठंढ़े पानी से नहलायें। शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें,गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंढ़ा कपड़ा रखें। लू लगे व्यक्ति को ओ0आर0एस0/नींबू पानी नमक चीनी का घोल, छाछ या शर्बत पीने को दें।

शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके वैसे खाद्य पदार्थ दे। यदि व्यक्ति पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने न दें। लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जायें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा समाहरणालय के अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here