मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा चंद्रावत नदी का जीर्णोद्धार
- जेई ने कार्य का किया निरिक्षण, कहा-बिना मास्क पहने नही करें काम
चंपारण : नौतन, मनरेगा योजना के तहत दक्षिण तेल्हुआ के चंद्रावत नदी का हो रहे जीर्णोद्धार की जांच बुधवार को जेई विनोद हजारा ने किया।जांच के दौरान प्राक्कलन के अनुसार नदी की सफाई कर बाँध बांधने का निर्देश दिया। काम के दौरान सभी मजदूरो को मास्क लगाकर काम करने की बात बताई गई ।अभियंता ने बताया कि नदी की सफाई मे किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही किया जाएगा।मानक के अनुसार काम नही करने पर विभागीय कारवाई किया जाएगा।
जांच के दौरान अभियंता ने एक एक पहलु पर बिन्दुवार चर्चा कर मापी कर दिशा निर्देश दिया।बताया कि सरकार का चंद्रावत नदी सफाई कराने का मुख्य उदेश्य मजदूरो को रोजगार मुहैया कराने के साथ साथ नदी की सफाई करवाना है।ताकि नदी से किसानों के फसलो कि सिंचाई हो सके। विगत कई दशकों से मिट्टी से भरे नदी का अस्तित्व खतरे मे पड गया था।
इधर, सरकार के दिशा- निर्देश के बाद जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक मे काम शुरू कराया गया है।काम पाकर जहा मजदूरो को रोजगार मिला है वही किसानो के चेहरे खिल गये है। जांच के दौरान रोजगार सेवक रोहित कुमार, पंचायत समिति सदस्य उदय राय,वार्ड सदस्य सुनिल भारती,दीपक यादव, सहित दर्जनो मजदूर उपस्थित उपस्थित रहे।
प्रदीप दुबे
मैट्रिक टॉपर शुभम बनेंगे डीएम,जिलाधिकारी ने गुलाब का पौधा व बुक देकर दी शुभकामनाएं
चंपारण : संग्रामपर, सामुदायिक शौचालय से वैसे लोगो को लाभ मिलेगा जिनके पास अपना निजी शौचालय नहीं हैं। उक्त बातें बुधवार को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को प्रखंड के भटवलिया पंचायत के नौतन महा दलितबस्ती में उद्घघाटन के दौरान कहीं। साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए भूमि दान देने वाले रामानन्द राम को भी धन्यवाद दिया। इसी दौरा के क्रम में डीएम बिहार मैट्रिक परीक्षा प्रदेश स्तर पर 9 वां स्थान प्राप्त करने वाले शुभम कुमार के आवास दक्षिणी भवानीपुर के पकड़ी गांव पहुच गए।
उन्होंने शुभम को टॉपर बनने पर बधाई देते हुए गुलाब का पौधा व किताब भेंट करते हुए शुभकामना दी। बात चीत के दौरान जब डीएम ने शुभम से पूछा कि आगे क्या करोगे तो शुभम ने बताया कि सर आप जैसे कर्तव्य निष्ट डीएम बनकर देश व प्रदेश के साथ ग्रामीण इलाकों का विकास करना चाहूंगा। डीएम उसके बात को सुन मुस्कुरा पड़े और सफल होने का आशीर्वाद दिया। मौके पर पहुचे स्थानीय मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा ने भी शुभम को सफलता पर गयारह हजार का चेक देकर सम्मानित किया।इसके बाद वे प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी में बने कोरेंटइन सेंटर पहुचे जहां उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए किए गए विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ बलवन्त कुमार पांडेय,सीओ सुरेश पासवान व बीएओ राम शोभित को कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी अखिलेश कुमार, एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,भोली मंडल समेत कई मौजूद थे।
उमेश गिरी
कोरोना के मोतिहारी में आए दस पाॅजेटिव रिपोर्ट
- प्रशासन संक्रमितों के ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में जुटी
चंपारण : मोतिहारी जिले में जांच के लिए भेजी गई कोरोना संदिग्ध के सैंपल में दस लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद संबंधित प्रखंड के लोगों में हड़कंप मच गया है। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट में कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के दो गांव में चार प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आए हैं। इस संबंध में सीओ अश्वनी कुमार ने बताया की तीन प्रवासी मजदूर 20 मई को गुडगांव से भाडे के वाहन से अपने गांव आये थे। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण अस्पताल स्थित आइसो लेशन सेंटर पर रखा गया। वही 21मई को उन तीनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था । जिसमे उन सभी का पॉज़िटिव रिपोर्ट आया है।
वही एक प्राईवेट बस से 22 मई को दिल्ली से चकिया और वहा से बाँसघाट स्कूल मे बने क्वारेंटाइन सेन्टर पर एक दिन रह कर स्वास्थ्य केन्द्र मे आईसोलेशन सेन्टर पर आए व्यक्ति का भी रिपोर्ट पोजेटिव आया है। चारो प्रवासी को मोतिहारी भेजने की तैयारी की जा रही है । अधिकारी उन सभी प्रवासी की ट्रेवल हिस्ट्री तलाशने में जुटे हुए है।कोरोना पॉजीटिव की खबर मिलते ही कल्याणपुर में हडकंप मच गया है। वहीं रामगढवा प्रखंड में भी बाहर से आए प्रवासियों में चार लोगों की पाॅजिटिव आई है। मोतिहारी सदर प्रखंड में एक एवं पहाड़पुर प्रखंड के एक व्यक्ति का लिया गया सैंपल रिपोर्ट पाॅजेटिव आई है। प्रशासन अगग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।
राजन दत्त द्विवेदी