विधायक द्वारा कराया गया मास्क का वितरण
बाढ़ : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए अनुमंडल के विभिन्न गांवों में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू द्वारा मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के तहत जहां लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,बहीं केंद्र या राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये कई योजनायें चलायी गयी है।
श्रीज्ञानू ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार द्वारा प्रवसियों के लिये जगह-जगह क्वारेंटाइन सेंटर एवं आईशोलेशन की व्यवस्था की गई है और सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए प्रशासन सहित कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता कोरोना योध्दा के रूप में कार्य कर रहे हैं जो बधाई के पात्र हैं।
लॉकडाउन के खत्म होते ही हम अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। दूसरी ओर स्टेशन मुख्यमार्ग के पीएनबी के निकट टूटे सड़क का निर्माण कराये जाने के लिये चार दिन पूर्व में निवर्तमान पार्षद देवराज शर्मा के किये गये निवेदन पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये सड़क का निर्माण कराया गया और इसके लिये विधायक श्रीज्ञानू को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद दिया है।
एनटीपीसी में मंदाकिनी लेडीज क्लब द्वारा 160 कर्मियों के बीच बांटा गया राशन
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना के महिला मण्डल-मंदाकिनी लेडीज क्लब द्वारा परियोजना के स्टाफ कर्मचारियों के बीच राशन पैकेट का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्षा पंपा मुखर्जी ने की। इस दौरान क्लब के छाया नरारे, सबीता सिंह,मधुरिमा सेनगुप्ता,रूबी शर्मा, अंजना दास और सरोज सिंह सहित कई सदस्यया मौजूद थीं।
राशन पैकेट में ज़रूरत की सामानों में आंटा,दाल,चावल,चीनी, नमक और तेल आदि राहत सामाग्री दिया गया। यह सामाग्री टाउनशिप हाउस्कीपिंग, संरक्षण, जल सप्लाई, सुरक्षा और अस्पताल के कर्मियों को दिया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया गया एवं सभी लाभान्वितों ने एक-दूसरे के बीच एक मीटर से अधिक की दूरी बनाकर अपने-अपने पैकेट ग्रहण किए।
जनकल्याण के साथ बाढ़ परियोजना विद्युत उत्पादन के अपने प्राथमिक उद्देशय को गंभीरता से निभा रहा है। दफ्तरों और निवास स्थलों में स्वच्छता का खास ध्यान रखा जा रहा है। प्लांट परिसर के दोनों प्रवेश द्वार के बाहर वॉश बेसिन संचालित हैं और प्रमुख स्थलों के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है जिस कारण सभी कर्मचारी व श्रमिक नियमित रूप से अपने हाथ धोकर ही कार्यस्थल में काम करने जा रहे हैं।
कोरोना काल में होगा सुशासन की सरकार का बड़ा घोटाला : महेश
बाढ़ : वैश्विक महामारी के देशभर में फैलते कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है पर लॉक डाउन के कारण आम जानो को क़ाफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकार ढुलमुल एवं लूट-खसोट के रवैए से आम नागरिक त्रस्त हैं। उक्त बातें बुधबार को राजद के जिला कार्यालय में संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के नाम पर बंदरबांट किए जा रहे राशि नीतीश सरकार का सबसे बड़ा घोटाला होगा और प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को सरकारी सुविधा के नाम पर क्वारेंटाइन सेंटर में सिर्फ खानापूर्ति किये जाने के कारण क्वारंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों द्वारा आए दिन क्वारंटाइन सेंटर पर हंगामा एवं तोड़फोड़ किया जा रहा फिर भी सरकार की नींद नही खुली है।
लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने के नाम पर घटिया किस्म की राशन मुहैय्या करायी जा रही है और अधिकांश लोगों को मुफ्त राशन भी नही मिल रहा है।जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने बताया कि अगर इसकी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से जांच किया गया तो नीतीश सरकार का कोरोना का सबसे बड़ा घोटाला शीघ्र ही सबों के सामने आयेगा। वहीं जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया ने कहा कि इन दिनों अनुमंडल प्रशासन द्वारा सरकारी बैठक या अन्य विकास कार्यों तथा कोरेंटाइन सेंटरों पर किये गये ब्यवस्थाओं की सूचनायें भी सार्वजनिक नही किये जाने से लोगों में संशय की स्थिति कायम है।
किशोरी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाएँ, निकाला कैंडल मार्च
बाढ़ : अनुमंडल के हाथीदह थाना क्षेत्र के महेन्द्रपुर गांव में एक किशोरी को जलाकर मार देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस नृशंस घटना को लेकर स्कूली छात्राएं, महिलाएँ और पुरुष समेत सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा किसी भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने के कारण कैंडल मार्च निकाला गया। मोकामा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगहों पर कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की माँग की ।
मृतका के गाँव महेन्द्रपुर में भी कैंडल लेकर दर्जनों महिलाओं, छात्राओं और ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, परन्तु चेहरे पर काफी आक्रोश और दर्द साफ नजर आ रहा था। उधर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है, पर अबतक किसी की गिरफ्तारी सम्भव नहीं हो सकी है। 24 घण्टे के अंदर हाथीदह थानाक्षेत्र में दो बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी की वारदातों से लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है, जिसके विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर इसका विरोध किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग उठाई।
बाढ़ से सूरज कुमार की रिपोर्ट