Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

27 मई : आरा की मुख्य ख़बरें

दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव से दोहरे हत्याकांड में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित फौजी विजेंद्र राय के पिता लालमोहर राय है। घटना के दिन मारपीट में उसे भी चोट लगी थी और वह इलाज करा रहा था।

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने उसे गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने फौजी विजेंद्र राय सहित नौ आरोपितों को पहले ही जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते 4 मई की शाम पूर्व के विवाद में जमकर मारपीट व फायरिंग की गयी थी। तब फौजी व उसके परिजनों द्वारा त्रिलोकी शंकर यादव व उनके भाई हरिशंकर यादव को गोली मार दी गयी थी। उसमें त्रिलोकी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि हरिशंकर यादव ने आरा सदर अस्पताल मे दम तोड़ा था।इस दौरान दोनों के बड़े भाई की भी जमकर पिटाई की गयी थी।

इसे लेकर फौजी सहित 25 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने घटना की रात ही काफी मशक्कत के बाद फौजी सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया था।

कई मामलों में वांछित अपराधी हुआ गिरफ्तार

आरा : टाउन थाना की पुलिस ने बाइक छिनतई के मामलों में एक वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी धरहरा का रहने वाला राहुल डोम बताया जा रहा है। उस पर टाउन थाने में पूर्व से तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।

आरा टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय, दारोगा शिवेंद्र कुमार व राज विजय सिंह गुप्त सूचना के आधार पर आरा तवों थानान्तर्गत धरहरा में दलबल के साथ सोमवार की रात सादे लिवास मे छापामारी कर उसे धर दबोचा। थाना इंचार्ज के अनुसार जनवरी में धरहरा, मार्च में अहिरपुरवा व हाल में सिंगही के पास बाइक छीने जाने की कई घटनाएं हुयी थाई जिसमे राहुल कुमार संलिप्तता रही है। उसने पूछताछ में इसे स्वीकार भी किया है। उसके गिरोह के बारे में पुलिस पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया |

छापेमारी करने गई पुलिस से ग्रामीणों ने की हाथापाई

  • छापेमारी में 40 लीटर देशी शराब बरामद

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस और उत्पाद बिभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा छापेमारी का विरोध करते हुए हाथापाई व नोकझोंक की गई। जिसमे एक महिला समेत चार पुलिस वालों को चोट आई है। हालांकि पुलिस ने लोगों के विरोध के बावजूद लल्लू यादव के घर छापेमारी कर घर के पीछे रखे गए 40 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया जबकि लल्लू यादव भाग निकलने में सफल रहा|
शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि लल्लू यादव पूर्व में भी शराब के केस में जेल जा चुका है। छापेमारी के विरोध करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

गुंडा रजिस्टर में दर्ज अपराधियों को लगानी होगी हाजिरी

आरा : पुलिस अधीक्षक भोजपुर सुशील कुमार ने आदेश जारी कर सभी थानों को प्रत्येक रविवार को गुंडा रजिस्टर में दर्ज अपराधियों को थाना में हाजिरी लगवाने का निर्देश दिया है ।

जारी आदेश में भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने कहा है कि गुंडा रजिस्टर में दर्ज अपराधियों को प्रत्येक रविवार को थाना में निश्चित रूप से हाजिरी लगानी होगी। भोजपुर पुलिस कप्तान ने कहा कि साथ ही वैसे लोग जिनके कारण अपराध बढ़ रहा हो तथा दागी है, उनका नाम भी चिन्हित कर गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने की कार्रवाई प्रारंभ करें । उन्होंने ने सख्त ताकीद दी कि यह कार्य सभी थानों में नियमित रूप से होना चाहिए ।

डीएम ने लू से बचाव के लिए लोगों से की अपील

  • सुबह 10 से 4 बजे तक घरों में रहें

आरा : भोजपुर जिले में भीषण व उमस भरी गर्मी का कहर जारी है। लोग गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग द्वारा भी अगले 3-4 दिनों तक तापमान में और वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गयी है। गर्मी एवं लू-लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वाहन 10 बजे से 4 बजे तक रहता है। इसको लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में माइक से लोगों के बताये कि वे पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक अपने घरों में ही रहे बाहर ना निकले जिससे लोग लू की चपेट में आने से बच सके।

भोजपुर डीएम ने कहा कि पदाधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी मौसम विभाग द्वारा दी गयी चेतावनी से लोगों को अवगत कराये तथा लोगों को जागरूक कर उन्हें बताये कि वे कैसे इस भीषण लू की चपेट में आने से बच सकते हैं अन्यथा उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है।

निलंबन से मुक्त हुए तीन दारोगा, लाइन हाज़िर

आरा : कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित तीन दारोगा को निलंबन से मुक्त कर दिया गया। तीनों दारोग़ा को लाइन में भेज दिया गया है। तीनों निलंबन के समय थानेदार थे। इनमें कोईलवर के थाना इंचार्ज रहे ब्रजेश कुमार, बिहिया के रामलखन प्रसाद व कृष्णागढ़ प्रभारी रहे सुरेश प्रसाद शामिल हैं। इस आशय की जानकारी भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि तीनों को लाइन में रखा गया है। बता दें कि किशोरी को अगवा करने में प्राथमिकी करने में लापरवाही में बिहिया व कृष्णागढ थानों के प्रभारी पर गाज गिरी थी। जबकि कोईलवर के थानेदार को डायरी पेंडिंग रखने सहित अन्य लापरवाही में सस्पेंड किया गया था।