सप्ताह में अब 3 दिन खुलेंगे बैंक, 10 से 2 बजे तक होगा काम
वैशाली : कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिला के सभी बैंक को डीएम ने निर्देश जारी करते हुए बैंक संचालन के नियम बदलाव किया है एलडीएम एसबी पाठक ने जिला प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से आगामी 14 अप्रैल तक जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को सप्ताह में सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को ही पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक बैंक खुला रहने की बात कही है इस दौरान ग्राहकों को अनिवार्य बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई जाएगी मंगलवार गुरुवार एवं शनिवार को बैंक शाखा बंद रहेंगे श्री पाठक ने जिला के सभी समन्वयक एवं नियंत्रण कार्यालय को निर्देश जारी किया है कि आप सुनिश्चित करें कि जिला के सभी राष्ट्रीय कृत 236 बैंक शाखा एवं 485 सीएसपी सप्ताह में 3 दिन अपराहन 2 बजे से पहले बंद नहीं हो जिला में कार्यरत सभी नियंत्रण कार्यालय पहले की भांति खुला रहेंगे श्री पाठक ने सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया है कि आपके शाखा से संबंध एटीएम सुचारू रूप से कार्यशील रहेंगे एवं छुट्टी के दिनों में भी एटीएम सेवा उपभोक्ताओं के लिए प्रभावित नहीं होगी साथ हे शाखा प्रबंधक कैंपस में संचालित एटीएम को सैनिटाइजेशन की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे ताकि शाखा मैं आने वाले ग्राहक कम से कम 1 मीटर के फासले पर रहकर अपनी बैंकिंग कार्य को पूरा करें एवं बैंक शाखा में बगैर भीड़भाड़ के सभी काम निष्पादित किए जाएं
लॉक डाउन के कारणनहीं हुई जुम्मे की नमाज
वैशलो : सदर प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर इजरा पंचायत स्थित अस्ति पूर मिल्लत कमिटी मस्जिद में देश में घोषित लॉक डाउन के कारण शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा नहीं की गई इतना ही नही जिले में कही भी मस्जिदों में नवाज अदा नही किये गए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा किया जिला प्रशासन की ओर से पंचायत के विकास मित्र वीरेंद्र नाथ ने अल्पसंख्यक समुदाय के घर जाकर सरकार के आदेश का अनुपालन करने का निवेदन किया जिसके बाद अस्ति पूर गांव के सभी मुस्लिम भाइयों ने देश में फैल चुकी कोरोनावायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉक डाउन के नियम का अनुपालन करने का संकल्प लिया हालांकि इसके पूर्व ही गुरुवार की शाम मस्जिद के मौलाना ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर शुक्रवार को अपने घरों में ही नमाज अदा करने की सलाह दी थी शुक्रवार को सुबह गांव के मोहम्मद शो मालू दिन मोहम्मद यासिर मोहम्मद आरिफ एडवोकेट मोहम्मद हो मा मोहम्मद अतहर परवेज उर्फ बबलू प्रबुद्ध जनों ने अपने समाज के लोगों के घर जाकर अपील किया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार के आदेश का अनुपालन करें और अपने घरों में ही रहने की आदत डालें ताकि संक्रमण को दूर किया जा सके
बाइक की ठोकर से युवक की मौत
वैशाली : हाजीपुर-लालगंज रोड में स्थित धनुषी में एक व्यक्ति की मौत बाइक की ठीकर लगने से हो गयी। मृतक अजय सिंह धनुषी गांव निवासी स्वर्गीय गंगा सिंह का पुत्र था। अजय सिंह अपने घर के सामने सड़क पर घूम रहा था।इसी बीच लालगंज की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। स्वजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के दो बच्ची व दो लड़के हैं। मृतक की पत्नी ललिता देवी और बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।
दिलीप कुमार सिंह