ब्रह्मकुमारी संस्था की प्रमुख राजयोगिनी दीदी जानकी का निधन
सारण : महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में देहावसान हो गया। माउण्ट आबू के ग्लोबल हास्पिटल में 27 मार्च को प्रातः 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें पिछले दो महीने से स्वांस तथा पेट की तकलीफ थी जिसका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार ब्रह्माकुमारीज के अन्तर्राष्ट्ीय मुख्यालय शांतिवन में सम्मेलन सभागार के सामने गा्रउण्ड में सुबह 11.30 बजे किया गया।
नारी शक्ति की प्रेरणास्रोत राजयेागिनी दादी जानकी का जन्म 1 जनवरी, 1916 को हैदराबाद सिंध, पाकिस्तान में हुआ था। वे 21 वर्ष की उम्र में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आध्यात्मिक पथ को अपना लिया था और पूर्णरुप से समर्पित हो गयी थी। आध्यात्मिक उड़ान में शिखर छू चुकी राजयोगिनी दादी जानकी मात्र चैथी तक पढ़ी थी। लेकिन आध्यात्मिक आभा से भरपूर भारतीय दर्शन, राजयोग और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए 1970 में पश्चिमी देशों का रुख किया। दुनिया के 140 देशों में मनवीय मूल्यों के बीजारोपण के हजारों सेवाकेन्द्रों की स्थापना कर लाखों लोगों को एक नयी जिन्दगी दी।
रायजोगिनी दादी जानकी ने पूरे विश्व में मन, आत्मा की स्वच्छता के साथ बाहरी स्वच्छता के लिए अनोखा कार्य किया। जिसके लिए भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड अम्बेसडर बनाया था। दादी जानकी के देहावसान की खबर सुनते ही देश विदेश के संस्था के अनुयाईयों ने भावभीनी के लिए योग साधना प्रारम्भ कर दी है। उनके पार्थिव शरीर को माउण्ट आबू से आबू रोड के शांतिवन लाया गया। भावभीनी श्रद्धांजलि के पश्चात पंचतत्व में विलिन हो गई
अन्य राज्यों से आए लोगों की हुई जाँच
सारण : रिविलगांज में बाहर से आय लोगो का भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह,राजीव रंजन चौहान ने मेडिकल टीम बुलाकर लोगों की जांच कराई , उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया की बाहर अगर कोई आता है तो उसका जांच जरूर करवाए एवं सहयोग करें। जाँच नहीं करने पर कोरोना के संक्रमण का ख़तरा है।
जिले में 2158 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन बताया कि जिले में अब तक कुल 2158 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 33 लोग स्कूलों में क्वॉरेंटाइन किये गये है। 6 लोग आइसोलेशन सेंटर में रखे गये थे जिनमें चार को विमुक्त कर दिया गया है। अभी 2 लोग आइसोलेशन में रखे गये है। एक सदर अस्पताल, दूसरा परसा प्रखंड के आइसोलेशन केन्द्र में रखा गया है। अभी तक कुल 11 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया था जिसमें 8 रिर्पोट प्राप्त है। यह सभी निगेटिव पाया गया है। कुल 11 लोगों को पटना रेफर किया गया है। सारण जिले में कोरोना वायरस का कोई भी पाॅजीटिव मामला नही आया है।
सकारात्मक सोच के साथ कोरोना का करें मुकाबला
आपदा राहत केंद्र में है 30 लोग:
जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा राहत केंद्र जिले के इंजीनियरिंग काॅलेज में खोला गया है । आपदा राहत केन्द्र पर वर्तमान में 30 लोग हैं जिनके खाने, रहने और चिकित्सकीय जाँच की व्यवस्था की गयी है। यहाँ पर साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है।
कालाबाजारी के आरोप में 15 पर एफआईआर दर्ज :
जिलाधिकारी ने कहा कि कालाबाजारी और जमाखोरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से निबटा जा रहा है। प्राप्त शिकायतों की जाँच के आधार पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 4, सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 5 तथा मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 6 विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मढ़ौैरा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 6 विक्रेताओं में पाँच खाद्यान के थोक विक्रेता है जिनपर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजा गया है। जबकि एक सीमेंट, छड़ का व्यापारी है जो लाॅकडाउन में दुकान खोले हुए था।
भाक्यूलो के राष्ट्रिय महासचिव ने की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
सारण : राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अतिरिक्त प्रभार झारखंड प्रभारी डॉ शैलेश कुमार गिरि ने आज शुक्रवार को सम्पूर्ण देशवासियों से अपील किए कि वर्तमान समय में चल रहे वैश्विक महामारी कोरोना को कतई नजर अंदाज ना करें और भारत सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय को सहर्ष स्वीकार करें क्योंकि ये हम सब के अपनी सुरक्षा के साथ साथ अन्य सभी देशवासियों की जान की भी सुरक्षा करेगा ।
जैसा आप सभी सोच रहे है वैसा ही नहीं बल्कि उससे कई गुना ज्यादा खतरनाक है यह । यदि इस पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे घोषित की गई लाॅकडाउन के पालन करने के साथ साथ बताएं व दर्शाए गए बचाव के सभी नियमों का पालन करें ।
किसी भी प्रकार के अफवाहों के चक्कर मे ना आवें । सिंर्फ और सिर्फ अपने घर के अंदर सपरिवार रहे और अपने आस-पास के पड़ोसी को भी घर के भीतर रहने हेतु प्रेरित करें ।
हां बहुत ही आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकले और पुनः घर के अंदर आने पर अपने आप को पूरी अच्छे से सेनिटाइज करें ।
आज कोरोना रुपी स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति में वैश्विक स्तर पर 24 घंटे में लगभग 1440 से 1700 लोगों की मौत के अनुमान है लेकिन कुल मिलाकर भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन कुछ भी नहीं कहा जा सकता है यदि स्थिति नियंत्रण में है तो इसका श्रेय हमारे भारतीय जनता को ही जाता है क्योंकि आप सभी अपने क्षेत्र में लाॅकडाउन के साथ सभी नियमों का पालन किया और यदि स्थिति अनियंत्रित होती है तो इस सामुहिक मौत रुपी तांडव के गुनाहगार भी भारतीय जनता ही होगी । किन्तु मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ऐसी स्थिति कभी भी नहीं आने देंगे ।
प्रोजेक्ट संकल्प के कॉडिनेटर बने आलोक रंजन
सारण : भारत स्काउट और गाइड क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्वी क्षेत्र के मार्गनिर्देशन में लॉक डाउन अवधि के दौरान प्रोजेक्ट #संकल्प# के तहत भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन को प्रोजेक्ट के कॉडिनेटर के रूप में चयन किया गया है। जिसमे स्काउट गाइड के अलावे सिविल नागरिक भी शामिल हो सकते है।प्रोजेक्ट में शामिल नागरिक को लॉक डाउन अवधि में घर मे ही घर पर रह कर सर्विस करने है।
कोरोना वायरस के प्रति 5 लोगो को जागरूक करने तथा साथ मे घर मे कुछ प्रेरक कार्य करने एवम घर के आस पास के स्टेट एनिमल तथा जरूरत मंद लोगो को पूरी सुरक्षा संसाधन (मास्क,हैंडगलब्स तथा सैनिटाइजर आदि) का उपयोग करते हुए भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य स्वीकृत किया गया है।इस मे टीम मेम्बर जिन्हें नॉमिनेट करते है वो अपने एक दिन का रिपोर्ट भेजते है।
उसी क्रम में स्वयं आलोक रंजन ने भी घर की सफाई की पौधों की सिंचाई तथा पक्षियों हेतु दान पानी भी अपने घर के छत पर रखा।इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए श्री रंजन द्वारा नॉमिनेट आशीष रंजन ने भी अपने घर मे ही सफाई अभियान चलाया तथा पौधों की सिंचाई की तो जय प्रकाश सिंह ने पौधों की सिंचाई की और स्टेट एनिमल को संध्या का भोजन भी कराया।ज्ञात हो कि “संकल्प” प्रोजेक्ट के तहत यह पहला कार्यक्रम है। उक्त जानकारी भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने दी।
इनरव्हील क्लब ने मास्क बांट लोगों को किया जागरूक
सारण : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्थान इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा शहर भगवान बाजार स्थित दुर्गेश नारायण सिन्हा के अवास के समीप विश्व भर में फैली महामारी करोना से बचाव के लिए क्लब अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा तथा पूर्व अध्यक्ष व सदस्य रानी सिन्हा ने राहगीरों व पड़ोसियों के बीच सैकड़ों मास्क बांटे साथ ही महामारी से बचने का उपाय मास्क लगाने हांथ धोने तथा सैनिटाइजर का उपयोग करने और आपस में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने तथा स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बुखार होना, खांसी होना, छीक होने व करोना से संबंधित किसी भी प्रकार की संक्रमण की जानकारी प्राप्त होने पर स्वास्थ विभाग को जानकारी देने जैसे बातों को लोगों के बीच अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा के द्वारा रखा गया।
इस मौके पर क्लब की सदस्यों के द्वारा लोगों के बीच इस महामारी से बचने के लिए कई उपाय भी बताएं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी से पीड़ित कोई भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए क्लब को सूचना देता है तो उसको समुचित सहायता क्लब करवाएगा।
विधान पार्षद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1. 25 लाख रुपए
सारण : कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा देश की चरमरा रही आर्थिक स्थिति के मद्देनजर अब जनप्रतिनिधियों ने खुलकर सहयोग करना शुरू कर दिया है। सारण के विधान पार्षद प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 लाख 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है ताकि कोरोनावायरस से सामना करने के लिए आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखी जाए।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने डीएम से की कालाबाज़ारी की शिकायत
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा को शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो से भी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी से वार्ता की और जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई किया । ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी कुछ लोग निर्धारित दर से अधिक दर पर सामानों की बिक्री कर रहे हैं, उनसे आग्रह है की वे इस वैश्विक महामारी में आमलोगों का सहयोग करें। पशु चारा और मछली चारा की कठिनाई भी नहीं हो इस पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। देहातो में दवा के दुकान में दवा की कमी बताई जा रही हैं।
इसपर सिविल सर्जन महोदय से वार्ता हुई और जिला प्रशासन के अधिकारी ने बतायाकि दवा के लिए दुकानदार अपनी गाड़ी के कागजात सहित लिखकर देगे तो उन्हें अनुमति मिल जायेगी। इस प्रकार प्रशासन अपने कार्यो को तत्परता से कर रहा हैं और हम अभी भी सतर्क नहीं हैं। बार बार आग्रह किया जा रहा हैं आप जरूरत भर ही सामान ले लेकिन हम सन्ग्रह कर रहे हैं। नतीजा मूल्य बृद्धि स्वाभाविक हैं।
आज देश की वित् मंत्री ने 1 लाख70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा करके सरकार की सम्वेदन शीलता और जनता के प्रति सरकार के दायित्वों को को प्रमाणित किया हैं।हम सौभाग्यशाली है की आज हमें मोदी जी जैसा प्रधान मंत्री मिला हैं। आइए हम इस लॉक डाउन का पूर्णतः समर्थ करके कोरोना को भगाएँ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्र सरकार की सराहना करतें हुए कहा- मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से 80 करोड़ गरीबों को मासिक 5 किलो गेहूं, 5 किलो चावल के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो दाल भी अगले 3 महीने तक देने का निर्णय किया है। इस निर्णय से देश में कोई भी गरीब बिना भोजन के नहीं रहेगा।
मढौरा विधायक ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
सारण : मढौरा विधायक ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासन को जरूरी सुझाव दिया है। उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं मढौरा तथा नगरा एवं नगर पंचायत मढौरा को जरूरी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी मुखिया, सरपंच ,वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य समिति सदस्य प्रमुख मढौरा नगर के मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद गण अपने इलाके में मुस्तैदी से बचाव हेतु कार्य में लगे हैं। प्रचार प्रसार भी शुरु हैं जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए सभी प्रतिनिधियों से संपर्क लगातार स्थापित करने हेतु एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें। ताकि वह उनसे बात कर प्रतिनिधियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करावे।
विधायक ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक सारण से मांग किया कि नगरा एवं मढौरा रेफरल अस्पताल के सभी कर्मियों को यथाशीघ्र मेडिकल किट एवं उसके बचाव हेतु सैनिटाइजर मास्क एवं बॉडी कावर कपड़ा एवं पुलिस कर्मियों इत्यादि के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया की जरूरी पड़ा तो और भी जगह मरीजों के आइसोलेशन वार्ड के लिए जगह उपलब्ध करा सकते हैं। विधायक श्री राय ने इस विपदा की घड़ी में सभी आम नागरिकों से अपील किया कि वह प्रशासन का सहयोग तथा जरूरी निर्देशों का पालन करे।
पुलिस क्लब ने बनाया सैनिटाइज़र व मास्क
सारण : जिले में पुलिस ने सैनिटाइजर की कमी एवं जिला प्रशासन की आवश्यकता को देखते हुए शहर के पुलिस क्लब स्थित जिला पुलिस अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा काफी मात्रा में सैनिटाइजर बनाया गया तथा डबल लेयर मास्क भी तैयार किया गया। सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जिले में सैनिटाइजर एवं मास्क की कमी के कारण सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को भी सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अस्पताल में 5 लीटर सैनिटाइजर एवं 350 से अधिक मास्क तैयार करवाया गया है. वहीं 250 मास्क तैयार करवाया जा रहा है. तैयार मास्क को पुलिस कर्मियों के बीच वितरित किया गया।
इस अवसर पर एसपी ने बताया कि आवश्यकतानुसार अधिक मात्रा में सैनिटाइजर एवं मास्क तैयार करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में पुलिस कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी।
वहीं प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा गरखा में 32 लीटर सैनिटाइजर तैयार करवाया गया. उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर की किल्लत को देखते हुए उनके द्वारा सैनिटाइजर तैयार करवाया गया है, ताकि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सैनिटाइजर उपलब्ध हो सके।