Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

27 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

आठ संदिग्धों की जांच में नहीं हुई कोरोना की पुष्टि : डीएम

नवादा : विश्वव्यापी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के साथ-साथ नवादा में जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियों से संबंधित एक ब्यौरा जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा शुक्रवार को पत्रकारों को उपलब्ध कराया गया। समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि इसके लिए हमने अलग अलग सेल का गठन किया है । मॉनिटरिंग सेल, जांच सेल, आपदा सेल अलग- अलग कई तरीके से सेल बनाए गए हैं। विभिन्न प्रखंडों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मरीजों के आने और उसकी जांच से संबंधित आंकड़ा रखने के लिए भी अलग सेल का गठन किया गया है।

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि कोरोना की जांच शुरू होने के दौरान 4000 लोग नवादा पहुंचे। जिनमें 69 वैसे लोग विदेश से आए जो नवादा के बाशिंदे हैं । 69 में से 40 व्यक्ति नवादा के पैतृक घर में रह रहे हैं। 60 साल से ऊपर के लोग को इलाज ज्यादा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4000 में 40 लोग ही 60 की उम्र पार कर चुके हैं । इनमें आठ संदिग्ध मामले पाए गए , जिसे जांच के लिए पावापुरी भेजा गया था ।

सभी का जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिला है । ऐसे सारे लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है । उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है । वैसे व्यक्तियों का वहां ठहराया जा रहा है। डीएम ने पत्रकारों से कहा कि ऐसे किसी भी अनजान व संदिग्ध व्यक्ति जो बाहर से आए हैं, उनकी सूचना संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है । वैसे लोग मेडिकल जांच कराने के बाद ही अपने घरों में रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा के दौर में जिला प्रशासन पूरी तरह से से निपटने को तैयार है ।

जांच को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों को नवादा से पावापुरी व पटना भेजे जा रहे हैं । यशपाल मीणा ने बताया कि वैसे लोगों के खानपान की व्यवस्था भी की जा रही है । प्रशासन के द्वारा एक सामुदायिक किचन भी बनाया जा रहा है । जहां से वैसे लोग को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा , जो दिहाड़ी मजदूर हैं। रोज कमाने खाने वाले थे । उन्हें खानपान की व्यवस्था भी की जा रही है । जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि नवादा से बाहर फंसे लोगों को नवादा लाने के लिए भी हेल्पलाइन बनाया गया है। उन्हें भी संबंधित जगहों पर ठहरा कर वापस नवादा लाने की कवायद की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा में सब्जी, फल और दूध की दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
इस दौरान कोई भी गड़बड़ी करते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी ।

जिलाधिकारी ने व्यापारियों से भी कहा कि आपके माल खाद्यान्न सामग्री दूसरे स्टेट से, दूसरे जिले से आने में अगर परेशानी हो रही हो तो आप बेझिझक नवादा अनुमंडल पदाधिकारी और रजौली अनुमंडल पदाधिकारी से अपना वाहन आवागमन का पास बनवाकर खाद्यान्न सामग्री को गंतव्य स्थल तक मंगा सकते हैं।
आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सभी पत्रकारों को आंकड़ों से संबंधित रिपोर्ट दिया करेंगे ।
उन्होंने कहा कि किसी तरह की जानकारी भी आप मुझसे सीधे शेयर कर सकते हैं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । सोशल डिस्टेंस भी बनाना जरूरी है , क्योंकि यह बीमारी छुआछूत और संपर्क में आने से ही होती है। पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी लोगों को जागरूक करें ।
लोग लॉक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर ना घूमें । प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे ।

दवा बिक्रेता संघ ने गरीबों के बीच बांटा मास्क

नवादा : जिला दवा बिक्रेता संघ ने गरीबों के बीच मास्क का वितरण किया। करीब एक हजार गरीबों के बीच मास्क का वितरण किया गया । इसके साथ ही लोगों से घरों से बगैर आवश्यक कार्य घरों या बाजारों में न निकलने की अपील की।
अध्यक्ष ब्रजेश राय व कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद ने बताया कि संघ हमेशा से गरीबों की मदद करता आ रहा है । संपन्न लोग मास्क खरीद कर अपनी सुरक्षा कर ले रहे हैं लेकिन गरीब अपनी सुरक्षा करने में असमर्थ हैं । ऐसे में उनके व उनके परिजनों के लिये मास्क वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि आगे भी ज़रूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा।

मस्जिदों में अजान तो हुआ लेकिन नहीं हुआ सामूहिक नमाज

नवादा : कोरोना वायरस से जंग को लेकर जिले के मस्जिदों में समय पर जुमा का अजान तो हुआ लेकिन सामूहिक नमाज पढ़ने से लोगों ने परहेज किया । इसके पूर्व मुस्लिमों ने बड़ा फैसला लेते हुए सामूहिक नमाज के बजाय घर पर ही नमाज पढ़ने का निर्णय लिया था। ज़िले के विभिन्न प्रखंड की लगभग सभी मस्जिद कमिटियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को ले मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं करने का फैसला लिया था। जलवाबद कमिटी के सामाजिक कार्यकर्ताओं मसीहउद्दीन, इकबाल मेजर हैदर खान, अबुल सालेह आदि ने लोगों से अपील की थी कि मस्जिद में जुमा की नमाज अदा की जाएगी, जिसमें इमाम, मोवज्जिन और खादिम ही मिलकर नमाज अदा करेंगे लेकिन गांव मुहल्ले के लोग शामिल नहीं होंगें, बल्कि बाकी के सभी लोग घर पर ही नमाज ए जुमा अदा कर लेंगें। ज्ञात हो कि कोरोना जैसी बला से बचने के लिये जहां अल्लाह पर तवक्कल करना है, दुआ करना है।

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी ज़रूरी है। कमिटी के लोगों ने सभी से अपील करते हुये कहा कि लोग गली मोहल्ले में भीड़ एकट्ठा न लगाएं, सरकार के इस फैसले पर अमल करते हुये अपने अपने घरों में रहें, बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों का पालन करना हम सब का दायित्व है।

क्लान्द्रिया एसोसिएशन ट्रस्ट ने भी ज़िले के विभिन्न अंजुमन कमिटी के द्वारा लिये गये फैसले को सही बताते हुये आम जनों से अपील करते हुये कहा कि जो भी लोग दूसरे शहर राज्यों से या विदेश से अपने घर पहुंचे हैं, वो सभी लोग अपनी जांच अवश्य करवा लें। ये आपकी ज़िंदगी के साथ आपके परिवार के लिये भी ज़रूरी है।

गीत के माध्यम से सृष्टि ने दिया लोगों को घरों में रहने का संदेश

जुमे के दौरान सभी हजरात अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा कर लें। इस्लाम एक मुकम्मल मजहब है और कुरान ए पाक में हर चीज का हल बताया गया है। बस ज़रूरी है कि हम कुरान हदीस पर अमल करें। वहीं कमिटी के जिम्मेदार ने यह भी कहा की पांच वक्त की अजान और नमाज जो हो रही है, वह होती रहेगी। इसमें गांव के लोग मस्जिद न जाकर घर पर ही नमाज पढ़ा करेंगें, मस्जिद के इमाम, मुवज्जिन और दो तीन लोग ही मस्जिद में नमाज अता करेंगे ।
इसके लिए कई मस्जिदों को लाॅक डाउन किया गया है।

कोरोना वायरस को ले रजौली में की गई फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से ब्लीचिंग पाउडर का फॉकिंग कराया गया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पूर्ण रूप से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। इस दौरान जिन-जिन जगहों पर गंदगियां देखी गई, वहां पर भी ब्लीचिंग पाउडर डाला गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए एहतियात के तौर पर ब्लीचिंग पाऊडर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फागिंग मशीन से छिङकाव कराये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है ।

बचपन के दिनों की याद कर रहे ताजा, खेल रहे राजा-मंत्री, चोर-सिपाही

नवादा : लॉकडाउन जारी है। लोग अपने घरों में रह रहे हैं। कभी दिनभर बाहर रहकर काम करने वाले लोगों के लिए घर में समय बिताना मुश्किल हो रहा है। वहीं, कई लोग बचपन के दिनों की याद ताजा कर रहे हैं। इसी तरह का दृश्य नगर के वीआइपी कॉलोनी मोहल्ले में गौरव मिश्रा के घर देखने को मिला।
वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बचपन के खेल राजा-मंत्री, चोर-सिपाही खेलते नजर आए। उनके परिवार के सदस्य मुन्ना, सैंडी, चंदन, छोटू व मोनू साथ में बैठकर इस खेल का आनंद लेते दिखे। उन लोगों ने बताया कि कब आपस में बैठकर इस खेल को खेला था, यह भी याद भी नहीं। आज के अतिव्यस्ततम दौर में घर में रहने का समय नहीं मिल पाता है। लेकिन कोरोना के खतरों ने घर में कैद कर दिया है। अब अपना, अपने परिवार, राज्य व देश के लोगों की जान की सुरक्षा के लिए घर में रहना जरुरी है। इसलिए समय बिताने के लिए घरेलू कार्यों को पूरा करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ बचपन में खेलने वाले खेलों का लुत्फ उठा रहे हैं।
इसके अलावा लूडो, कैरम समेत अन्य खेलों का भी मजा ले रहे हैं। इससे बचपन की याद ताजा हो गई है और अच्छा भी लग रहा है।