Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

27 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

लॉक डाउन : निर्माण कार्य को रुकवाने गईं पुलिस पर हमला, कई घायल

मधुबनी : कोरोना वायरस से उत्पन समस्य़ा को देखते हुये मधुबनी लॉकडाऊन है कई लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर घरो मे रहकर लॉकडाऊन का पालन कर प्राणघातक कोरोना वायरस से बचने की लड़ाई लड़ रहे है। आवश्यक सामानों को छोड़कर बाजार बंद है। आवागमन ठप है सड़के सुनी है हमारें पुलिस के सभी आलाधिकारी एवं जवान लॉक डाउन का पालन करने के लिये लोगो से अपील कर रहे है सुरक्षा के दृष्टि से जगह-जगह बैरिकेटिंग लगा हुआ किसी भी सूचना पर तुरन्त समाधान के लिये कार्य कर रही है।

लेकिन कूछ सिरफिरे अभी भी बात भी बात नही समझ रहे है लॉकडाऊन मे भी कई मजदूर लगाकर मकान निर्माण करा रहे थे। दुस्साहस देखिये सूचना पर पहुँची पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।

मधुबनी में अचानक आधा दर्जन कुत्तों की हुई मौत, पटना भेजा गया सेंपल

मामला मधुबनी जिला अंतर्गत लौकहा थाना क्षेत्र के चत्रुर्भुज पिपराही गाँव के मटही टोल की है। वहाँ लॉकडाऊन के बावजूद जगदेव राम के द्वारा कई मजदूर लगाकर मकान निर्माण कराया जा रहा था। सूचना पर मकान निर्माण को रोकने पहुँची लौकहा पुलिस टीम और ग्रामीणों बीच तीखी नोक झोक हुई जों मारपीट मे बदल गई मकान निर्माण मे लगे सिरफिरे द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमे लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित छह पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर फूलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी एवं कई थानो की पुलिस पहुँची और घायलों को स्थानीय लौकही हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही दो की हालत गंभीर देखते हुये डीएम सीएच रेफर किया गया है।

फूलपरास एसडीपीओ ने बताया लॉकडाऊन का उल्लंघन एवं पुलिस टीम पर हमला को लेकर सात पुरुष और तीन महिलाओ को गिरफ़्तार किया गया एवं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

लॉक डाउन से बेपरवाह बाज़ार कर रहे लोग

मधुबनी : लॉक डाउन को लेकर एक तरफ प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और दूसरी तरफ आमजन लॉक डाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं प्रशासन के द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार कर एक दूसरे से मिलना जुलना बंद कर एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की अपील कर रही है।

आपको बता दे की मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड के कई ऐसी जगह जहां लॉक डाउन को उल्लंघन करने का मामला लगातार सामने आ रही है। सरकार के आदेशानुसार पुरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर लोगों को घर में रहने की अपील की गई है और व्यापारियों को सूचना और चेतावनी दी गई कि सरकार के सही रेट पर लोगों को खाने-पीने की सामग्री मुहैया कराए लेकिन कई ऐसी जगह से मामला आ रही हैं की व्यापारी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रही है।

वही प्रचार प्रसार के बावजूद भी सभी हटिया बाजार में नोटिस चिपकाया गया की बाजार पूर्णतः बंद रहेगी। लेकिन इसके बावजूद भी बिस्फी सिमरी, मच्चा हाट, नूरचक, परसौनी एवं धजवा बाजार के दिन में भारी संख्या में ब्यापारी के साथ खरीददारों की भीड़ उमड़ी थी, जिसकी सूचना वीडियो अहमद अब्दाली सीओ प्रभात कुमार व बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को सूचना दी गई सूचना पाकर बिस्फी सीओ प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे दल बल के साथ सभी व्यापारियों तथा खरीददारों को नियम का उलंघन करते देख हरक्क्त में आ गए। उमड़े भीर पर लाठी चार्ज करते हुए दौड़ना शुरू कर दिया। अभिलम्ब दस मिनट के अंदर बाजार को खाली करवा दी गई।

वहीं शुक्रवार को विद्यापति चौक बिस्फी में कड़ी व्यबस्था के साथ नियम को पालन करते हुए दुरी बना कर घेरा लगा कर बाजार लगाई गई। वहीं बाहर से गांव में आएं लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं

कांस्टेबल की पहल पर पुलिसकर्मियों के बीच बांटा मास्क, हेड कैप व सैनिटाइजर

मधुबनी : पुलिस के एक कांस्टेबल की पहल पर लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी निभा रहे पाँच सौ पुलिसकर्मियों को राहत मिली है। हर जगह कोरोना महामारी के लॉकडाऊन से लोग त्रस्त हैं, ऐसे में पुलिसकर्मियों को हर जगह अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें भी कोरोना के संक्रमण से बचाया जाये। यह विचार आया एसपी कार्यालय में कार्यरत कॉन्स्टेबल अमर गोयल के दिमाग में तत्काल ही उन्होंने अपनी बात आर एस फार्मा के पिंकू कुमार को अपनी बात बताई तो तुरन्त ही पिंकू इस बात के तैयार हो गए और उन्होंने 500 मास्क, 100 सैनिटाइजर और 200 हेडकैप की व्यवस्था अपनी ओर से कर देने की बात कही। तब मधुबनी के एसपी से कांस्टेबल अमर गोयल और पिंकू कुमार ने जवानों के बीच इन चीजों के वितरण की बात की।

एसपी ने सार्जेंट मेजर के साथ मिलकर इस नेक काम को करने का आदेश दिया। शुक्रवार को समाहरणालय में उपस्थित जवानों के बीच मेजर रंजीत कुमार निराला, पिंकू कुमार एवं अमर गोयल ने मास्क, सैनिटाइजर और हेडकैप का वितरण किया। महिला और पुरुष जवानों के चेहरे विपदा की इस घड़ी में इन जीवनरक्षक वस्तुओं को पाकर चेहरे खिल उठे।

कोरोना सेवा दल के सदस्यों ने की आवश्यक सामानों की होम डिलेवरी

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा 21 दिनों के लाॅकडाउन की घोषणा के पश्चात मधुबनी शहरी क्षेत्र के आम लोगों को आवश्यक सामग्रियों यथा-खाद्यान्न, दवा आदि को उनके घर तक डिलेवरी व्याय के माध्यम से पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था स्थानीय स्तर पर किये जाने हेतु निदेश दिया गया है।
मधुबनी शहरी क्षेत्र में कोई बिग बाजार, भी-मार्ट या ई-काॅमर्स की दुकान नहीं है। जिसको लेकर कोरोना सेवा दल(करूणा सेवा दल) में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति को शामिल कर इस भोलेंटियर कार्य को कराने का निर्णय लिया गया।
जिसके आलोक में कोरोना सेवा दल को आवश्यक निदेश दिया गया। जिसमें होम डिलेवरी 06ः00 बजे पूर्वा0 से 06ः00 बजे अपराह्न तक ही करने एवं जिस स्टोर से सामग्री की निकासी की जायेगी, उसे निरंतर अंतराल पर डिसइन्फेक्टेड किया जायेगां सामग्री निकासी स्टोर पर किसी भी परिस्थिति में आम लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। स्टोर प्रांगण से सामग्री निकासी में न्यूनतम कर्मियों से सहयोग लिया जायेगा। सभी डिलेवरी व्याॅय निश्चित रूप से सेनिटाईजर, मास्क आदि का उपयोग करेंगे तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोक-थाम के लिए आवश्यक सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंसिंग) एवं समय-समय पर निर्गत निदेशों का अनुपालन करेंगे। होम डिलेवरी की जानेवाली सामग्री नियत दर पर ही की जायेगी।

कोरोना सेवा दल के डिलेवरी व्याॅय एवं उनका मोबाईल नंबर सकसेना सिंह-6200900180, शंकर कुमार-8825307407, पिन्टू रौनियार-7717760235, बद्री राॅय-7903253199, विनोद साह-9570796680, विजय प्रधान-8271383800, आदित्य कुमार-7463801108, विवेक चौधरी-8863968178 तथा कोरोना सेवा दल के निगरानी व्याॅय दल का नाम प्रियरंजन पांडेय-8178956294, सुबोध कुमार-9431008011, मुकेश कुमार-7761917546, अमित कुमार-9905322928 है। सभी मधुबनी शहर एवं आस-पास के लोग उक्त डिलेवरी ब्याॅय के मोबाईल नंबर पर संपर्क स्थापित कर आवश्यक सामग्री एवं दवा उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते है।
साथ ही स्थानीय स्तर पर डाॅ0 गिरीश पांडेय, सचिव, भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी, मधुबनी के मोबाईल नंबर 9431451650 पर संपर्क कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह/परामर्श प्राप्त कर सकते है।

शुक्रवार को करूणा सेवा दल के सदस्यों द्वारा मधुबनी शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के फोन करने एवं सामानों की सूची उपलब्ध कराने के आलोक में आवश्यक सामग्री एवं दवा का वितरण किया गया। सभी सदस्यों को प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया है।

सुमित राउत