27 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

वज्रपात पीड़ित परिजने से मिले पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

नवादा : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर महादलित टोला पहुंचे। जहां एक सप्ताह पूर्व वज्रपात से आठ बच्चों की मौत और वज्रपात की चपेट में आकर आठ बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने महादलित टोला पहुंच मृतक सभी बच्चों के परिजनों से मिलकर इस दुखद घड़ी में धैर्य रखने की बात कहते हुए सांत्वना दिया। तथा अब तक मुहैया कराई गई सरकारी सहयोग की जानकारी ली।

swatva

घटना से आहत मिथिलेश माँझी के घर के पास वे बैठ गए और उपस्थित लोगों से राशन, पेंशन, आवास, पेयजल आदि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान लोगों से विभिन्न सरकारी योजनाओं में जारी अनियमितता के बारे सुनकर राज्य सरकार के कार्यकलाप की बखिया उधेड़ दी। समाज के नेता को अपने बीच पाकर सैकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई और लोग आपबीती सुनाने लगे।

ग्रामीण सत्या माँझी ने शिकायत की कि पति पत्नी के दिव्यांग रहते उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। 78 वर्षीय सहोदरी देवी ने शिकायत की कि उसे आजतक वृद्धा पेंशन नहीं मिल सका।

टुली देवी, प्रबिला देवी ने आरोप लगाया कि बिचौलियों के द्वारा काफी पैसा लिए जाने के बाद भी उनका घर नहीं बन सका। जबकि सरजू माँझी ने शिकायत की कि शौचालय निर्माण के महीनों बीत जाने के बावजूद प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने पूर्व सीएम से कहा कि बिचौलिया को रिश्वत भी दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बीडीओ व सीओ की जमकर लगाई क्लास

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीओ निरंजन कुमार घोष से अब तक टोले में भूमिहीनों को वास योग्य जमीन का पर्चा वितरित किए जाने के बारे में पूछा। जिसपर सीओ ने अनभिज्ञता जाहिर की। बिफरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बगैर पर्चा वितरित किये आवास योजना का लाभ कैसे मिला।

टोले में शौचालय निर्माण नहीं कराये जाने की बाबत जानकारी मांगी। जिसपर बीडीओ भरत कुमार ने बताया कि पलायन कर जाने के कारण पर्याप्त शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। जिसपर बिफरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मजदूरी करने ईंट भट्ठे पर गए थे क्योंकि यहाँ जीवन यापन के लिए रोजगार मुहैया नहीं हो सका। आपलोग इसे पलायन नाम देते हैं और इनका नाम वोटर लिस्ट से कटवा देते हैं। राशन, पेंशन, शौचालय, आवास तथा पर्चा वितरण में व्याप्त अनियमितता से क्षुब्ध होकर पूर्व मुख्यमंत्री ने मगध प्रमंडल के आयुक्त को फोन लगाया। जिनसे मुख्यमंत्री के कांफ्रेंस में व्यस्त रहने के कारण बात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि प्राप्त जन शिकायतों को विधानसभा में जोर शोर उठाएंगे। यहां लूट की गंगा बह रही है। गरीब को कोई देखने वाला नहीं है।

शराब की नशे में धुत युवक पहुंचा पूर्व सीएम से मिलने

इस दौरान कई अनुसूचित जाति के युवक शराब पीकर पूर्व मुख्यमंत्री के करीब पहुँच गए और अपनी शिकायत सुनाते हुए त्वरित निष्पादन के लिये शोर मचाने लगे। जिसपर उन्होंने उन्हें पुलिस का भय दिखाते हुए घर भेज दिया।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद पुलिस धड़ल्ले से शराब बिक्री करबा रही है। जिस कारण गरीब रोगी होकर असमय मर रहे हैं। मैं यहां शराब बिक्री किये जाने की शिकायत डीजीपी से करूँगा।मौके पर प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, मुखिया मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

निःशुल्क जांच शिविर में दर्जनों पुरुष व महिलाओं का हुआ जांच

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  प्रखंड धमनी पंचायत की नक्सल प्रभावित बुढ़िया शाख गांव में बाल विकास धारा और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में बालमित्र ग्राम परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में गांव के 150 महिला व पुरुषों का जांच किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बरसाती मौसम के कारण अधिकांश पुरुष में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, हाथ पैर में दर्द, चर्म रोग कमजोरी तथा बच्चों में सर्दी खांसी जुकाम कमजोरी कान और आंख की समस्या से पीड़ित मरीज पाए गए। शिविर में पहुंची महिलाओं की जांच चिकित्सक सोनी सिंह ने किया। कमजोर महिलाओं के बीच विटामिन, कैल्शियम और फोलिक एसिड की दवा का वितरण किया गया।

मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक शशिकांत मेहता ने बताया कि काकी बालमित्र ग्राम परियोजना के माध्यम से समय-समय पर स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिलाया जाता है। स्वास्थ्य के सहायक कार्यक्रम अधिकारी रवि मिश्रा, पिकेश कुमार, शत्रुघ्न मिश्रा, रविनंदन सिंह, परमानंद कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

सोशल वर्कर वीणा की मदद से छह माह बाद सकुशल घर पहुँची भटकी रेशमा

नवादा : छः माह पूर्व अपने घर से भटककर हरियाणा के हिसार पहुंची वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा टोला विजय नगर निवासी सुरेश मांझी की अर्ध विक्षिप्त 28 वर्षीय पुत्री रेशमा सोशल वर्कर वीणा के सहयोग से अपना घर सकुशल वापस लौट गई।

वीणा ने वारिसलीगंज थाना में थानाध्यक्ष इंसपेक्टर विनोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा की मौजूदगी में रेशमा को उसके माता पिता को सुपुर्द किया ।

कई पुरस्कारों से सम्मानित सोशल वर्कर वीणा मूलतः हरियाणा के हिसार जिला की रहने वाली है। वे अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद समाज सेवा को अपना लक्ष्य बना लिया।

वीणा अब तक विभिन्न प्रदेशों से भटक कर आई सैकड़ो महिलाओ को इलाज़ और सेवा कर उसे घर तक वापस पहुंचा चुकी है।

वीणा ने बताई कि अर्ध विक्षिप्त रेशमा कई दिनों से भटकने के बाद भूखी प्यासी हिसार रेलवे स्टेशन पर छः माह पहले मिली थी। जिसे इलाज़ बाद बोलने लायक बनाई। जब रेशमा को ठीक ठाक से समझ बुझ आ गई तब उसके बताए पते पर स्वयं बिहार के नवादा लेकर पहुंची। जिसे स्थानीय पुलिस के समक्ष परिजनों को सौंप खुद वापस लौट गई। अपनी गुमशुदा पुत्री को वापस पाकर रेशमा के माता पिता समेत अन्य ग्रामीण व परिजन काफी खुश हैं। ग्रामीणो ने इस सामाजिक कार्य के लिए वीणा को धन्यवाद दिया।

शराब की नशे में चौकीदार ने थाने में किया हंगामा, गिरफ्तार

नवादा : सरकार द्वारा बनाई गई कानून को जब सरकारी मुलाजिम हीं तोड़ रहे हैं तो आमजनो का क्या कहना। सरकार बिहार को शराब मुक्त बनाने के लिए कड़े कानून बनाई है। इस कानून के तहत कई लोगों को अदालत द्वारा सजा सुनाई गई है। बावजूद सरकारी मुलाजिम सरकार की कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे है।

इसी तरह का एक मामला वारिसलीगंज थाना में देखने को मिला। जब ड्यूटी पर तैनात वारिसलीगंज थाना के चौकीदार थाना क्षेत्र के सौर निवासी ललन पासवान शराब के नशे में थाना में हंगामा करते पकड़े गए।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौकीदार शराब के नशे में थाना परिसर में हंगामा कर रहा था। तब चौकीदार को अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद उल्टे अधिकारियों पर ही भड़क गया। जिससे अधिकारियों ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर थाना हाजत में बंद कर दिया। उसके उसे ब्रेथ एलालाइजर मशीन से जांच किया गया। जांचोपरांत चौकीदार के शरीर में अल्कोहल होने की पुष्टि होने के बाद उसके विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शराब कारोबारी गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर शराब बेचने के आरोप में फरार माफी निवासी अभिषेक कुमार को वारिसलीगंज पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम में गिरफ्तार किया गया जिसे जेल भेज दिया गया।

पिकअप पर लदे कालाबाजारी की गेहूं वाहन सहित जब्त

नवादा : जिले के पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहटा गांव से गेहूं लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। वाहन पर पीडीएस का गेहूं होने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई किया। गेहूं सहित पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया। पिकअप ड्राइवर सहित दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया। बताया गया कि गेहूं जन वितरण बिक्रेता सोनी देवी का है। जिसे पिकअप पर लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि पिकअप पर लदे 23 बोरा गेहूं को जब्त किया गया। गेहूं पीडीएस का है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। एमओ को भी इसकी सूचना दी गई है।

इधर, एमओ ने बताया कि मामले की जांच की गई है। कई ग्रामीणों का भी बयान लिया गया, परंतु कहीं से पीडीएस का गेहूं होने की बात सामने नहीं आई है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि भगवान दास नामक व्यापारी ने किसानों से गेहूं की खरीदारी की है। बेचने वाले ने भी इसकी पुष्टि की है। सूत्रों का मानना है कि आपूर्ति पदाधिकारी मामले को रफा दफा करने के लिये एङी चोटी एक कर रहे हैं। इसके पूर्व भी कई बार ऐसा हो चुका है।

पति ने पत्नी को जलाकर मारने का किया प्रयास

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी जलकार मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने महिला को बचा लिया। अधजली अवस्था में महिला का इलाज गुप्त स्थान पर पति द्वारा कराया जा रहा है। बताया जाता है कि अशोक पंडित अपनी पत्नी रेखा देवी पर केरोसिन तेल उड़ेलकर आग लगा दिया। जानकारी मिलते ही पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाया। जबतक आग पर काबू पाया गया महिला 50 फीसद जल चुकी थी। ग्रामीणों के दबाब पर पति ने अधजली पत्नी को चितरघट्टी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस तक मामला पहुंचने की भनक लगते ही वह पत्नी को लेकर दूसरे जगह इलाज के लिए चला गया। अशोक के पड़ोसी ने बताया कि वह आए दिन कुछ न कुछ आरोप लगा पत्नी को प्रताड़ित किया करता था।

शुक्रवार को कुछ विवाद के बाद पत्नी के शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा दिया। दोनों की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। घटना के वक्त बच्चे स्कूल गए हुए थे। पुलिस पीड़िता व उसके पति की तलाश में जुट गयी है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

गृह कलह से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में गृह कलह से तंग आकर 40 वर्षीय महिला ने खुदकुशी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इसके साथ ही मृतका के मायके वालों की सूचना दी है।

बताया जाता है कि अरूण चौधरी की पत्नी रेखा देवी के साथ आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार की देर रात भी विवाद के बाद मारपीट की घटना के बाद वह काफी आहत थी। जब घर के सारे सदस्य सो रहे थे उसने खुदकुशी कर ली।

सुबह कमरे की छत से लाश को झूलते देख परिजन दंग रह गये तथा सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा। इसके साथ ही मृतका के नैहर वाले परिजनों को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

शव को देख पङोसी की हृदयगति रूकने से मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में शनिवार की सुबह अजब वाक्या हुआ। पङोसी महिला का शव देख युवक की हृदयगयि रूकने से मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद गांव में सन्नटा छा गया है।

बताया जाता है कि रेखा देवी की खुदकुशी की खबर के बाद पङोसी  बासो रविदास का पुत्र अनिल रविदास शव को देखने कमरे के अंदर गया। शव को झूलते देख एकाएक वह बेहोश हो कर वहीं गिर पङा। बेहोशी की हालत में परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये नवादा भेजा।

एक ही दिन गांव में दो की मौत से सन्नाटा छा गया है। ग्रामीण तरह- तरह की बातें कर रहे हैं। इस प्रकार गांव की यह पहली घटना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here