Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

27 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी

नवादा : मगध प्रक्षेत्र का पहली बार पुलिस महानिदेशक बने पारसनाथ ने सोमवार को नवादा पहुंचे। नवादा पहुंचे आईजी ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आईजी ने विधि व्यवस्था, अपराधिक मामले, केस निष्पादन तथा लंबित मामलों का गहन समीक्षा किया।

आईजी ने आने वाले त्योहर तथा पूर्व के त्योहार में विधि व्यवस्था का भी समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी। आईजी के पद पर पदस्थापित होने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे आईजी ने शराब से लेकर बालू तक की जानकारी ली।समीक्षा के बाद उन्होंने एसपी से लेकर थानाध्यक्षों को विशेष रूप से गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा तथा मुहर्रम जैसे त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मौके पर एसपी हरि प्रसाथ एस, एएसपी मुख्यालय महेन्द्र कुमार बसंत्री, एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा तथा रजौली एसडीपीओ संजय कुमार के अलावे सभी सर्किल इंसपेक्टर एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

469 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आने वाले यात्री बसों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कोलकाता से बिहार शरीफ जा रही राजधानी बस संख्या डब्ल्यूबी-76ए/1575 को जांच के लिए रोकाया गया। उत्पाद विभाग के जवान बस के अंदर चढ़े और यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान एक यात्री के बैग से बंगाल निर्मित टेट्रा पैक के 469 पैकेट विदेशी शराब बरामद किया गया। तथा शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्पाद विभाग के निरीक्षक श्याम टूडू ने बताया कि यात्री बस से जांच के दौरान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी गांव के शैलेंद्र सिंह के पास से 180 एमएल का विदेशी शराब के टेट्रा पैक 469 पीस बरामद किया गया है।

बंगाल से शराब लेकर नवादा आ रहा था। गिरफ्तार किए गए धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और उसे जेल भेजा जाएगा। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के सिपाही व अन्य कई कर्मी मौके पर उपस्थित थे। बताते चलें कि इन दिनों शराब धंधेबाज के लिए यात्री बस को सेफ माना जा रहा है।

प्रतिदिन यात्री बसों से सैकड़ों बोतल विदेशी शराब बिहार की सीमा में प्रवेश करता है। पहले तो धंधेबाज अपने पर्सनल गाड़ी से शराब लेकर सीमा में प्रवेश करते थे लेकिन पुलिस की बढ़ते दबिश को देखते हुए अब शराब धंधेबाज अपना पैंतरा बदल दिया है और वह यात्री बस के माध्यम से शराब को बिहार के हर एक जिला में पहुंचा रहे हैं।

यह बात इसलिए सत्य लग रहा है कि प्रतिदिन यात्री बसों से उत्पाद विभाग की टीम सैकड़ों बोतल शराब जब्त कर रही है। शराब धंधेबाज का सेटिंग बस के कंडक्टर और ड्राइवर से होता है।

शराब के नशे में सड़क पर झुमते शराबी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप से सोमवार को शराब के नशे में झुमते एक शराबी को एक लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी सहदेव मांझी को थाने लाया गया।

बताया गया है कि थाना के एएसआई मिश्री प्रसाद ने अपने दल बल के साथ गस्ती कर रहे थे। तभी उन्हे सूचना मिली कि एक शराबी पास में शराब रखकर शराब के नशे में सड़क पर झुम रहा है। आने जाने वाले वाहनों को शराबी रोकने का प्रयास करता है।

सूचना पश्चात बताये गये स्थान पर पहुंची गश्ती दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तथा जांच के दौरान उसके पास से एक लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

सड़क मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति

नवादा : जिले के पकरीबरावां-वारिसलीगंज को जोड़ने वाली संपर्क पथ की मरम्मती का कार्य जोरों पर है। परंतु मरम्मती के नाम पर महज एक खानापूर्ति होते देखा जा रहा है। पकरीबरावां से वारिसलीगंज के बीच की कुल दूरी लगभग 12 से 13 किलोमीटर है। उक्त संपर्क पथ पर लगभग दर्जनों स्थान पर आज भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं परंतु सड़क के दोनों छोर पर रंग रोगन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है।

लोगों की माने तो सड़क की हालत बिल्कुल दयनीय है। जिन स्थानों पर मरम्मत भी कराई गई है वह स्थान पूर्व से निर्मित सड़क से ऊंचा है। जिसके कारण दो पहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में वृद्धि होने की संभावना है।

कुल मिलाकर लीपा-पोती का कार्य सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने सड़क की मरम्मती की जांच कराए जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।

सड़कों के किनारे हो रही पेड़ों की अवैध कटाई

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों हरे भरे पेड़ों को काटे जाने का गोरखधंधा जोरों पर है। आए दिन सड़कों के किनारे लगे बेशकीमती हरे भरे पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं। बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। सूत्रों की माने तो रात्रि के अंधेरे में ही पेड़ को काटने वाले चोर रातो रात पेड़ को काटकर अवैध आरा मशीनों तक पहुंचा देते हैं। जिससे हरे भरे वृक्ष लगातार सड़कों के किनारे से गायब हो रहे हैं।

जहां एक ओर सरकार द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सड़कों के किनारे पेड़ लगाने की कवायद शुरू की है। वही हरे भरे पेड़ के दुश्मन पेड़ों को काटकर सरकार के निर्देश को धत्ता बताने में तुले हुए हैं। गौरतलब हो कि हमेशा पकरीबरावां-वारिसलीगंज संपर्क पथ के किनारे पेड़ों को काटे जा रहे हैं और स्थानीय प्रशासन चौकड़ी मारे बैठी है।

बता दें कि विगत 6 माह पूर्व भी कृषक महाविद्यालय के दरवाजे पर विशाल दो शीशम के वृक्ष अज्ञात चोरों द्वारा काट कर गिरा दिया गया था। बाद में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, यहां तक कि अंचल अधिकारी को भी मामले की जानकारी दी गई। परंतु किसी ने इस क्षेत्र में दिलचस्पी लेना मुनासिब नहीं समझा जिसके कारण पेड़ काटने वाले चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

यहां तक कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावा के परिसर से भी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की मिलीभगत से विगत 20 दिन पूर्व भी हरे भरे वृक्ष काट लिए गए और कहां रातों-रात उसे शिफ्ट किया गया, यह कोई बताने को तैयार नहीं है। प्रखंड में इन दिनों हरे भरे वृक्ष को लगातार काटे जाने का कार्य निरंतर जारी है।

गणेश पूजा व मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को ले बैठक

नवादा : दो समुदायों के बीच विवादों से घिरा रहने वाला जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के धमौल में इस बार गणेश पूजा व मोहर्रम की तैयारी के लिए प्रशासन ने पुरी तरह कमर कस ली है।

इस बावत सोमवार को धमौल थाना परिसर में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध व बुद्धिजीविओं के साथ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। दो जिले नवादा-जमुई के बीच मोहर्रम व गणेश पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए दोनों जिले के प्रशासन पूरी तरह तैयार है। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता नवादा एसडीओ अनु कुमार ने की।

बैठक के दौरान नवादा एसडीओ व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा तथा जमुई के एसडीओ सत्येन्द्र जी ने नवादा व जमुई जिले के अंतर्गत आने वाले 13 ताजिया निर्माण समिति एंव गणेश पूजा निर्माण समिति को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि तलवार, हॉकी, डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई डीजे या तलवार, हॉकी खेलते नजर आते हैं तो लाइसेंसधारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिना आदेश के लाउडस्पीकर बजाना भी वर्जित रहेगा। लाउडस्पीकर 10 बजे के बाद प्रतिबंध होगा। उल्लंघन करने वालों पर कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि अपने निर्धारित समय में ही ताजिया का पहलाम व प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। उन्होनें यह भी कहा कि जुलुस निकालने के दौरान आपत्तिजनक तथा भड़काउ गाना न बजाएं। अगर बजाते पकड़े जाते हैं तो लाइसेंसी सहित समिति के अन्य सदस्य पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जमुई जिले के एसडीओं सत्येन्द्र जी ने आढा व कैथा के लोगों को ताजिया का पहलाम के लिए अपने गांव से 9 बजे रात्रि में निकालने को कहा।

नवादा एसडीओ ने धमौल थानाध्यक्ष विभा कुमारी को मोहर्रम के लाइसेंसी व पूजा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, पकरीबरावां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मल्लिक, धमौल प्रभारी थानाध्यक्ष विभा कुमारी, धमौल पंचायत के मुखिया लक्ष्मीनारायण साव, सरपंच उपेन्द्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख गजाधर यादव, अजीत भारती, सुजिंद्र सिंह, देवनन्दन पासवान, सतीश साव, गया यादव, पीन्टु गोस्वामी, मनोज बरनवाल, विनोद कुमार गुप्ता, दिनेश साव, जसत पंचायत के मुखिया रामाशीष यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे।

बाल विवाह व दहेज प्रथा के प्रति जागरूकता को कार्यशाला आयोजित

नवादा : जिले के रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को अनुमंडल सभागार में किशोर- किशोरियों के सशक्तिकरण एवं बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से सशक्तिकरण एवं बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान शुभारंभ की जा रही है। अभियान के क्रियान्वयन हेतु महिला विकास निगम को नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। अभियान का लक्ष्य बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को  समाप्त करना है।

एसडीओ ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए पूरे राज्य के 534 प्रखंडों में से सिर्फ रजौली प्रखंड को चुना गया है। महिला विकास निगम द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से इन प्रथाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का निरंतर संचालन की जा रही है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभागार में आयोजित कार्यशाला में  तटवासी समाज,बाल विकास धारा, युनिसेफ, महिला विकास निगम जैसी संस्था के प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य के साथ बीडीओ व सीओ उपस्थित हुए।

एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्त करने को लेकर आवश्यक जानकारियां दी। कहा कि आप लोग के आसपास अगर इस तरह का कोई काम होता है तो इसकी सूचना तुरंत  प्रशासन को दें, ताकि उसे रोका जा सके। और लोगों को जागरुक किया जा सके।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार अधिकारियों के सामने प्रकट किया और कहा कि अगर प्रशासन का सहयोग मिलेगा तो समाज से इन तीनों कुरीतियों को दूर करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। कार्यशाला के दौरान हरदिया सेक्टर ए निवासी ने बाल विवाह रोकने में सराहनीय कार्य करने वाली 14 वर्षीय दीपिका कुमारी एवं सरस्वती कुमारी अपने माता-पिता संग मौजूद थी। छह माह पूर्व दोनों युवती की शादी की जा रहे थी। जिसमें हिम्मत दिखाते हुए अपने बाल विवाह को दोनों ने रोका।युवती के ऐसी साहसिक कार्य करने के लिए एसडीओ एवं अन्य लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि इसी तरह अन्य किशोर-किशोरियों को आगे आना होगा ताकी समाज में फैली कुरीतियों को दूर किया जा सके।

कार्यशाला में उपस्थित प्रखंड कार्यपालक सहायक सूरज कुमार ने “बाली उम्र में शादी मोरे भैलै गे माई सेहो दुख सहलो न जायेगे माई” गीत गाकर समाज में फैली कुरूती के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र, अंचलाधिकारी संजय कुमार झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद, सांख्यिकी पदाधिकारी चंदन कुमार, कृषि पदाधिकारी अनूप कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा, कार्यपालक सहायक सूरज कुमार, आदि उपस्थित थे।

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो जख्मी

नवादा : सोमवार की शाम रजौली-गया पथ पर दुलरपुरा के पास ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोग घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में रजौली थाने के बैरियाटांड़ के दिलीप चौधरी के बेटे जितेंद्र कुमार व सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजाभारत गांव के सुरेश प्रसाद के बेटे दीपक कुमार शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग सिरदला से रजौली की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में दुलरपुरा मोड़ के समीप रजौली की ओर से जा रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। इस दुर्घटना में बाइक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

नगर में नाली जाम, जलजमाव से लोग परेशान

नवादा : बारिश ने नगर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। इसके साथ ही नगर परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह सड़कों के गड्ढों में टेंहुना भर पानी भरा हुआ है। सड़कों पर कीचड़ से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नाली का गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है। शहर की ह्दयस्थली कही जाने वाली प्रजातंत्र चौक पर ही जलजमाव व गंदगी देखी जा सकती है। हालात इस कदर है कि कई वार्ड की गली-मोहल्लों से निकलते ही लोगों को जलजमाव व कीचड़ से जूझना पड़ रहा है। शहर के स्टेशन रोड,पुरानी जेल रोड, नगर थाना रोड आदि इलाकों में भारी जलजमाव है। वहीं गोला रोड इलाका कीचड़मय हो गया है। इस रास्ते होकर लोगों को गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। घनी आबादी वाले न्यू एरिया,राजेंद्र नगर, गढ़पर,पुरानी बाजार, मेन रोड, सोनार पट्टी आदि इलाकों में जगह-जगह जलजमाव व गंदगी से लोग परेशान हैं।

स्कूली बच्चों व महिलाओं को होती है परेशानी

शहर की खराब सड़कों के बीच जलजमाव व गंदगी से होकर गुजरना वैसे तो हर किसी के लिए मुश्किल होता है। लेकिन सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों,महिलाओं व बुर्जुगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस रास्ते से गुजरने में कई बच्चे गिर चुके हैं। सड़क के गड्ढों में पानी भरे रहने के कारण बच्चों को पानी में घुसकर पार होने में परेशानी होती है।

ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त नहीं रहने से बढ़ी परेशानी

नगर परिषद द्वारा अबतक सीबरेज व ड्रेनेज सिस्टम डेवल्प नहीं किया गया। जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब हर साल मामूली बरसात में ही नगर के कई सरकारी कार्यालय भी जलजमाव व गंदगी से घिरे रहते हैं।इस बार भी समाहरणालय,सदर अस्पताल, नगर परिषद कार्यालय,खनन विभाग,जिला परिषद कार्यालय के आसपास जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बावजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा शहर में जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर स्थाई समाधान की पहल नहीं हो रही है। शहर के लोगों का कहना है कि जनता का वोट लेने वाले वार्ड पार्षद भी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। अगर वार्ड पार्षद द्वारा पहल की जाती तो शहर की सूरत अबतक बदल गई होती। नगर के बुद्धिजीवी थाना रोड निवासी राजू कुमार,स्टेशन रोड निवासी मुन्ना सिंह,विरेंद्र साव,ईशान समेत कई लोगों ने कहा कि नगर परिषद साफ-सफाई व्यवस्था के मामले में असफल साबित हो रही है। नगर के युवाओं का कहना है कि वार्ड पार्षद अपनी जवाबदेही पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। साफ-सफाई के प्रति उन्हें ठोस कदम उठाना चाहिए।

क्या कहते हैं अधिकारी?

सफाई कर्मियों की काफी कमी है। जिसके कारण साफ-सफाई कराने में परेशानी हो रही है। इसके बावजूद विभाग के सभी कर्मी तत्परता से लगे हुए हैं। खराब सड़कों के निर्माण के लिए राज्य योजना मद से योजनाएं ली गई है। लेकिन उसके निर्माण को लेकर विभाग से अबतक राशि आवंटित नहीं हुई है। राशि आवंटित होते ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, देवेंद्र सुमन,कार्यपालक पदाधिकारी,नप कार्यालय नवादा।

अलग-अलग जगहों पर करंट से दो लोगों की मौत, सड़क जाम

नवादा : जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर करंट से दो लोगों की मौत हो गई है। एक घटना गोविदपुर थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव में हुई, जहां हाइटेंशन तार की चपेट में आकर लखन यादव के 35 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने अकबरपुर-गोविदपुर पथ  जाम किया। वहीं दूसरी घटना सीतामढ़ी ओपी क्षेत्र के दौलतपुरा मुसहरी गांव में हुई, जहां नरेश मांझी की मौत हुई।

खैरा खुर्द की घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की संपर्क में आ गए। जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अकबरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मौत से नाराज लोगों ने अकबरपुर-गोविदपुर पथ को गांव के समीप जाम कर दिया। लोगों ने घटना के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया।

लोगों का कहना था कि पिछले आठ दिनों से तार गिरा हुआ था। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। अगर तार को दुरुस्त कर दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं होती। सूचना के बाद पहुंचे बीडीओ कुंज बिहारी सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जर्जर तार को बदलवाने का आश्वासन दिया। मृतक के आश्रित परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी शीला देवी लगातार रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।

टोका फंसाने के दौरान हुई घटना

नवादा : नरहट, सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के दौलतपुरा मुसहरी गांव में सोमवार की शाम करंट से 43 वर्षीय पुत्र नरेश मांझी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक नल-जल योजना का मोटर पंप चलाने के लिए टोका फंसा रहा था। तभी उसे करंट लग गया और मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है।

लगातार दूसरे दिन हुआ हादसा

जिले में करंट से लगातार दूसरे दिन दो लोगों की मौतें हुईं। इसके पहले रविवार को सोमवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव में केशर पंडित और त्रिलोकी बिगहा में रामदेव की मौत हुई थी। जिले में करंट से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। चालू महीने में अबतक 11 लोग करंट की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समा चुके हैं।