27 अप्रैल : अरवल की मुख्य ख़बरें

0

क्रॉप कटिंग कर किया गेहूँ की पैदावार का आकलन

अरवल  :  जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी के देखरेख में सांख्यिकी पदाधिकारी की मौजूदगी में  सदर प्रखंड के डांगरा आहर गांव में सांख्यिकी विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा गेहूं का क्रॉप कटिंग  किया गया। क्रॉप कटिंग 5 गुना 10 मीटर क्षेत्र में लगे गेहूं का क्रॉप कटिंग किया गया। इसका मुख्य उद्देशय होता है कि जिला मे इस वर्ष गेहूं की फसल कैसी हुई है। इसके आकलन के लिए क्रॉप कटिंग कराया जाता है।

इस मौके पर अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बृजेश पांडे, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह सहित सांख्यिकी विभाग के पदाधिकारी कृषि विभाग के कई पदाधिकारी, किसान सलाहकार कृषि समन्वयक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

swatva

मतदान कर्मियों को दिया गया प्रक्षिक्षण, अनुपस्थित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज

अरवल : शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। इस प्रशिक्षण में सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण लेकर मतदान कार्य में भाग लेना है। प्रथम चरण में प्रशिक्षण के बाद जो कर्मी प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लिये थे उन्हें दोबारा प्रशिक्षण लेने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया था। उसके बाद भी 15 कर्मी प्रशिक्षण कार्य में शामिल नहीं हुए। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जोगेंद्र प्रसाद, लिपिक उपेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक प्रभावती देवी, सहायक शिक्षक गजेंद्र कांत शर्मा, सहायक शिक्षक ईश्वरीदूत सिन्हा, सहायक शिक्षक नोनू यादव, सहायक शिक्षक भृयुनाथ मिस्त्री, सहायक शिक्षक कमलेश्वरी कुमारी, सहायक शिक्षक सुमित्रा कुमारी, सहायक शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार, सहायक शिक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह, सहायक शिक्षक गिरजा कुमारी, सहायक शिक्षक अनिल कुमार, लिपिक राम विनय सिंह  इन 15 कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ वाहन मालिको द्वारा चुनाव कार्य में वाहन देने के लिए नोटिस नहीं लिया जा रहा है वैसे वाहन को रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा।

चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर हुई बरामद

अरवल : पिछले सप्ताह बारात में चोरी गयी लाइसेंसी रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने नादी गांव में छापेमारी की इस दौरान नादी गांव से अमृत कुमार को रिवाल्वर और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के युवा जिला अध्यक्ष अलख पासवान के सहोदर भाई की शादी रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गांव में विगत 5 दिन पूर्व संपन्न हुई थी अपने सहोदर भाई की शादी में शरीक होने के लिए युवा जिलाध्यक्ष और उनके चालक लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ पहुंचे थे तभी गांव के ही अमृत ने उनके चालक के पास गाड़ी मे रखे रिवाल्वर और पांच कारतूस की चोरी कर ली थी। इस संबंध में रामपुरचौरम थाने में अलख पासवान के बयान पर प्राथमिकी भी दर्ज करवाया गया था।

राहुल हिमांशु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here