Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

26 सितंबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

पीएचसी की नर्स के आवास से भीषण चोरी

वैशाली : राघोपुर थाना की फतेहपुर पंचायत में अरविंद सिंह के घर में रह रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर में कार्यरत नर्स उर्मिला देवी के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 10 लाख के आभूषण और अन्य सामान चुरा लिया।

घटना राघोपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात की है। चोर सोना के जेवर, नकद राशि एवं अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना के संबंध में नर्स उर्मिला देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे खाना खाकर बगल में पीएचसी में ड्यूटी के लिए चली गयी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद लगभग 5:00 बजे सुबह वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गयी तो रूम का गेट खुला हुआ था। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना पर आसपास के लोग जुट गए।

लोगों ने इसकी सूचना राघोपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना के लगभग 2 घंटे बाद राघोपुर थाना के एसआई सुनील कुमार मंडल जांच के लिए पहुंचे। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उर्मिला देवी नालंदा जिला की रहने वाली है। वर्तमान में राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं।

रघुवंश प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए तेजस्वी

वैशाली : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महनार प्रखंड के पानापुर पहेमी गांव पहुंच पूर्व केंद्रीय मंत्री समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से राजद में निराशा और मायूसी है। उनका जीवन हमेशा संघर्षपूर्ण रहा है। वह एक उच्च कोटि के समाजवादी नेता रहे। उनके विचार हमेशा से ही आदरणीय रहा है। हम नौजवानों को उनके जीवन से सीख मिलती है और उनके सीख को जीवन में उतारने का हम नौजवानों को प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू को उनके काम के कारण पूरा बिहार ही नहीं पूरा देश जानता है। ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उन्होंने मनरेगा जैसी योजना दी तो आज गांव गांव में जो पक्की सड़के दिख रही हैं वह उनके प्रयास का ही नतीजा है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में बिहार को विशेष पैकेज दिलवाने का काम किया तेजस्वी यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।

दिलीप कुमार सिंह