26 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

अक्टूबर चक्र पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए दलकर्मियों को दिया विशेष प्रशिक्षण

चंपारण : मोतिहारी, जिले के अरेराज अनुमंडल रेफरल अस्पताल के सभागार में उपाधीक्षक डॉ. उज्जवल प्रताप एवं डब्ल्युएचओ के नरोतम कुमार ने अक्टुबर चक्र पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता के लिए दलकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जीएनएम एवं एएनएम के साथ साथ आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को भी प्रशिक्षण दिया गया। वहीं घर-घर भ्रमण करने वाली टीम के साथ- साथ ट्रांजिट टीम को भी प्रशिक्षण दिया गया। उपाधीक्षक डॉ. प्रताप ने बताया कि शहरी क्षेत्र में सोमेश्वर मंदिर, बस स्टैंड, मलाही, सिरनी, बलहां जैसे जगहों पर ट्रांजिट टीम सक्रिय रहेगी। कारोना में प्रवासियों के कारण विशेष सावधानी बरतने का निर्देश उपाधीक्षक ने दिया।

नरोतम कुमार ने बताया कि पोलियो अभियान के दौरान पोलियो के लक्षण वाले बच्चों के साथ साथ मिजिल्स-रुबेला के प्रभाव वाले बच्चों को भी ढुढ़ना है। यह अभियान लम्बे समय के बाद हो रहा है अत: नवजात बच्चों की विशेष निगरानी और खोज कर उन्हें संधारित करना है। कुल 62 दलों के द्वारा 26 हजार से अधिक घरों का भ्रमण कर 30,000 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक 11 अक्टुबर से दिया जायेगा।

swatva

राजन दत्त द्विवेदी

जेपी नड्डा ने राधामोहन सिंह को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर किया मनोनीत

चंपारण : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि श्री सिंह का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन भाजपा के कार्यकर्ताओं और चम्पारण वासियों सहित बिहार के लिए गर्व का विषय है।उन्होंने श्री सिंह के मनोनयन के खुशी में मिठाईयां बांटते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।

श्री सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अखिलेश सिंह, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्रा एवं सुनील मणि तिवारी, जिला महामंत्री त्रय डॉ. लालबाबू प्रसाद,विवेकानंद पाण्डेय एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला प्रवक्ता द्वय संजीव सिंह एवं अरुण गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पुतुल पाठक, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो. कलाम, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्रा, प्रदेश सह-संयोजक पंचायती राज मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिब्बुल हक़, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा, क्रीड़ा प्रकोषिठ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार, कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अनिल राय, बसंत मिश्रा, जगजीवन पासवान, प्रभावती देवी, डॉ. हेना चंद्रा, रविन्द्र सहनी एवं उषा देवी, नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, देवेश सिंह, राकेश गुप्ता, गुड्डी देवी एवं कोषाध्यक्ष भाजपा कुमार विजय टिंकू जी सहित के सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

अवैध रेल टिकट बनाने वाले दो लेगों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

  • लैपटॉप, ई-टिकट व मोबाईल को बरामद कर किया जब्त

चंपारण : रक्सौल, गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल आरपीएफ की टीम ने अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रक्सौल-सीतामढी रेलखंड के छौड़ादानों से हुई है। जहां से अवैध टिकट बुकिंग करने वाले दो आरोपी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। रक्सौल में पत्रकारों को सम्बोधित कर पुष्टि करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर सह पोस्ट कमांडर राजकुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि छौड़ादानों में अवैध रूप से रेल टिकट काटा जा रहा है। इसी के आधार पर छापेमारी कर छौड़ादानों निवासी विकास कुमार व एमामूल हक़ को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल व रेल टिकट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और मामले का अनुसंधान जारी है।

नहीं कर सकता कोई गुमराह, लोकतंत्र में जनता जनार्दन का फैसला है सर्वोपरि : विधायक

चंपारण : मोतिहारी, लोकतंत्र में जनता जनार्दन सर्वोपरि है, अब लोगों को दुमराह नहीं किया जा सकता है। लोकतंत्र के असली मालिक वहीं हैं। इनकी उपेक्षा करने वाले को न तो कभी चैन की सांस मिली है और ना ही मिलेगी। उक्त बातें केसरिया विधायक डॉ. राजेश कुमार ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के महादलित बस्ती में लोगों की समस्या सुनते हुए कहीं।

समस्या के समाधान का भरोसा देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में केसरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण सड़कों व बिजली से जोड़ा गया हैं। हर लोगो के समस्या का समाधान त्वरित किया गया हैं। विरोधी का काम ही विरोध करना हैं। मौके पर रामसकल प्रसाद यादव,कनीश्वर कुमार केसरी,सन्तोष कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

3 सीटों पर द्वितीय चरण व 6 सीटों पर तृतीय चरण में होंगे चुनाव

चंपारण : बेतिया, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत द्वितीय चरण में 3 विधानसभा जिनमे नौतन, चनपटिया एवं बेतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 9 अक्टूबर 2020 अधिसूचना जारी की जाएगी। तृतीय चरण के लिए वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया व सिकटा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए 13 अक्टूबर 2020 को अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने की तिथि से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

उपर्युक्त जानकारी कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने जिला के निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 16अक्टूबर से 20 अक्टूबर की 2020 को अवकाश छोड़कर नामांकन दाखिल की जाएगी, नामांकन पर पत्रों की जांच 17 अक्टूबर 2020 और 21 अक्टूबर 2020 तक की जाएगी। नाम वापसी के लये 19 अक्टूबर और 23 अक्टूबर 2020 की तिथि निर्धारित की गई है।

जिला में मतदान की तिथि 3 नवंबर 2020 एवं 7 नवंबर 2020 है। जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों के दियरा, जंगली, बीहड़, दुर्गम क्षेत्रों से आच्छादित होने के कारण पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली जाएगी। जिला के अन्य सभी 07 विधानसभा क्षेत्र में पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतगणना कार्य 10 नवंबर 2020 को संपन्न होगी। सभी अभ्यर्थियों को उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में अपराधिक मामले के बारे में फॉर्मेट soसी-1 में व्यापक स्तर से पढ़े जाने वाले प्रत्येक समाचार पत्रों एवं प्रत्येक टीवी चैनलों में कम से कम 3 अवसरों पर प्रकाशित कराना होगा।

इतना ही नहीं राजनीतिक दल अपने अभ्यर्थी के आपराधिक मामलों के बारे में फॉर्मेट सीटों में निर्वाचन क्षेत्रवार प्रकाशित कराना होगा। श्री कुमार ने बताया कि मतदान के क्रम में कंट्रोल यूनिट की बैटरी अचानक कार्य नहीं करने की स्थिति से निपटने के लिए पहलीबार सेक्टर पदाधिकारी, जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारी को सीयू पावर बैंक उपलब्ध कराया जाएगा। विगत लोकसभा निर्वाचन की भांति ओयूआरटी का गठन किया जाएगा। विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को पूर्ण स्वच्छ, पारदर्शी, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में छह बेहतर उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता टीम 24 घंटे क्रियाशील रह कर चुनाव प्रचार कार्य की सतत निगरानी करेंगे। विधानसभावार जिलास्तर पर सात नोडल पदाधिकारी नियुक्ति के साथ ही कोविड-19 एवं सैनिटाइजेशन कोषांग का भी गठन किया गया है।

अवधेश कुमार शर्मा

दो चरणों में होगा जिले में विधानसभा चुनाव

चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पूर्वी चंपारण में चुनाव द्वितीय एवं तीसरे चरण में होगा। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एसके अशोक एवं एसपी नवीन चंद्र झा ने देते हुए बताया कि द्वितीय चरण में जिले के हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा एवं मधुबन विधानसभा में चुनाव होने हैं। जबकि तीसरे चरण में रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया एवं ढाका विधानसभा में चुनाव संपन्न होगा। द्वितीय चरण के चुनाव की अधिसूचना सह नामांकन तीथि 09 अक्टूबर को होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, नाम संवीक्षा तिथि 17, नाम वापस लेने की तिथि 19 अक्टूबर, मतदान तिथि 03 नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर को होगी।

इसी तरह तीसरे चरण के लिए नामांकन सह अधिसूचना 13 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि 20, नाम संवीक्षा तिथि 21 एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर, मतदान तिथि 07 नवंबर एवं मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी। बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। जिसमें पारा मिलीट्री, जिला पुलिस, बीएमपी, होमगार्ड सहित अन्य बलों के इस्तेमाल होंगे। जिले के कुल 3402314 मतदाता इसबार 4955 बूथों पर अपने मताधिकार का निर्भीक व निष्पछ मतदान करेंगे।

जिला परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल ने किया 12 कमरों के व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास

चंपारण : बेतिया, जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने शुक्रवार की सुबह लौरिया डाक-बंगला कैंपस में जिला परिषद की भूमि पर 12 कमरा के मार्केटिंग काम्प्लेक्स का वैदिक मंत्रोच्चार से शिलान्यास किया। जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 16 की सदस्य श्वेता कुमारी ने जिला परिषद अध्यक्ष से जिला परिषद की जमीन में विवाह भवन निर्माण मांग करते हुए बताया कि लौरिया प्रखंड मुख्यालय में विवाह भवन नहीं होने से बरसात या अन्य खराब मौसम में मांगलिक कार्य, वैवाहिक कार्यक्रम के लिए लौरिया से बाहर जाना पड़ता है। जिससे लोगों को आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी होती है।

जिला परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने विवाह भवन निर्माण के लिए सभी संभव प्रयास करने की बात कही है। लौरिया में छत्तीस लाख की लागत से 12 कमरा निर्माण होना है। जिनका उपयोग व्यवसायिक कार्यो के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता सुबोध कुमार, जिला पार्षद शवेता कुमारी, मुखिया मंटु मिश्र, सरपंच राहुल यादव, कृष्णा प्रसाद, प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, त्रिपुरारी शरण राय, शंभु प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद, भोला यादव, मो अब्दुल, भोला सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, निजी स्कूल संचालक समेत नौ पर प्राथमिकी

  • पुलिस मामले की जांच एवं बरामदगी के लिए कर रही छापेमारी

 चंपारण : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया हैं। मामले में अपहृत लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर नौ लोगो को नामजद करते हुए लड़की के बरामदगी की गुहार लगाई है।

आवेदन में बताया है कि पड़ोस के ही बाला सहनी, चांदनी कुमारी, झुना सहनी, चुटुन सहनी, तूफानी सहनी, रेशमी देवी, मोहन सहनी, परमा सहनी व एक निजी स्कूल संचालक सुमन पटेल ने पिछले दिनों  बाजार से समान की खरीदारी का बहाना बना कर उसके 15 वर्षीय पुत्री सानिया (काल्पनिक नाम) को संग्रामपुर बाजार लाने के नाम पर उसे गायब कर दिया गया। लगातार प्रयास के बावजूद आज तक लड़की को कहां रखा गया हैं नामजदों लोगों ने नहीं बताया।थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की करते हुए लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जाएगी।

राजन दत्त द्विवेदी

कृष्ण की भूमिका में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे अपने सुदामा स्व. दारोगा पांडेय के घर, दी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

चंपारण : कृष्ण की भूमिका में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सुदामा स्वरूप मित्र स्व. दरोगा पांडेय के श्राद्ध कर्म में उनके चकिया प्रखंड स्थित बलवा गांव पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने स्व. दरोगा पांडेय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके साथ विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी थे। उन्होंने भी स्व दरोगा पांडेय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री स्व पांडेय के घर पर लगभग बाइस मिनट तक रुके। वे सड़क मार्ग से पटना से बलवा गांव पहुंचे थे।इस बीच मुख्यमंत्री ने स्व. पांडेय के भतीजा नागेंद्र पांडेय से बातचीत की। पूछा कि वे कितना दिन से बीमार थे तथा उनकी उम्र क्या थी। स्व पांडेय के भतीजा नागेंद्र पांडेय ने बताया कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और करीब सौ वर्ष के उम्र में उनका निधन हुआ।

उनके भतीजा ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे चाचा स्व. पांडेय आपको कृष्ण भगवान मानते थे और वे अपने आपको सुदामा, जो वे अब नहीं रहे। मेरे ऊपर भी आपकी कृपा बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपसे मेरा पारिवार जैसा संबंध है। आपको कोई भी काम पड़े तो डीएम साहब से मिलकर अपनी बात बताइयेगा। इस पर उन्होंने डीएम शीर्षत कपिल अशोक को बुला कुछ निर्देश भी दिया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2009 में विकास यात्रा व वर्ष 2017 में समीक्षा यात्रा के दौरान एनएच 28 के बगल में स्थित चीनी मिल के बलवा जिरात में रात्री को रुके थे। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शाम में टहलने के लिए गांव वाली सड़क पर निकले थे। रास्ते में दरोगा पांडेय से उनकी मुलाकात हो गयी और वे अपने यहां सुबह नास्ता करने का निमंत्रण दे दिया। मुख्यमंत्री ने उस समय सुबह का नास्ता में दही चिउड़ा पांडेय जी के यहां ही किया। फिर 2017 समीक्षा यात्रा के दौरान उन्होंने सुबह का नास्ता भी पांडेय जी के यहां ही किया। उस समय से ही कृष्ण सुदामा की मित्र वाली बात चरितार्थ हुई।

मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी सतीश कुमार, विधायक श्याम बाबू यादव, जदयू जिला अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुअन पटेल, शालिनी मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह कुशवाहा, विनय कुशवाहा, संजय मोदी, लखन पटेल, शत्रुघ्न प्रसाद सुनील यादव, सहित मुखिया पति सह समाज सेवी किसुन सहनी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों में मुख्यमंत्री के आने की खुशी मुख्यमंत्री के आने की खुशी ग्रामीणों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। गांव के बच्चे बूढ़े महिला आज के दिन अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे थे।

सुरक्षा व्यवस्था मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर पूरे गांव में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। मुख्यमंत्री के आने वाले सड़क के दोनों ओर बांस बल्ले लगा कर बैरिकेटिंग किया गया था। सड़क के दोनों ओर के घरों की छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। एनएच से स्व पांडेय के घर आने वाली सड़क को अग्निशामक वाहन से सेनेटाइज किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की एसपी नवीनचंद्र झा हमेशा मुयायना करते दिखे। सुरक्षा व्यवस्था में एएसपी अभियान ओ पी सिंह सहित तीन प्रशिक्षु आईपीएस, प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरव, रक्सोल डीएसपी सागर कुमार, एसएसजी, जिला पुलिस, ए आर बी सहित स्पेशल ब्रांच के सुरक्षा कर्मी तैनात थे।

राजन दत्त द्विवेदी

दोषी बचे नहीं, निर्दोष फंसे नहीं, इसी उद्देश्य से करें अनुसंधान : रेल डीआईजी

चंपारण : बेतिया, रेल पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक ने बेतिया स्थित रेलवे डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुसंधान और पर्यवेक्षण के दौरान पदाधिकारियों को स्पष्ट लहजे में कहा कि किसी भी परिस्थिति में दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं, इस बात का विशेष ध्यान रखें। दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए बेहतर ढंग से अनुसंधान और पर्यवेक्षण करें।

रेल पुलिस डीआईजी एम आर नायक ने शुक्रवार को बेतिया रेलवे पुलिस के डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कनीय पदाधिकारियों को उपर्युक्त निदेश दिया। श्री नायक ने यह भी कहा कि रेलवे परिसीमन क्षेत्रों में होने वाले अपराध पर सख्ती से पेश आएं। संबंधित पदाधिकारी कांडों का निष्पादन निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित करें। ट्रेनों में नियमित निरीक्षण और जांच करते रहे, इस दौरान पैनी नजर रखें। इस निरीक्षण के क्रम में रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, रेल डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर एन के तिवारी, निरीक्षक अच्छेलाल यादव, एसएचओ दिलीप कुमार पाठक, एसआई सत्येंद्र कुमार पांडेय व अन्य उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को कराया अवगत

चंपारण : मोतिहारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एसके अशोक ने आज राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश से संबंधित जानकारी दी। कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाबत द्वितीय चरण तृतीय चरण में जो मतदान होने हैं जो मोतिहारी जिला से संबंधित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी 12 विधानसभा के आरओ के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया और निर्वाचन प्रोसेस के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान नॉमिनेशन सेल, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था संधारण को कंट्रोल रूम की स्थापना सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्षेत्रों में भ्रमण के लिए कार्रवाई हेतु भेजना एवं समय पर सभी प्रकार की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कोषागों के गठन के पश्चात, कोषांग के कर्मियों को प्रॉपर प्रशिक्षण दे दे। जिससे निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।

उप निर्वाचन पदाधिकारी से निर्वाचन संबंधी अन्य प्रकार के सहायता प्राप्त कर सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से भी संपर्क स्थापित कर उस समस्या का समाधान कर सकते हैं। बैठक में अपर समाहर्ता आदर्श आचार संहिता ने भी अनुपालन हेतु एवं रिपोर्ट करने हेतु आवश्यक फॉर्मेट की जानकारी सभी आर.ओ को दिया ।पुलिस अधीक्षक ने भी सभी आर.ओ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया एवं उस समय आवश्यक कर्तव्यों का निर्वहन के संबंध में जानकारी दी।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here