26 से छपरा जंक्शन पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

0

छपरा : आनेवाले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। रेलवे जीएम राजीव अग्रवाल के निर्देश पर ए श्रेणी के छपरा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराने का आदेश जारी हुआ है। इसके लिए वरिष्ठ मंडल अभियंता ने 10 लाख की लागत से फाउंडेशन निर्माण शुरू करा दिया है। राष्ट्रध्वज छपरा जंक्शन के बाहरी परिसर में बीचोंबीच फहराया जाएगा। पहले इस स्थान पर तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में सौंदर्यीकरण योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से जल फव्वारा व रंग—बिरंगी रोशनी वाला वाटर पार्क बनाया गया था। अब उसे हटाकर राष्ट्रध्वज फहराने वास्ते चबूतरा का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 20 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबे चबूतरे पर 10 फीट का गोलाकार फाउंडेशन बनेगा। इस पर 100 फीट ऊंचा पाइप लगाकर तिरंगा फहराया जाएगा। मालूम हो कि वाराणसी मंडल का यह एकमात्र स्टेशन है, जहां राष्ट्रीयता का बोध कराने के लिए यह राष्ट्रध्वज लगाया जा रहा है। प्रतिदिन रेलवे सुरक्षा बल के जवान सुबह में इसे फहराएंगे और शाम में झंडे को सलामी देकर उतारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here