26 नवंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

संविधान दिवस पर निकाली गई पर्यावरण जागरूकता रैली

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र के राय पट्टी स्थित सीपीएस स्कूल के द्वारा सविधान दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता रैली निकाला गया। यह रैली  स्थानीय स्कूल से राधिका मॉल होते हुए फिर 15 नंबर ढाला होते हुए पुनः स्थानीय स्कूल में लाया गया।

जहां स्कूल के निर्देशक के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर रैली में सहयोग कर रहे विद्यालय सचिव श्री मोहन शंकर प्रसाद विद्यालय के एकेडमिक अंश अमरेंद्र कुमार शर्मा विद्यालय के अपोजिट सुमित कुमार साथी शिक्षक विकास कुमार मनीष कुमार करीना कुमारी अंजना मैम प्रतिमा मैडम अमिता मैडम मौसम सोनी में काजल कुमारी रविंद्र शंकर  उपस्थित थे

swatva

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी पैथोलॉजिकल जाँच

सारण : अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी लोगों को पैथोलॉजिकल जाँच के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। जिले के प्रखंड स्तर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसको लेकर सदर अस्पताल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में जिले के सभी लैब टेक्निशियनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें में जांच किट के बेहतर उपयोगिता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि किसी भी बीमारी के पूरी तरह से खत्म होने में जांच आवश्यक है। कीट के माध्यम से से ही बीमारी के प्रकार की जानकारी मिलती है। जिससे रोग को आसानी से ठीक किया जा सकता है।

साथ ही बताया कि सदर अस्पताल में कई बीमारी के जांच को लेकर विभिन्न तरह के कीट उपलब्ध हैं, जिसका बेहतर तरीके से उपयोग किया जा रहा है, और इससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है। इस अवसर पर डीएस डॉ.दीपक कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास,अमानत एनएमएस ज्योति डागर, केयर इंडिया के बीएम अमितेष कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

63 प्रकार की पैथोलॉजिकल जाँच सुविधाएँ होंगी उपलब्ध: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एएनएम को सामान्य पैथोलॉजिकल जाँच के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें हेमोग्लोबिन की जाँच, मलेरिया जाँच के लिए ब्लड स्लाइड बनना, एंटीजेन आधारित त्वरित मलेरिया जाँच, निश्चय किट से यूरिन प्रेगनेंसी टेस्ट, ग्लूकोमीटर से मधुमेह की जाँच, यूरिन डिपस्टिक से मधुमेह की जाँच, यूरिन डिपस्टिक से एल्ब्यूमिन की जाँच एवं एसिड फ़ास्ट बेसिली (एएफबी) के लिए स्पुटम कलेक्शन जैसे कुल 8 जाँच शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 63 प्रकार के पैथोलॉजिकल जाँच भी उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है।

सभी एएनएम को ट्रेनिंग देंगे लैब टेक्निशियन :

केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में टेक्नीशियन अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम को इसकी जानकारी देंगे। एएनएम को तकनीकी रूप से दक्ष किया जायेगा ताकि गैर संचारी रोगों की स्क्रिनिंग, प्रसव पूर्व जांच व अन्य जांचों को सही तरीके से कर सके।  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी ने शपथ लिया कि वह पूरी ईमानदारी के साथ विभाग द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करेंगे। ताकि अधिक से अधिक मरीज को लाभ मिल सके।

रिफ्रेशर प्रशिक्षण पर भी होगा ज़ोर :

एएनएम को ट्रेनिंग देने के बाद भी मासिक बैठकों में उन्हें निरंतर रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा ताकि सभी एएनएम इन सभी जाँच एवं नमूना संग्रहण में तकनीकी रूप से दक्ष हो सकें। इससे एएनएम गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, प्रसवपूर्व जाँच एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के दौरान दक्षता से जाँच करने में सक्षम हो सकेंगी।

10 दिनों से शिक्षिका लापता, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के बाजार स्थित निजी विद्यालय की एक शिक्षिका का 16 नवंबर को अपहरण किए जाने पर परिजनों तथा विद्यालय की ओर से स्थानीय थाने को सूचना दिया गया जहां 10 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई सुराग अभी पुलिस को नहीं मिली है।

शिक्षिका के परिजन व ग्रामीणों ने आज थाने के सामने ही सड़क जाम कर प्रदर्शन किया घंटों तक सड़क जाम रहने के बाद थाना प्रभारी के आश्वासन पर जाम छुड़ाया गया। शिक्षिका बनियापुर थाना क्षेत्र के भूसाव निवासी संजीव पाठक की पुत्री अंजली कुमारी है।

जेपीयू के सीनेट हॉल में मनाया गया संविधान दिवस

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर कुलपति हरकेश सिंह की अध्यक्षता में भारत के 70 वें संविधान दिवस मनाया गया। जहां इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाते हुए किया गया। वही मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संविधान तथा देश के इतिहास पर विस्तृत चर्चा की।

वही कार्यक्रम में संविधान की रक्षा के लिए उपस्थित अतिथियों ने शपथ लिया। जबकि इस अवसर पर कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर डॉक्टर के के बैठा, डॉक्टर संजय पाठक, प्रोफेसर डॉक्टर केदारनाथ, जिले के प्रतिष्ठित वकील रवि रंजन प्रसाद सिंह, प्रोफ़ेसर लाल बाबू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में अतिथि व गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली सिन्हा ने की वही कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव ने किया।

सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में 40 फिल्मों का होगा प्रदर्शन

सारण : छपरा सारण की धरती पर पहली बार होने जा रहे सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आज से समारोह की टीम ने युवाओं के बीच में अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है। उद्देश्य ये है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा इस आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सालें और इस सांस्कृतिक बदलाव से जुड़ें।

फेस्टिवल डायरेक्टर छपरा के अभिषेक अरुण ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली है और इसकी तैयारी उन्होंने पिछले एक साल से हीं शुरू कर दी थी। उन्होंने ने बताया कि , “यह  आयोजन उनका नहीं, बल्कि पूरे छपरा और सारण ज़िले का है, उन्होंने बस एक सपना देखा था, उसे पूरा आप सब कर रहे हैं, यहाँ के सारणवासी कर रहे हैं, सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और सबने इसे सराहा भी है, जिससे जो बन पड़ रहा है वो आगे बढ़कर मदद कर रहा है, उम्मीद है कि ये आयोजन ज़रूर सफल होगा।

इस समारोह में कुल 8 देशों से फिल्में आयीं हैं जिनमें से कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाएगा। कुछ विशेष फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। कुल 50 मेहमान हमारे सारण की धरती पर आने वाले हैं जिनमें 3 विदेश के हैं ।

आयोजन का प्रमुख आकर्षण हैं मशहूर सिने कलाकार और सारण की शान आखिलेंद्र मिश्र। वो इस आयोजन में बतौर ब्रांड एम्बेसडर दो दिनों तक यहाँ मौजूद रहेंगे तथा युवाओं के सामने अपनी बातें भी रखेंगे।

फ़िल्म क्रिटिक और लेखक मनोज भावुक, फ़िल्मकार धीरज मिश्र, फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर जो कि इस आयोजन में ज्यूरी के रूप में हैं ये सभी अतिथि आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे।

स्पेशल स्क्रीनिंग की फिल्मों को लेकर हिमाचल प्रदेश से डॉ देव कन्या ठाकुर-पुष्प राज ठाकुर, श्रीनगर से गुल रियाज़, मुम्बई से कमलेश मिश्र, छपरा और मुम्बई के संदीप कुमार व छपरा व दिल्ली के जैनेंद्र दोस्त आदि की उपस्थिति भी यादगार होगी।

आयोजन में अधिक से अधिक लोगों और युवाओं को जोड़ने और आकर आयोजन देखने के लिए समारोह की टीम ने आज से कॉलेजों, संस्थानों में जाना शुरू कर दिया है ताकि युवा इसमें अपनी भागीदारी दे सकें।

वैसे तो सभी फिल्में अपने आप में खास हैं कुछ फिल्मों के नाम हैं जो आप आयोजन के दौरान अवश्य देखें जैसे : इस्राइल की फ़िल्म ‘छिद्र’ , ऑस्ट्रेलिया से फ़िल्म ‘बघीरा’ , बांग्लादेश की फ़िल्म ‘एजुकेशन ऑन बोट’ , ओडिशा की फ़िल्म ‘कुकली’ , महाराष्ट्र की फ़िल्म ‘तरंग’ , छतीसगढ की फ़िल्म ‘बघवा’ , झारखंड की फ़िल्म ‘झरिया’ , गुजरात से फ़िल्म ‘खिड़कियाँ’, दिल्ली से फ़िल्म ‘नो एग्जिट ‘ , आदि आज से शुरू हुई कैंपेनिंग एक्टिविटी अभी लगातार आयोजन तक चलेगी, ताकि सभी सारणवासी इससे जुड़ सकें। आज के कार्यक्रम के दौरान फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण के अलावा, मोटिवेटर राकेश शांडिल्य तथा सोशलिस्ट भँवर किशोर शामिल थे।

स्कॉर्पियो से 427 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

सारण : छपरा तरैया पुलिस ने वाहन जाँच दौरान एक स्कॉर्पियो के डिक्की में छुपाये हुए 427 बोतल अँग्रेजी शराब जाँच के क्रम में बरामद किया है। गाड़ी पर सवार चालक सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी पर यूपी से अँग्रेजी शराब की बोतले छुपकर पटना ले जाया जा रहा था। जिसकी किमत लाखो मे आकी जा रही है।

जिसे आदतन शराब व्यवसाय के लिए बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिली थी जिसके आलोक में करवाई करते हुए बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब व्यवसायियों में नलन्दा जिले के नूरसराय निवासी राहुल कुमार ,समस्तीपुर जिले के सेरवापुर निवासी मनोज कुमार एवं पटना के सचिन कुमार शामिल है जो यूपी से शराब लेकर बिहार में बेचने के लिये स्कॉर्पियो से ले जा रहे थे।इस सम्बंध में थाने में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मतदान केंद्र पर अध्यक्ष व सचिव बनाने को ले हुई बैठक

सारण : छपरा गरखा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता केंद्र पर जदयू अध्यक्ष व सचिव बनाने के लिए आज पंचायत अध्यक्ष, ग्राम, प्रखंड पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। गरखा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रभारी सिद्धार्थ पटेल जिला से विधानसभा प्रभारी कलिंद्र राम एवं गरखा प्रखंड प्रभारी शंभू माजी के साथ-साथ बिहार प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल जिला महासचिव ओम प्रकाश शर्मा इम्तियाज परवेज राजकुमार रवि, उमानाथ सिंह राजेंद्र कुमार दास काजू दिन के साथ-साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के पश्चात निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर अध्यक्ष और सचिव बनाने के लिए गति में और तेजी लाने की आवश्यकता है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के नीतीश कुमार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकत की बात कही।

सोनपुर मेला में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सारण : छपरा हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज मेला परिसर अवस्थित रमना खेल मैदान में हुआ। जिला प्रशासन सारण द्वारा आयोजित बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनपुर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मेनका सिंह, रजिस्टार सोनपुर सह प्रभारी आउटडोर खेल अनवर आलम, सोनपुर डायट के प्राचार्य संजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।

अतिथियों ने सोनपुर मेला के गौरवशाली इतिहास में विभिन्न खेल के आयोजन की चर्चा करते हुए बिहार के विभिन्न प्रमंडल से शामिल खिलाड़ियों को बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। उद्घाटन समारोह का संचालन हैंडबॉल के सारण जिला सचिव सह प्रतियोगिता संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया।

मौके पर इवेंट मैनेजर डॉ राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार के अलावे तकनीकी पदाधिकारी संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, चंदन कुमार, अनुभव कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य थे। उद्घाटन मैच में शेष बिहार हरिहरक्षेत्र ने मुंगेर को 11- 8 के अंतर से पराजित किया। जबकि पहले राउंड के मैच में तिरहुत ने भागलपुर को 13-05, सारण ने पूर्णिया को 13-08 , पटना ने शेष बिहार को 15 -05 , दरभंगा ने  कोशी को 10-05 के अंतर से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में सारण, पटना, तिरहुत एवं दरभंगा पहुँचे।

मंगलवार को बालिका वर्ग में बिहार से चयनित दो टीम ब्लू बिहार एवं ग्रीन बिहार के बीच फाइनल मैच के बाद बालक वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

नशामुक्ति के खिलाफ रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखी किया रवाना

सारण : छपरा जिला अधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ से बाहर समाहरणालय परिसर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर एक रैली को रवाना किया।

स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति के खिलाफ स्लोगन पढ़ते हुए समाज में जागरूकता के लिए शहर के  नगरपालिका चौक बस स्टैंड दरोगा राय चौक राजेंद्र स्टेडियम जैसे कई स्थानों का दौरा कर जागरूकता फैलाई जिसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी मैं इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अवैध शराब निर्माण से तंग, लोगो ने ध्वस्त की भठ्ठी

सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभापुर गांव के सैकड़ों लोगों ने दियारे में किए जा रहे शराब निर्माण के खिलाफ हमला बोल दिया तथा मौके पर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करते हुए कई उपकरणों सहित एक नाव को भी लोगों ने पुलिस को सूचना दे उन्हें सौप दी।

वही बताया जाता है कि शराब निर्माण तथा बिक्री को लेकर शराब कारोबारियों व ग्रामीणों के बीच आए दिन लडाई होता रहती थी। पिछले दिनों हुए शराब माफिया व ग्रामीणों के बीच मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज यह कदम उठाया है। शराब निर्माण में लगे सभी उपकरणों को लोगो ने पुलिस को सौप दिया।

ट्रकों से वसूली कर रहे तीन जवान निलंबित

सारण : छपरा गौरा ओपी थाना क्षेत्र के 3 होमगार्ड जवानों को ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने निलंबित कर दिया तथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी। वहीं उन्होंने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अनुबंध समाप्त करने की भी अनुशंसा की।

बताया जाता है कि पिछले दिनों ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे जवानों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद जैसे ही सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली जांच प्रारंभ कराई जिसमें ओपी प्रभारी बृजेंद्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद होमगार्ड के जवान रामनरेश सिंह, कृष्णा महतो तथा गौतम पंडित पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

खेतों में जलजमाव के कारण गेंहू बुआई मेंहुई लेट

सारण : छपरा गेहूं की खेती करने के लिए उचित समय 15 नवंबर से 15 दिसंबर माना गया है।  ऐसे में जिले के कई जगहों पर गेहूं की रोपाई हो चुकी है, तो कहीं पर अभी तक खेत में पानी लगने के कारण अभी तक जुताई भी नहीं हो सकी है।

आपको बता दें कि इस साल अत्याधिक बारिश होने और सोंधी नदी सहित कई नदियों के जलस्तर बढ़ने से खेत में पानी सीजन के लास्ट समय में अत्याधिक बढ़ गया। जिसके कारण समय से खेत की जोताई भी नहीं हुई है और ना ही खेत बोआई। कहीं-कहीं तो धान की फसलों में पानी अभी भी लगी हुई है। जिसके कारण धान की कटाई भी नहीं हुई है। ऐसे में कैसे गेहूं की खेती हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here