26 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना व लू को ले डीएम ने जारी किया दिशा निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में ’’हीट स्ट्रॉक’’ (लू) से बचाव हेतु तैयारी से संबंधित मंगलवार को एक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। उन्होनें कहा कि गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लू लगने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसी परिपेक्ष्य में जिलास्तर पर आपदा विभाग द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण से की गयी।

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने लू से बचाव हेतु सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद को निर्देश दिया कि वे सदर अस्पतालमें 20 से 25 बेड की पूर्ण तैयारी 24 घंटे रखें, साथ ही चलन्त चिकित्सा दल से हमेशा सेवा लेते रहें। प्रचूर मात्रा में ओ0आर0एस0 एवं सभी आवश्यक दवा का प्रबंध रखें। लू से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देते हुए उन्होंने कहा कि लू लगने वाले व्यक्ति को सबसे पहले ठंढ़े स्थलों पर रखने की व्यवस्था करें, जहां कुलर, ए0सी0, पंखा की व्यवस्था हो, साथ ही एम्बुलेंस को हमेशा तैयार रखें। उन्होने सभी पी0एच0सी0 स्तर पर पूर्ण तैयारी करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। पी0एच0सी0 स्तर पर एम्बुलेंस को हमेशा पूर्ण तैयारी में रखने का निर्देश दिया गया।

swatva

लू से बचाव हेतु वृहद प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया ताकि लोग जागरूक हों। पी0एच0डी0 विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल की कमी न हो इसके लिए चापाकल मरम्मती का कार्य बदस्तुर जारी रखें। जहां पानी की किल्लत हो वहां टैकर से पानी पहुचायी जाय।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर नल का जल योजना का क्रियान्वयन करें ताकि टोला एवं गांव स्तर पर भी पानी की किल्लत न हो। परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि लू से बचने के लिए वाहन का परिचालन दोपहर में बंद रखें, साथ ही लोगों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि दोपहर की गर्मी में बाहर न निकलें, खास कर वृद्ध जन लू से बचें।

उन्होनें उप विकास आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा अन्तर्गत कार्य करने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक एवं 3ः30 अपराह्न से 5ः30 तक रखें। विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जहां पर भी बिजली की तार लूज हो उसे तुरंत ठीक करें ताकि गर्मी के इस मौसम में अगलगी पर रोक लग सके।

उन्होनें ग्रामीणों से भी अपील की है कि बिजली के तार के आस-पास पुआल को न रखें। गर्मी के मौसम मे तेज हवा चलने के कारण बिजली का तार आपस में टकराने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होने सभी पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर के सभी जनप्रतिनिधियों से अपिल की है कि लोगों को इस संबंध मे जागरूक करें।

उन्होने अग्निशामक दस्ता को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी मे अगलगी के खतरे से वचाव हेतु अपने वाहन को हमेशा पुरी तरह से एर्लट मोड में रखें,ताकि अगलगी की सूचना मिलते ही शीघ्रताशीघ्र मदद पहुचायी जा सके। जिलाआपदा विभाग के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। ’’हीट स्ट्रॉक’’ एवं अगलगी से संबंधित कोई भी सूचना इस दूरभाष पर दी जा सकती है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता साहिला, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी राजवर्द्धन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचडी चंदेश्वर राम,कार्यपालक अभियंता विद्युत रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

पत्रकारों को विधायक ने किया सम्मानित

नवादा : जिले के रजौली विधान सभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रकाशवीर,पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव प्रसाद, सिरदला मुखिया प्रत्याशी सावित्री देवी, पूर्व जिला पार्षद राजदेव यादव ने संयुक्त रुप से सिरदला प्रखंड के हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अनिल प्रसाद,संजय कुमार उर्फ सक्सेना,आशुतोष कुमार,दया शंकर कुमार राय और नरेश भारती तथा सुबह सबेरे हर दरवाजे पर अखबार पहुचाने वाले हॉकर शंकर प्रसाद,मो अब्बास शिल्पकार को कोरोना योद्धा मानते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गमछा व साबुन देकर सम्मानित किया। उन्हें फूल मालायें पहनाई गई और कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हम लोगो के पास खबरे पहुंचाता है और जागरुक भी करता है।

मौके पर विधायक ने पत्रकारों को स्वतंत्रता संग्राम की जंग के बाद कोरोना सहयोग करने वाले योद्धाओ का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र है और वह अपनी कलम की ताकत से समाज में छुपी बुराइयों को उजागर करता है। यह एक ऐसा योद्धा है जो अपने फर्ज की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है और हमेशा देश तथा समाज हित में कार्य करता है।

पत्रकार समाज का आईना है और कोरोना योद्धाओ में पत्रकार भी शामिल है। वह हर विषम परिस्थिति में हर छोटी बड़ी खबर को प्रकाशित करता है। ऐसे कलम के सिपाहियों का हमेशा हम सब को सम्मान करना चाहिए। राजद प्रखण्ड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों तक समाचार -संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू करा रहे है। राजद नेता सह पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना को लेकर डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।उसी प्रकार देश के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार बंधु भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में पत्रकारो की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है।

मौके पर पूर्व जिला पार्षद राजदेव प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष जागदेव प्रसाद,राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद,पूर्व मुखीया बालेशर यादव, कैलाश चौधरी,युवा नेता अरुण कुमार यादव,संजय सिंह,कैलाश यादव,रोहित मालाकार,श्याम विश्वकर्मा,संजय कुमार उर्फ नुनु सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

दुर्घटना में जख्मी की इलाज के क्रम में मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के जलपार गांव में 6 दिन पूर्व घटित घटना में नरेश चौधरी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी । जख्मी का इलाज बिहारशरीफ में चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि में उनकी मौत हो गई।

बता दें 6 दिन पूर्व नरेश चौधरी के घर में एक ट्रक रात्रि में घुस गया था जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी ।शव आते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । शव का अंतिम संस्कार कराया गया ।

जिले में सात से बारह बजे तक ही खुली रहेगी दुकानें

नवादा : जिले में लगातार तापमान में बृद्धि के साथ लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । कोरोना के साथ ही हीट स्ट्रोक को देखते हुए अब जिले की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने का आदेश जारी हुआ है। यह आदेश उन्हीं दुकानों पर लागू होगा जिसे कोरोना काल के दौरान खोलने का आदेश मिल चुका है। यह नया नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा। इससे संबंधित आदेश समाहर्ता ने निर्गत करते हुए इसे कङाई के साथ लागू कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

दो पक्षों के विवाद में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या

  • पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार
हॉस्पिटल में मृतक उपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायतकी रामपुर (नीमीटांड़) गांव में खेत में फसल चराने को ले दो पक्षों के बीच उपजे विवाद में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य के सब्जी के खेत में यादव टोले का जानवर प्रवेश कर गया, मना करने के बाद उपजे विवाद में पूर्व वार्ड सदस्य बाढ़ो सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह की रॉड व लाठी से हमला कर हत्या कर दिया।

मृतक के पुत्र अमन कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम पिता जी अपने खेत पर मुंग की फसल देखने जा रहे थे। इसी बीच सब्जी की खेत में जानवरों को चरते देखा तो जानवर किसका है आवाज लगाया । इस पर यादव टोले की कुछ महिलाएं गाली गलौज करने लगी।जिसका विरोध करने पर महिलाएं वापस अपने टोले में जाकर वहां उपस्थित लोगों को विवाद के बारे में शिकायत कर दी।जिससे वहां उपस्थित यादव टोले के दबंग लोग आग बबूला होकर लाठी, रॉड लेकर खेत पर पहुंचे और पिता को मारने पीटने लगे।अचानक हुए हमले में चोटिल होकर पिता खेत में गिर गये। वहां पहुंचा और खेत में गिरे पिता को उठाने की कोशिश करने लगा। जब वे अकेले नहीं उठे तो गांव वालों को आवाज देकर बुलाया।गांव वालों को आता देखकर यादव टोले के लोग वहां से रफूचक्कर हो गए।खेत में गिरे पिता को गांव वालों की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने वार्ड सदस्य को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र ने बताया कि मारने वालों में गांव के 10 से15 लोग शामिल थे। मारने वाले में यादव टोले के साहिल कुमार, रंजीत यादव, गिरो यादव, ओंमकार यादव, लालू यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। सिर्फ इतना ही नहीं दबंग यादव लोग वार्ड सदस्य की हत्या करने के बाद भी गांव के ऊपर हमला कर वहां पर दो-तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी।जिनमें दो युवकों का सर फट गया। यादवों की पिटाई से घायल हुआ व्यक्ति विजय सिंह के पुत्र मोहित कुमार एवं दिनेश प्रसाद के पुत्र रितेश यादव है। जिसे गांव वालों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक रामप्रवेश प्रसाद ने उपचार किया।

घटना की सूचना के आलोक में थाने के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यादव टोले के 6 हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।वही गांव में तनाव व्याप्त है।व्याप्त तनाव को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी के साथ विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष राजेश कुमार गांव में कैंप किये हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक शव अनुमंडलीय अस्पताल से पोस्टमार्टम को लेकर मृतक नहीं भेजा जा सका था और ना ही किसी के द्वारा रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया गया है।

वारिसलीगंज से अपहृत युवक नालन्दा से बरामद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र से अपहृत युवक को नालंदा पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपहर्ताओं से पूछताछ की जा रही है । युवक की बरामदगी व गिरफ्तारी की सूचना नवादा पुलिस को दी गयी है। फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजन से दो लाख रुपये की माँग की थी । जिसके बाद युवक के परिजन ने गुगल पे के माध्यम से तत्काल 20 हज़ार भेज भी दिए बाक़ी रुपए की इंतजाम की बात कही थी। बता दें पिछले दिनो वारिसलीगंज के पैग़री गाँव निवासी बालेश्वर प्रसाद के पुत्र का अपहरण कर लिया गया था । सूचना वारिसलीगंज पुलिस को दी गयी थी।

सूरत से लौटे प्रवासी की घर पहुंचने के पहले हुई मौत

नवादा : सूरत से लौटे प्रवासी की मौत घर जाने के पूर्व ही हो गई। घटना सोमवार की है। मृतक 50 वर्षीय ओंकार पांडेय रोह थाना क्षेत्र के समढ़ीगढ़ गांव के निवासी थे। मौत किन कारणों से हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अंत्येष्टि के पूर्व उनका कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

बताया जाता है कि ओंकार पांडेय सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोमवार को ही पटना पहुंचे थे। पटना से वे बस से गया पहुंचे। गया से नवादा के आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर करीब 3 बजे पहुंचे थे। जहां वे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। तत्काल उन्हें एंबुलेस से सदर अस्पताल नवादा लाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी भेज दिया गया। जहां इलाज शुरू होने के साथ ही उनकी मौत हो गई। सिविल सर्जन नवादा डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने बताया कि मौत के पीछे हाई ब्लड प्रेशर संभावित है। वैसे उनके कोरोना का सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

कोरोना संकट : सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस बी का इलाज जारी

नवादा : हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होने वाली संक्रामक बीमारी है। जो हेपेटाइटिस से ग्रसित रोगी के लीवर को संक्रमित करता है। इस वायरस का संचरण संक्रमित रक्त के संपर्क में जाने से होता है। यह संक्रमित व्यक्ति की पाचन शक्ति को कमजोर कर देता है। साथ ही खाना आदि पचने में परेशानी होने लगती है। इसके कारण संक्रमित व्यक्ति शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो जाता है। शरीर में खून की कमी हो जाती है। इसके कारण रोगी की स्थिति गंभीर होने लगती है। रोगी की जान को खतरा भी बना रहता है।

कोरोना महामारी के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेपेटाइटिस से बचाव को लेकर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस रोगियों की जांच व इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। साथ ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। गंभीर रोगियों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच, पटना रेफर किया जाता है।

हेपेटाइटिस बी का क्या है लक्षण

हेपेटाइटिस बी से ग्रसित रोगियों के लीवर में सूजन व जलन, उल्टी होना भूख कम लगना, शरीर में दर्द, हल्का बुखार लगना आदि प्रमुख लक्षण है। इस तरह की परेशानी होने पर ग्रसित व्यक्ति को स्थानीय पीएचसी में जाकर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। और चिकित्सकों की सलाह से जांच करवाकर दवा आदि का सेवन करना चाहिए।

रोकथाम के लिए क्या है जरूरी

हेपेटाइटिस बी संक्रमित व्यक्ति के रक्त संचरण व शरीर के तरल पदार्थ के संचरण के माध्यम से वायरस फैलता है। इसलिए असुरक्षित यौन संपर्क, रक्तदान, दूषित सूई का प्रयोग व दोबारा सिरिज का प्रयोग नहीं करें। और बच्चे को जन्म के समय पर टीका अवश्य लगवाएं।

कहते हैं अधिकारी

हेपेटाइटिस बी वायरस के कारण होने वाली संक्रामक बीमारी है। सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई है, डॉ.मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल ,नवादा:

सर्प दंश से युवती की मौत,लाॅकडाउन के कारण रुकी थी शादी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में सर्पदंश से युवती की मौत हो गयी।घटना मंगलवार कि अहले सुबह तकरीबन 3:00 बजे के आसपास में घटी।मृतका उसी गांव के अरविन्द राम की 20 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी बतायी गयी है। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिन्तको में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया निवासी अरविंद राम की 20 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी अपने घर में सो रही थी, तभी उसके कमरे से चीखने की आवाज आई ।उसके चीखने की आवाज सुनकर सभी परिवार जग गये, और उठकर उसके कमरे में गये।तब देखते हैं की हाथ पर सांप काटने का निशान था ।स्थिति को देखते ही परिजनों ने नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गये,वहां कार्यरत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।सुनते ही परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया।

मृतक के पिता बताते हैं कि मेरी पुत्री की शादी राजगीर में तय हो चुका था लेकिन लॉक डाउन के वजह से शादी की तिथि निर्धारित नहीं हो सका था,इस वजह से शादी भी नहीं हो पा रहा था । इसे विडम्बना ही कहा जाएगा कि पिछले बार भी एक बेटी 14 मई 2019 को सांप काटने के दौरान मृत्यु हो गया था । उस दिन भी मंगलवार था।चार पुत्री में से दो पुत्री को सांप काटने के दौरान निधन हो गया है। यह घटना भी मंगलवार के दिन में हुआ।

फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का आतंक, शहरवासी परेशान

नवादा : एक तरफ लोग कोरोना महामारी से भयभीत हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम में परिवर्तन के बाद मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे शहर के हरेक लोग परेशान हैं। मच्छरों से होने वाली रोगों से निपटने के लिए नगर परिषद उदासीन है। नगर परिषद की ओर से फॉगिग नहीं कराई जा रही है। शहर मे मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि सुबह से रात तक मच्छरों का आतंक जारी रहता है। पिछले तीन साल से नगर परिषद की फॉगिग मशीन खराब पड़ी है। सके कारण शहर में दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लोग मच्छरों के आतंक से परेशान हैं।

तीन साल से खराब पड़ी है मशीन

नगर परिषद वर्ष 2016 में मोहल्ले में दवा का छिड़काव कराया गया था। इसके बाद मशीन खराब हो गई। बेंगलुरु से कंपनी के इंजीनियर मशीन को दुरूस्त करने नवादा पहुंचे थे, लेकिन मशीन को को ठीक नहीं किया जा सका। इसके बाद बुडको को फॉगिग मशीन उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन मशीन उपलब्ध नहीं हो सकी। फॉगिग मशीन खराब रहने के कारण शहर में अब तक दवा का छिड़काव नहीं कराया जा सका है। शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

68 नई हैंडी मशीन की हुई खरीदारी

शहरवासियों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नप द्वारा 23 लाख 80 हजार की लागत से कुल 68 नई हैंडी मशीन की खरीदारी की गई है। बेंगलुरु के कंपनी द्वारा एक सप्ताह पूर्व नप कार्यालय को मशीन उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक वार्ड में एक-एक मशीन दिया जाना है। लेकिन, अब तक नप द्वारा शहर के किसी भी वार्ड में मशीन वितरण नहीं किया जा सका है। नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के अधिकारी के आने के बाद मशीन की ट्रायल होगी। इसके बाद सभी वार्ड में मशीन का वितरण किया जाएगा। मशीन का वितरण नहीं होने से शहर में अब तक दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है।

डेंगू, जेई व मलेरिया रोग फैलने का सता रहा भय

शहरवासियों को बीमारी फैलने का भय सताने लगा है। मच्छरों के काटने से होने वाली डेंगू,जेई, मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी फैलने के डर लोग भयभीत हैं। लोग अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के पास शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

कहते हैं लोग

वार्ड के मोहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। नाला जाम रहने से हमेशा दुर्गंध निकलते रहता है। साफ-सफाई के नाम पर कर्मियों द्वारा केवल खानापूíत की जा रही है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन अबतक दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।
खुशी कुमारी, वार्ड नंबर-19, मिर्जापुर नवादा।

मोहल्लों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा है। नाला हमेशा जाम रहता है। मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बीमारी फैलने का भय सताने लगा है। नगर परिषद की ओर से नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए, राहुल कुमार,वार्ड नंबर-11, पुरानी बाजार नवादा।

मोहल्लों की साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। नाला हमेशा जाम रहता है। नप सफाईकर्मियों द्वारा केवल खानापूíत की जाती है। इसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वार्ड पार्षदों द्वारा फॉगिग कराने के लिए पहल करनी चाहिए, राजेश कुमार सिंह, वार्ड नंबर-05, न्यू एरिया नवादा ।

वार्ड के मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं कराई जाती है। इसके कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। मोहल्ले के बीच में एक गड्ढा है। जिसमें नाली का गंदा पानी जमा रहता है। और मच्छरों का भी प्रकोप काफी बढ़ गया है। बीमारी फैलने का भय सताने लगा है। नप कार्यालय की ओर से दवा का छिड़काव कराया जाना चाहिए, नेहा कुमारी, वार्ड नंबर-14, प्रसाद बिगहा नवादा।

कहते हैं अधिकारी

नगर परिषद क्षेत्र के हरेक मोहल्लों में ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। शहर की नियमित साफ-सफाई कराई जा रही है। फॉगिग मशीन खराब रहने के कारण अब तक दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है। ऐसे 23 लाख 80 हजार की लागत कुल 68 हैंडी फॉगिग मशीन की खरीदारी की गई है। जो कंपनी द्वारा नप कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी के अधिकारी नवादा पहुंचकर नई मशीन का ट्रायल करेंगे। इसके बाद हरेक वार्ड में एक-एक मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। शहरवासियों की परेशानी को बहुत जल्द दूर किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here