उन्नयन बिहार अन्तर्गत रोचक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठाएं : डीएम
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए उन्नयन बिहार योजना चलाई जा रही है। जिसमें बिहार के 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उन्नयन एप को डाउनलोड कर घर बैठे पढ़ाई प्रारम्भ कर दिया है। जिला के विभिन्न विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। दूरदर्शन चैनल पर भी लगाता क्लासेज संचालित किये जा रहे हैं और पश्चिम चम्पारण जिला के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को रोचक एवं गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की शुरूआत की गयी है। उन्नयन बिहार योजनान्तर्गत डिजिटल टिचिंग लर्निंग के तहत 40 एक्सपर्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक ग्रुप क्रियेट किया गया है जो पाठ्यक्रम के अनुरूप माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं से संबंधित गतिविधियों का वीडियो रिकार्डिंग कर सोसल मीडिया प्लेटफाॅर्म यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करेंगें।
डिजिटल लर्निंग का लाभ उठाएं विद्यार्थी
जिला में “लाॅक डाउन” के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। उनकी पढ़ाई अनवत जारी रखने के लिए इसकी शुरूआत की गयी है। बच्चों के प्रश्न एवं जिज्ञासाएं को उन एप पर डालने के तत्पश्चात संबंधित विषयों के एक्सपर्ट उसका उत्तर देंगे। अगर किसी बच्चे को टेक्निकल काॅन्सेप्ट में भी परेशानी आती है, उसका जवाब भी एक्सर्ट टीचर देंगे। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जिला के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील किया कि वे डिजिटल लर्निंग का लाभ उठायें। जिला प्रशासन लगातार गुणवतापूर्व शिक्षा पहुंचा रहा है। इसमें सभी लोग समन्वित होकर अपना योगदान दें। जिससे जिला के छात्र-छात्राओं को गुणवतापूर्ण शिक्षा आॅनलाइन प्रदान की जा सके।
प्रकाश की व्यवस्था करने से अंधेरा दूर होता है
उन्होंने मंगलवार को प्लस टू विपिन माध्यमिक विद्यालय, बेतिया के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उपर्युक्त विचार व्यक्त किया। डीएम ने कहा कि अंधेरा-अंधेरा चिल्लाने से कुछ नहीं होता है, आवश्यकता इस बात की है कि रौशनी का प्रबंध किया जाय। जिससे अंधेरा हटेगा और प्रकाश का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से बचते हुए सकारात्मक सोच को अपना कर, जिला के कल्याण के लिए निरन्तर आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि पहला कदम अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए हम सभी को समन्वित प्रयास कर घर, परिवार, जिला, राज्य एवं देश को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
डीडीसी ने ऑन लाईन शिक्षा की दी विस्तृत जानकारी
उनके पूर्व उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विषयों के एक्सर्ट शिक्षकों को आॅनलाइन शिक्षा के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बस आवश्यकता है, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने बताया कि आॅनलाइन शिक्षण में बच्चों की रूचि बनाये रखने के लिए संगीत, आर्ट एवं क्राफ्ट से संबंधित कक्षाओं को भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार व्हाट्सएप का निर्माण किया गया है। जिसमें सभी 40 एक्सपर्ट टीचरों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा संजीव कुमार सहित विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट शिक्षक राजीव पाठक, भारत कुमार झा, अजय पटेल, सुभाष नारायण, ज्योति प्रकाश, मेरी एडलिन उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
प्रवासी बिहारियों को शीघ्र मिलेगा रोजगार : डीएम
- 10-10 प्रवासी श्रमिकों का उद्यमी मित्र मंडली बनाने को किया निदेशित
पश्चिम चम्पारण : बेतिया, जिला में स्किल मैपिंग कर उनकी योग्यता कला, कार्य क्षमता (हुनर) के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों (व्यक्तियों) को रोजगार दिलाने को जिला प्रशासन दिन-रात परिश्रम कर रहा है। जिला प्रशासन अन्य रोजगारों के साथ पेवर ब्लाॅक का निर्माण कार्य शीघ्र इसी जिला में प्रवासी व्यक्तियों से प्रारंभ करने जा रहा है। इसके मद्देनजर मंगलवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रवासी श्रमिकों(व्यक्तियों) के बीच पहुंचकर उनसे वार्तालाप किया। जिला पदाधिकारी ने क्रमवार उपस्थित प्रवासी श्रमिकों से उनके हुनर के बारे में पूछताछ किया।
शीघ्र प्रवासी श्रमिकों को जिला में मिलेगा रोजगार
उसके बाद आवश्वस्त होकर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सभी को इसी जिला में रोजगार मुहैया कराने का शत-प्रतिशत प्रयास कर रहा है। अधिकांश प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि वे पेवर ब्लाॅक बनाने की कला में निपुण हैं। अगर उन्हें सारी सुविधाएं मिल जाय तो अपने घर-परिवार का पालन-पोषण यही पर रहकर कर सकते हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि मांग के हिसाब से पेवर ब्लाॅक निर्माण की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है, शीघ्र ही उन्हें इसी जिला में रोजगार मिल जायेगा।
उद्योग मित्र मण्डली में 10-10 प्रवासी शामिल
उन्होंने प्रवासी श्रमिकों का 10-10 की संख्या में उद्यमी मित्र मंडली का गठन करते हुए। आपस में विचार-विमर्श करने को कहा गया। जिससे पेवर ब्लाॅक के निर्माण में आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया विद्यानाथ पासवान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रश्मि कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बेतिया, विजय उपाध्याय व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की विधायक ने रखी आधारशिला
चंपारण : नौतन, अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपना ईलाज कराने दूर नही जाना पडेगा।इसके लिए अब अपने ही पंचायत मे इलाज संभव हो जाएगा। उक्त बातें स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद साह ने मंगलवार को गहिरी पंचायत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास कर उपस्थित ग्रामीणो के बीच कही।बताया कि प्रखंड मुख्यालय से गहिरी की दुरी करीब पंद्रह किलोमीटर है।
स्थानीय ग्रामीणो का जब तबियत खराब होता है तो उन्हे बीस किलोमीटर दुरी तय कर जिला मुख्यालय जाना पडता है अन्यथा प्रखंड मुख्यालय पीएचसी मे जाना पडता है। ग्रामीणो के द्वारा कई बार स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आवाज उठाया गया।विधायक के सराहनीय प्रयास के बाद आज पंचायत के लोगो का सपना साकार होता दिख रहा है।मुखिया प्रदीप साह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र के लिए लंबी प्रयास किया गया तब जाकर आज पंचायत के लोगो का सपना साकार होता दिख रहा है। करीब सवा करोड़ की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास नारियल तोड कर किया गया।
विधायक ने उपस्थित संवेदक को बताया कि भवन निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही किया जाएगा।उपस्थित कार्यकर्ताओं से काम की निगरानी करने की बात बताई गई ।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक सिह,देविदयाल प्रसाद, बाबुसाहेब पांडेय, अमर यादव,राजकिशोर सिह,मुनीलाल साह,नगीना भगत,सुदामा,यादव,वकील यादव, अमित तिवारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रदीप दुबे
आईएस बनाना चाहते है मैट्रिक टाॅपर शुभम
चंपारण : संग्रामपुर, शुभम के मैट्रिक में बिहार टॉपर के नौ वें रैंक होने पर प्रखंड के उतरी भवानीपुर पंचायत के वार्ड-10 में पकड़ी गांव में खुशी का माहौल हैं। रिजल्ट आते ही उसके दरवाजे पर बधाई देने वालो का तांता लगा है। शुभम कुमार भवनीपुर स्थित श्रीहनुमान उच्चतर माध्यमिक +2 विद्यालय का छात्र हैं। उसके पिता शत्रुध्न सहनी एक छोटे किसान है जो दियरा क्षेत्र में किसानी करते हैं। जबकि उसकी मां शोभा देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं। उसकी एक बड़ी बहन अंजली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। जबकि सबसे छोटा भाई सुशांत वर्ग छह का छात्र है।
शुभम ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया । कहा उनके द्वारा हमेशा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप यह सफलता मिली है। उसने बताया कि वह आईएस बनना चाहता हैं। जबकि उसके माता -पिता अपने बेटे के हर इच्छा को पूरी करने के लिए कमर कस कर तैयार है। शुभम को 472 अंक मिले हैं।
सफलता की खुशी पर बधाई देने पहुंचे लोग
शुभम की सफलता पर स्थानीय मुखिया राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए उसे सम्मानित करने की बातें कहीं। जबकि लोजपा युवा जिलाध्यक्ष सह पूर्व जीप प्रत्याशी पंकज द्विवेदी,लोजपा जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्र,जदयू नेता सुशील कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र,राजद नेता कनीश्वर कुमार केसरी, विजय चन्द्र राम समेत कई लोगों ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त किया हैं।
उमेश गिरि
क्वारंटाइन सेंटर पर अनियमितता को छुपाने के लिए सरकार ने लगाई मीडिया पर रोक: सुमित्रा यादव
- सेंटर पर अनियमितता बरते जाने का लगाया आरोप
चंपारण : केसरिया विधानसभा क्षेत्र में कोवरेंटीन सेंटर पर हो रही अनियमितता को लेकर मंगलवार को पूर्व प्रमुख व कांग्रेस नेत्री सुमित्रा कुमारी यादव ने एक दिवसीय आमरण अनशन की। श्रीमति यादव ने बताया कि केसरिया विधान सभा क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए सेंटरों पर व्यापक पैमाने पर अनियमिता की जा रहीं हैं। जो प्रवासी उसमें रखें जा रहें हैं उन्हें बेहतर नास्ता व खाना नहीं दिया जा रहा हैं। जबकि हो रहे अनियमितता को छुपाने के उद्देश्य से मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दी गयी। ताकि सरकारी तंत्र की पोल नहीं खुल सके।
उन्होंने कहां की ऐसा लग रहा हैं कि सरकार अपनी अनियमितता छुपाने के लिए जो कदम उठाया हैं । यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लिए खतरा हैं। प्रदेश की यह पहली सरकार हैं जिसने डर कर मीडिया को क्वारंटाइन सेंटरो पर जाने से रोक लगायी हैं। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि प्रदेश की सरकार हर मामले में पूरी तरह फेल हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि जो लोग देश को उन्नत शील बनाने में अपना योगदान देते हैं उन्हीं की परवाह सरकार नहीं कर पा रही हैं। सरकार को कम से कम मजदूरों को छ:छ:हजार देने की मांग की।
उनके आवास पर पहुचे प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने श्रीमति यादव को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए मांग पत्र को सरकार तक पहुचाया जाएगा। तब जाकर अनशन समाप्त हुआ।
राजन दत्त द्विवेदी
महम्मदपुरपुर में मिला खसरा का संभावित मरीज़, जाँच के लिए भेजा गया सैंपल
पश्चिम चंपारण : बेतिया, पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा रहे। बिहार राज्य भी कोरोना के साथ-साथ एईएस व खसरा जैसी बीमारियों से भी लड़ रहा है। इसके लिए जाँच की जा रही है, जाँच के क्रम में एक खसरा का संभावित मरीज पाया गया है। जिसका सैंपल जाँच के लिए भेज दिया गया है।
मुहम्मदपुर में मिला खसरा का सम्भावित मरीज
ऐसे में नरकटियागंज प्रखण्ड के शिकारपुर पँचायत के मुहम्मदपुर इनरवा निवासी ऐनुलहक अंसारी का 5 वर्षीय पुत्र खसरा का संभावित मरीज़ के रूप में चिन्हित किया गया है। ए एन एम अनीता देवी व आशा प्रतिमा देवी के हवाले से अनुमण्डल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार ने बताया कि एक बच्चा खसरा रोग से ग्रस्त है। विश्वस्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि ग़ौसुल आज़म व तकनीकि सहायक उपेन्द्र वर्मा ने सैंपल कॉलेक्ट कर लिया है।
एएनएम को घर घर जाकर जाँच का निदेश
डॉ शिवकुमार ने एएनएम को पूरे गाँव के सभी घर के बच्चों की घर घर जाँच कर रिपोर्ट माँगी है। इस दौरान मिले संदिग्ध बच्चों की सैम्पल जाँच को भेजी जाए। पीड़ित बालक के पिता नरकटियागंज के एक निजी चिकित्सक से उसका इलाज़ करा रहे हैं।
अवधेश कुमार शर्मा