26 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

वाहन दुर्घटना में महिला समेत 5 घायल

नवादा : नवादा-जमुई पथ के कचना मोड़ के समीप पकरीबरावां की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो BR27B/6656 अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बेलोरो में सभी कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव के थे। बोलेरो पर सवार पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जंहा नाजुक स्थिति को देखते हुए नवादा रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि पकरीबरावां की ओर से कौआकोल के कदहर गांव की ओर एक बोलेरो बहुत ही तेज गति से आ रही थी। इसी बीच कचना मोड़ के समीप घुमाव में बोलेरो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर होते हुए गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार कौआकोल थाना के कदहर गांव के सूर्यदेव सिंह(55), सुनीता देवी(70), ममता देवी (50), पिंकी देवी (30) व गुड़िया देवी (30) घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नवादा भेज दिया गया। बोलेरो चालक मौका देखकर भाग निकला। लोगों के अनुसार चालक शराब के नशे में था।

swatva

इधर, पकरीबरावां पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां जाकर घायलों का हालचाल जाना। साथ ही घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर थाना ले आई।

प्रशासन की नाक के निचे चल रही दर्जनों आरा मिल

नवादा : प्रशासन की नाक के निचे चल रही है दर्जनों आरा मिल, प्रखंड के धमौल, जलपार, लखनपुरा, सिमरिया, खपुरा, भगवानपुर सहित अन्य गांव में अवैध रूप से आरा मिल का संचालन बेरोकटोक जारी है। जिसके कारण एक तरफ सरकार को जंहा प्रत्येक वर्ष लाखों का नुकसान हो रहा है। वंही हरे वृक्षों की कटाई से पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है। जानकारों की मानें तो अवैध रूप से संचालित आरा मिल के संचालक लकड़ी माफिया के साथ साठ-गांठ कर पथ के किनारे से लेकर आहर-पोखर पर लगे पुराने-पुराने विशाल बरगद, पीपल, शीशम आदि पेड़ो की कटाई रातों-रात कर दी जाती है और रातों-रात ही आरामिल में लकड़ी बनकर कर तैयार हो जाता है। बाबजूद प्रशासन को पता नहीं चल पाता है। हाल के ही दिनों में एक बरगद पेड़ की कटाई हुई इसकी फोटो अंचलाधिकारी को भेजी गई। इस आलोक में जाँच भी हुई परन्तु जांच सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गई। दूसरी ओर कौआकोल थाना क्षेत्र के गायत्री मन्दिर के आस-पास छिपा के रखें गए शेमल शीशम व शाल के तीस कटी हुई लकड़ी जब्त की गई है। रेजर वनेश्वर पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया गया जहाँ हाजरो रुपय मूल्य कि लकड़ी बारमद कि गई इस मामले में छः लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 96 हजार रुपये बरामद

नवादा : नरहट थाना गेट के पास वाहन जांच के क्रम में एक हीरो बाइक बीआर 27 एच 3108 की डिक्की से 96 हजार 740 रुपये पुलिस ने बरामद किया है।

जांच टीम में शामिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं सीओ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता को लेकर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। जांच के दौरान नरहट की ओर से आ रही एक बाइक को रोक कर डिक्की की तलाशी ली गई। जिसमें डिक्की से 96 हजार 740 रुपये बरामद किया गया।

बाइक सवार रोहित कुमार पिता विजय राम नरहट थाना क्षेत्र के हासापुर गांव का रहने वाला है। रोहित ने बताया कि वह नवादा के खैनी कारोबारी प्रदीप कुमार चौरसिया के पास स्टाफ के रूप में काम करता है। सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद बाजार से तगादा कर यह रुपये लेकर नवादा में मालिक को देने जा रहा था। इनके पास रुपये का कोई लेखा जोखा नहीं रहने के कारण आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राशि को जब्त कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। बाइक को भी जब्त किया गया है। मौके पर एसएसटी टीम में शामिल बीसीओ अमित कुमार एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। दूसरी ओर नारदीगंज पुलिस ने बाहन चेकिंग के दौरान पावापुरी-पोखरपुर निवासी कोयला व्यवसायी अरुण कुमार के बाहन से पुलिस ने जब्त किया 2 लाख 54 हजार रूपये, वहीं काशीचक थाना के मणिपुर निवासी सकेन्द्र कुमार के पास से 74 हजार 700 सौ जब्त किया है।

बजबारा के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के मोरमा पंचायत, बजवारा गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का मन बनाया है। ग्रामीण सड़क नहीं बनने से नाराज हैं। ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना था कि अबतक नेता और प्रतिनिधियों ने सिर्फ ठगने का काम किया है। आजादी के 72 साल बाद भी गांव सड़क की सुविधा से दूर है। इस बात की शिकायत अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार की गई है। परंतु नतीजा ढ़ाक के तीन पात वाली रही। कई जन प्रतिनिधि चुनाव के समय सड़क बनाने का वायदा कर गए परंतु स्थिति यथावत है। बीमार और बूढ़े को ले जाने के लिए कंधों का सहारा लेना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। गांव मे गाड़ी बड़ी मुश्किल से आ पाती है। कई ऐसे मरीज भी होते हैं जो बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। नाराज ग्रामीण पप्पू कुमार, अंशु देवी, योगेंद्र पासवान, कपिल देव ठाकुर, पवन कुमार, अंबिका चौरसिया, ब्रह्मदेव महतो, विशेश्वर महतो, चिता देवी, रामवृक्ष महतो, सतीश महतो, पंकज कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि इस बार उम्मीदवारों को सबक सिखाया जाएगा। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप

नवादा : हिसुआ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बजरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर होली के पूर्व एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। बताया जाता है कि 20 मार्च को विद्यालय बंद होने पर उन्होंने एक छात्रा को विद्यालय की सीढि़यों पर गलत नियत से अपनी ओर खींच लिया था। छात्रा प्रतिकार करते हुए वहां से भाग गई थी। छात्रा ने तत्काल अपने कुछ सहेलियों व घर में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। लेकिन अपनी इज्जत बचाने के ख्याल से परिजनों ने मामले को दबा दिया। बात धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई। गांव के लोगों में प्रधानाध्यापक के प्रति काफी गुस्सा था। होली की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय खुला। आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों के आने के पूर्व ही विद्यालय में ताला जड़ दिया। विद्यालय में ताला लगे रहने के कारण बच्चों की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा बाधित हो गई। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरिजेश प्रसाद सिंह स्कूल नहीं पहुंचे। इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार को इसकी सूचना दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बीआरपी शंकर चौधरी को जांच के लिए विद्यालय भेजा गया है। परीक्षा अगली तिथि में लेने का आश्वासन दिया गया है।

मतदाता जागरुकता के लिए मैराथन दौङ का आयोजन

नवादा : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन हेतु स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन जीविका समूह के द्वारा किया गया। सैंकड़ों की संख्या में जीविका समूह के युवाओं ने मैराथन में भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अतिथि गृह से प्रजातंत्र द्वार तक दौड़ लगाई। लोकसभा आम निर्वाचन में सभी युवा बढ़चढ़ कर भाग लें। युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा मत का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। मैराथन दौड़ के मुख्य आयोजनकर्ता निदेशक जीविका पंचम जी हैं। उन्हीं के सहयोग से युवाओं में जोश भरने के लिए मतदान करने हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here