Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

26 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए डीएम ने विभिन्न सेलों का किया गठन

मधुबनी : देश के कई राज्यों में महामारी रोग, कोविड-19 का संक्रमण को मधुबनी जिला में फैलने से रोकने, आपदा की घड़ी में इस महामारी रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं संपूर्ण जिला की स्थिति पर सूक्ष्म, सतत एवं कड़ी निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर होम क्वारेंटाईन सेल, ट्रैकिंग सेल, आइसोलेशन वार्ड सेल, 104 दूरभाष सेल/कंट्रोल रूम, कन्फर्मड केशेज सेल, लाॅकडाउन इंफोर्समेंट सेल, फूडग्रेन हैंडलिंग सेल इत्यादि का गठन किया गया है।

होम क्वारेंटाईन सेल में श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, डाॅ सुनील कमार, ए0सी0एम0ओ0, मधुबनी, श्रीमती निधि राज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी को जिला/प्रखंड/ग्राम स्तर पर चिन्हित होम क्वारेंटाईन सेल में रखे जाने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में अनुश्रवण करना है।
ट्रेकिंग सेल में श्री अवधेश कुमार आनंद, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयनगर, डाॅ0 राजेन्द्र महतो, प्र0चि0पदाधिकारी, रहिका, प्रति0 सदर अस्पताल, डाॅ0 रामा शंकर झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मधुबनी को विदेश/कोरोना वायरस प्रभावित राज्यों से पिछले एक सप्ताह में अपने घर लौटनेवाले व्यक्ति, जिनकी पहचान पंचायतवार/वार्डवार अलग-अलग गठित टीम द्वारा की जा रही है, का अनुश्रवण करना है।

आइसोलेशन वार्ड सेल में श्री किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, श्री राजेश वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 राजीव कुमार सिंह, चि0 पदा0 सदर अस्पताल, मधुबनी को कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति को जिला/अनुमंडल प्रखंड स्तर पर चिन्हित आईसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा। उक्त वार्ड में रहनेवाले व्यक्ति की चिकित्सा एवं अन्य सुविधा का अनुश्रवण करना है।

104 दूरभाष सेल/कंट्रोल रूम में डाॅ0 सुनील कुमार, ए0सी0एम0ओ0, मधुबनी, डाॅ0 एस0पी0सिंह, वेक्टर बाॅर्न डी0 पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 कमलेश कुमार शर्मा, आ0चि0, मधुबनी को कोरोना वायरस के संदर्भ में आनेवाली सूचना का अनुश्रवण करना एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

कन्फर्मड केशेज सेल में श्री अवधेश राम, अधि0 अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, डाॅ0 किशोर चंद्र चौधरी, सिविल सर्जन, मधुबनी, डाॅ0 डी0एस0 मिश्रा, चि0 पदाधिकारी, सदर अस्पताल, मधुबनी को कोरोना वायरस के सम्पुष्ट मामलों में चिकित्सा का अनुश्रवण करना है।
लाॅकडाउन इंफोर्समेंट सेल में श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सतीशचन्द्र मिश्रा, अनु0 पु0 पदाधिकारी, मुख्यालय, मधुबनी, श्री सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी, को भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करना है।

फूडग्रेन हैंडलिंग सेल में श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, जिला आ0 पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शिव कुमार पंडित, जिला प्र0 रा0 खा0 निगम, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनु0 पदाधिकारी, सदर मधुबनी को सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन अवधि में आम लोगों को खाद्यान्न, दवा गैस आदि की आपूर्ति, उपलब्धता सुनिश्चित करना/जमाखोरी, कालाबाजारी को रोकना है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारी को पूरे जिला में कोरोना वायरस की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने एवं इसे फैलने से रोकने हेतु सरकार/जिला स्तर से समय-समय पर दिए गए निदेशों एवं इस कार्यालय द्वारा निर्गत कार्यवाही में निहित निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उपरोक्त दिये गये निदेशों का उल्लंघन किये जाने को गंभीरता से लिया जाएगा एवं संबंधित पदाधिकारी के विरूद्ध नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

ग्राम रक्षा दल ने निकली जागरूक रथ, लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

मधुबनी : कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। पर इसको लोग समझ नही पा रहे है। ऐसे में लोगों के बीच जागरूकता हेतु बिहार ग्राम रक्षा दल मधुबनी शाखा ने हरलाखी प्रखंड में जागरूकता रथ निकाल अभियान चला लोगों को सोशल डिस्टेंस ओर घर मे रहने को जागरूक करने के लिए मधुबनी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास के नेतृत्व में निकाला गया।
यह जागरूकता रथ हरलाखी प्रखंड के मनोहरपुर गाँव, फुलहर, कमतौल, साहरघाट, गंगौर, बसफिटा, लोमा इत्यादि जगहों पर जाके लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

उनको ये बताया जा रहा है कि इस महामारी का एकमात्र उपाय है फिलहाल की इसको फैलने से रोक जाए। और ऐसा तभी संभव है जब ये एक दूसरे में न फैले। इसलिए अपने-अपने घर मे रहें और बहुत जरूरत होने पर ही अपने घर से निकले। ओर जब कोई जरूरी सामान घर से बाहर लेने को निकले तब सोशल डिस्टेंस जरूर बनाये रखें। तभी जाके हम इससे बच सकते हैं।
इस मौके पर महादेव दास, शैलेन्द्र पासवान, प्रदीप मंडल, संतोष पासवान, प्रमोद नायक, राकेश पासवान, कमल भगत, अनिल कुमार मौजूद थे।

लॉक डाउन के बावजूद गैस के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे गैस एजेंसी

मधुबनी : कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस को लेके पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा हमारे देश मे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया हुआ है। जिसके मद्देनजर सभी लोगों को अधिक जरूरी नही होने पर बिना कारण बाहर नही निकलना है। पर बिहार के मधुबनी के जयनगर में सपना इंडने गैस के शिलानाथ गेट के पास अवस्तिथ गैस गोडाउन में आज गैस सिलिंडर लेने को 100 लोगों से ज्यादा की बिना सोशल डिस्टेंस मेन्टेन किये हुए भीड़ दिखाई दी। कल ही जयनगर एसडीओ ने जबकि यहां निरीक्षण कर गैस सिलिंडर के होम डिलीवरी की बात कह दी थी, जिस बाबत गोडाउन पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था। पर लोग इस बात को मां नही रहे, ओर प्रशासन की सख्ती के बावजूद सैकड़ों लोग एक जगह ओर इकट्ठा हो गए। ये बात लोगों की मानसिकता ओर प्रशासन की करवाई पर भी सवाल खड़े करता है। पर इस माहौल में हमें खुद समझने की जरूरत है, की घर से बहार नही निकले और जब निकले तो सोशल डिस्टेंस जरूर बना के रखें।
बरहाल जो भी हो पर ऐसी इस्तिथि आशंका उत्पन्न कर रही है।

कालाबाजारी की रोकथाम के लिए हुई बैठक

मधुबनी : खाद्य सामग्रियों की ऊंची कीमत वसूली तो होगी कार्रवाई: एसडीओ।
खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी एवं ऊंची कीमत पर बेचने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
यह बातें जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने कही।
अनुमंडल सभागार में आज शहर के तमाम थोक व्यवसाई की मौजूदगी में खाद्य सामग्रियों के दर निर्धारित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जयनगर बीडीओ चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर सीओ संतोष कुमार, जयनगर के तीनों चैम्बर एवं केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इन मौके पर जयनगर एसडीओ श्री ओमी ने कहा पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है। कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सभी को घरों में कैद रहने के लिए कहा गया है। लॉक डाउन की स्थिति में जो भी आवश्यक सेवाएं हैं वही चल रही है। पर इस वैश्विक संकट के दौर में दुकानदार खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए हैं जो कतई उचित नहीं है। जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने विभिन्न खाद्य सामग्रियों के दाम निर्धारित कर दिए हैं, एवं उसकी सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने पर उनके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा। एसडीओ ने बाहर से सामान लाने के लिए कुछ गाड़ियों के के लिए पास जारी करने की बात कही है, ताकि कालाबाजारी पर लगाम लगाया जा सके।
इन वस्तुओं की तय की गई है कीमत

चीनी ₹38 किलो, सरसों तेल इंजन ब्रांड 1110 रुपए प्रति लीटर सरसों तेल , फॉर्चून ₹110 प्रति लीटर, सरसों तेल पहलवान 110 लीटर, सरसों तेल सलोनी 110 लीटर, सरसों तेल खुला 85 लीटर, अरहर दाल ₹80 प्रति किलोग्राम चना दाल ₹65 प्रति किलो चना ₹60 प्रति किलो आलू ₹24 प्रति किलो प्याज नया ₹30 प्रति किलो प्याज पुराना ₹35 प्रति किलो मैदा 28 रुपए प्रति किलो चुडा ₹30 प्रति किलो मसूर दाल ₹65 प्रति किलो मूंग दाल ₹110 प्रति किलो खुला आटा ₹30 प्रति किलो नमक ब्रांडेड ₹20 प्रति केजी दर निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर जयनगर अनुमंडल के तीनों प्रखंड जयनगर, बासोपट्टी, लदनियां के व्यापारी मौजूद थे।

जिला प्रशासन ने किया करुणा सेवा टीम का गठन, की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

मधुबनी : कोरोना वायरस के कारण मधुबनी जिला पूरी तरह लॉकडाऊन है। सड़के सुनसान है, आवश्यक सामानों को छोड़कर बाजार बंद है लोग अपने-अपने घरो मे रहकर समय व्यतीत कर रहे है ऐसे मे जरूरी सामानों की कालाबाजारी भी शुरू हो गईं थी लेकिन प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुये कानूनी कारवाई की चेतावनी देते हुये आवश्यक सामानों के दाम निर्धारित कर दिये और उसी दाम मे उपभोक्ता को सामान देने का निर्देश दिया एवं मधुबनी नगर थाना मे जिला प्रशासन ने लॉकडाऊन से उत्पन्न समस्या को देखते हुये अपर समाहर्ता के अध्यक्षता मे शहर के युवाओ एवं व्यवसाइयों के साथ अनोखी बैठक हुई सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा करुणा सेवा टीम का गठन किया गया जो लोगों तक किराना दवाई और जरूरतों का समान उनके घर तक उपलब्ध कराएंगे! जिला प्रशासन ने यह टीम का इसलिये निर्माण किया है कि लोग अपने घरों से नही निकले एवं समस्य़ा होने पर टीम के सदस्यो को सूचित करे,टीम मानव सेवा निभाते हुये फोन कॉल किये गये व्यक्ति की हर सम्भव मदद करेंगें ।

उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यह एक ठोस और बढ़िया कदम है जिसकी सभी तारीफ कर रहे है। जिला प्रशासन द्वारा इस करुणा सेवा टीम में सरंक्षक जिलाधिकारी मधुबनी सयोंजक एसडीओ अध्यक्ष थानाध्यक्ष मधुबनी बनाये गये है जो हर कार्य की मॉनीटरिंग करेंगें ।
इसके पांच कमिटी सदस्यों को यह भार दिया गया है जिनमें मुख्यतः विजय घनश्याम अमित कुमार प्रिये रंजन पांडे मुकेश पंजियार सुबोध कुमार बनाये गए है!
इनके अंदर इग्यारह सदस्यों के द्वारा नगर में सेवा प्रदान की जाएगी! इसके लिये नंबर जल्दी ही जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा!
जिसपर आप कॉल करके किराना दवाई सम्बंधित समान उचित कीमत पर मंगवा सकते है!नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने लोगो से समाजिक दूरी बना कर रहने की अपील की है ।

इंटर रिजल्ट में आरके कॉमर्स एकेडमी का रहा दबदबा

  • 192 में से 181 छात्र-छात्राए प्रथम क्षेणी से उतीर्ण

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी के छात्र-छात्राओं ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंटर रिजल्ट में अपना दबदबा बनाए रखा। 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट परिणाम का श्रेय अपने गुरुजी सहित अपने माता-पिता को दिया।

स्वतावा संवाददाता से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं ने बताया कि कड़ी मेहनत एवं नियमित रिवीजन कर सफलता प्राप्त की है। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं चंदन कुमार(444), शिवानी कुमारी(436), सरोज कुमार ठाकुर(435) शिवानी कुमारी(433), राजा साफी(431), प्रशांत कुमार कर्ण(428), रंजीत कुमार(425), रिम्मी कुमारी(420), कुमकुम कुमारी(417), मोहम्मद अहमद अंसारी(412), अंक प्राप्त किए।

कोरोना वायरस के प्रति लोगों किया जागरूक, बांटे मास्क व साबुन

मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बेलही पंचायत के रमना, पचहर गाँव स्थित शिव चौक के लोगों के बीच मास्क और लाइफबॉय साबुन का वितरण समाजसेवी व पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने किया उन्होंने ग्रामीणों के बीच जा कर उनको इस वायरस से सावधान रहने का आगाह किया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा है और जो दिशा-निर्देश हिमे सरकार के तरफ से मिले हैं उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात श्री मोदी जी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा।
इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं फहर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।
आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं।
इससे पहले वो कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।

एसडीओ के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

मधुबनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है। उसको लेकर प्रशासन भी अब पूरी सख्ती से इसके पालन करने को लगे हैं।
इस बीच तस्वीरें आ रही है मधुबनी जिले के जयनगर से, जहाँ स्थानीय प्रशासन ने शहर भर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं, ओर सख्ती से लोगों से पेश आ रहे हैं। इस फ्लैग मार्च में जो भी अनावश्यक घूम रहे या बैठे पाए गए उनको समझा कर घर भेज दिया गया, ओर जो वाहन चालक मील उनके वाहन को जब्त कर के थाना भेज दिया गया, जहाँ उनको फाइन काट कर ओर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

फ्लैग मार्च के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि हम लोग ये मॉनिटर कर रहे हैं कि की भी गैर-जरूरी वाहन या लोग बिना मतलब यहाँ वहाँ न आये जाएं और ऐसा जो कर रहे हैं उनको समझाकर वापस भेज दिया जा रहा है। ऐसा नही करने पर उनके खिलाफ करवाई की जा रही है। सम्पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर लोगों से अपील की जा रही है कि बिना किसी जरूरी के लोग घर से नही निकले और निकलने पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखें।

सुमित राउत