मोतिहारी में 24 घंटे जरूरी सामान व दवा की होम डिलेवरी सुविधा बहाल
- जिला प्रशासन ने दुकानों के नाम और वाट्सएप व मोबाइल नंबर किए जारी
मोतिहारी : कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियोॆ को देखते हुए 24 घंटे घरेलु आवश्यक सामान एवं दवाओं की होम डिलेवरी सुविधा आज से बहाल कर दी है। इसके लिए जिले में 15 घरेलु सामान एवं 4 मेडिकल की दुकानों का चयन कर उनके मोबाइल व वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। ताकि लोग मैसेज या वाट्सएप के माध्यम से अपने जरूरी सामान व दवा घर बैठे मंगा सकेंगे। जिसमें दवा दुकानों में बलुआ स्थित राकेश मेडिकल का नंबर 7979649990, राज मेडिकल का 9431811009, मेन रोड स्थित संतोष मेडिकल का नं. 9006838066 एवं प्रशांत मेडिकल का नंबर 9504355649 है।
whatsapp number for home delivery services वहीं घरेलु सामग्री के लिए बलुआ स्थित कैलास पंतजली का नंबर 9631174684, चांदमारी के आरेंज बाँस्केट का नं. 9931425968, गांधी चौक के घर संसार का नं. 9931512954, मीना बजार किसून जी किरान नं. 9304583857, मेन रोड के एस टू का नं. 7827612577, छतौनी के सुकेश किराना का नं. 8709340848, रक्सौल के हाइपर सुपर मार्केट का नं 6201597601 एवं ढाका के न्यू इंडिया मार्ट का नंबर 9127782401 समेत अन्य दुकान के नंबर शामिल हैं। यहां मोबाइल या वाट्सएप मैसेज कर घर बैठे जरूरी सामान मंगा सकते हैं। यह सेवा सुविधा चौबीसो घंटे उपलब्ध होगी।
राजन दत्त द्विवेदी